>>: बिपरजॉय की आहट : 16 और 17 को कुम्भलगढ़ में जंगल सफारी बंद, महंगाई राहत शिविर टले,

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Weather Update : biporjoy cyclone राजसमंद/कुंभलगढ़. बिपरजॉय तूफान की संभावित आपदा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कुंभलगढ़ में जंगल सफारी शुक्रवार और शनिवार के लिए बंद कर दी गई है, वहीं कुछ महंगाई राहत शिविरों को भी टाल दिया है। प्रशासन ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्ट्रट के कमरा नंबर-211 में जिला स्तरीय आपातकालीन आपदा बन्धन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। 24 घंटे इसके संचालन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए जिला उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता को प्रभारी अधिकारी बनाया है। उनके मोबाइल नम्बर 9649600154 हैं। नारायणप्रसाद शर्मा तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन पारियों में कार्यरत रहेगा। दूरभाष नम्बर 02952-222520 रहेगा। कलक्टर ने बताया कि पहली पारी प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक संचालित रहेगी एवं शनिवार को अवकाश रहेगा। द्वितीय पारी दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक संचालित रहेगी तथा रविवार को अवकाश रहेगा। तृतीय पारी रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक संचालित रहेगी तथा सोमवार को अवकाश रहेगा। एक दल आरक्षित किया है। तीनों पारियों के अवकाश दिवस क्रमश: शनिवार, रविवार व सोमवार के दिन आरक्षित दल ड्यूटी देगा।

कुम्भलगढ़ में हो सकती है 5 से 8 इंच बारिश
कुम्भलगढ़ एसडीएम जयपाल सिंह राठौड़ ने गुरुवार को सभी विभागों की बैठक लेकर आदेश जारी किया है कि कोई भी आधिकारी, कर्मचारी अगले दो दिन तक मुख्यालय नहीं छोड़ें। बताया कि ऑरेंज अलर्ट होने के कारण क्षेत्र में डेढ़ सौ से 200 एमएम यानी 5 से 8 इंच तक की बारिश की संभावना है। इसके चलते चारभुजा और कुंभलगढ़ तहसील के अलावा थाने में 24 घन्टे कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि हर पंचायत पर उद्घोषणा कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत भी दी जा रही है। पंचायत स्तर पर मौसम से लडऩे के लिए आवश्यक सामग्री भी रखने के निर्देश दिए हैं।

वीकेंड पर कुंभलगढ़ आने से बचें
एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहे और सप्ताहांत में कुंभलगढ़ भ्रमण के लिए आने से अपनी सुरक्षा के मद्देनजर बचें। उन्होंने कहा कि कुंभलगढ़ घूमने आने वाले टूरिस्ट मौसम के मद्देनजर होटलों में ही रहें और बाहर न निकलें। जंगल और साइट सीन कराने वाली जिप्सी सफारी भी 16 व 17 जून को दो दिन तक बंद रहेगी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.