>>: राजसमंद, भीलवाड़ा में करते चोरी, माल बेचकर आए पैसों से गुजरात में उड़ाते मौज-मस्ती

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Crime news Rajsamand राजसमंद. कांकरोली थाना पुलिस ने एक डीपी चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए दर्जनों वारदातों का खुलासा किया है।
थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि डीपी चोरी के दर्ज मामलों की पड़ताल करते हुए संदिग्ध किशननाथ (25) पुत्र भंवरनाथ योगी निवासी कामला थाना देवगढ़, प्रकाश (24) पुत्र धर्मा भील निवासी अनोपपुरा-देवगढ़, कैलाश (25) पुत्र मांगीलाल भील निवासी अनोपपुरा को डिटेन किया। पूछताछ में उन्होंने ये वारदातें सोहननाथ पुत्र जीवननाथ निवासी काजियावास-नाथद्वारा, अर्जुनसिंह पुत्र भंवरसिंह देवड़ा निवासी मेड़ता-डबोक, वीरम पुत्र देवाराम भील निवासी अनोपपुरा, दीपक गुर्जर पुत्र रेखाराम निवासी जाखरा-देवगढ़, सुखदेव गुर्जर पुत्र उदाजी निवासी कवास का गुड़ा थाना देवगढ़ एवं अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अंजाम देना मंजूर किया।

खदानों से भी चोरी
देवगढ़ व आमेट क्षेत्र में माइन्सों, बन्द पड़ी फैक्ट्रियों से मशीनरी उपकरण व ताम्बा चोरी करने की वारदातें भी कबूल की हैं। गुजरात में सांवलियाजी, अहमदाबाद में ओडव ब्रिज के पास से मकान निर्माण का सामान, सरिये प्लेटें व हाईवे से लोहे की प्लेटें चोरी समेत कुल 57 वारदातें स्वीकार की हैं।

तरीका-ए-वारदात
यह गिरोह पिकअप गाड़ी साथ में रखता है। दिन में एकान्त में लगी डीपी की रैकी करते, रात में वहां गाड़ी लेकर पहुंचते। एक रस्सी फेंककर वायर से छुड़ाकर डीपी नीचे गिरा देते। फिर उसमें से ऑयल व कॉपर चोरी कर पिकअप में भरकर अगली वारदात के लिए निकल जाते। एक रात में करीब 3-5 वारदातें करते हैं। चोरी का माल बेचकर पहले खर्चा निकालते, शेष रकम आपस में बांटकर जोगणिया माताजी, चित्तौडग़ढ़, अहमदाबाद की ओर घूमने निकल जाते।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.