>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
थप्पड़वार: छात्र संघ अध्यक्ष ने जड़े पार्षद को ताबड़तोड़ थप्पड़ Thursday 08 June 2023 06:36 AM UTC+00 उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गत चार दिन से वार्ड 45 के पार्षद और सुखाड़िया विश्व विद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के बीच 'थप्पड़वार' चल रही है। तनातनी के दरम्यान बुधवार शाम को अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने आईटीआई चौराहे पर पार्षद संजय भगतानी की कार रोक उसके गालों पर 200 से अधिक थप्पड़ मारे। इस घटना के बाद कुलदीप सिंह ने कहा कि पार्षद ने उसे 20 थप्पड़ मारने की बात कही थी, सिंह ने कहा कि उसने 200 से अधिक थप्पड़ मारकर जवाब दे दिया। इस दौरान पार्षद की कार में भी तोड़फोड़ की गई। हमले के दौरान जान बचाने के लिए पार्षद भागकर प्रतापनगर थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।
आईटीआई चौराहे पर शाम करीब छह बजे पार्षद संजय भगतानी अपनी कार से पहुंचे, जहां पहले से ही साथियों के साथ मौजूद छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह सुवावत ने उसे रोका। कार से बाहर निकालकर पार्षद के गालों पर एक के बाद एक 200 से अधिक चांटे जड़ दिए। वहीं उसकी कार में भी तोड़फोड़ की। अचानक हुए हमले के दौरान पार्षद अपनी जान बचाकर प्रतापनगर थाने की ओर भागा। यहां उसने कुलदीप सिंह, अक्षत गुर्जर, राज्यवर्धन सिंह आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया। |
शहर में प्रवेश करने वाले रेत के ट्रैक्टर और डम्पर पर बंद हो कार्रवाई Thursday 08 June 2023 05:15 PM UTC+00 उदयपुर. शहर की तंग गलियों में रेती के ट्रैक्टर ले जाने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई करके परेशान किया जा रहा है। उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जबकि वर्तमान में गुजरात से रेती लाई जा रही है।यह बात प्रतापनगर चौराहे पर रेती व्यापार से जुड़े उदयपुर ज़िले के व्यापारियों की बैठक में उठी। आल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर्स सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष उदयपुर जिला नथेखान, उदयपुर जिला ट्रांसपोर्ट नगर अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राणावत एवं यूनियन के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति आमसभा हुई। प्रतापनगर चौराहा स्थित हृदय मिलन वाटिका में हुई आमसभा में रेती व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें रेती व्यवसायियों ने कहा कि उदयपुर जिले कि आस-पास के नदी नाले से रेती खनन बंद है। ऐसे में गुजरात राज्य से रॉयल्टी शुल्क देकर बड़े-बड़े ट्रेलर, डम्पर से रेती उदयपुर लाई जा रही है। इस रेती को ट्रैक्टर, डम्पर द्वारा शहर की तंग गलियों में सप्लाई किया जाता है। इसमें प्रसाशन एवं खनन विभाग द्वारा ट्रैक्टरों को जब्त कर रेती चोरी कि धारा में मुकदमा दर्ज करके, भारी भरकम जुर्माना वसूल किया जा रहा है। इस समस्या को लेकर पूर्व में विभाग को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। उस पर अमल करने कि बजाय और अधिक दबाव बनाया जा रहा है। व्यवसायियों ने विभाग द्वारा ट्रैक्टर व डम्पर को नियमानुसार चलाने कि व्यवस्था करवाने की मांग की। यूनियन के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह सोलंकी ने बताया कि इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन देने का निर्णय भी लिया गया। |
शिविरार्थी कर रहे इष्टोपदेश ग्रंथ का स्वाध्याय Thursday 08 June 2023 05:24 PM UTC+00 उदयपुर. सेक्टर-4 स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे सम्यक ज्ञान शिविर में 37 बच्चों को बाल बोध और 50 श्रावक-श्राविकाओं को आचार्य द्वारा रचित इष्टोपदेश ग्रंथ का स्वाध्याय करवाया जा रहा है। यह शिविर 11 जून तक चलेगा।प्रवक्ता मुकेश पांड्या ने बताया कि श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर द्वारा चल रहे सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर में पं. यश जैन शास्त्री, पं. विपुल जैन शास्त्री एवं पं. प्रसून जैन शास्त्री जैन धर्म की शिक्षा एवं संस्कार दे रहे हैं। शिविर संयोजक लाल चंद पाटनी ने बताया कि ज्ञान वर्धन के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं।शिविर में कल्पना भुलावत, सुलोचना टूटारा, रोशन लाल लालावत, प्रकाश बोहरा, पारस कुणावत, ऋषभ रत्नावत, पारस भुलावत, हरीश नावडिया, अजीत कोडिया ने सहयोग किया। पं. यश जैन शास्त्री ने कहा कि बुरा करने वाले पर क्रोध करके अपने मन को विलीन न करें। क्यों कि दूसरे ने जो किया उसका फल उसे अपने आप मिलेगा। जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वह एक दिन स्वयं गड्ढ़े में गिर जाता हैं। |
धूप से किया गड्ढों का किया ट्रीटमेंट, अब मानसून में लगेंगे पौधे Thursday 08 June 2023 05:34 PM UTC+00 उदयपुर. वन विभाग की नर्सरियों में इस बार 23 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें से कई पौधे वन विभाग की भूमि पर लगाए जाने हैं। इसकी तैयारी दिसंबर से ही शुरू हो गई। विभाग ने कई जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं।इन गड्ढों का धूप से ट्रीटमेंट हो रहा है। ऐसे में भूमि में पौधों के लिए हानिकारक बैक्टेरिया और अन्य जीव मर जाए और बारिश के दौरान रोपे जाने वाले पौधों को बढ़ने में आसानी होगी। ---------- उपवन संरक्षक उत्तर के अधीन 24 नर्सरियां है। इनमें से 17 स्थाई और 7 ऐसे होगा पौधरोपण दिसंबर से मार्च तक खोदे जाते हैं गड्ढ़े - नरपतसिंह राठौड़, सहायक उपवन संरक्षक, उत्तर। |
पत्नी रूठ कर पीहर चली गई तो पति ने किया आत्मदाह का प्रयास Thursday 08 June 2023 08:11 PM UTC+00 कानोड़.(उदयपुर). नगर में एक युवक ने पत्नी के रूठ कर पीहर चले जाने पर वियोग में आत्मदाह का प्रयास किया। घटना वार्ड 19 प्रजापत मोहल्ले की है। वहां के निवासी 30 वर्षीय दीपक तंबोली पुत्र हीरालाल तंबोली ने गुरुवार को अपने ही मकान के बाहर खुद के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी । आनन-फानन में घायल युवक को चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया । युवक ने अपने आप को आग के हवाले उस समय किया जब पत्नी के पीहर जाने की चर्चा स्थानीय पार्षद भवानी सिंह चौहान सहित परिजन कर रहे थे। वहां मौजूद युवक एकाएक उठा और घर के बाहर निकल कर शरीर पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी। पार्षद सहित परिजनों ने युवक के शरीर पर कंबल डालकर आग बुझाई और चिकित्सालय पहुंचाया । युवा कुछ दिन पूर्व ही विदेश से लौटा युवक तीन साल से विदेश में नौकरी कर रहा था, जो दो माह पूर्व ही कानोड़ लौटा और पत्नी के साथ रह रहा था, लेकिन 10-15 दिन पूर्व पति-पत्नी में कहासुनी हो गई, जिस पर पत्नी अपने पीहर निकुंभ चली गई। पत्नी ने पति द्वारा परेशान करने की बात कहते हुए पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया। थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पति- पत्नी के झगड़े का सामने आया है । .................................................. मंदबुद्धि युवती से बलात्कार का मामला दर्ज |
'हाथों के भी गर पांव होते, दुआएं दौड़कर जाती और कुबूल हो आती' Thursday 08 June 2023 08:25 PM UTC+00 उदयपुर. कश्ती फाउंडेशन एवं टीम एन एफर्ट की ओर से एक होटल में 'सुनो ना प्रीत के गीत...' एकल प्रस्तुति का आयोजन हुआ। गीतकार एवं शायर कपिल पालीवाल ने कविताओं-शायरियों से समा बांधा। पालीवाल ने नई विधा सनातनी में प्रेम से अध्यात्म तक के सफर को शायरियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके अलावा विभिन्न समसामयिक विषयों पर भी अपनी गजलें प्रस्तुत की। प्रमुख रूप से आज फिर एक सड़क एक खेत खा गई..., दंगे नहीं देखते मजहब..., मां तो बस मां होती है..., कोई गरीब बीमार न हो दुआ मेरी ये कहती है..., थाम रखा है उसने अपना हाथ मेरे हाथ में..., मुश्किलों रहना अब अपनी औकात में..., जब से सुना है तुम भोले हो, राख हो जाता हूं मैं... पेश की। संचालन दामिनी ने किया। डॉ. चित्रसेन ने मेवाड़ के भित्ति चित्रों पर नवीन प्रयोग करते हुए चित्र प्रदर्शित किए। शिल्पकार हेमंत जोशी ने स्टोन स्कल्पचर प्रस्तुत किए। चित्रकार नीलोफर मुनीर ने भी कलाकृतियों प्रस्तुत की। कश्ती फाउंडेशन की श्रद्धा मुर्डिया, प्रो. डॉ. विजयलक्ष्मी चौहान, आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा व संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने विचार रखे। गीतकार डॉ. जयप्रकाश पण्ड्या, रिटायर्ड सीसीएफ राहुल भटनागर, महेन्द्रसिंह लालस, डॉ. अनिंदिता, नितीज मुर्डिया, नित्या सिंघल आदि मौजूद थे। |
विधायक ने किया स्कूल भवन का निरीक्षण, लोगों से हुए रूबरू Thursday 08 June 2023 08:27 PM UTC+00 नयागांव. .(उदयपुर).नयागांव उपखण्ड की ग्राम पंचायत असारीवाडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राणावाडा में स्कूल भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का मामला पत्रिका में प्रकाशित खबर में उजागर होने के बाद विधायक डॉ दयाराम परमार मौके पर पर पहुंचे व निर्माणाधीन भवन का बारीकी से निरीक्षण किया तथा उपस्थित लोगों एवं ठेकेदार के व्यक्ति से रूबरू होकर जानकारी प्राप्त की। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के 6 जून के अंक में "भवन की नींव ही कमजोर,बच्चों की सत्ता रही है चिंता" शीर्षक से खबर प्रकाशित कर विभाग व प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। परमार ने उपस्थित नागरिकों को बताया कि उन्होंने जिला परियोजना समन्वयक समसा उदयपुर के अधिकारियों एवं सहायक अभियन्ता से बात कर ली है। वे 9 जून को मौके पर आ कर देखेंगे। सभी लोग उपस्थित रहकर भवन निर्माण में जो भी कमी है उन्हें बताएं, वे सुधार देंगे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा, ग्राम पंचायत थाणा सरपंच देवी सिंह गरासिया, तन्मय परमार, लक्ष्मण सिंह, प्रतापसिंह, लालसिंह, नाथू सिंह, रामसिंह, किशन सिंह, जसवन्त सिंह, किशनसिंह आदि उपस्थित थे। .......................... महंगाई राहत शिविर खुशियों भरा साबित मावली. क्षेत्र की मोरठ ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर मोरठ की मंजू के लिए खुशियों से भरा साबित हुआ। दरअसल, शिविर में मंजू पत्नी लेहरु भील निवासी मोरठ ने शिविर प्रभारी एवं मावली उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि उसका पति विगत 11 वर्षो से लापता है। परंतु, उसे राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। शिविर प्रभारी ने मंजू की वेदना सुनकर उसके प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में मौके पर ही मंजू को परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी करवाकर पेंशन का पीपीओ एवं प्रार्थी के बच्चों को तत्काल पालनहार के लाभ की प्रक्रिया में शामिल किया गया। शिविर में योजनाओं का लाभ मिलने पर मंजू के चेहरे पर प्रसन्नता की मुस्कान नजर आई। |
कार ने बाइक सवार दंपती को कुचला, दोनों की मौत Thursday 08 June 2023 08:35 PM UTC+00 गोगुंदा (उदयपुर) .ईसवाल- लोसिंग मार्ग पर कड़िया के समीप गुरुवार रात तेज़ रफ़्तार से आ रही कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार दंपती को चपेट मे लें लिया। दुर्घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार चालक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी। थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को सेमल निवासी नारू लाल पुत्र नाथूलाल मेघवाल पत्नी रतनी के साथ कड़िया से अपने गांव सेमल की ओर जा रहा था तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को चपेट में ले लिया और कार भी पलटी खा गई। हादसे में दंपती की मौत हो गई। सूचना पर मृतकों के परिजन व आस पास के ग्रामीण एकत्र हो गए, वहीं कार चालक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रात तक शव नहीं लिया और मुआवजे की मांग करते रहे। ........................... टीन शेड उड़े, हादसा टला
|
अब होटल में कमरा लेने पर लगेगा भारी टैक्स, सरकार का गजट नोटिफिकेशन जारी Friday 09 June 2023 06:53 AM UTC+00 उदयपुर। शहर की होटलों मेें अब तीन हजार या उससे ऊपर कमरा लेने वाले यात्रियों को यात्रीकर देना होगा। इससे कम का कमरा लेने वाले लोगों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा। होटल संचालकों को यात्रियों को डेटा रखते हुए नगर निगम में प्रति कमरे की बुकिंग पर कर चुकाना होगा। इसमें गड़बड़ी करने पर पहली बार 10 हजार रुपए जुर्माना देना होगा, दूसरी बार पकड़ में आने पर निगम कुछ समय के लिए होटल का लाइसेंस निलंबित कर सकेगा। नगर निगम की राजस्व समिति के प्रस्ताव व प्रशासनिक समिति व निगम बोर्ड के यात्रीकर लेने के फैसले के बाद सरकार ने भी इसका गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस पर मुहर लगा दी है। अब निगम के पास यात्रीकर के रूप में उदयपुर की होटलों से लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। यह राजस्व सफाई व मूलभूत सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा। ताकि आने वाले पर्यटकों व शहरवासियों को इसका लाभ मिल सके। नगर निगम यात्रीकर की राशि में प्रति तीन वर्ष में संशोधन/ नवीनीकरण/ पुनर्समीक्षा कर सकेगा।
निगम को होंगे ये अधिकार कमरा किराया यात्रीकर की राशि यात्रीकर वसूली के लिए अधिकार
नोटिफिकेशन जारी |
अब जनजातीय समाज को लेकर गरमाने लगी सियासत Friday 09 June 2023 02:38 PM UTC+00 अभिषेक श्रीवास्तव मेवाड़-वागड़ में जनजातीय समाज को लेकर सियासत गरमाने लगी है। धर्मांतरण समेत तमाम मुद्दों को आधार बनाकर उदयपुर में डी-लिस्टिंग महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में जनजाति समाज के जिस व्यक्ति ने अपना धर्म बदल लिया है, उसे एसटी के नाते मिलने वाली प्रदत्त सुविधाओं को रोकने के लिए हुंकार भरी जाएगी। महारैली में जनजाति समाज के लोगों को ज्यादा से जोड़ने के लिए संभाग में आदिवासी बहुल इलाकों में घर-घर पत्रक बांटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि रैली की व्यवस्थाओं में भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी भी जुड़े हैं। भोजन से लेकर लोगों को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी इन्हीं को सौंपी गई है। |
ढाई साल में भी तैयार नहीं हुआ एग्राे-फाॅरेस्ट्री रिसर्च सेंटर Friday 09 June 2023 03:49 PM UTC+00 उदयपुर. जिले के ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने और वन क्षेत्र बढ़ाने के उद्देश्य से कालका माता नर्सरी में एग्रो-फाॅरेस्ट्री रिसर्च सेंटर खोला जाना था। ढाई वर्ष पूर्व एरिड फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट (आफरी) जोधपुर ने उदयपुर की कालका माता नर्सरी का इसके लिए चयन किया था। लेकिन अब तक यह काम पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में उदयपुर के ग्रामीणों की जोधपुर में ट्रेनिंग करवाई जा रही है। सितंबर-2021 में आफरी के निदेशक ने इस नर्सरी का दौरा कर इसे इस योजना के लिए उपर्युक्त बताया था। नर्सरी को हाईटेक किया जाना है। जिसमें नई तकनीक से ग्रामीणों को बीज और प्लांट तैयार करना सिखाने की योजना है। लोगों को ट्रेनिंग के साथ एग्रो- फॉरेस्ट्री के फायदा बताए जाएंगे। किसानों को नई किस्म के पेड़ देने के साथ उनकी देखभाल के तरीके बताए जाएंगे। इस योजना के तहत स्थानीय पेड़ों की प्रजातियों पर अधिक फोकस किया जाएगा। किसान पेड़ों को घर के आसपास, खेत की मेड़ और खुले में लगा सकेंगे। सीताफल, आंवला, महुआ, बहेड़ा, अरीठा आदि पेड़ों की वैरायटी पर रिसर्च की जाएगी। यह प्रजाति मेवाड़ अंचल के सभी जिलों में बहुतायत में पाई जाती है। गुजरात में भी ये पेड़ आसानी से मिल जाते हैं। क्या है एग्रो-फॉरेस्ट्री एग्रो-फॉरेस्ट्री भू-उपयोग की एक व्यवस्था (लैंड यूज सिस्टम) है, इसमें कृषि उपज, वन उपज और पशुधन का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन किया जाता है। यानी एक ही भूमि पर कृषि व वन उत्पाद की उपज और उसका संरक्षण होता है। -------- आफरी वाले ही नर्सरी को हाईटेक कर रहे हैं। गत वर्ष हमें एक लाख रुपए दिए गए थे। इससे कच्ची जगह को पक्का किया गया था। दो बार जोधपुर में ही ट्रेनिंग हुई। वहां ग्रामीणों को भेजा गया था। वर्तमान में नर्सरी डवलप की है। इंफ्रा डवलप किया जाना है। |
सम्यक ज्ञान शिविरों में 2500 लोग ले रहे ज्ञान Friday 09 June 2023 03:59 PM UTC+00 उदयपुर. शहर के 24 जैन मंदिरों में एक साथ आठ दिवसीय सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर चल रहा है। इसमें सभी वर्गाें के जैन समाज के लोग शामिल होकर धार्मिक ज्ञान ले रहे हैं। ये शिविर दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जिन मंदिर, उदासीन आश्रम अशोकनगर, धर्म प्रभावना समिति, दिगंबर जैन महासमिति की ओर से लगाए जा रहे हैं।उदासीन आश्रम अशोकनगर अध्यक्ष दिनेश डवारा ने बताया कि संपूर्ण उदयपुर में सम्यक ज्ञान की महति प्रभावना हो रही है। उन्होंने कहा कि समाज की सुरक्षा संस्कारों से ही संभव है। हमें अपने बच्चों को संस्कार शिविर के माध्यम से जैन धर्म की प्रभावना बढ़ानी है। आने वाले समय में धर्म संस्कार है जो नई पीढ़ी को भव पार करा सकती है। उन्होंने बताया कि शिविरों करीब 2500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इसका समापन 11 जून रविवार को नेमिनाथ कॉलोनी सेक्टर-3 में समारोह पूर्वक होगा। इसमें बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पार्श्वनाथ महिला संघटन की मुख्य संयोजिका संगीता डवारा ने बताया कि उदासीन आश्रम में आयोजित शिविर में विनय शास्त्री की कक्षा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चें तत्वार्थसूत्र की कक्षा का लाभ ले रही है। शिविर में झमकलाल टाया, कुंथु कुमार गणपतोत, महेंद्र टाया, प्रकाश अखावत सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे। |
video...धूमधाम से बिराजे सवारियां सेठ, श्रीनाथजी, खाटू बाबा Friday 09 June 2023 04:09 PM UTC+00 उदयपुर. शिव दल की ओर से गुरूवार को फतहसागर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में सवारियां सेठ, श्रीनाथजी, खाटू बाबा की प्रतिमा की धूमधाम के साथ की स्थापना की गई। नीलकंठ धाम में छाई कृष्ण भक्ति इस दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भक्त भजनों पर झूमते रहे एवं प्रभु की एक झलक पाने को आतुर थे। शिव दल प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि सुबह 8 बजे मंगला के दर्शन हुए। उसके बाद मंदिर में हवन प्रारंभ हुआ। जिसमें भक्तों ने आहुतियां दी। बाद में मूर्तियों में प्राण तत्व जाग्रत किए गए। विविध प्रकार के पदार्थ से मूर्तियों का स्नान कराया गया। उसके बाद मूर्तियों का स्थापन कर वेद मंत्रों के साथ सवा ग्यारह बजे विधिवत पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा के बाद भोग धराया गया। अभिजीत मुर्हत में पूर्णाहूति की गई। इसके बाद 2100 दीयों से महाआरती कर गगन भेदी जयकारे के साथ प्रभु का प्रथम दर्शन लाभ लिया। |
आचार्य शांतिसागर ने जीवन भर आत्मा की उन्नति का उद्यम किया Friday 09 June 2023 04:17 PM UTC+00 उदयपुर. गायरियावास संतोष नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर के सभागार में शुक्रवार को प्रथमाचार्य शांतिसागर के 151वें अवतरण वर्ष पर प्रवचन और गुणानुवाद सभा हुई। इसमें आचार्य वर्धमान सागर ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।आचार्य वर्धमान सागर ने बताया कि जिस प्रकार एक उद्योगपति व्यापार में भौतिक संसाधनों का संचय करता है, उसी प्रकार आचार्य शांतिसागर ने भी आध्यात्मिक उद्यमी बन कर जीवन पर्यंत गृहस्थ अवस्था से मुनि अवस्था तक विषय भोगों के प्रति अनासक्त रह कर आत्मा की उन्नति का उद्यम किया। वर्तमान की साधु परंपरा उनकी ही देन है। मंच संचालन प्रकाश सिंघवी ने किया। _______ जीवन का हर पल अनमोल है |
Video...संवरने लगा भगवान जगदीश का रथ Friday 09 June 2023 04:30 PM UTC+00 उदयपुर. भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने भक्तों को दर्शन देने आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितिया यानी 20 जून को रजत रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे। रथ यात्रा का शहरवासियों को खास इंतजार रहता है। यात्रा को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह है। विभिन्न संगठन इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं जगदीश मंदिर में रथ समिति के कार्यकर्ता एवं ठाकुरजी के रजत रथ के रंग-रोगन एवं सजावट की तैयारियों में जुट गए हैं। रथयात्रा मार्ग को केशरिया पताकाओं से सजाया जाएगा। वहीं मार्ग के दोनों ओर विद्युत सज्जा की जाएगी। समाज सगठनों की बैठक 10 जून को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समिति संयोजक दिनेश मकवाना ने बताया कि रथ यात्रा को लेकर विभिन्न समाज संगठनों एवं धर्म बंधुओं की सार्वजनिक बैठक शनिवार शाम 5:30 आसींद की हवेली पार्किंग स्थल पर होगी। रथयात्रा के संबंध में प्रशासन की बैठक 14 को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रभा गौतम ने बताया कि भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा के आयोजन के दौरान आवश्यक प्रबंधन यातायात व कानून व्यवस्था के संबंध में 14 जून को सुबह 11ः30 बजे जिला परिषद सभागार में बैठक आयोजित होगी। |
वाह रे यूआइटी अधिकारी सोते रहे, भू-व्यवसायी ने बरसाती नाला ही पाट दिया Friday 09 June 2023 05:06 PM UTC+00 मोहम्मद इलियास/उदयपुर भुवाणा-रूपनगर स्थित राजेन्द्र नगर में एक भू-व्यवसायी ने प्रस्तावित 60 फीट रोड में आ रही जमीन के कुछ हिस्से को बचाने के लिए यूआइटी के नाले को ही पाटने के लिए पास में गड्ढा खोद दिया। इस गड्ढे में नया नाला बनाने के लिए वहां दिन-रात काम चल रहा है और यूआइटी के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। पत्रिका टीम मौके पर पहुंची तो हडक़ंप मच गया। राजस्थान पत्रिका ने अधिकारियों को बताया तो उन्होंने यूआइटी की ओर से मौके पर किसी भी तरह का काम करने से इनकार किया है। |
flood control: बाढ़ और अतिवृष्टि से निपटने को लेकर कसी कमर Friday 09 June 2023 07:23 PM UTC+00 flood control: संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि को लेकर तैयारी के मद्देनजर कलक्टर ताराचंद मीणा ने शुक्रवार सुबह जिला परिषद सभागार में बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आगामी दिनों मानसून समय विभिन्न आपदाओं की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए बीते सालों से बेहतर तैयारी करें, पूर्व के अनुभवों से सीख लेकर आगे का प्लान बनाएं। बैठक में जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, डीएसओ नरेश बुनकर, डीइओ (माध्यमिक) आशा मांडावत सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे। - जिन गांवों में बीते सालों में लोगों के बाढ़ में बहने की घटनाएं हुई है, वहां अभी से दौरा करते हुए चेतावनी बोर्ड लगाने की कार्रवाई समय से पूरी करें, जिससे हादसों को रोका जा सके। - आपदा की स्थिति पैदा होने पर सभी अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहे। अपने मोबाइल चालू रखें, अगर कोई पीडि़त व्यक्ति की सूचना मिले तो गंभीरता से सुनवाई करते हुए त्वरित राहत कार्य शुरू करें। - नगर निगम, यूआईटी, जल संसाधन एवं पीडबल्यूडी को ट्रक, ट्रेक्टर ट्रॉली आदि की व्यवस्था रखने के लिए कहा गया। - पशुपालन विभाग को पशुओं में फैलने वाली बीमारियों के प्रति सतर्क रहने की बात कही। - डीएसओ को पर्याप्त खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने, बीएसएनएल को संचार तंत्र सुचारू रखने के निर्देश दिए। |
City crime: उदयपुर के इस बालिका गृह से चार किशोरियां भाग गई Friday 09 June 2023 07:35 PM UTC+00 City crime: उदयपुर शहर में गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 आश्रय सेवा संस्थान के बालिका गृह से चार बालिकाओं के भागने का मामला सामने आया है। घटनाक्रम के बाद से शुक्रवार को दिनभर प्रयास किया गया, लेकिन बालिकाओं का पता नहीं चल पाया।पुलिस ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष प्रेमनगर तितरड़ी निवासी हेमंत कुमार कोरी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 12 से 17 साल के बीच की चार बालिकाएं गृह से भाग गई। घटना गुरुवार रात की है। बालिकाएं जहां सोती थी, उस गैलरी का कुंदा तोड़कर भागी। शुक्रवार सुबह 6 बजे बालिकाओं को उठाने गए तो वे नहीं मिली। आसपास तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला। इसकी जानकारी सीडब्ल्यूसी को भी दी गई। बताया गया कि बालिकाएं अपने घर जाना चाह रही थी। भागी बालिकाओं में से दो के परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया, जबकि दो अन्य बालिकाओं का कोई स्थाई पता नहीं है और उनके परिवार का भी कोई संपर्क नहीं है। घटना को लेकर हर कोई दंग रह गया। संस्थान के कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिसकर्मियों ने भी काफी छानबीन की, लेकिन पता नहीं चल पाया। कयास लगाया जा रहा है कि चारों लड़कियां एक साथ ही होंगी। डर इस बात का है कि उनके साथ किसी तरह की घटना ना हो जाए। छोटी उम्र के चलते वे किसी के बहकावे में आकर अपराध का शिकार ना हो जाए। अगर वे उदयपुर शहर और आसपास में ही है तो पता लगाया जा सकेगा, अन्यथा वे कहीं दूर जा चुकी होंगी तो मिलना मुश्किल होगा। इस बात को लेकर पुलिस की ओर से भी काफी प्रयास किए जा रहे हैं। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज जुटाते हुए जांच भी की जाएगी। |
City crime: उदयपुर के होटल व्यवसायी को बदमाशों ने मारा चाकू Friday 09 June 2023 08:19 PM UTC+00 City crime: अम्बामाता थाना क्षेत्र के बड़ी रोड पर उचक्कों ने चाकूवार करके एक होटल मैनेजर को घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि एक होटल में बतौर गार्ड काम कर रहे जालोन उत्तरप्रदेश निवासी आलोक पुत्र कृष्णगोपाल द्विवेदी ने रिपोर्ट दी। बताया कि वह और होटल मैनेजर आदित्यसिंह सोलंकी रात 9.30 बजे टहलने निकले थे। वहां एक होटल के बाहर खड़े थे तभी एक बाइक पर आए तीन लड़कों ने बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। आरोपियों ने आदित्यसिंह पर चाकूवार कर दिया, वहीं पत्थर मारकर सिर फोड़ दिया, जिसे एमबी अस्पताल पहुंचाया गया। |
कल्ली बाई की गादी संभालेंगी जोधपुर की सरोज Friday 09 June 2023 08:28 PM UTC+00 उदयपुर. उदयपुर में किन्नर समाज की गादीपति कल्लीबाई के निधन के बाद शुक्रवार को 12वें की रस्म का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान किन्नर परंपरा के अनुसार कल्ली बाई की गादी जोधपुर की सरोज को सौंपी गई, वहीं उदयपुर का कामकाज भंवरी बाई और पायल बाई संभालेंगी। आयोजन में विभिन्न जगहों से किन्नर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस आयोजन में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने भी शिरकत की। मीणा ने किन्नर समाज से मुख्यधारा से जुड़ने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सरकार थर्ड जेंडर को मुख्य धारा से जोडने के लिए कई योजनाएं चला रही है। ऐसे में सभी को योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही मतदान का अधिकार दिलाने के लिए वोटर आईडी कार्ड बनवाया जाएगा।आयोजन में किन्नर समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कल्लीबाई की जगह जोधपुर की गादीपति सरोज किन्नर गादी संभालेंगी। गादीपति किन्नर सरोज ने बताया कि जरूरत पडने पर किन्नर समाज सरकारी मदद भी ले सकता है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में भंवरी बाई और पायल बाई कल्ली बाई कार्य संभालेगी। वे समय समय पर जोधपुर से यहां आकर देखरेख करेंगी। |
Ajmer discome: गर्मी से आहत शहरवासियों का मर्ज बढ़ा रही बिजली Friday 09 June 2023 08:29 PM UTC+00 इस साल अप्रेल-मई से लेकर जून के पहले सप्ताह तक लगातार बदलते रहे मौसम का असर बिजली तंत्र पर भरपूर रहा है। जहां एक ओर तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहा, वहीं बिजली भार में भी कमी और बढ़ोतरी होती रही। ऐसे में बिजली बंद की समस्याएं आम दिनों से काफी ज्यादा होती नजर आई है। बीते दिनों अंधड़ के कारण प्री-मानसून मेंटिनेंस का काम भी प्रभावित होता रहा है। वर्तमान में मेंटिनेंस के चलते 25-30 कॉलोनियों में हर दिन बिजली शटडाउन लिया जा रहा है। लिहाजा गर्मी से आहत शहरवासियों का मर्ज बिजली के बंद होने से बढ़ता जा रहा है। |
Archeology: पौने दो लाख साल पुरानी मानव सभ्यता के औजारों मिले Friday 09 June 2023 08:58 PM UTC+00 (पंकज वैष्णव) प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पुरा वैभव की संपत्ति बिखरी पड़ी है, जिसे सहेजने की जरुरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए काम करने वाली संस्था इंटैक से जुड़े उदयपुर के पुरातत्वविद खोजबीन कर रहे हैं। पिछले साल जहां भीलवाड़ा के बिजौलिया की गुफाओं में आदिमानव के बनाए चित्रों का पता लगाया था, वहीं अब बूंदी के अस्तोली गांव में पत्थरों के औजार खोजे गए हैं, जो करीब पौने दो लाख साल पुराने हैं। पुरातत्वविद बताते हैं कि प्रदेश का हाड़ौती क्षेत्र प्रागैतिहासिक काल से मानव सभ्यता की मौजूदगी का साक्षी रहा है। यहां कई स्थानों पर आदिमानव की ओर से निर्मित पाषाण युग के पत्थरों के औजारों के साथ ही गुफाओं में शैल चित्र मिलते हैं। हाल ही में उदयपुर इन्टैक चेप्टर के अध्ययन दल को बूंदी जिले के अस्तोली गांव का दौरा किया, जहां स्थित एक नाले में पुरापाषाण युग के पत्थरों के औजार मिले। अध्ययन दल में पुरातत्वविद डॉ. ललित पाण्डेय, भूवैज्ञानिक डॉ.विनोद अग्रवाल एवं डॉ. हेमन्त सेन तथा स्थानीय पुरा अन्वेषक ओमप्रकाश शर्मा शामिल थे। शिकार के लिए अहम थे हथियार इन प्राप्त पत्थरों के औजारों को देखने से पता चलता है कि औजार एश्यूलियन उपकरण श्रेणी के हैं, जिनकी आयु लगभग 1 लाख 70 हजार वर्ष से भी पूर्व (पुरापाषाण युग) की मानी जाती है। पुरापाषाण काल में आदिमानव प्राय: गुफाओं में रहता था। उसके जीवन का आधार शिकार करके भोजन करना था। इन्ही पत्थरों के औजारों की सहायता से जंगली जानवरों का शिकार करता था। ये रहे अध्ययन के बिन्दु - अस्तोली के पास नाले में पुरापाषाण युग के 21 पाषाण औजार मिले हैं। ज्यादातर हस्त कुल्हाडिय़ां हैं, जो विभिन्न आकार की है। - मुख्यत: त्रिभुजाकार, अण्डाकार, बादामाकार, बरछाकार, हृदयाकार औजार शामिल है। - इसके साथ ही दुर्लभ क्रोड का नमूना भी मिला है, जिसके फलकों को हटाकर उनसे औजार बनाए जाते थे। - पत्थरों के औजार स्थानीय स्तर पर पाए जाने वाले विन्ध्यन काल के बलुआ पत्थरों से ही तैयार किए गए हैं। - अधिकांश पुरास्थलों पर पत्थर के औजार क्वार्टजाईट, चर्ट, फ्लिन्ट, ओब्सिडियन आदि के हैं, क्योंकि इन्हें बलुआ पत्थर के मुकाबले कठोर माना जाता है। संरक्षण की सख्त जरुरत प्रागैतिहासिक कालीन पत्थर के औजारों के बारे में स्थानीय प्रशासन तथा पुरातत्व विभाग को जानकारी है, लेकिन संरक्षण नहीं किया गया है। ऐसे में धरोहर नष्ट होती जा रही है। स्थानीय लोग इन पत्थरों को मकान चुनाई के काम में उपयोग कर रहे हैं, जो चिन्ता का विषय है। क्या कहते हैं विशेषज्ञ प्रागैतिहासिक मानव का इतिहास जानने का स्त्रोत मात्र उस काल के मानव की ओर से बनाए पाषाण के औजार हैं। अस्तोली में मिले औजारों की निर्माण शैली एश्यूलियन श्रेणी की मानी जा सकती है, जो कि पुरापाषाण युग की है। इसकी कुल्हाडिय़ों में लकड़ी अथवा लोहे का उपयोग नहीं था। ये औजार पंजे में दबाकर इस्तेमाल किए जाते थे। देश के बहुत कम स्थानों पर इस काल के औजार मिले हैं। डॉ. ललित पाण्डेय, पुरातत्वविद् एवं समन्वयक, इन्टैक अस्तोली में मिले औजार स्थानीय स्तर पर मिलने वाले विन्ध्यन काल के बलुआ पत्थरों से तैयार किए गए थे। औजार नाले के कगार एवं तल से प्राप्त हुए हैं। हजारों वर्षों से वर्षाजल के प्रभाव एवं ढलान पर लुड़कने के कारण औजारों का प्रारम्भिक तीखापन कुछ हद तक प्रभावित हुआ है। पुरातत्व विज्ञान की दृष्टि से यह स्थल अत्यन्त महत्वपूर्ण है। सरकार को इसके संरक्षण के लिए कदम उठाने चाहिए। डॉ. विनोद अग्रवाल, भूवैज्ञानिक एवं सदस्य इन्टैक |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |