>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
अब ट्रेन में सिगरेट पी तो खेर नहीं ! Sunday 11 June 2023 10:06 AM UTC+00 कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे ट्रेनों में अग्नि सुरक्षा को लेकर कवायद में जुट गया है। इसके लिए वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर सभी ट्रेनों में एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) कोच में स्मोक डिटेक्टर लगाए जाएंगे। ऐसे में कोच में धुआं होने पर ट्रेन रुक जाएगी। यहां तक की कोच के टॉयलेट में बीडी-सिगरेट पीने पर भी ट्रेन के ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएंगे। दरअसल, एलएचबी तकनीक के कोच को रेलवे सबसे पहले वर्ष 2000 में जर्मनी से लाया। इसके बाद कपूरथला में इन आधुनिक कोच का निर्माण शुरू हो गया। अब भारतीय ट्रेनों के चेन्नई में बनने वाले पुराने कोचों को आईसीएफ कोच से इन आधुनिक एलएचबी कोच से बदला जा रहा है। यह पुराने कोच से हल्का, कम शोर करने वाला और आधुनिक ***** ब्रेक से अपडेट कोच है। आसानी से पहचान के लिए रेलवे ने इनका रंग लाल रखा है, जबकि पुराने आईसीएफ कोच नीले रंग के है। एलएचबी कोच में सस्पेंशन भी आईसीएफ से दोगुने लगाए गए है। दो एलएचबी कोच को सेंट्रल कपलिंग से जोड़ा जाता है। इससे कोच अधिक मजबूत व कम वाइब्रेशन की सुविधा देते है। यह भी पढ़ें : सरकार ने नहीं सुनी तो गांव वालों ने ही बना डाली 110 फीट लम्बी पुलिया अग्नि सुरक्षा पर जोर नए एलएचबी कोच भी होंगे अपडेट यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस शहर में 33 जगहों पर लगेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन |
अनियंत्रित निजी बस लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसी, एस्कॉर्ट गाड़ी को मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल Sunday 11 June 2023 01:10 PM UTC+00 कोटा. सुल्तानपुर. कैथून थाना क्षेत्र में मारवाड़ा चौकी रेलवे अंडरपास के पास रविवार दोपहर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के काफिले को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस जवानों की गाड़ी को निजी बस चालक ने टक्कर मार दी। इससे एस्कॉर्ड गाड़ी में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हेंं एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है निजी बस के फ्रेल फेल होने के बाद यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार मांगरोल से कोटा जाने वाली मालवा निजी बस सवारी लेकर कोटा जा रही थी। मारवाड़ा चौकी गांव के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर मारवाड़ा चौकी रेलवे अंडरपास की दीवार से टकराते हुए आगे बड़ी। अनियंत्रित बस ने इस बीच इटावा दौरे पर जा रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के काफिले के पीछे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी। हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी में सवार 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर व पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल मीणा ने अस्पताल पहुंच कर पुलिसकर्मियों का उपचार करवाया। गनीमत है बस नहीं पलटी, टल गया हादसा अचानक हुए इस हादसे में बस में बैठे यात्रियों को चीख-पुकार मच गई। 52 सीटर बस में 50 से अधिक सवारियां मौजूद थी। गनीमत यह रही कि एस्कार्ड गाडी से टकराने के बाद बस थोड़ी दूर जाकर बस रुक गई। वहं पुलिसकर्मियों की गाड़ी नहीं पलटी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कैथून पुलिस ने बस चालक को डिटेन कर बस जब्त कर ली है। वहीं बस में सवार यात्रियों को अन्य साधनों से गंतव्य पहुंचाया गया। |
राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारियों की बोर्डर मिटिंग आयोजित Sunday 11 June 2023 02:29 PM UTC+00 Border Meeting: राजस्थान व मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारियों के बीच रविवार को इटावा स्थित कृषि उपजमंडी समिति के सभागार में बोर्डर मिटिंग का आयोजित की गई। मिटिंग पर दोनों राज्यों में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। साथ ही दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के शांतिपूर्ण निष्पादन के लिए अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त रूप से नाकाबंदी करने, नाका प्वाइंट को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह, पुलिस उप अधीक्षक बड़ौदा प्रवीण अष्ठाना, श्योपुर देहात थानाधिकारी राहुल रघुवंशी एवं राजस्थान से बारां पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरूण माच्या, पुलिस उपाधीक्षक इटावा श्योजीलाल मीणा, इटावा थानाधिकारी धनराज मीणा, खातौली थानाधिकारी रामस्वरूप, अयाना थानाधिकारी भंवर सिंह मौजूद रहे।
बैठक में मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह, पुलिस उप अधीक्षक बड़ौदा प्रवीण अष्ठाना, श्योपुर देहात थानाधिकारी राहुल रघुवंशी एवं राजस्थान से बारां पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरूण माच्या, पुलिस उपाधीक्षक इटावा श्योजीलाल मीणा, इटावा थानाधिकारी धनराज मीणा, खातौली थानाधिकारी रामस्वरूप, अयाना थानाधिकारी भंवर सिंह मौजूद रहे।बैठक में मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह, पुलिस उप अधीक्षक बड़ौदा प्रवीण अष्ठाना, श्योपुर देहात थानाधिकारी राहुल रघुवंशी एवं राजस्थान से बारां पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरूण माच्या, पुलिस उपाधीक्षक इटावा श्योजीलाल मीणा, इटावा थानाधिकारी धनराज मीणा, खातौली थानाधिकारी रामस्वरूप, अयाना थानाधिकारी भंवर सिंह मौजूद रहे।थानाधिकारी रामस्वरूप, अयाना थानाधिकारी भंवर सिंह मौजूद रहे। |
महिलाओं ने ग्राहक बनकर कोटा डोरियां की साडिय़ों पर डाला डाका, दुकान से लाखों रुपए कीमत की साडिय़ां चोरी Sunday 11 June 2023 03:47 PM UTC+00 कोटा. गुमानपुरा क्षेत्र की न्यू कॉलोनी स्थित एक साड़ी की दुकान से कुछ महिलाओं द्वारा कोटा डोरिया की हस्तनिर्मित सोने के तारों से बनी कीमती साडिय़ां चुराने का मामला सामने आया है। वारदात 8 जून की है। दुकान में लगे सीसीटवी में कैमरे में महिलाओं फुटेज कैद हो गए हैं। दुकान मालिक ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी है। |
अब एनटीए नहीं करेगा नीट यूजी का आयोजन Sunday 11 June 2023 04:08 PM UTC+00 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का आयोजन नहीं करेगा। अब नीट यूजी का आयोजन नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) स्वयं या एजेंसी के माध्यम से करेगी। एनएमसी ने इसके लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। गजट नोटिफिकेशन के अनुसार एज क्राइटेरिया में किए गए परिवर्तन ने कई विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के होश उड़ा दिए हैं। विद्यार्थी को नए एज क्राइटेरिया के अनुसार परीक्षा वर्ष की 31 जनवरी तक 17 वर्ष की उम्र पूरी करने पर ही पात्रता मिलेगी, जबकि पिछले एज क्राइटेरिया के अनुसार विद्यार्थी परीक्षा वर्ष में 31 दिसंबर तक 17 वर्ष की उम्र पूर्ण करने पर भी नीट यूजी परीक्षा में सम्मिलित होने का पात्र था। ऐसे में अब विद्यार्थी को 17 वर्ष की उम्र पूर्ण करने के लिए पहले की तुलना में 11 महीने कम मिलेंगे। नए एज क्राइटेरिया के अनुसार जिन विद्यार्थियों की उम्र 31 जनवरी, 2024 तक 17 वर्ष पूर्ण नहीं होगी, वे नीट-2024 में शामिल नहीं हो सकेंगे। 12वीं बोर्ड में अंक-प्रतिशत की कोई भूमिका समाप्त नीट यूजी के लिए जारी किए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार 12वीं बोर्ड में अंक प्रतिशत की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। अब 12वीं बोर्ड में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में सम्मिलित होने के पात्र होंगे। |
अब एनटीए नहीं करेगा नीट-यूजी का आयोजन Sunday 11 June 2023 04:26 PM UTC+00 कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी का आयोजन नहीं करेगा। अब नीट-यूजी का आयोजन नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) स्वयं या एजेंसी के माध्यम से करेगी। नेशनल मेडिकल कमीशन-एनएमसी ने इसके लिए गजट-नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।गजट नोटिफिकेशन के अनुसार एज-क्राइटेरिया में किए गए परिवर्तन ने कई विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के होश उड़ा दिए हैं। विद्यार्थी को नए एज क्राइटेरिया के अनुसार परीक्षा वर्ष की 31 जनवरी तक 17 वर्ष की उम्र पूरी करने पर ही पात्रता मिलेगी, जबकि पिछले एज क्राइटेरिया के अनुसार विद्यार्थी परीक्षा वर्ष में 31 दिसंबर तक 17-वर्ष की उम्र पूर्ण करने पर भी नीट-यूजी परीक्षा में सम्मिलित होने का पात्र था। ऐसे में अब विद्यार्थी को 17 वर्ष की उम्र पूर्ण करने के लिए पहले की तुलना में 11 महीने कम मिलेंगे। नए एज-क्राइटेरिया के अनुसार जिन विद्यार्थियों की उम्र 31-जनवरी,2024 तक 17-वर्ष पूर्ण नहीं होगी, वे नीट-2024 में शामिल नहीं हो सकेंगे। 12वीं बोर्ड में अंक-प्रतिशत की कोई भूमिका समाप्त -नीट-यूजी के लिए जारी किए गए एलिजिबिलिटी-क्राइटेरिया के अनुसार 12वीं बोर्ड में अंक प्रतिशत की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। अब 12वीं बोर्ड में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में ड्यूटी में सम्मिलित होने के पात्र होंगे। 695 मेडिकल संस्थान में 1.06 लाख एमबीबीएस सीटें नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी की ओर से हाल ही में जारी किए गए एमबीबीएस सीटों के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में 695 मेडिकल संस्थानों में 1,06,333 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कोविड से पहले देश के 497 मेडिकल संस्थानों में 60,680 एमबीबीएस सीटें ही उपलब्ध थीं। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नए एज-क्राइटेरिया के अनुसार जिन विद्यार्थियों की उम्र 31 जनवरी 2024 तक 17 वर्ष पूर्ण नहीं होगी, वे नीट-2024 में शामिल नहीं हो सकेंगे। |
जयपुर पिंक सिटी रॉयल और उदयपुर मेवाड़ रॉयल जीते मैच Sunday 11 June 2023 04:41 PM UTC+00 कोटा.शहर के नयापुरा िस्थत जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर चली जा रही रजवाड़ा क्रिकेट लीग आरसीएल सीजन 7 के दूसरे मैच में जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स ने कोटा चंबल टाइगर को 4 विकेट से हराया, वहीं तीसरे मैच में उदयपुर मेवाड़ रॉयल ने अजमेर मेरु वारियर्स को 8 विकेट से हराया। रजवाड़ा क्रिकेट लीग के डायरेक्टर अनस पठान ने बताया कि कोटा चंबल टाइगर्स बनाम जयपुर पिंक सिटी रॉयल के मध्य खेले गए मैच में कोटा चंबल टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटा चंबल टाइगर ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रनों का स्कोर बनाया। कोटा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवा चौहान ने 31 गेंदों पर 63 रन, भावेश लालचंदानी ने 40 रन, तन्मय तिवारी ने 39 रन और कुणाल सिंह राठौड़ ने 28 रन बनाए। जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए रामनिवास गोलाड़ा ने एक विकेट लिया। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी पारियां खेलकर टीम को जीत दिला दी। जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स ने बेहद रोचक मुकाबले अंतिम गेंद पर मैच जीता। जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल खंडेलवाल ने 67 रन बनाए, जबकि आयुष आमेरिया ने 38 रन और विकास गौड़ ने 34 रन बनाए। कोटा चंबल टाइगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अशोक सिंह, प्रवीण कुमार, मोहम्मद अफ्फान और रजत चौधरी ने एक-एक विकेट लिया। जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। मैच के पश्चात जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स के राहुल खंडेलवाल को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अजमेर मेरु वारियर्स बनाम उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स के मध्य खेले गए मुकाबले में अजमेर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अजमेर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए। अजमेर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदिल कुरैशी ने 48 रन बनाए जबकि अभिषेक मिश्रा ने 20 रनों की पारी खेली। उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए निखिल शुक्ला, भूपेंद्र यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि चंद्रपाल सिंह ने दो और अर्शिद मगरे ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज नरेंद्र सिंह तोमर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 40 गेंदों में 15 चौकों और छह छक्कों की सहायता से 106 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को 11.1 औवर में ही जीत दिला दी। इसके अलावा परिषेक जांगिड़ ने 29 रन बनाए। उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अजमेर मेरु वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज जोशी ने दो विकेट लिए। उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स ने यह मैच 8 विकेट के बड़े अंतर से जीता। मैच के पश्चात उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स के नरेंद्र सिंह तोमर को शानदार शतकीय पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अनस पठान ने बताया कि मैचों के दौरान फिल्म अभिनेता जीतू वर्मा (जोजो) तथा एक्टर, आईपीएल एंकर और बिग बॉस फेम शेफाली बग्गा ने स्टेडियम पहुंचकर दर्शकों एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। |
Video: पिता के पास आया फोन, कहा: बेटी को चक्कर आ रहे हैं आ जाओ, पहुंचा तो देख कांप गई रूह Monday 12 June 2023 09:04 AM UTC+00 जयपुर। कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के 12वें माले से गिरने से एक युवती की मौत हो गई। युवती के शव के पास से पुलिस को उसकी मार्कशीट भी मिली है। जिसके चलते पुलिस जांच में जुटी है कि ये हादसा है, हत्या या सुसाइड? युवती मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में साफ-सफाई का काम करती थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक युवती मुस्कान रामचंद्रपुरा छावनी की रहने वाली थी। वह पार्श्वनाथ अपार्टमेंट में शुभम जैन के फ्लैट नंबर 1209 में साफ-सफाई करती थी। उसके पिता जगदीश सुबह 8 बजे उसे बिल्डिंग के बाहर छोड़़कर गए थे। वहीं सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच बालकनी से गिर गई। आस-पास के लोगों ने एंबुलेंस से घायल को एमबीएस भिजवाया। जहां डॉक्टरोंं ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवती के शव के पास दसवीं की मार्कशीट मिली है। वह मार्कशीट क्यों लेकर आई? इसकी जांच की जा रही है।
|
टाइगर अथॉरिटी का बड़ा फैसला, रणथम्भौर से होगी बाघों की शिफि्टंग Monday 12 June 2023 02:40 PM UTC+00 रणथम्भौर में जल्द ही एक बार फिर से शिफ्टिंग की कवायद शुरू हो सकती है। शिफ्टिंग को लेकर वन महकमे में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार रणथम्भौर से जल्द ही दो बाघिनों को बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाएगा। इस संबंध में नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) की ओर से भी अनुमति जारी कर दी गई है। अनुमति मिलने के बाद रणथम्भौर में बाघिनोंं के चिह्निकरण पर मंथन किया जा रहा है। वहीं बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघिन के स्वागत की तैयारियां शुरू की जा रही हैं।
नॉन पर्यटन क्षेत्र की बाघिन को किया जाएगा शिफ्ट
|
Kota Mandi : गेहूं, सोयाबीन व सरसों में रही मंदी Monday 12 June 2023 04:07 PM UTC+00 भामाशाह मंडी में सोमवार को 80 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। गेहूं 20, सोयाबीन 100, सरसों 50, चना 50 मंदा रहा। लहसुन की आवक लगभग 8000 कट्टे की रही। लहसुन 3000 से 10500 प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में रिफाइंड तेलों में तेजी रही। भाव: गेहूं मिल दडा लस्टर 2101 से 2141 गेहूं एवरेज 2151 से 2300 बेस्ट टुकड़ी 2300 से 2501 सोयाबीन 4200 से 4950 बीज क्वालिटी 5000से5200 सरसो 4400 से 4900 धान (1509) 3000 से 3200 , धान सुगन्धा 2500से 3200, धान ( 1718) 3800 से 4100 धान ( 1121 ) 3800 से 4000 ,धान (पूसा-1) 3600 से 4301 मक्का लाल 1700 से 1900 मक्का सफेद 1700 से 2000 अलसी 3800से 4200 ग्वार 4000से 4500 मैथी 5400से 5800 कलौंजी 12000से 14000 जौ 1600से 2000 ज्वार नई शंकर 2100 से 2400 ज्वार सफेद 5000 से 6800, बाजरा 1900से2200 मसूर 5000से 5400 , मूंग हरा 6800से 7500 चना दैशी बेस्ट नया 4550से 4600चना देशी मिडियम 4350से 4500 चना पेप्सी 4500 से 4900 चना मौसमी 4400 से 4600 चना कांटा 4300 से 4350 उड़द एवरेज 3600 से 6800 बेस्ट 6000से 7200 , धनिया रेनडेमेज 3800 से 4200 धनिया बादामी 4500से 5400, धनिया ईगल 5400से 6000 रंगदार 6000से 8000 , लहसुन 3000 से 10500 रहा। गेहूं 20, सोयाबीन 100, सरसो 50, चना 50 मंदा रहा। खाद्य तेल भाव: (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉच्र्यून 1740, चम्बल 1720, सदाबहार 1640, एलेक्सा 1490, दीप ज्योति 1660, सरसों स्वास्तिक 1770, अलसी 2100 रुपए प्रति टिन।मूंगफली: ट्रक 3150, स्वास्तिक निवाई 2770, कोटा स्वास्तिक 2730, सोना सिक्का 2900 रुपए प्रति टिन। देसी घी: मिल्क फूड 7800, कोटा फ्रेश 7900, पारस 8000, नोवा 7900, अमूल 10400, सरस 9200, मधुसूदन 8200 रुपए प्रतिटिन। वनस्पति घी: स्कूटर 1450, अशोका 1450 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 3890 से 3940 प्रति क्विंटल। चावल व दाल: बासमती चावल 6500-12500, पौना 6500-8500, डबल टुकड़ी 5500-7000, टुकड़ी 3800-4800, गोल्डन बासमती साबुत 8200-9700, पौना 4000-5000, डबल टुकड़ी 3000-3800, कणी 2500-3000, तुअर 13000-15000, मूंग 9000-9500, मूंग मोगर 9500-10500, उड़द 9500-11000, उड़द मोगर 9000-12000, मसूर 6800-7200, चना दाल 5950-6100, पोहा 4000-5000 रुपए प्रति क्विंटल। कोटा सर्राफा: चांदी-सोने में मंदी सथानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी व सोने में मंदी रही। चांदी में 400 रुपए की मंदी रही। चांदी 72,600 रुपए प्रति किलो बोली गई। जबकि जेवराती सोना 200 रुपए मंदी के साथ भाव 61,250 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। भाव: चांदी 72,600 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 61,250 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 61,550 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग। अंडा बाजार अंडा कारोबार में फार्मी अंडा 520 रुपए प्रति सैकड़ा, 170 रुपए प्रति प्लेट, 70 रुपए दर्जन। |
राजस्थान के 17 जिलों के यूथ के लिए बड़ी खबर यहां से आई Monday 12 June 2023 04:51 PM UTC+00 कोटा . जिले में 1 से 8 जुलाई को प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती श्रीनाथपुरम स्टेडियम में की जाएगी। जिसमें 17 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। सेना भर्ती के लिए सोमवार को अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, सेना भर्ती निदेशक कर्नल इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मौका निरीक्षण कर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। एडीएम ने बताया कि भर्ती के समय इंदिरा रसोई की व्यवस्था भी स्टेडियम में रहेगी। अभ्यर्थियों को बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से आने जाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। |
फिल्टर प्लांट पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, 2 घंटे जलापूर्ति रोकी Monday 12 June 2023 07:01 PM UTC+00 रावतभाटा. कुंडाल की खातीखेड़ा पंचायत के गांवों में अनियमित पेयजल वितरण व्यवस्था और जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एकलिंगपुरा रामगंजमंडी पचपहाड़ पेयजल योजना फिल्टर प्लांट की जलापूर्ति 2 घंटे बंद कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने फिल्टर प्लांट पर नारेबाजी की और समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण वापस लौटे। करीब 2 घंटे तक फिल्टर प्लांट पर हंगामा होता रहा। इस दौरान रामगंजमंडी जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बलभद्र शर्मा, रावतभाटा जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरविंद मौर्य मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। प्रदर्शन करने वालों में खातीखेड़ा, गिलोता, मन्याखेड़ी, शोगढ़ के ग्रामीण शामिल थे। हंगामा और समझाइश के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ खातीखेड़ा, गिलोता, मन्याखेड़ी, शोगी और टपरिया गांव में बंद पेयजल लाइनों का निरीक्षण कर शीघ्र पेयजल लाइन मरम्मत कर व्यवस्था सुचारू करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |