>>: Digest for June 19, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

उदयपुर. आगामी 20 जून को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा को लेकर प्रशासन पुलिस और आयोजक मंडल की बैठक शनिवार को जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में रथयात्रा सुचारू रूप से निकालने को लेकर चर्चा हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि रथयात्रा में शामिल होने वाली प्रत्येक झांकी के साथ संबंधित संगठन के पांच-पांच कार्यकर्ता, धर्मोत्सव समिति और जगन्नाथ रथयात्रा समिति के सौ कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिस प्रशासन व्यवस्थाएं संभालेंगे। इधर, पुलिस ने पूरी यात्रा के लिए एक हजार पुलिसकर्मियों का बंदोबस्त किया है।

बैठक में कलक्टर ताराचंद मीणा ने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि यह शहर का महत्वपूर्ण आयोजन है और इसका सुरक्षित आयोजन हम सभी का कर्तव्य है। कलक्टर ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को तय रूट पर रोड रिपेयर करने, अनावश्यक खंभों को हटवाने, विद्युत लाइनों को ठीक करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने रथ यात्रा मार्ग पर एम्बुलेंस, मेडिकल टीमें, मोबाइल टॉइलेट्स आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसपी भुवन भूषण ने कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की और सुझाव भी लिए। एसपी ने भी सभी से सहयोग की अपील की। इस पर सभी प्रतिनिधियों ने उन्हें पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया। संचालन अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने किया।

इस दौरान धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना, रथ समिति के राजेंद्र श्रीमाली, घनश्याम चांवला, पुजारी परिषद के हेमेंद्र पुजारी, रविकांत त्रिपाठी, कमलेंद्र सिंह पंवार, अजय पोरवाल, प्रदीप सेन, लाला वैष्णव, गौरव प्रतापसिंह, राकेश कूपर, राजेन्द्र कुमार शर्मा, गजेंद्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे

उदयपुर. राजस्थान सिंधी संगत की ओर से रविवार को शक्ति नगर स्थित झूलेलाल भवन में सिंधी गायन (चट्टा भेटी) प्रतियोगिता हुई। इसमें संभाग भर से 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों पर समाजजन मंत्रमुग्ध हो गए और रह-रहकर तालियां गूंजती रही।

कार्यक्रम राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी एवं पूज्य सिंधी साहिती पंचायत के कैलाश नेभनानी द्वारा किया गया। दो वर्गों में हुई प्रतियोगिता में 20 वर्ष तक के प्रतिभागी जूनियर वर्ग में एवं 21 से 50 वर्ष के प्रतिभागी सीनियर वर्ग में रहे। जूनियर वर्ग में 16 और सीनियर्स वर्ग में 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रताप राय चुघ, उदयपुर की प्रमुख सिंधी पंचायतों के अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी, ओमप्रकाश आहूजा, किशन वाधवानी, उमेश मनमवानी, उमेश नारा, गिरीश राजानी, भारत खत्री, सुनील खत्री, राजेश खत्री एवं मुरली राजानी ने मां सरस्वती एवं झूलेलाल भगवान को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।

गायिका एवं सिंन्धी फिल्म कलाकार अनीता शिवनानी, हेमंत भागवानी एवं दुर्गेश चंदवानी, रमा खियानी प्रतियोगिता के जज रहे।प्रतियोगिता के अगले आयोजन जोधपुर, कोटा, और जयपुर में होंगे। उसके बाद फाइनल का प्रोग्राम होगा। इसमें प्रदेश के पांच शहरों के फाइनलिस्ट प्रतिभागियों को मौका मिलेगा। रमेश दतवानी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ऐसे हुआ चयनजूनियर वर्ग के 16 प्रतिभागियों ने सिंन्धी गीत, लाडे गाए जिसमें से 11 जनों को सेकंड राउंड में चुना गया। इसके बाद 6 जनों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। उसमें से 4 जनों को फाइनलिस्ट चुना गया। इसमें प्रथम स्थान पर साक्षी रामनानी, द्वितीय स्थान पर आशना आहूजा, तीसरे स्थान पर दो जनों के बीच टाई रहा। इनमें स्वेनी विधानी एवं रीवांशी मूलचंदानी को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सीनियर्स वर्ग में 22 प्रतियोगियों में शानदार प्रस्तुतियां दी। इसमें 11 प्रतिभागियों को सेकंड राउंड के लिए चुना गया। तीसरे राउंड में 6 जनों का सलेक्शन हुआ। फाइनल राउंड में प्रथम स्थान पर भीलवाड़ा के आशीष चांदवानी, द्वितीय स्थान पर कांकरोली की टीना परियानी एवं तीसरे स्थान पर दिव्या मुखीजा को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर के सम्मानित किया गया।

Biparjoy cyclone: अरब सागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय का असर उदयपुर जिले में तीसरे दिन भी रहा। जिलेभर में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बरसात होती रही। लिहाजा शनिवार को शुरू हुई बारिश रविवार दोपहर बाद तक भी जारी रही। जिले के गोगुंदा और कोटड़ा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। रविवार शाम तक 24 घंटे के दरमियान गोगुन्दा में 7.5 और कोटड़ा में 3.8 इंच बरसात दर्ज की गई। लगातार बरसात के चलते वाकल नदी उफान पर रही। जिले में अन्य क्षेत्रों के नदी-नालों में भी बहाव रहा। गोगुंदा-ओगणा मार्ग पर वाकल नदी उफान पर रही, जिससे मार्ग अवरुद्ध रहे। इधर, उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर पहाड़ों से कई जगह गिरे मलबे से आवागमन प्रभावित रहा।

गढ़बोर में नौ घंटे में 12.5 इंच बारिश, हादसों में दो की मौत

राजसमंद जिले के चारभुजा-गढ़बोर में सुबह 8 बजे से केवल नौ घंटे में साढ़े 12 इंच बारिश हुई, वहीं कुम्भलगढ़ में साढ़े छह इंच बारिश हुई। राजसमंद, देवगढ़ और अन्य इलाकों में भी चार इंच से ज्यादा बरसात हुई है। इधर, वर्षाजनित हादसों में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। बागोटा गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गए 46 वर्षीय प्रेमसिंह राजपूत की चट्टान खिसकने से उसके नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई, वहीं केलवा में मकान का छज्जा गिरने से सरिता उर्फ लाली देवी (40) पत्नी हिम्मतसेवक शर्मा की जान चली गई। चारभुजा का रामदराबार छलकने से झील को भरने वाली गोमती नदी चल पड़ी है। आमेट की चन्द्रभागा नदी में भी पानी आया। नदियों में पानी आने से उत्साहित ग्रामीणों ने जगह-जगह जलपूजन किया।

चक्रवाती तूफान ने बिजली तंत्र को बुरी तरह से प्रभावित किया है। तूफान के असर में तीसरे दिन सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आई। जहां प्रभावित क्षेत्र गोगुन्दा, कोटड़ा और झाड़ोल में कई गांव अंधेरे में डूब गए, वहीं शहर में भी बड़ी संख्या में क्षेत्र बिजली विहिन रहे। रविवार शाम तक शहर में एक हजार से अधिक शिकायतें दर्ज की गई। बिजली शिकायतें दूर करने के दौरान सलूम्बर और झाड़ोल में कार्मिक करंट की चपेट में भी आए।

शहर के अशोकनगर, गिर्वा, सविना, सेक्टर 4 में बिजली पोल गिरे। फॉल्ट से उदयपुर शहर में मधुबन, अम्बामाता, सविना, सेक्टर-4 सबडिवीजन के अधीन आने वाली कॉलोनियों में बिजली बंद की समस्या बहुत ज्यादा रही। रविवार शाम तक शहर में दर्ज शिकायतों में से 40 फीसदी का समाधान नहीं हो पाया। ऐसे में लोगों को रविवार रात को भी बिना बिजली के रहना पड़ा। करीब 200 मकान ऐसे हैं, जहां लगातार बरसात के कारण करंट फैलने के कारण तीसरे दिन भी बिजली चालू नहीं की जा सकी।

चार सौ पोल और 80 ट्रांसफार्मर गिरे

हवाओं के साथ बरसात के कारण गोगुन्दा, कोटड़ा, झाड़ोल, सलूम्बर, कुराबड़ क्षेत्र की बिजली लाइनों में भारी नुकसान हुआ है। बीते तीन में 400 से अधिक पोल गिरे, वहीं 80 से ज्यादा ट्रांसफार्मर धराशाही हुए। फाल्ट से प्रभावित लाइनों से करीब 85 गांवों में बिजली गुल हो गई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1200 शिकायतें दर्ज की गई।

एफआरटी आई काम

शहर के सेक्टर-4 और सविना में हाल ही में एफआरटी (फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम) तैनात की गई थी। ऐसे में बरसात के कारण तीन दिन में आई शिकायतें दूर करने में काफी मदद मिली। एफआर टीमें 24 घंटे काम कर रही है, जिससे सेक्टर-4 और सविना क्षेत्र में रविवार रात तक शिकायतें कम बची, जबकि बाकी शहर से हुई शिकायतों की संख्या ज्यादा है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.