>>: Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो रहे राजस्थान के ये 4 दिग्गज नेता, सियासी हलचल हुई तेज

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Rajasthan Assembly Election 2023 चुनावी साल में नेताओं का एक दल से दूसरे दल में आना—जाना शुरू हो गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे व पूर्व मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ पहाडिया के पुत्र ओमप्रकाश पहाडिया आज दोपहर 2 बजे बीजेपी में शामिल होंगे। वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के भतीजे विजेन्द्र सिंह सहित दो अन्य लोग भी बीजेपी की सदस्यता लेंगे। इनमें अलवर से बसपा प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश वर्मा भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। वहीं पूर्व आईएएस चंद्रमोहन मीणा भी बीजेपी में शामिल हो रहे है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोपहर 2 बजे प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह व प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी की मौजूदगी में ये लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। ओमप्रकाश और विजेन्द्र पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है। गौरतलब है कि हाल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया सहित कई लोग कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके है। इससे कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा, वहीं चुनावी साल में बीजेपी को अधिक समर्थन मिलने की उम्मीद जगी है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.