>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
राजस्थान में चुनाव से पहले 10 देशों के सांसद-राजनेता भरेंगे हुंकार, 51 प्रमुख मंदिरों के संत-महंत भी जुटेंगे Thursday 31 August 2023 05:50 AM UTC+00 जयपुर। चुनावी साल में जयपुर में एक बार फिर ब्राह्मण जुटेंगे। 3 सितम्बर को अल्बर्ट हॉल पर ब्राह्मण महासंगम का आयोजन होगा, जिसमें देश—दुनिया के समाज के लोग शामिल होंगे। महासंगम में 51 प्रमुख संत—महंत हिस्सा ले रहे है, वहीं 10 देशों के सांसद व प्रबुद्धजन शामिल हो रहे है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी व पूर्व मंत्री व उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल भी शामिल होंगे। वहीं फिल्म निर्माता भी शामिल हो रहे है। सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जाएगा। तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसी दिन सुबह त्रिपोलिया बाजार के चांदनी चौक से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 5100 महिलाएं एक ही रंग की साड़ी पहने नजर आएगी। कलशयात्रा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद परशुरामजी की महाआरती की जाएगी और स्वस्तिवाचन के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। महासभा के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि महासंगम में श्रीनाथजी मंदिर के महंत विशाल बाबा, सालासर मंदिर के रविशंकर पुजारी, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महंत नरेश पुरी महाराज, गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजनकुमार गोस्वामी सहित प्रमुख मंदिरों के संत—महंत शामिल होंगे। लंदन—अमरीका केे सांसद हो रहे शामिल निकाली ब्रह्म ज्योति यात्रा |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
