>>: नींद खुली तो बच्चों के पास बैठा था 8 फीट लम्बा अजगर, मां ने ऐसे बचाई जान

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

कोटा/पत्रिका. टापरी में अपने दो बच्चों के साथ सो रही महिला की देर रात अचनाक नींद खुली तो सामने 8 फीट लम्बा भारी भरकम अजगर देख एकबार तो मां के होश उड़ गए। फिर उसने तत्काल खुद को संभाला और हिम्मत जुटाकर दोनों बच्चों को एक-एक बाहर निकाला। बाद में सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचर ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। ट्रेफिक गार्डन के पास टापरी में रहने वाले प्रभुलाल नागर ने बताया कि शनिवार शाम थोक फल सब्जीमंडी में काम करने गया था। मंडी में काम खत्म होने के बाद रात करीब 11.45 बजे घर पहुंचा तो टापरी के बाहर पत्नी, बच्चे व आसपास के लोग एकत्र थे। पत्नी ने बताया कि टापरी में बड़ा अजगर घुस गया है। इसके बाद स्नेक कैचर गोविन्द शर्मा को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : घर में सो रहे मां-बेटे को सांप ने डंसा, बेटे की मौत

उसने बताया कि पत्नी दो छोटे बच्चों के साथ टापरी में मच्छरदानी लगाकर सो रही थी। उसके पेट में दर्द हुआ तो वह बाहर टहलने के लिए उठी तो सामने बड़ा अजगर देखा। वह उसके बच्चों के पास ही था, ऐसे में वह घबरा गई। पत्नी ने हिम्मत जुटाते हुए एक-एक कर बच्चों को टापरी से बाहर निकाला। इसके बाद अजगर चबूतरे के नीचे जाकर बैठक गया। सूचना पर पुलिस व स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे। स्नेक कैचर गोविन्द शर्मा ने रात करीब 1 बजे अजगर को रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि अजगर की लम्बाई करीब 8 फीट से ज्यादा थी। अजगर भूखा था। अगर महिला की नींद नहीं खुलती को वह किसी बच्चे पर हमला कर सकता था। अजगर को रात में ही जंगल में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : पास में आकर सो जाता है ये सांप, डसने के कुछ देर में हो जाती है मौत

दो दिन पहले सांप ने ली थी मासूम की जान
उमस, गर्मी व बारिश के मौसम में आए दिन कहीं न कहीं सांप निकल रहे र्हैं। अभी दो दिन पहले बोराबास में भाई-बहन को सांप ने डस लिया था, जिसमें एक 5 साल के मासूम की मौत हो गई थी, वहीं बालिका गंभीर हालात में भर्ती है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.