>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
शहर को ये पार्क आसमां से करेगा बात Wednesday 09 August 2023 06:09 AM UTC+00 ![]() शहर के विकास काे पंख लगाने का खाका तैयार, काली मोरी ओवरब्रिज के नीचे बनेगा पार्क
- शहर के हनुमान सर्किल, टेल्को सर्किल का नया डिजाइन आया, सीएसआर के जरिए होगा इनमें काम
विज्ञान पार्क...देखते रह जाएंगे यूआईटी चेयरमैन एवं डीएम पुखराज सेन के समक्ष यूआईटी सचिव अशोक कुमार योगी ने साइंस पार्क की थीम रखी। इस पार्क के लिए पुराना सूचना केंद्र जगह देखी गई है। ये जमीन नगर निगम की है। ऐसे में जमीन के लिए यूआईटी निगम को पत्र लिखेगा और वहां से मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव को अगली बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। फिलहाल इसे सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। ये पार्क अपने में अलग होगा। देशभर के प्रमुख वैज्ञानिक यहां दिखेंगे। ब्रह्मांड भी यहां नजर आएगा।
टेल्को व हनुमान सर्किल के डिजाइन का जवाब नहीं टेल्को व हनुमान सर्किल शहर के प्रवेश प्वाइंट हैं। ऐसे में इन चौराहों को नया लुक दिया जाएगा। इसके डिजाइन तैयार हो गए हैं। यहां ऊंचा ध्वज लगेगा। इन चौकों पर लोग प्रवेश करके घूम सकेंगे। कई आकर्षक चीजें इनमें होंगी। ये काम सीएसआर फंड से करवाया जाएगा। अन्य पार्क भी इसी तर्ज पर तैयार होंगे। ये भी निर्णय हुए - यूआईटी की योजनाएं नगर निगम को हस्तांतरित होंगी। जिसमें शिवाजी पार्क, केशव नगर, नरु मार्ग, शिवाजी पार्क विस्तार, श्योलालपुरा स्कीम नंबर 10, वीर सावरकर नगर, अशोक विहार, सुभाष नगर, राजेंद्र नगर, मालवीय नगर, शांति कुंज, स्कीम नंबर 10 बी, नेहरू नगर, तेज मंडी शामिल हैं। - पर्यटन विकास के लिए फोटो प्रदर्शनी लगाने व फोटो प्रतियोगिता होगी। यूआईटी ट्रस्ट की बैठक में शहर के विकास के कई नए प्रस्ताव पास हो गए हैं। कई को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कालीमोरी आरओबी के नीचे पार्क बनेगा। चौराहों का सौंदर्यीकरण होगा। कई अन्य काम भी होंगे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |