>>: RAS 2023: आरएएस-2023 में पेपर सुरक्षा पर सबसे ज्यादा जोर

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

राजस्थान लोक सेवा आयोग के आरएएस-2023 प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर को होगा। त्रुटिरहित पेपर निर्माण, पेपर सुरक्षा और केंद्रों का निर्धारण सबसे बड़ी चुनौती है।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राज्य सेवा में 424 एवं अधीनस्थ सेवा में 481 पदों पर भर्ती होगी। आयोग को 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। जिलेवार केंद्रों का निर्धारण और अन्य तैयारियां सितंबर तक पूरी की जाएंगी। सभी जिलों में कलक्टर-एसपी से व्यापक चर्चा की जाएगी।

अब 50 जिलों में होगी परीक्षा

राज्य में अब 50 जिले हो गए हैं। आयोग नए जिला मुख्यालयों पर भी परीक्षा कराएगा। आयोग ने आरएएस- 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में 2046 परीक्षा केंद्र बनाए थे। अब नए जिले बनने के बाद केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है।

बीते दस साल में बैठे परीक्षार्थी

आरएएस 2013: 1 लाख 71 हजार 571

आरएएस 2016: 3 लाख 36 हजार 721

आरएएस 2018: 3 लाख 76 हजार 762

आरएएस 2021: 3 लाख 20 हजार 34

पढ़ें यह खबर भी: नैक टीम से पहले निदेशालय के दल ने किया दौरा

अजमेर. राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन (नैक) टीम के दौरे की तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर कॉलेज शिक्षा निदेशालय की टीम ने कॉलेज का दौरा किया। टीम ने विभिन्न शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियाें, संसाधनों का निरीक्षण किया।तैयारियों का लिया जायजा

निदेशालय की की एसएलक्यूसी टीम मंगलवार को कॉलेज पहुंची। टीम ने 18-19 अगस्त को प्रस्तावित नेक पीयर टीम के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। टीम प्रभारी डॉ. श्रुति गुप्ता, सदस्य डॉ. विभा खन्ना और रश्मि शर्मा ने शैक्षिक विभागों , समितियों , पुस्तकालय,स्थापना शाखा, कार्यालय और लेखा शाखा का निरीक्षण किया। प्राचार्य डॉ. मंजुला मिश्रा और आईक्यूएसी संयोजक डॉ. मंजुश्री गुप्ता ने पावर प्वॉइंट प्रजेंटेशन से पांच साल की गतिविधियों और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.