>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
हिस्ट्रीशीटर धनसिंह ने किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस को नहीं लगी भनक Wednesday 30 August 2023 05:04 AM UTC+00 अजमेर. केकड़ी जिले के वांछित कुख्यात अपराधी धनसिंह उर्फ धनु प्रताप सिंह पीपरोली ने मंगलवार सुबह एससी-एसटी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिस धनसिंह को स्पेशल टीम सरगर्मी से तलाश रही थी वह दो घंटे तक कोर्ट परिसर में मौजूद रहा। लेकिन इस दौरान ना तो स्पेशल टीम आई ना ही संबंधित थाना पुलिस। आखिर धनसिंह ने स्वयं अपने अधिवक्ता के जरिए न्यायालय में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी के प्रार्थना पत्र पर सौंप दिया। केकड़ी सदर थाना पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई। जानलेवा हमले में आत्मसमर्पण कोर्ट लॉकअप में भेजा यह था मामला और भी हैं मामले. . . 10 प्रकरण में जमानत जप्त 'झूठा फंसा रही है पुलिस' आत्मसमर्पण करने आए धनसिंह ने कहा कि फायरिंग मामले में उसे राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया जा रहा है। पुलिस उसके एन्काउंटर की फिराक में है। बेगुनाही साबित करने के लिए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। पत्नी ने जताई थी एनकाउंटर की आशंका धनसिंह की पत्नी ने भवनेश्वरी उर्फ रिंकू कंवर ने 8 अगस्त को एसपी अजमेर को पत्र लिखर पुलिस की डीएसटी पर उसे व परिजन को धमकाने का आरोप लगाते हुए पति धनसिंह के एनकाउंटर की आशंका जताई थी। उसने पति को गोली मारने के बजाए कानूनी कार्रवाई कर जानमाल की सुरक्षा की मांग की थी। इनका कहना है... |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
