>>: Digest for August 10, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बेचान में गड़बड़ी करने पर किसानों की 17 करोड़ की राशि अटकी

श्रीगंगानगर.न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद में क्रय-विक्रय सहकारी समिति रावला मंडी में हुई गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला कलक्टर ने राजफैड से भुगतान पर रोक लगा रखी है। रावला क्षेत्र के किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों का बेचान किया था, बेचान में गिरदारी में फर्जीवाड़ा करने पर उन सभी किसानों का राजफैड ने जांच कंप्लीट होने तक भुगतान रोक दिया है। राजफैड के अधिकारियों ने बताया कि रावला क्षेत्र में 31 हजार क्विंटल सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की थी। अब करीब 17 करोड़ रुपए की राशि किसानों की अटकी हुई है। राजफैड के अधिकारियों का तर्क है कि जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही किसानों को भुगतान रोका गया है तथा जांच रिपोर्ट फाइनल होने के बाद ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं,इस प्रकरण की विस्तृत जांच जिला परिषद सीइओ मुहम्मद जुैनद व एक अन्य आईएएस अधिकारी कर रहे हैं। जल्दी ही जांच रिपोर्ट फाइनल होने वाली है।

सीइओ से मिलकर भुगतान की मांग की

------
भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश के जिला मंत्री अनूपगढ़ प्रमोद गोदारा ने जिला परिषद सीइओ से मिलकर रावला क्रय-विकय सहकारी समिति की ओर से सरसों खरीद में हुई भ्रष्टाचार में आरोपित किसानों पर एफआइआर दर्ज करवाने के आदेश दिए गए हैं। इस कारण सरसों खरीद का भुगतान भी रोक दिया गया है। इसमें किसानों को निर्देश दिए हैं कि उनका भी भुगतान रूका हुआ। इस कारण निर्देश किसानों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। इन किसानों की जल्द भुगतान करवाया जाए। वहीं,जिला परिषद सीइओ ने संघ के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

----------

अतिरिक्त रजिस्टार करेंगे कार्रवाई
जिला प्रशासन की अंतरिम जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए क्रय-विक्रय सहकारी समिति रावला के अधिकारी व पांच कर्मचारियों के खिलाफ राजफैड ने अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड बीकानेर को कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है। अंतरिम जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए क्रय-विक्रय सहकारी समिति रावला के प्रबंधक गिरधारी लाल सहारण,कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार,सेल्समैन दिनेश बिश्नोई,वरिष्ठ सहायक व खरीद प्रभारी वेदप्रकाश व पटवारी महेश कुमार को जांच रिपोर्ट में दोषी माना गया था। अब इन कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई बीकानेर से होगी। जबकि इ-मित्रा संचालकों के लाइसेंस रद्द कर कार्रवाई करने के निर्देश सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग के उच्चाधिकारियों को दिए गए हैं।

अनूपगढ़. कस्बे के पंचायत समिति सभागार में बुधवार में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के पहले चरण का ट्रायल शुरू किया गया। पहले चरण के दौरान सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 की छात्राओं में से चयन कर प्रतिदिन 10 से 12 मोबाइल दिए जाएंगे। योजना के तहत पात्र लोगों को तीन कम्पनी के मोबाइल में से एक मोबाइल पसंद करवाकर दिया जा रहा है। मोबाइल के साथ 9 माह की वैलिडिटी, 20 जीबी डाटा तथा अनलिमिटेड कॉल फ्री में दी जा रही है। वीआई कम्पनी से अनुबंध के अनुसार इस रिचार्ज के खत्म होने के बाद रिचार्ज सामान्य रिचार्ज से कहीं सस्ता होगा। जिससे की हर महिला रिचार्ज करवा सके और स्मार्ट मोबाइल का लाभ उठा सकें।

छात्राओं ने कहा शंकाओं को दूर करने में मिलगी सहायता
पंचायत समिति सभागार में मोबाइल लेते हुए छात्राओं के चेहरे पर खुशी महसूस की जा सकती थी। छात्राएं अपने परिजनों के साथ पंचायत समिति पहुंची थी। छात्राओं ने कहा कि निशुल्क मोबाइल एवं सिम पाकर वह बहुत उत्साहित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गैजेट्स पढ़ाई में बहुत सहायक है। ऑनलाइन माध्यम से पढ़़ाई में आने वाली समस्याओं को विभिन्न एक्सपर्ट से समझ सकेगेंं। वहीं परिजनों ने भी कहा कि कोरोना काल के बाद बच्चे ऑन लाइन पढ़ाई करने लगे है,ऐसे में मोबाइल मिलने से उन्हें पढ़ाई में एक सुविधा मिलेगी।
16 अगस्त से मोबाइल वितरण के लगेंगे शिविर
पंचायत समिति विकास अधिकारी एवं प्रोगामर रविंद्र शर्मा ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में जहां पूरे प्रदेश मेें 40 लाख महिलाओं व छात्राओं में मोबाइल वितरित किए जा रहें हैं। वहीं अनूपगढ़ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पहले चरण के लिए 7448 छात्राओं एवं महिलाएं पात्र हैं। वर्तमान में ट्रायल के दौरान छात्राओं को सूचना देकर बुलाया जा रहा है। ट्रायल के दौरान मोबाइल योजना का क्रियान्वन, भुगतान एवं व्यवस्थाओं संबंधी जांच की जा रही है। इसके बाद 16 अगस्त से शहरी क्षेत्र में वार्ड नम्बर एक से तथा ग्रामीण क्षेत्र से बांड़ा गांव से शिविर की शुरुआत की जाएगी। मोबाइल का वितरण पंचायत समिति सभागार से ही होगा।

श्रीकरणपुर. वार्ड एक स्थित कुटिया बाबा सोमप्रकाश में बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। इस उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। इससे पहले उदासीन बड़ा अखाड़ा डेरा बाबा मंडाला (कालांवाली) के महंत देवादास व स्थानीय कुटिया के महंत वासुदेव दास के सानिध्य में पूजा-अर्चना की गई।
जानकारी अनुसार सुबह करीब नौ बजे कुटिया से ध्वज व कलश यात्रा निकाली गई। डीजे पर बज रही धार्मिक रचनाओं के साथ कस्बे के बाजार व अन्य मुख्य मार्गों से होते हुए निकली। स्थानीय महंत ने श्रीमद् भागवत कथा ग्रंथ शिरोधार्य कर यात्रा की अगुवाई की। इसके बाद दोपहर में कथावाचक गोपालमोहन भारद्वाज ने संगीतमय कथावाचन किया। पहले दिन उन्होंने श्रीमद् भागवत का महात्म बताया। उन्होंने कहा कि भागवत भगवान का साक्षात् स्वरूप है। इसे सुनने मात्र से ही मनुष्य का कल्याण होता है। गायक मनु भारद्वाज ने धार्मिक रचनाएं पेश की। महंत वासुदेव दास ने बताया कि पुरुषोत्तम माह में इलाके की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया। ब्राह्मण समाज के अयक्ष दिनेश सती, किशन सिंगला, राजकुमार मुंजाल, गोल्डी तनेजा, संजीव भाटिया, प्रवीण दायमा, रॉकी अग्रवाल व विनोद मोंगा आदि श्रद्धालुओं ने व्यवस्था में सहयोग किया। सेवादार राकेश सिंगला ने बताया कि 15 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर ढाई से शाम छह बजे तक कथा होगी। अगले दिन हवन-यज्ञ के साथ पूर्णाहुति दी जाएगी।

श्रीगंगानगर। एसएसबी रोड पर पंजाब से हेरोइन की सप्लाई देने आए पति-पत्नी दोनों को जवाहरनगर पुलिस ने गिरफ़तार किया है। देर रात इस संबंध में जवाहरनगर पुलिस ने कार से 35 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जवाहरनगर के सीआई आईपीएस प्रशिक्षु रमेश ने बताया कि मीरा चौकी प्रभारी एसआई रामविलास बिश्नोई की अगुवाई में पुलिस दल को बुधवार को एक कार से हेरोइन की सप्लाई आने की सूचना मिली थी। इस सूचना के अनुरुप एसएसबी रोड से चक 4 ई छोटी जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने एक कार को रूकवाया। इस कार से 35 ग्राम हेरोइन बरामद कर आरोपी लखविन्द्र सिंह पुत्र हरभजन सिंह और उसकी पत्नी दीपिका रानी को गिरफ्तार किया।.

यह दंपती पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट शहर के गुरुनानक बस्ती के रहने वाले हैं। यहां किसे हेरोइन देने के लिए आए थे, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं पंजाब पुलिस से इन पति-पत्नी की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी जुटाई गई है। जवाहरनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दंपत्ती मीरा चौक क्षेत्र में हेरोइन जिसे चिट़टा भी बोला जा रहा है, इस मादक पदार्थ की सप्लाई देने के लिए आ रहा था। पंजाब से पुलिस लाइन से रेलवे ओवरब्रिज से होते हुए मीरा चौक आने की बजाय साधुवाली से हनुमानगढ़ बाइपास होते हुए एसएसबी रोड का रास्ता चयन किया। पुलिस ने इस कार से मादक पदार्थ बरामद कर उन लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा हैं जिन्होंने यह खेप भिजवाई हैं।

श्रीगंगानगर। इलाके में विकास कार्य के लिए नगर विकास न्यास अब तक सिर्फ अपने गाल ही बजा रही है। चिर और स्थायी के साथ साथ दीर्घकालीन विकास कार्य कराने के लिए न्यास अधिकारियों ने कभी प्रयास तक नहीं किए। यहां तक कि करीब साढ़े चार साल से अधिक का समय बीतने के बावजूद इलाके में सूरतगढ़ बाइपास पर किसान चौक के नाम पर भी खानापूर्ति की गइ्र है। आचार संहिता लगने से ऐनवक्त पर इस चौक की रंगाई पुताई की जा रही हैं। लेकिन यह बजट भी खपाने में ठेकेदार और न्यास के अभियंताओं ने खूब दरियादिली दिखाई हैं। इस चौक के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया और बिखरने लगा तो इस पर अब रंगाई की गई है। यह भी आधी अधूरी। वहीं चौक का सौन्दर्यीकरण के नाम पर लगाई गई लाइनिंग टूट चुकी है। विदित रहे कि न्यास प्रशासन ने करीब सौलह साल पहले वर्ष 2007 में सूरतगढ़ बाइपास पर किसान चौक के निर्माण का दावा किया था। इस मार्ग पर इस चौक के निर्माण के लिए दो साल पहले सत्तर लाख रुपए का बजट भी खर्च करने की बात कही गई लेकिन यह बजट कागजों में निपटा दिया गया हैं। इस चौक से एक दिशा में हनुमानगढ़ बाइपास है तो दूसरी दिशा में पदमपुर बाइपास, तीसरी दिशा में श्रीगंगानगर तो चौथी दिशा में सूरतगढ़ की ओर मार्ग हैं।
इस किसान चौक पर इलाके में करीब 11 साल पहले जमींदारा पार्टी ने सर छोटूराम की प्रतिमा लगाने का संकल्प लिया था। तब यह भी दावा किया गया था कि इस चौक को भव्य रूप दिया जाएगा। लेकिन राजनीतिक खींचतान का दौर जारी रहा। यह पार्टी जब हाशिये पर आई तो इस चौक के भव्य बनने का सपना भी धूमिल हो गया। हालांकि दो साल पहले यूआइटी की ट्रस्ट बैठक में इस चौक को भव्य रूप देने के लिए गुजरात के महानगरो की तर्ज पर रात को दिखने वाले रंगीन फव्वारे और आकर्षक लाइटिंग से किसान चौक बनाने का फिर से सपना दिखाया गया था। लेकिन सरकारी फाइल में यह भी प्रस्ताव दब कर रह गया। हालांकि इस चौक के आसपास कृषि भूमियां अब प्राइवेट कॉलोनियों में जरूर तब्दील हो चुकी है।
न्यास की स्थापना वर्ष 1980 में हुई थी। तब से लेकर अब तक 43 सालों में सिर्फ छह जनें ही अध्यक्ष बने हैं। इसमें राधेश्याम गंगानगर 20.06.1981 से 05.06.1987 तक, जे.बी. जोशी 01.05.1994 से 21.04.1997 तक, राजकुमार गौड़ 03.06.2000 से 05.06.2003 तक, सीमा पेड़ीवाल 16.07.2007 से 22.12.2008 तक, ज्योति कांडा 08.12.2011 से 18.12.013 तक और संजय महिपाल 09.07.2016 से 31.12.2018 तक समय अवधि में अध्यक्ष रहे। इस गहलोत सरकार के साढ़े चार साल बीतने के बावजूद नया अध्यक्ष नहीं बन पाया हैं। इसके पीछे कांग्रेसियों की आपसी खींचतान बताई जा रही है। ऐसे में न्यास के करीब 32 में से 27 साल का कार्यकाल प्रशासक के हाथ रहा हैं।
निर्माण के लिए अधिकृत कौन= यूआईडी बनाम पीडब्ल्यूडी
इस बीच, नगर विकास न्यास के कार्यवाहक सचिव और एक्सईएन मंगतराय सेतिया का कहना है कि किसान चौक का निर्माण और सौन्दर्यीकरण का काम सार्वजनिक निर्माण विभाग करवा रहा हैं। यह बजट कितना खर्च किया जा रहा है, यह तो पीडब्ल्यूडी अधिकारी ही बताएंगे। पीडब्ल्यूडी ने ही किसान चौक के निर्माण के साथ साथ वहां इंटरलाॅकिंग टाइल्स तक बिछाई हैं। यह काम न्यास प्रशासन का नहीं है। न्यास ने तो सिर्फ किसान चौक से राजकीय मेडिकल कॉलेज तक डिवाइडर बनाने का काम शुरू कर रखा हैं। यह डिवाइडर अगले चार दिन में पूरा होने की उम्मीद है।
इधर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन संजय अग्रवाल का कहना है कि सूरतगढ़ बाइपास पर किसान चौक का निर्माण और इस पर रंगाई पुताई का काम यूआईटी प्रशासन के जिम्मे हैं। न्यास प्रशासन ही सारा काम करवा रहा हैं। न्यास के अधिकारी ही इस कार्य कराने या बताने के लिए अधिकृत हैं, पीडब्ल्यूडी का इसमें कोई रोल नहीं है। पीडब्ल्यूडी ने नेतेवाला से किसान चौक तक सड़क निर्माण कराया था। इसके बाद किसान चौक से राजकीय मेडिकल कॉलेज तक करीब डेढ़ किमी सड़क बनाई, इस सड़क के बीचों बीच डिवाइडर का निर्माण यूआईटी के जिम्मे हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.