>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
अब मादक पदार्थों की तस्करी को रोकेगी एंटी नारकोटिक्स सेल Monday 28 August 2023 06:19 AM UTC+00 श्रीगंगानगर. जिले में मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जहां जागरुकता अभियान, धरपकड़ अभियान और ग्राम रक्षक जैसे मुहिम चलाने के बाद अब एंटी नारकोटिक्स सेल बनाई जाएगी। जो सीमा पार या अन्य स्थानों से होने वाली मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए कार्य करेगी। साथ तस्करों की संपत्ती का भी रेकॉर्ड रखेगी। इसके अलावा यह सेल रेंज स्तर बनाई गई निगरानी टीम से लगातार संपर्क में रहेगी।
|
कलक्ट्रेट का घेराव करने बड़ी संख्या में पहुंचे किसान- ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से अटी सड़क Monday 28 August 2023 06:54 AM UTC+00 श्रीगंगानगर. पदमपुर और सूरतगढ़ मार्ग से आए किसानों ने कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार की ट्रैक्टर-ट्रालियों से घेराबंदी की। वहीं श्रीकरणपुर, मिर्जेवाला और हिन्दुमलकोट मार्ग से आए किसानों ने महाराजा गंगासिंह चौक से मल्टीपर्पज स्कूल की तरफ जाने वाली सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी कर कलक्ट्रेट का घेराव किया। कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक जिस मार्ग से अपने आवास से कार्यालयों तक आते हैं उसके आगे भी किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी कर दी है। 'पानी मिलने पर हीघर लौटेंगे' ग्रामीण किसान मजदूर समिति के प्रवक्ता संतवीर सिंह मोहनपुरा ने पत्रिका को बताया कि किसानों ने पानी मिलने की उम्मीद में दो दिन तक शहर के बाहर सड़कों पर पड़ाव डाला। राज्य के जल संसाधन मंत्री महेन्द्र जीत मालवीया के पंजाब से खाली हाथ लौटने के बाद ही किसान कलक्ट्रेट तक आए हैं और अब हिस्से का पूरा पानी मिलने के बाद ही घर लौटेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की मांग के प्रति वाकई गंभीर है तो मुख्यमंत्री को दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से इस अंतरराज्यीय मसले पर बात करनी चाहिए। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड पर केन्द्र सरकार का नियंत्रण है , इसलिए केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री को भी हस्तक्षेप करना चाहिए। एसपी ने लिया जायजा- बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किसान शहर के बाहर पडाव स्थल से रविवार सुबह नाकों को पार कर कलक्ट्रेट पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर पहुंच गए। इसके बाद कलक्ट्रेट व आसपास एरिया में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। इसमें शहर के थानों का जाब्ता, पुलिस लाइन से जाब्ता व आरएसी के जवान, हनुमानगढ़ व बीकानेर का जाब्ता भी शामिल रहा। शाम को पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, सीओ सिटी प्रशांत कौशिक, कोतवाल देवेन्द्र सिंह सहित क्यूआरटी की टीम के साथ किसानों के पड़ाव स्थल का जायजा लिया और वहां व्यवस्थाएं देखी। बेनीवाल ने की तुरंत पानी देने की मांग जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख सांसद हनुमान बेनीवाल ने गंगनहर के किसानों की पानी के अभाव में बर्बाद हो रही फसलों को बचाने के लिए हिस्से का पूरा पानी उपलब्ध कराने की मांग पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से की है। बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करनी चाहिए। |
राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में मिला पाकिस्तानी झंडा और गुब्बारा, मची सनसनी Monday 28 August 2023 12:49 PM UTC+00 श्रीगंगानगर/रावला मंडी। अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी है। सोमवार को राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की 'तहरीक-ए-इंसाफ' (पीटीआई) पार्टी के झंडे बरामद किए गए। श्रीगंगानगर जिले के रावला क्षेत्र के चक 23 केडी खेत में पाकिस्तान का पीटीआई लिखा हुआ झंडा और 22 गुब्बारे मिले। इसके बाद क्षेत्र में हड़ंकप मच गया। यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा के बहुत नजदीक है। किसान श्रवण कुमार पुत्र अम्मी लाल चक 22 केडी ने इस तरह का गुब्बारा देखने के बाद पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को सूचना दी। सूचना के बाद जी ब्रांच के इंस्पेक्टर ताराचंद यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुब्बारे और झंडे को कब्जे में लिया। हालांकि गुब्बारे में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने इस तरह से गुब्बारे को गंभीरता से लेते हुए गहनता से जांच की हैं। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से राजस्थान में पहले भी कई बार इस तरह के गुब्बारे देखने को मिले हैं। सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के द्वारा क्षेत्र के लोगों को इस प्रकार के संदिग्ध वस्तुओं को आने की सूचना तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसी को देने के लिए पहले भी कई बार जागरूक किया जा चुका है। यह भी पढ़ें : भारत का वो किला, जिसने झेला सबसे ज्यादा आक्रमण, हनुमानजी से भी जुड़ा है इसका नाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के भिम्बर गली सेक्टर में मिडिल स्कूल सरुला में गुब्बारों से बंधे झंडे देखे गए और पुलिस ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया। राजौरी जिले के लाम इलाके से पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज और पीटीआई के झंडे के साथ बहुरंगी गुब्बारे भी बरामद किए गए। सूत्रों ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या ये झंडे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हवा में छोड़े गए थे या पुंछ और राजौरी जिलों के भीतर कहीं से। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |


