>>: Digest for August 29, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

सीकर. कांग्रेस में टिकटों के लिए सियासी घमासान शुरू हो गया है। जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को दावेदारों का मेला लगा रहा। प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, प्रभारी विशाल जांगिड़ ने एक-एक कर बंद कमरे में सभी दावेदारों से बात की। इस दौरान प्रभारी व पर्यवेक्षकों ने दावेदारों से जीत का गणित भी पूछा। इस दौरान किसी ने वोटर्स पर मजबूत पकड़ पर किसी ने जातीय गणित के सहारे जीत के बारे में बताया।

सीकर व नीमकाथाना जिले की आठ सीटों के लिए अब तक 73 दावेदारों ने नामांकन किया है। इससे पहले पूर्व मंत्री सुखाराम बिश्नोई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कहा कि कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाए। इस दौरान पीछे बैठे कई कार्यकर्ताओं ने विधानसभा मांगे परिवर्तन के नारे लिखी तख्तियां लहरा दी। इससे एक बारगी माहौल गरमा गया। प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि इन तख्तियां नीचे कर लीजिए, मैं सबकी बात सुनने आया हूं। आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं। मैं डाकिए के रूप में कार्य करते हुए आपकी मांगों व कार्य को हाइकमान तक पहुंचाउंगा। सात विधायकों में से सिर्फ नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ही बैठक में अपनी दावेदारी जताने पहुंचे। जबकि सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने सर्किट हाउस में मंत्री से मुलाकात की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतनीन काम किया है। उन्होंने दावेदारों से कहा कि आपकी बात आलाकमान तक पहुंचाई जाएगी। पूर्व मंत्री नशीम अख्तर, संगठन जिला प्रभारी विशाल जांगिड़ ने भी बैठक को सबोधित किया। उन्होंने दावेदारों को एकजुटता का संदेश भी दिया।

 

विश्नोई बोले जिताऊ उम्मीदवार को टिकट

राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि जो उम्मीदवार जिताऊ होगा, उसे ही टिकट दिया जाएगा। पार्टी की ओर से टिकट वितरण में आयु, जाति और धर्म से पहले जीतने का फॉर्मूला देखा जाएगा। विश्नोई ने कहा कि पहले ब्लॉक स्तर पर उम्मीदवारों ने अपने आवेदन दिए। इसकी रिपोर्ट अध्यक्ष को दी जाएगी। टिकट वितरण की बात पर विश्नोई ने कहा कि पार्टी ने इसके लिए सर्वे भी कराया है। प्राथमिक सदस्यों को टिकट देने की बात पर विश्नोई ने कहा कि यदि कोई टिकट के लिए आवेदन कर रहा है, तो वह पार्टी का सदस्य ही है, फिर चाहे वह किसी भी अग्रिम संगठन का हो।

सीकर से सबसे अधिक 30 व दांतारामगढ़ से सिर्फ दो प्रत्याशियों ने जताई दावेदारी

प्रभारी मंत्री को सबसे ज्यादा दावेदारों ने अपने टिकट के लिए दावेदारी जताई है। सबसे अधिक दावेदार सीकर विधानसभा से 30 दावेदारों ने अपने आवेदन दिए हैं। वहीं सबसे कम दावेदार दांतारामगढ़ विधानसभा से आए है। दांतारामगढ़ से सिर्फ नेताओं ने ही दावेदारी जताई है। फतेहपुर विधानसभा से 7 दावेदार, धोद विधानसभा क्षेत्र से नौ कार्यकर्ताओं ने दावेदारी जताई है। खंडेला विधानसभा क्षेत्र से तीन दावेदार, नीमकाथाना से 10 दावेदार, श्रीमाधाेपुर विधानसभा से 9 दावेदारों ने टिकट मांगा है।

बैठक में ये पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे उपस्थित

इस दौरान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा, सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह शेखावत, पीसीसी महासचिव फूल सिंह ओला, अरविंद जाट, संगठन महामंत्री पुरषोत्तम शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूरण कंवर, सेवादल विधानसभा अध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी, पूर्व जिलाध्यक्ष पीएस जाट, खण्डेला प्रधान गिरिराज खण्डेला, बालेंदु सिंह शेखावत, धोद विधानसभा के प्रभारी विकास नागर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा, मोहरसिंह गौड़, राजेंद्र शर्मा, मुश्ताक तंवर, अब्दुल रज्जाक पंवार, शब्बीर कमाल, ओमप्रकाश शर्मा, वाहिद चौहान, गोविंद पटेल, अल्ताफ रंगरेज, धर्मेंद्र गठाला, तनसुख ओला, अनिल तिड़दिया, वेप्रकाश राय आदि मौजूद रहे।

इनका कहना है:

सभी दावेदारों से मुलाकात की है। अब तक 73 दावेदारों ने नामांकन किया है। अब यदि किसी को आवेदन करना है कि तो वह पीसीसी में कर सकता है। कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है।

विशाल जांगिड़, संगठन जिला प्रभारी

पारम्परिक खेती के साथ उद्यानिकी फसलों की खेती के जरिए किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। किसानों के रुझान को देखते हुए उद्यान विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इस वर्ष में फलदार बगीचों के लक्ष्य और अनुदान को बढ़ाया है। जिसके तहत सीकर जिले में 85 हेक्टेयर में लगाए जाएंगे। अच्छी बात है कि किसान अपने खेत की मिट्टी पानी की जांच करवा कर फलों के बगीचे लगा सकेंगे।
नए बगीचों पर बढ़ाया अनुदान
उद्यान विभाग के अनुसार इस वर्ष जो किसान बगीचे लगाएंगे। उनको सरकार की ओर से अनुदान भी बढ़ाया गया है। जबकि बगीचा स्थापना के लिए पूर्व में 50 प्रतिशत ही अनुदान दिया जाता था। जो इस वर्ष से 75 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके लिए किसानों को ई-मित्र या उद्यान विभाग में बगीचे की स्थापना और अनुदान संबंधी पत्रावली दे सकेंगे।

60 हेक्टैयर ज्यादा क्षेत्र
बगीचे लगाने के लिए ड्रिप संयंत्र स्थापना के बिना अनुदान नहीं दिया जा सकेगा। प्रति किसान को न्यूनतम 0.4 हैक्टेयर और अधिकतम 4 हैक्टेयर तक बगीचे लगाने पर अनुदान मिलेगा। इसमें बिना ड्रिप के इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 30 हजार रुपए दिया जाता है। प्रथम वर्ष में कुल अनुदान का 60 प्रतिशत, दूसरे वर्ष में 75 प्रतिशत और तीसरे वर्ष में 90 और पौधे जीवित रहने पर 20 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार ड्रिप होने पर 40 प्रतिशत या 40 हजार रुपए प्रति हैक्टेयर के आधार अनुदान दिया जाता है।

इनका कहना है
सरकार ने फलों के बगीचे लगाने के लिए 85 हेक्टैयर का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य और अनुदान बढ़ाने से किसानों को फायदा होगा। किसान अपनी आय बढ़ा सकेंगे।
हरदेव सिंह बाजिया, उपनिदेशक उद्यान

सीकर। सीकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा श्याम के मासिक मेले में चेन स्नेचिंग और पॉकेटमारी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक अभियान चलाकर 20 महिलाओं सहित 35 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दरअसल सीकर में बाबा श्याम के मेले में चेन स्नेचिंग और पॉकेटमार गिरोह काफी समय से सक्रीय थे। पुलिस को चेन स्नेचिंग और पॉकेटमारी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने दो दिनों से एक अभियान चलाया और गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की।

यह भी पढ़ें- IMD Weather Forecast: 5 दिनों तक कितनी होगी बारिश, आखिरकार मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

वहीं दूसरी तरफ 5600 गैंग के गुर्गों से पूछताछ के आधार पर करणी विहार पुलिस ने सीकर से दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीकर निवासी गुलाब चंद सैनी और विक्रम धीवा को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से 600 ग्राम सोना बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कैलाश बिश्नोई ने बताया कि 5600 गैंग के महेंद्र साई, हंसराज उर्फ राजू, रणवीर जाट, अमित मीणा, अशरफ, सुभाष योगी और कमल भारद्वाज की तलाश में दबिश दी जा रही है। यह गैंग दुबई से सोने की तस्करी करने वालों से सोना लूटकर सीकर व हरियाणा में बेच देते हैं। स्मगलिंग का सोना होने के कारण लोग इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाते। गौरतलब है कि सीएसटी ने डकैती की साजिश रचने के आरोप में 5600 गैंग के गुर्गे अक्षय चौधरी, अशोक ढिलाण, इरफान अली, नदीम खान, और रिजवान को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- RPL: जैकलीन फर्नांडीज के डांस के दीवाने हुए दर्शक, कनिका ने बिखेरा आवाज का जादू, देखें फोटोज


पूछताछ में सामने आया कि जुलाई में 5600 गैंग के गुर्गों ने राजू, प्रकाश गोदारा और गुजरात के विनोद सिंधी के शराब से भरे ट्रकों को लूट लिया था। राजस्थान के तस्करों के पांच से अधिक ट्रकों की लूट हुई। वहीं, गुजरात जाने वाले 20 ट्रक लूटे गए। हर ट्रक में शराब के 600 कार्टन थे। गिरोह के लोगों ने अगस्त में जयपुर एयरपोर्ट पर रामदेवन शर्मा से स्मगलिंग का सोना लूट लिया। वहीं, 8 अगस्त को इटावा निवासी तारीक सिंह से और 14 अगस्त को आदिल से दिल्ली में स्मगलिंग का सोना व 2.30 लाख रियाल लूटे थे।

सीकर. राज्य सरकार के सुरक्षित स्कूल, सुरक्षित राजस्थान अभियान के तहत शिक्षा विभाग ने अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। विभाग ने शनिवार को गुड टच, बैड टच का प्रशिक्षण प्रदेश की सभी स्कूलों में एक साथ आयोजित करवाया। जिसमें राज्यभर के करीब 66 लाख स्कूली बच्चों, स्टाफ व अतिथियों ने एक साथ प्रशिक्षण लिया।

57 लाख से ज्यादा बच्चे हुए शामिल
राजस्थान शिक्षा परिषद के दोपहर दो बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार 65284 स्कूलों में से 63045 स्कूलों ने कार्यक्रम की प्रविष्टी पोर्टल पर अपलोड की थी। जिसके अनुसार विद्यालय में कुल सत्रो की संख्या 1 लाख 905 रही। जिसमें 5718360 लाख विद्यार्थी, 321223 से ज्यादा स्टाफ तथा 539188 अतिथियों सहित कुल 6578771 लोगों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। इसके बाद ये आंकड़ा और बढ़ गया।

इन जिलों में सबसे ज्यादा लोग हुए शामिल
बाड़मेर- 454350
उदयपुर- 377737
अलवर में 311758
जोधपुर: 310266
जयपुर 308785

सीकर में 1.92 लाख शामिल
सीकर जिले में 1928 स्कूलों में प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। समसा पीओ रामसिंह शेखावत ने बताया कि जिले में करीब एक लाख 92 हजार बच्चे, स्टाफ और अतिथि प्रशिक्षण में शामिल हुए। जिसमें 1.60 लाख से ज्यादा बच्चे, 13 हजार स्टाफ तथा 18 हजार से ज्यादा अतिथि थे।

इनका कहना है:
गुड टच, बेड टच प्रशिक्षण के लिए 22 अगस्त को हर स्कूल के एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया गया था। जिन्होंने महा अभियान के तहत बच्चों व स्टाफ को प्रशिक्षित किया। प्रदेशभर में एक साथ हुए कार्यक्रम से बड़ी संख्या के प्रशिक्षण का अनूठा विश्व रिकॉर्ड कायम हुआ है।
विक्रम सिंह शेखावत, एपीसी, समसा, सीकर।

नीमकाथाना. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले राजस्व विभाग के कर्मचारीयो ने सोमवार को विभिन्न मांगों को उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया। कर्मचारियों ने बताया कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के अप्रेल 2021 के लिखित समझौते पर क्रियान्विति नहीं होने के कारण समय समय पर दिए गए ज्ञापनों एवं अप्रेल 2023 को नए सिरे से प्रस्तुत किए गए मांगपत्र पर मुख्यमंत्री आवास पर माननीय के साथ हुए अप्रेल 2021 के लिखित समझौते एवं नवीन मांगपत्र बिंदुओं पर सहमति प्रदान की गई थी। लेकिन आज तक सरकार की ओर से मांगे नहीं मानी गई, जिससे राजस्व कर्मचारियों में आक्रोश है। राजस्व कर्मचारियों का कहना है की जब तक सरकार मांगे नहीं मांनती है तो कर्मचारियों को आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान अनेक राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।

कोतवाली पुलिस ने शहर में किया पैदल मार्च

नीमकाथाना. चुनाव के मध्य नजर एवं नीमकाथाना में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर कोतवाल भंवरलाल कुमावत ने पुलिस जवानों के साथ बाजार में पैदल मार्च किया। उन्होंने जीप स्टैंड से, अग्रसेन सर्किल खेतड़ी मोड़ तक पैदल मार्च किया। इस दौरान सड़क किनारे नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर भी कार्रवाई की। उन्होंने नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों से समझाइश की। कोतवाल ने बताया कि भंवरलाल कुमावत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए और क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर शहर में शहर में पुलिस जाति के साथ गश्त की गई। शहर में पुलिस की ओर से लगातार ग्रश्त की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि किसी भी तरह की अपराधी के घटनाओं एवं सधिग्द व्यक्ति मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

नीमकाथाना. ग्राम पंचायत मावण्डा खुर्द में रविवार को विधायक सुरेश मोदी ने सड़क का लोकार्पण किया। 65.50 लाख की लागत से 2.20 किमी. लंबी सड़क मावण्डा खुर्द से ढाणी खरबासों तक बनी थी। लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि इन रास्तों में बरसात के समय पूरा रास्ता कीचड़ से भरा होता था। पैदल चलने जैसी स्थिति नहीं होती थी। क्षेत्रवासियों की मांग पर यह सड़क बनाई गई। विधायक ने अब तक हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सतीश खरबास, सरपंच महावीर सैनी, जिला परिषद सदस्य राजपाल डोई, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण जाखड़, नेकी राम, कृष्ण यादव, संजय जाखड़, श्रीराम खरबास, भगवानाराम खरबास, रघुवीर खरबास, ख्यालीराम खरबास, शिवलाल खरबास, बुद्वराम कुमावत, रामसिंह खेदड़, लीलाराम जाखड़, राजेन्द्र मावण्डा खुर्द, पूरणमल सैनी आदि थे।

अजीतगढ़. क्षेत्र के गांव सुरानी से झाड़ली तक करीब 1 करोड़ 5 लाख 75 हजार की लागत से बनने वाले 2 किमी सड़क मार्ग का शिलान्यास पीसीसी सदस्य बालेंदु सिंह शेखावत ने किया। लोगों ने शेखावत का स्वागत किया। शेखावत ने कहा कि अब लोगों को अजीतगढ़ जाने के लिए साकडला जोहडा, भामरला जोहडा जाने की जरूरत नहीं है बल्कि सीधे ही सुरानी होते हुए अजीतगढ़ पहुंच सकते हैं। अब करीब 5 किमी की दूरी कम पड़ेगी। इस अवसर पर सनिवि के सहायक अभियंता रमेश कुमार, सरकारी अस्पताल के पीएमओ अशोक कुमावत, रामावतार सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद स्वामी, रामप्रकाश सैनी, अध्यक्ष हरिप्रकाश शर्मा, नाथू सिंह, बीरबल बाकोलिया आदि थे। उधर क्षेत्र के गांव दिवराला से जुगराजपुर तक करीब एक करोड़ 2 लाख लागत से बनने वाली 3 किम की सड़क का शिलान्यास रविवार को पीसीसी सदस्य बालेंदु सिंह शेखावत ने किया। इस दौरान बालेंदु सिंह ने लोगाें की समस्याएं सुनी। दिवराला के ग्रामीणों ने गांव में पानी की समस्या, दिवराला से करीरी की सड़क की नए स्तर पर मरम्मत कराने, गांव में इंदिरा रसोई जल्दी चालू करवाने एवं जुगराजपुर से गोपालपुर तक की सड़क का नए स्तर पर मरम्मत कराने की मांग की। इस पर बालेंदु सिंह ने आश्वासन दिया। इस अवसर पर दिवराला सरपंच रामावतार लाठा, जय सिंह, जुगराजपुर पंचायत समिति सदस्य बन्ना राम गुर्जर, बिशन सिंह, जितेंद्र सिंह, धनाराम यादव, रमेश यादव, कालूराम यादव आदि थे।

गोरिया में बुजुर्ग सम्मान समारोह आयोजित

खंडेला. गौरिया में टीम सुभाष मील ने कांग्रेस नेता सुभाष मील के मुख्य आतिथ्य में बुजुर्ग सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सुभाष मील ने कहा कि जनता सर्वोपरि होती है। इस दौरान पुजारीकाबास सरपंच गणपत राम, सरपंच खटूदरा हरदेव बगड़िया, पंचायत समिति सदस्य किशन शेषमा, नाथूराम जांगिड, गढ़वाल सरपंच मोती राम, पंचायत समिति सदस्य रिछपाल बाजिया, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र बाजिया आदि थे।

सीकर/खाटूश्यामजी. दांतारामगढ़ के नए एसडीएम गोविंद भीचर मासिक मेले की एकादशी रविवार दोपहर को खाटूधाम पहुंचें और ई-रिक्शे में बैठकर व पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम जिधर से गुजरे वहां उन्हें सिर्फ अव्यवस्थाएं दिखी। एसडीएम ने सबसे पहले रींगस रोड पर स्थित 52 बीघा में स्थित नगरपालिका पार्किंग का जायजा लिया। मगर यहां प्रवेश और निकासी सही नहीं होने के साथ अधिकतर वाहन सड़क के पास खड़े मिले और पुलिस का पर्याप्त जाप्ता भी नहीं दिखा।

एसडीएम ने मौके पर ठेकेदार और ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी को बुलाकर समस्या का कारण पूछा। इसपर पार्किंग ठेकेदार ने कहा कि पुलिस के अभाव में कई वाहन चालक पार्किंग में लगे कर्मचारियों के साथ मारपीट तक कर जाते हैं। ऐसे में यहां 50 के करीब पुलिसकर्मी हो तभी व्यवस्था सुव्यवस्थित की जा सकती है।

इसके बाद एसडीएम सहित तहसीलदार अम्मीलाल मीना, नायब तहसीलदार श्रवण कुमार कुड़ी, पटवारी जगदीश प्रसाद बिजारणियां ने ई-रिक्शे में बैठकर हनुमानपुरा रोड, रोडवेज स्टैंड, संस्कृत विद्यालय के पास से मंढा चौराहा पहुंचकर जानकारी ली। इसके बाद एसडीएम ने पैदल चलकर राजकीय पशु चिकित्सालय के पास स्थित सरकारी विद्यालय के भवन में ठहरे हुए रैगर समाज के लोगों से जानकारी ली। वहां स्थित श्री श्याम राजीविका कलस्टर कार्यालय भवन को भी देखा। यहां से एसडीएम राजु की चेन के रास्ते से होकर श्री श्याम मित्र मंडल धर्मशाला से मंदिर के नए निकासी मार्ग, कबूतर चौक, मंदिर के पुराने निकासी मार्ग, जैन मंदिर की गली से होते हुए अस्पताल चौराहा से तोरण द्वार तक का जायजा लिया।

एसडीएम ने मुख्य बाजार में श्रद्धालुओं की राह में बाधा बन रही पानी की टंकी और दर्शन मार्ग पर कुछ संकरे रास्तों पर भी चर्चा की।

वहीं रास्तों पर हो रखें अस्थाई अतिक्रमण सहित ई-रिक्शा की बेतरतीब तरीके से हो रही आवाजाही पर भारी नाराजगी जताई। इस दौरान एसडीएम ने कई रेहड़ी व ठेले वालों से पहचान-पत्र मांगा तो कईयों के पास मौके पर दस्तावेज ही नहीं मिले। वहीं कई जगह गंदगी का आलम दिखा। वहीं तोरण द्वार पहुंचने पर एसडीएम को अधिकारियों ने बताया कि यहां मासिक मेले के अलावा रूट सहित निजी बसों व सवारी वाहनाें का जमावाड़ा होने से होने वाली अव्यवस्थाओं से अवगत करवाया। गौरतलब है कि तत्कालीन कलक्टर डॉ.अमित यादव ने पालिका ईओ को पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने, वैंडिंग और नोन वैंडिंग जोन बनाने, अतिक्रमण पर कार्रवाई करने, पुलिस को ई-रिक्शा का रूट तय करने सहित परिवहन विभाग को रूट की निजी बसों के स्टैंड को निर्धारित करने व अवैध बसों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। मगर अधिकारियों ने केवल फोरी कार्रवाई कर अपने काम से इतिश्री कर ली, जिसके चलते खाटू में रोज-दर रोज बढती अव्यवस्थाओं के चलते हर आम परेशान हो रहा है।

'रोजाना दो घंटे खाटू के लिए दूंगा'

पत्रिका से एसडीएम भीचर ने बताया कि खाटू में जहां अव्यवस्थाओं का आलम काफी अधिक दिखा वहां पहली प्राथमिकता 52 बीघा की पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करना और श्रद्धालुओं की राह में रोड़ा बने अस्थाई अतिक्रमण को हटाना है। इसके लिए शीघ्र ही पालिका ईओ व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि भक्तों व आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए रोजाना शाम को दो घंटे खाटू के लिए दूंगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.