>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
टोंक में 93 वर्षीय मंदिर के पुजारी की हत्या, जनता आक्रोशित, विरोध में बाजार बंद, शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना Wednesday 30 August 2023 10:14 AM UTC+00 Tonk Temple Priest Murder : राजस्थान में टोंक जिले के डिग्गी टाउन में भूरिया महादेव बाबा धाम के पुजारी महंत सियाराम दास महाराज (93 वर्ष) की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि पुजारी की हत्या मंगलवार रात को की गई। बुधवार को जब स्थानीय लोग पूजा करने के लिए मंदिर गए तो उन्हें शव मिला और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंदिर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा मौके पर पहुंचे। |
दुकानों के सामने बाजार में खड़े हो रहे है नेताओं के वाहन, त्यौहारी सीजन में व्यापार हो रहा बाधित Wednesday 30 August 2023 11:37 AM UTC+00 टोंक. शहर के व्यस्तम इलाके नौशे मियां के पुल से बड़ा कुआ तक मुख्य बाजार में सडक़ के दोनों तरफ लग्जरी वाहन सहित बाईकों के खड़े होने से व्यापारियों के रोजगार पर विपरीत असर पड़ रहा है। इतना ही नही बाजार में आने वाले ग्राहक सहित आम नागरिक तथा वाहन चालकों को भी आवागमन में दिक्कतेंं उठान पड़ती है। व्यापारियों का कहना हैं कि इस बाजार में जिला कांग्रेस कार्यालय होने के कारण यहां आए दिन होने वाले राजनैतिक कार्यक्रम व बैठकें होती है । इन बैठकों मेें स्थानीय सहित प्रदेश के बड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल होते है जो लग्जरी कारों से आते है। बाजार में पार्किंग के लिए कोई बड़ी जगह नही होने के कारण नेताओं की कारें दुकानों के बाहर बैठक खत्म होने तक कई घण्टों खड़ी रहती है। जिससे यहां के दुकानदारों में नाराजगी बनी हुई है। बाजार में सडक़ किनारे वाहन खड़ा करने से सबसे ज्यादा असर ठेले व फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपना रोजगार करने वालों पर पड़ता है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में जब कोई ग्राहक कार लेकर आता है तो पुलिस की तरफ से किसी न किसी बहाने उसका चालान व जुर्माना कर दिया जाता है जबकि इन नेताओं की गाडिय़ा तो कई घंटों तक बाजार में दोनों तरफ खड़ी रहती है, लेकिन आज तक किसी भी वाहन का चालान पुलिस ने चालान व जुर्माना नही बनाया। जबकि कानून सबके लिए बराबर है। व्यपापारियों ने कहा कि सब बड़े राजनैतिक लोग है इसलिए पुलिस भी इन पर कार्रवाई करने की बजाय इनकी सुरक्षा में लगी रहती है। त्यौहरी सीजन में होती है ज्यादा परेशानी बाजार से बाहर हो वाहनों की पार्किंग प्रशासन ले प्रसंज्ञान |
डिग्गी महादेव मंदिर के महंत की हत्या Wednesday 30 August 2023 11:44 AM UTC+00 डिग्गी महादेव मंदिर के महंत की हत्या सूचना पर डिग्गी थाना प्रभारी अयूब खां दल.बल के मौके पर पहुंचे तथा महंत की हत्या के मामले को लेकर आला अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राजए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ए वृत्ताधिकारी सुशील मान घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले की गहनता से जांच की।
45 साल से कर रहे थे सेवा
|
जैन मंदिर से 1200 साल पुरानी बेशकीमती नीलम की मूर्ति चोरी Wednesday 30 August 2023 12:29 PM UTC+00 जैन मंदिर से 1200 साल पुरानी बेशकीमती नीलम की मूर्ति चोरी चोरों ने मूर्ति के अलावा मंदिर में अन्य किसी मूर्ति एवं सामान से कोई छेड़छाड़ तक नहीं किया। चोरी के दौरान जूते पहने आने से वेदी पर उनके निशान स्पष्ट अंकित है। चोरी का पता बुधवार सुबह पूजा करने गए तब ताले टूटे मिले और मूलनायक मूर्ति गायब मिली। वारदात को लेकर यहां पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस अनुसंधान जारी है। थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि कासीर गांव के जैन मंदिर में मंगलवार रात चोर मंदिर के गेट का ताला तो?कर अंदर गए। मंदिर की वेदी में विराजमान मूर्तियों में से मूलनायक भगवान पाŸवनाथ की मूर्ति को ले गए। चोरोंं के जूते पहने होने से वेदी पर भी स्पष्ट निशान अंकित मिले है।
मामले में प्रमोद कुमार पुत्र मगन लाल जैन निवासी कासीर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि बुधवार सुबह करीब सवा 6 बजे में पूजा करने आया तो मंदिर के मेन गेट खुले हुए मिले और अंदर गया तो मंदिर की वेदी से पाŸवनाथ भगवान की काले पत्थर की मूर्ति नहीं दिखी। अन्य सामान यथावत रखा हुआ था। उसके बाद मैने मंदिर से बाहर निकल कर समाज व अन्य गांव वालों को सूचना दी। रिपोर्ट में चोरी की घटना रात में करीब एक से 3 बजे की बताई गई है। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि चोरों व मूर्ति की तलाश के लिए अनुसंधान जारी है। करीब डेढ़ फीट ऊंची है मूर्ति
|
माटी से जुड़े खेलों को सूची से किया बाहर, रस्सा कस्सी, सतौलिया सहित 16 खेलों को हटाया Wednesday 30 August 2023 12:51 PM UTC+00 टोंक/ नटवाड़ा. एक ओर जहां प्रदेश में निचले स्तर पर खेल प्रतिभाओं में खेलों का माहौल बनाने व खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उन्हे तराश कर खेलों के प्रति रूचि बनाए रखने के मकसद से राज्य सरकार खेलों का महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक में पानी की तरह पैसा बहा रही है। वहीं स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया के सामने लाचार राज्य सरकार ने स्कूली खेल प्रतियोगिताओं से 16 खेल गायब कर माटी से जुड़े पारंपरिक खेलों को माटी में मिलाने की तैयारी कर ली है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी प्रतियोगिता के कैलेंडर के अनुसार अगस्त माह में शुरू होने वाली 67वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में इस बार रस्सा कस्सी, सतौलिया सहित 16 खेलों को खेल प्रतियोगिताओं से हटा दिया गया है। पिछले सत्र में कुल 49 खेलों की प्रतियोगिताएं हुई थीं। जबकि इस बार केवल 33 खेलों को ही शामिल किया गया है। ये 33 खेल प्रतियोगिता में शामिल रहेंगे: इन खेलों को हटाया गया शिक्षा विभाग की मजबूरी खेल विशेषज्ञ बोले प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी कर्तिका चौधरी ने बताया कि स्कूली प्रतियोगिताओं से कुछ पारंपरिक खेलों को हटाया गया है। अगर शिक्षा विभाग हमें इस तरह के खेल नहीं खेलने देगा तो हमारी विरासत ही खत्म हो जाएगी। राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के टोंक ब्लॉक अध्यक्ष राजाराम जाट ने बताया कि खेलों में कटौती की बजाए उनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है। सतोलिया, आस्थे दा अखाड़ा, रस्साकस्सी सरीखे परम्परागत खेल विद्यालयों में नहीं खिलाए जाएंगे। इससे अवसर भी सीमित हो जाएंगे। -इस बार 33 खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन होगा। प्रतियोगिताओ में खेलों को शामिल करना एवं हटाना ऊपरी तौर पर कमेटी का निर्णय है। सरकार या खेल कमेटी ही जाने की इस बार 16 खेलों को कैलेंडर से क्यों हटाया। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |




