>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
दो युवकों की वाहनों से रौंदकर निर्मम हत्या, शवों के हो गए चिथड़े, सरकार ने दिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश Wednesday 30 August 2023 09:00 AM UTC+00 कुचामन सिटी (नागौर)। दो युवकों की निर्मम हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मेघवाल समाज के लोगों ने यहां पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ देर सड़क पर जाम लगाकर पुलिस थाने के बाहर बैठे रहे। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की और समझाइश से उन्हें शांत कराया। वहीं मामले को तूल पकड़ता गहलोत सरकार ने तत्काल हत्यारों को गिरफ्तार करने और आरोपियों पर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने मोर्चा संभाल लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना स्थल पर एफएसएल टीम बुलाई और साक्ष्य जुटाए हैं। अजमेर आइजी लता मनोज कुमार भी घटना स्थल पर पहुंची है। पुलिस ने हाई-वे की होटलों के सीसीटीवी कैमरे खंगलाने शुरू कर दिए। मेघवाल समाज के गोविन्द मेघवाल ने बताया कि पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ की सहायता राशि, एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और मामले की जांच सीबीआई से कराने का मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जब तक सीबीआई जांच व पीड़ित परिवार की मांगें नहीं मानी जाएगी धरना जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बस स्टैंड की दुकानें भी बंद करवाई। बहनों से छिनी भाई की कलाई यह भी पढ़ें : अज्ञात लोगों ने तीन युवकों को वाहनों से कुचला, दो ने मौके पर तोड़ा दम, तीसरा गम्भीर घायल घटना का कारण कोई पुरानी रंजिश नहीं आखिर ऐसा तैश क्यों घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस रात से ही कार्य कर रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। |
परबतसर में राज्य स्तरीय वीर तेजाजी पशु मेले का शुभाम्भ Wednesday 30 August 2023 09:35 AM UTC+00 नागौर. डीडवाना कुचामन जिले के परबतसर में आज राज्य स्तरीय वीर तेजाजी पशु मेले State level Veer Tejaji cattle fair का झण्डारोहण करके शुभारंभ किया गया। जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, पूर्व विधायक बिरधाराम चौधरी, एसडीएम बलवीरसिंह जाट, तहसीलदार फारूक अली, थानाधिकारी नन्दलाल रिणवा ने पूजा-अर्चना के बाद झण्डारोहण कर वीर तेजाजी पशु मेले का शुभारंभ किया। मेला अधिकारी ओमप्रकाश बुनकर ने बताया कि मेले में अब तक 1695 पशुओं की आवक हुई है। पहले दिन मेले में एक लाख का भैंस पाडा तथा 85 हजार में नागौरी बैल जोड़ी की बिक्री हुई। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई पुलिस चौकी, दवा खाना, रोशनी की माकूल इंतजाम किए गए हैं। मेले में 31 अगस्त और एक सितंबर को विभिन्न पशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद पशु मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तेजा गायन का भी आयोजन होगा। नागौर जिला प्रमुख चौधरी बने प्रदेश अध्यक्ष |
नेता प्रतिपक्ष राठौड़ कुचामन में कांग्रेस सरकार पर बरसे, बोले - अपराधों से लगा कलंक Wednesday 30 August 2023 01:26 PM UTC+00 कुचामनसिटी. शहर के हनुमानगढ़-किशनगढ़ हाइवे पर सोमवार रात्रि दो युवकों की वाहनों से रौंदकर की गई हत्या के मामले को लेकर तीसरे दिन बुधवार को भी गतिरोध बना रहा। शवों का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया। पुलिस मृतक राजूराम व चुन्नीलाल के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी, जिसके चलते थाने के आगे दिया जा रहा धरना बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को कुचामन पहुंचे विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में गुंडा राज बढ रहा है। पूरे देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर राजस्थान देश में दूसरे पायदान पर खड़ा है। क्षेत्र में अलग-अलग गैंग बनी हुई है, जो गाडिय़ों से दशहत फैला रहे हैं तथा सोमवार को दो युवाओं की रौंदकर निर्मम हत्या कर दी गई। क्षेत्र की पुलिस ने पीडि़त परिवार के पक्ष में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है। यह शर्मनाक है। राठौड़ ने डीडवाना, मौलासर सहित अन्य गावों में हुई घटनाओं को गिनाई। राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस सरकार के राज में सरकार के नुमाईदें दलित समाज का सहयोग नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि कोई भी घटना होती है तो हम तीन से चार घंट में अपराधी को पकड़ लेते हैं लेकिन यहां पर तीन दिन हो गए है। राठौड़ ने कहा कि तीन-तीन गाडिय़ो से कुचलकर युवकों की हत्या कर दी जाती है तथा हाइवे से गाडिय़ा गुजर जाएं और पुलिस मूक दर्शक बनकर देखते रहे, यह सरकार के माथें पर कलंक है। पुलिस थाना कुचामन सिटी के बाहर पीडि़तों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने में प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।बुधवार को मेघवाल समाज सहित अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में धरना स्थल पर एकत्र हुए। धरनार्थियों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए पुलिस के विरोध में नारेबाजी की तथा घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराने के साथ पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की। गौरतलब है कि मंगलवार को धरनार्थियों ने एक तरफ मार्ग बंद कर धरना दिया था, वहीं बुधवार को पुलिस थाने का घेराव कर स्टेशन रोड मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया। |
गैंगस्टर राजू फौजी की पेशी नागौर अदालत में पांच को Wednesday 30 August 2023 04:20 PM UTC+00 सूत्रों के अनुसार यह मामला करीब तेरह साल पहले 19 मई 2011 का है। खरनाल के पास मंदिर वाला होटल पर खाना खाने के बाद विवाद हुआ तो राजू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ फायरिंग की थी। यह गोली वहां मोहन के बाएं हाथ पर लगी। इसमें राजू के साथ कमल, चरण सिंह और राधेश्याम थे। इनमें सिर्फ राजू ही पेशी पर नहीं आ रहा जबकि करीब डेढ़ साल से वो जेल में बंद है और अदालत प्रोडक्शन वारंट पर उसे पेश करने का आदेश दे रही है। यह मामला खरनाल निवासी ओमप्रकाश ने दर्ज कराया था। बताया जाता है कि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश में इस मामले की सुनवाई चल रही है। फौजी के अलावा तीनों आरोपी सुनवाई में आ रहे हैं। मेड़ता, कोतवाली के अलावा फौजी सुरपालिया थाने का भी आरोपी है। दिसम्बर 21 में उसे लंबी मशक्कत के बाद पुलिस ने दबोच लिया था तब से वो जेल में है, लेकिन उसे पेश करने की पुलिस जहमत ही नहीं उठा रही। आठ महीने काटी फरारी, नागौर जिले में भी मचाया हड़कम्प असल में करीब सवा दो साल पहले 10 अप्रेल 2021 की रात मध्यप्रदेश से डोडा चूरा तस्करी कर ला रहे गैंगस्टर फौजी और उसके साथियों ने कोटड़ी थाने के सिपाही ओकार रायका और रायला थाने के सिपाही पवन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी मादक पदार्थ तस्करी कर ले गए। यह मामला रायला और कोटड़ी थाने में दर्ज हुआ। इसके बाद फरारी काटनी शुरू की। कभी फौजी के नेपाल तो कभी दिल्ली में होने की सूचना पर पुलिस कवायद करती रही। इस बीच 15 जून 2021 को नागौर में एक कार में फौजी और उसके दो साथियों की सूचना मिली, पूरे जिले में नाकाबंदी हुई तो कार छोड़कर भाग छूटे, कई महीनों तक उसको खोजने में पुलिस जुटी रही। बाद में दिसंबर 21 को फौजी को जोधपुर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। तब से वो जेल में है। नागौर अदालत के सामने गोलियों से मारे गए सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी का राजू फौजी से तगड़ा नाता था। वो ही राजू फौजी को हथियार सप्लाई करता था। राजू फौजी को पकड़वाने के लिए नागौर पुलिस ने भी दस हजार का इनाम घोषित किया था। फौजी को दबोचने वाले तीन जाबांज अब भी खाली हाथ सूत्रों का कहना है कि राजू फौजी को पकड़वाने वाले दस पुलिसकर्मियों का प्रस्ताव गैलेंट्री अवॉर्ड के लिए भेजा गया जिसमें एएसआई स्तर के सात जनों को मुख्यालय से गैलेंट्री प्रदान किया जा चुका है। जबकि फौजी को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाने वाले एसआई अशोक बिस्सु भी शामिल रहे। भीलवाड़ा के तत्कालीन भीमगंज थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया, एसआई सुनील ताडा अब भी खाली हाथ हैं। मुख्यालय के बाद यह मामला सरकार के पास विचाराधीन है। अशोक बिस्सु ने फौजी के अलावा सुनील डूडी और संदीप उर्फ शेट्टी गैंग का भी सफाया करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इस बाबत सरकार तक कई बार इसे जल्द से जल्द मंजूर करने की बात तक पहुंच गई है।अब पांच सितंबर को सुनवाई एडवोकेट चैनाराम प्रजापत ने बताया कि गैंगस्टर राजू फौजी डेढ़ साल से अधिक समय से जेल में बंद है। खरनाल के पास फायरिंग के मामले में अब पांच सितंबर को उसकी सुनवाई है, अदालत ने पुलिस को उसे पेश करने के आदेश दिए हैं। |
कुचामन में युवकों को कुचलने का मामला शांत हुआ नहीं कि नागौर के इस थाने के सामने आरोपियों ने भीड़ पर चढ़ा दी कैम्पर Wednesday 30 August 2023 04:27 PM UTC+00 थांवला. नागौर जिले के थांवला थाने के सामने मंगलवार रात को कुछ लोगों ने भीड़ पर कैम्पर गाड़ी चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया, जिसमें चार जने घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को अजमेर रेफर किया गया है, जबकि दो का स्थानीय स्तर पर उपचार किया गया। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैम्पर गाड़ी को बरामद कर चार जनों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थांवला थाना क्षेत्र के ढ़ाणीपुरा गांव से एक विवाहिता गत दिनों 11 महीने के बच्चे को छोड़कर अपने प्रेमी साथ चली गई। इसके बाद उसने नागौर एसपी एवं उच्च न्यायालय जोधपुर में अपने पीहर पक्ष एवं ससुराल पक्ष से जान का खतरा होने का परिवाद देकर प्रेमी संग थांवला पुलिस के समक्ष पेश हुई, जिसके बाद दोनों पक्ष के परिजनों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले में थांवला एसएचओ भगवैया और उसके प्रेमी के बयान दर्ज कर ही रहे थे कि थाने के सामने आरोपी पक्ष एवं परिवादी पक्ष के परिजनों में आपसी कहासुनी शुरू हो गई, जिसका नतीजा यह रहा कि आरोपी पक्ष के जीजा और उसके मौसेरे भाइयों ने मिलकर भगवैया के पति और उसके परिजनों को मारने की नीयत से कैंपर गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया, जिसमें चार लोग घायल हो गए।
थानाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। नागौर पुलिस मुख्यालय, डेगाना सीओ, डेगाना एसएचओ, पादूकलां एसएचओ और मेड़ता सीओ रात को थाने में अतिरिक्त जाब्ता लेकर पहुंचे एवं स्थिति को नियंत्रित करते हुए भीड़ को तीतर भीतर किया। चारों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें अजमेर रेफर किया गया। आरोपियों की तलाशी के लिए गठित पुलिस टीमों ने रातभर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। क्या है मामला पुलिस के अनुसार ढ़ाणीपुरा निवासी शोभादेवी पत्नी गणपतराम जाट ने गत 26 अगस्त को थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन लालीदेवी व उसकी शादी ढ़ाणीपुरा में एक ही परिवार में हो रखी है और उसकी बहन लाली 25 अगस्त को घर से एक सोने का बोर, कालर, टूसी, झूमर जोड़ी और चांदी के पायजेब आदि लेकर मेहराणा निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र तुलछाराम जाट के साथ चली गई है। लीला के 11 माह का एक पुत्र है जिसको वह अपने ससुराल ढ़ाणीपुरा में छोडक़र चली गई। थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी सहित भगवैया विवाहिता की तलाश शुरू की, लेकिन उन्होंने शादी रचाकर जोधपुर उच्च न्यायालय और नागौर पुलिस अधीक्षक के समक्ष हाजिर होकर पीहर पक्ष एवं ससुराल पक्ष के परिजनों से जान का खतरा होने की शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने में दर्ज शिकायत में बयान लेने के लिए थांवला लाई। रात करीबन 11 बजे पुलिस भगवैया और प्रेमी के बयान दर्ज कर रही थी, उस समय थाने के बाहर परिजनों की भीड़ लग गई। इस दौरान आपसी कहासुनी के चलते दोनों पक्ष भिड़ गए और आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू के जीजा राजेन्द्र पुत्र गणेशराम बेनीवाल निवासी सनेडिय़ा को विवाहिता का अपहरण एवं अपने साले की शादी कराने का दोषी करार देते हुए हंगामा किया। जिसके बाद गुस्से में आकर वह कैम्पर गाड़ी लेने दौड़ा और अपने मौसेरे भाइयों के साथ मिलकर थाने के बाहर खड़ी भीड़ को कुचलने का प्रयास करते हुए चार जनों को घायल कर दिया।
इनको किया रेफर घटना में गंभीर घायल ढ़ाणीपुरा निवासी मोहनराम (60) पुत्र नानूराम कड़वा एवं ओरियाना निवासी छोटूराम (44) पुत्र तुलछाराम लेगा को पैरों में फ्रेक्चर होने के कारण अजमेर रेफर किया। अजमेर जेएलएन अस्पताल से छोटूराम को जयपुर व मोहनराम को भीलवाड़ा रेफर किया गया है। जबकि भंवरलाल (62) पुत्र दूलाराम गौरा निवासी ढ़ाणीपुरा और मोरियाना निवासी ओमाराम जाट को प्राथमिक उपचार के बाद छूटटी दे दी। इनको किया गिरफ्तार कैंपर गाड़ी से विवाहिता के परिजनों को कुचलने का प्रयास करने वाले संदिग्ध चार आरोपियों को पुलिस टीम ने अलग अलग स्थानों से दस्तयाब किया। थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि मामले में सांवरलाल एवं उसके भाई शिवराज पिसरान, नेमाराम कसवां निवासी गोलाई बालाजी, राजेन्द्र पुत्र गणेशराम बेनीवाल निवासी सनेडिया और राजूराम पुत्र बचनाराम जाखड़ को गिरफ्तार किया गया है। |
VIDEO...सात सौ साल बाद बने पंच ग्रहों के महायोग में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व Wednesday 30 August 2023 04:51 PM UTC+00 -कई जगहों पर भद्रा को अप्रभावित बताते हुए दिन में बहनों राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |





