>>: Lizard Prevention Tips: छिपकली घर से हो जाएंगे छूमंतर, अपनाएं ये देसी उपाय

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Lizard Prevention Tips: बारिश के मौसम में आपके घर में छिपकलियों ने अपना बसेरा बना लिया है। कोकरोच , मक्खी और मच्छर ने आपका जीना दूभर कर दिया है। अगर ऐसा है तो आज हम आपको ऐसा देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसके प्रयोग से आपके घर से छिपकली, कोकरोच, मच्छर, मख्खी छूमंतर हो जाएंगे।

 

बारिश के मौसम में गांव हो या शहर, हर जगह रहने वाले लोग इन परेशानियों का सामना करते हैं। बारिश के मौसम में विशेषतौर पर रात के समय लाइट जलाने से कीड़े और छिपकलियां आ जाती हैं। कई बार ये लोगों को काट भी लेते हैं। साथ ही संक्रमण का भी खतरा रहता है। बारिश छिपकिलियों को कहर बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें- पुरूषों के लिए चमत्कारी है केला-दूद, रात में बिस्तर पर जाने से पहले सेवन से चार परेशानियां होंगी दूर

काली मिर्च, लहसुन, प्याज है कारगर
सबसे पहले काली मिर्च, लहसुन, प्याज को बराबर मात्रा में लेकर कूट-पीटकर इनका पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को पानी में मिलाकर घर की दीवारों पर स्प्रे कर दें। जहां-जहां कोकरोच का आना जाना रहता है वैसी जगह पर जरूर स्प्रे कर दीजिए। इससे एक मिनट के अंदर कोकरोच और छिपकलियां छूमंतर होने लग जाएंगी।

 

लहसुन इस तरह इस्तेमाल से गायब हो जाएंगे मक्खी-मच्छर
लहसुन को लेकर उसे कूट लें। पेस्ट बनाने के बाद पेस्ट को पानी में डालकर उबाल लें। उबले पानी स्प्रे बोतल में भरकर घर में स्प्रे कर दें। साथ रूई को इस पानी से गिला करके घर में तीन-चार जगह पर रख दें। ऐसा करने से घर से मक्खी और मच्छर गायब हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें-किचन में मौजूद इन 5 मासालों का करें सेवन, रातों-रात कंट्रोल होगा डायबिटीज

घर में स्प्रे करने के बाद जरूर करें ये काम
इन घोल को स्प्रे करने के बाद कुछ देर के लिए खिड़की दरबाजे को बंद कर दीजिए। फिर थोड़ी देर बाद खिड़की दरबाजे खोल दीजिए। ऐसा करने से छिपकलियां, कोकरोच, मक्खी, मच्छर घर से लापता हो जाएंगी।

 

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

 

Tags:
  • home-and-natural-remedies
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.