राजस्थान स्टेट काउंसलिंग कमेटी ने राजस्थान के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग के द्वितीय राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सवाईमान सिंह मेडिकल (एसएमएस) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स कि प्रथम चॉइस रहा। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज करौली व हनुमानगढ़ सबसे बाद की पसंद रही। इस वर्ष करौली व हनुमानगढ़ मेडिकल कॉलेज का प्रथम सत्र है। गौरतलब है कि राजस्थान स्टेट मेरिट की प्रथम रैंक वाले कैंडिडेट ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर को वरीयता दी है ।
यह रही काउसंलिंग
राजस्थान राज्य स्तरीय 85 प्रतिशत कोटे में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीस कोर्स के लिए जनरल कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 13972, जनरल कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 14244, ओबीसी कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक में 14466, ओबीसी कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 14501, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 14806, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 15252 रही। एमबीसी कैटेगिरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 27374, एमबीसी कैटेगिरी कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 32686 रही। एससी में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 88569, एससी कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 88520,एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 101264, एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगिरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 103694, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 297614, एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 299353 रही।
कॉमन काउंसलिंग में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की मैनेजमेंट कोटा सीट्स की क्लोजिंग रैंक जनरल कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 36134, जनरल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 36474, ओबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक में 37156, ओबीसी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 38668, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में बॉयज की क्लोजिंग रैंक 41301, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 43156 क्लोजिंग रैंक रही। एमबीसी कैटेगरी बॉयज की क्लोजिंग रैंक 57356, एमबीसी कैटेगरी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 98327 रही।
एससी में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 254402, एससी कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 258357, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 240812,एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगरी गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 240223, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 1051985, एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स की क्लोजिंग रैंक 983450 रही।
अब आगे इन बातों का विशेष ध्यान रखे
रिजल्ट्स डिक्लेरेशन के पश्चात कैंडिडेट 30 अगस्त से 4 सितम्बर के मध्य ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकेंगे, जोकि उसके स्वयं के लॉगिन ऑय डी तथा पासवर्ड से जेनेरेट होगा। इसके बाद अलॉटमेंट जारी होने के बाद विद्यार्थियों जिन्हे सरकारी मेडिकल कॉलेज जैसे गवर्नमेंट मेडिकल, गवर्नमेंट मेडिकल सोसाइटी राजमेस, झालावाड़ तथा आरयूएचऐस मेडिकल कॉलेज अलॉटमेंट हुआ है। उन्हें 31 अगस्त से 4 सितम्बर के मध्य अकादमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में अपने ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी। कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट, दो सेट्स में भी लेकर जाना होगा। फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म के पेज नंबर 3 पर उल्लेखित सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्र तथा उनकी फोटोकॉपीज़ भी अपने साथ अवश्य लेकर जायें।
- यहां देनी होगी उपिस्थति
अलॉटमेंट जारी होने के बाद जिन विद्यार्थियों को सरकारी डेंटल, प्राइवेट मेडिकल, प्राइवेट डेंटल कॉलेज का अलॉटमेंट हुआ है। उन्हें 31 अगस्त से 4 सितम्बर के मध्य आरयूएचएस डेंटल कॉलेज जयपुर में अपने ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी। यहां मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी, डिमाण्ड ड्राफ्ट या ऑनलाइन पेमेंट की स्लिप भी साथ लाना होगा। यह नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का द्वितीय राउंड अलॉटमेंट है। यदि कैंडिडेट अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं है तो वह एग्जिट विथ फॉरफीर्ट का ऑप्शन भी ले सकता है। इस तरह से वह थर्ड राउंड अलॉटमेंट प्रक्रिया में भी पुनः शामिल हो सकेगा, लेकिन उसके लिए कैंडिडेट को नया रेजिस्ट्रशन प्रोसेस तथा नई सिक्योरिटी डिपाजिट का भुगतान करना पड़ेगा। वह अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट है तो फिर उसे आगे के राउंड में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह सेकंड राउंड में ज्वाइनिंग की प्रक्रिया कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप में उपस्थित होकर करनी है।
रिजाइन देना चाहते है तो उन्हें अपने रजिस्टर्ड ई-मेल ऑय डी से सूचित करना होगा
यदि कोई ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने राजस्थान स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के प्रथम राउंड से अलॉटेड कॉलेज मे प्रवेश ले लिया था और उन्होंने सेकंड राउंड में अपग्रेडेशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनका कोई अपग्रेडेशन नहीं हुआ। अब वे अपने प्रथम राउंड से अलॉटेड कॉलेज से रिजाइन देना चाहते है तो उन्हें अपने रजिस्टर्ड ई-मेल ऑय डी से राजस्थान स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग की ऑफिशियल ई-मेल rajugneet2023@gmail.com पर इस बाबत 31 अगस्त शाम 5 बजे तक ईमेल भेजकर सूचित करना होगा। इस प्रकार ऐसे कैंडिडेट्स एग्जिट विदाउट फॉरफीर्ट वाले मानदंड में आ जाएंगे और उनकी सिक्योरिटी डिपाजिट भी उन्हें वापस मिल जाएगी।