>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Rajasthan News: ऑनलाइन नम्बर सर्च करना पड़ा भारी, हैकर्स ने उड़ाए 15 लाख रुपए Sunday 27 August 2023 04:44 AM UTC+00 अजमेर. Cyber Fraud: पेंशन-एरियर की जानकारी के लिए ऑनलाइन नम्बर सर्च करना महिला को भारी पड़ गया। हैकर्स ने एप डाउनलोड करा दो अलग-अलग खातों से 15 लाख रुपए उड़ा लिए। इस मामले में साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल और एक संस्थान के निदेशक की पत्नी ने थाने में शिकायत दी है। इसमें बताया कि वह मा का खाता ऑनलाइन ऑपरेट करती हैं। उनके पेंशन और एरियर संबंधित जानकारी के लिए उन्होंने गूगल पर नंबर सर्च किया। सर्च किए नम्बर पर तत्काल कुछ नहीं हुआ, लेकिन रात्रि 8 बजे अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करने को कहा। एप डाउनलोड कराने के बाद उसने शिकायत रजिस्टर होना बताया। यह भी पढ़ें : Alert: क्या आपको भी आया प्रधानमंत्री की ओर से 28 दिन का फ्री रिचार्ज वाला मैसेज खाते से निकले 9.99 लाख रुपए शिकायत देते वक्त 5 लाख उड़े यह भी पढ़ें : सावधान! साइबर ठगी का नया पैंतरा, बिना किसी लिंक या ओटीपी के बैंक खातों से डेढ़ लाख रुपए पार पुलिस ने होल्ड कराए 7 लाख रुपए |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
