>>: वैगनर लड़ाकों के लिए व्लादिमीर पुतिन का आदेश, लेनी होगी रूस के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

वैगनर आर्मी (Wagner Army) के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की मौत के बाद उनके लड़ाके अब बिना किसी लीडर की आर्मी बन गए हैं। प्रिगोझिन की मौत एक प्राइवेट प्लेन क्रैश में हुई, पर कई लोग इसके पीछे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाथ बता रहे हैं। हालांकि क्रेमलिन की तरफ से इस बात से इनकार कर दिया गया है। पर फिर भी जल्द ही रूस की मुश्किल बढ़ सकती है। इसकी वजह है वैगनर आर्मी के सैनिकों का प्रिगोझिन की मौत के बाद गुस्से से आगबबूला होना और रूस से बदला लेने की ठानना। इसके लिए 25,000 वैगनर सैनिक जल्द ही रूस की राजधानी मॉस्को और दूसरे शहरों की ओर कूच कर सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुतिन ने वैगनर लड़ाकों के लिए एक नया आदेश जारी किया है।


रूस के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ

हाल ही में पुतिन ने वैगनर लड़ाकों के लिए यह आदेश जारी किया है कि उन्हें रूस के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ लेनी होगी। पुतिन ने इस आदेश पर तत्काल प्रभाव से हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। पुतिन को पता है कि प्रिगोझिन की मौत से वैगनर आर्मी के लड़ाके गुस्साए हुए हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुतिन उनकी रूस के प्रति निष्ठा चाहते हैं, जिससे फिर से कोई बगावत न हो सके।


यह भी पढ़ें- मुस्लिम देशों की नाराज़गी के बाद डेनमार्क का फैसला, कुरान जलाने के मामलों को रोकने के लिए पास किया जा सकता है बिल

Tags:
  • world
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.