>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
व्यापार का झांसा देकर शिक्षिका को लगाई साढ़े 10 लाख की चपत Wednesday 10 January 2024 08:54 PM UTC+00 अजमेर. सरकारी स्कूल की शिक्षिका को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिबंधित कम्पनी से जोड़कर करोड़ों रुपए कमाने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडिता की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी व चिटफंड एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार धोलाभाटा, सरस्वती नगर हाल नसीराबाद रामसर में पदस्थापित शिक्षिका हेमलता बुंदेल ने रिपोर्ट दी कि झुंझुनूं, बुहाना निवासी वृन्दा समोहा और चि़ड़ावा बामनवास की रामभटेरी डागर ने उसे विश्वास में लेकर अन्तरराष्ट्रीय कम्पनी से जोड़ते हुए लाखों कमाने का विश्वास दिलाया। उसे विश्वास दिलाया गया कि उसे सिर्फ 4 साल रकम निवेश करना है। फिर हर महिने 10 लाख रुपए मिलेंगे जो कि उसकी 7 पीढ़ी तक मिलते रहेंगे। आवश्यक दस्तावेज लेते हुए उसको जूम एप डाउनलोड करवाया। इससे पूर्व पीडि़ता ने 60 हजार रुपए दे दिए। फिर दबाव बनाकर 4 लाख 20 हजार रूपए ले लिए। ब्रेन वॉश कर हड़पते हैं रकम पीडिता हेमलता ने बताया कि उसको होटल में बुलाया। यहां फिटमिन टेस्ट में ब्रेनवाश करके क्यूनेट कम्पनी में जोड़ते हुए उसको जूम पर ट्रेनिंग देकर एप इस्तेमाल का तरीका बताया। फिर चैक से 5 लाख का भुगतान ले लिया। फिर उसको फोन नम्बर दिया। जिससे उच्चाधिकारी से वार्ता के लिए कहा। आरोपियों ने ब्रेन वॉश कर उससे दस्तावेज व 10 लाख 89 हजार 789 रूपए हड़प लिए। ट्रेनिंग के लिए विदेश में बुलाया पीडि़ता ने बताया कि कम्पनी के ग्लोबल मैनेजमेंट हैड विजयनाथन ने मलेशिया की यात्रा के लिए पत्र भेजा। हवाई टिकट का पैसा उससे लिया। उसकी फ्लाइट निकल गई तो टिकट खराब हो गया। वह अपने खर्च से मलेशिया गई तो उसको किसी से मिलने नहीं दिया। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
