>>: गो तस्करी में मुख्य आरोपी के बाद ट्रक मालिक गिरफ्तार

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Truck owner arrested after main accused in cow smuggling : गांव जेजूसर में 13 दिसंबर के चर्चित गो तस्करी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सरपंच प्रतिनिधि कपिल एचरा की गिरफ्तारी के बाद ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी सरदारमल जाट ने बताया कि हरियाणा के नुंह जिला के खरेडा पुलिस थानान्तर्गत नुंह सिटी निवासी गुलदीन मेव पुत्र सिरदार को गिरफ्तार किया गया । वारदात के दिन ट्रक मालिक ही ट्रक चालक था । इससे पूर्व पुलिस ने गो तस्करी में काम लिए गये ट्रक को 13 दिसम्बर को ही जब्त कर लिया था । राजस्थान गौवंश आधिनियम 1995 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में शुक्रवार को मुख्य आरोपी जेजूसर निवासी सरपंच प्रतिनिधि कपिल एचरा व 18 दिसम्बर को 5 आरोपियों श्रवण कुमार उर्फ सरमा पुत्र मेम्बर बंजारा(22) निवासी बंजारो का झोपडा ग्राम कोदु कोटा पुलिस थाना सदर भीलवाडा, मेम्बर बंजारा पुत्र गब्बा बंजारा (60) निवासी बंजारों का झोपडा ग्राम कोदु कोटा पुलिस थाना सदर भीलवाडा जिला भीलवाडा, मेंम्बर बंजारा पुत्र बिहारी बंजारा (62) साल निवासी बंजारा का बास ग्राम सुपा तहसील सरवाड पुलिस थाना सदर केकडी, जिला केकडी, सरमा पुत्र मेंमबर बंजारा (25) निवासी बंजारा का बास ग्राम सुपा तहसील सरवाड पुलिस थाना सदर केकडी, जिला केकडी, किशन उर्फ गटया पुत्र गोरूचंद बंजारा (20) निवासी जाल्या ग्राम सुपा तहसील सरवाड पुलिस थाना सदर केकडी, जिला केकडी राजस्थान को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.