>>: Video : चिकित्सा के क्षेत्र में नागौर को देंगे बड़ी सौगात : गजेन्द्रसिंह

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर Medical and Health Department Minister Gajendra Singh Khinvsar नागौर दौरे पर रहे। जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री खींवसर ने कहा कि नागौर विधानसभा क्षेत्र उनकी राजनीतिक जन्मभूमि है, इसलिए वे इसे कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि नागौर व खींवसर में उनकी पार्टी के विधायक नहीं जीते हैं, इसलिए यहां की जनता को किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं हो, इसके लिए वे प्राथमिकता से काम करवाएंगे। मंत्री ने कहा कि नागौर जिला मुख्यालय के अस्पताल व मेडिकल कॉलेज को वे जयपुर व जोधपुर की तर्ज पर बड़ा रूप देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें और बजट क्यों नहीं देन पड़े।

पद भरना पहली प्राथमिकता
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों को लेकर मंत्री खींवसर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विभाग के रिक्त पदों को भरना रहेगा। इसके लिए उन्होंने कल ही जयपुर में अधिकारियों की बैठक ली है।

डॉक्टरों को पहले समझाएंगे, फिर कार्रवाई करेंगे
सरकारी डॉक्टरों की ओर से निजी अस्पताल खोलने व ड्यूटी के समय क्नीनिक में मरीज देखने के सवाल पर मंत्री खींवसर ने कहा कि यह तो बहुत बड़ा जुर्म है। इस मामले में कोई रियायत नहीं दी जाएगी। एक बार उन्हें समझाया जाएगा, यदि फिर भी नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मंत्री ने कहा कि निलम्बित करना पड़ा तो भी करेंगे। सरकार से तनख्वाह लेने के बावजूद खुद के अस्पताल खोलकर मरीजों से फीस वसूलना स्वीकार नहीं किया जाएगा।

चिरंजीवी योजना झूठी व घिसी-पिटी
मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री की बहुत अच्छी योजना है, जिसे बड़ा रूप दे रहे हैं। इसमें लोगों को हर प्रकार का इलाज सरकारी अस्पतालों के साथ निजी में मिले, इसके लिए काम कर रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों से भी बैठकर बात करेंगे। साथ ही जैनेरिक दवा को बढ़ावा देंगे, ताकि मरीजों को बहुत कम दर पर दवा मिल जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पुरानी घिसी-पिटी व झूठ की योजना है।

 

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.