>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
आपके पास वर्ष 2019 से पुराना वाहन है तो जरूर पढ़ें यह खबर Wednesday 10 January 2024 06:32 PM UTC+00 1 अप्रेल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर एच.एस.आर.पी. लगाना अनिवार्य जो वाहन 1 अप्रेल 2019 से पूर्व के पंजीकृत हैं, उन पर अब तीसरे पंजीकरण चिन्ह एवं उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगाना अनिवार्य होगा। जिला परिवहन अधिकारी संजीव दलाल ने बताया कि वाहन स्वामियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन की सुविधा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी वाहनों पर एच.एस.आर.पी. लगाया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ऎसे वाहन जिनके पंजीयन क्रमांक का अंतिम अंक 1 अथवा 2 है उनके लिए अंतिम तिथि 29 फरवरी होगी। इसी प्रकार 3 अथवा 4 के लिए 31 मार्च, 5 अथवा 6 के लिए 30 अप्रेल, 7 अथवा 8 के लिए 31 मई तथा अंक 9 अथवा 0 के लिए अंतिम तिथि 30 जून होगी। जानें क्या है एच.एस.आर.पी. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) एल्युमीनियम की बनी हुई होती है। ये ख़ास नंबर प्लेट नॉन यूजेबल लॉक से आपके वाहन के ऊपर लगा दी जाती है जिसे निकाला नहीं जा सकता है। रजिस्ट्रेशन प्लेट के ऊपर बाएं कोने पर अशोक चक्र का क्रोमियम-आधारित नीले रंग का हॉट स्टैंप होलोग्राम लगा होता है। ये होलोग्राम 20गुणा20 एमएम का होता है। इस प्लेट के निचले बाएं कोने में एक 10-अंक का लेजर इंग्रेव्ड पिन (स्थायी पहचान संख्या) होता है। इस नंबर प्लेट के कोने राउंड होंगे। यह आम नंबर प्लेट से काफी अलग और ईजी एक्सेसेबल है। क्यों है जरूरी यह ख़ास रजिस्ट्रेशन प्लेट आपके वाहनों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाती। दरअसल इस नंबर प्लेट को नॉन रिमूवेबल स्नैप-ऑन-लॉक से आपके वाहन पर जाम कर दिया जाता है जिसकी वजह से इसे बदला नहीं जा सकता है। ऐसा आमतौर पर देखा जाता है कि वाहन चोरी की घटनाओं में सबसे पहले नंबर प्लेट बदल दी जाती है जिसकी वजह से इसे ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है। यह भी बड़ा फायदा यह इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि वाहन के इंजन नंबर और चेसिस नंबर सहित उसकी सभी जरूरी डीटेल्स एक केंद्रीकृत डेटाबेस में स्टोर रहती हैं। अगर वाहन चोरी हो जाता है तो इसे ट्रैक करने के लिए 10 अंकों का पिन और स्टोर्ड डेटा काम आता है। अगर एचएसआरपी लगा हुआ वाहन चोरी होता है तो इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
