>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
बस इतनी देर में शुरू होने वाली है बारिश, IMD की चेतावनी जारी, बढ़ेगी गलन, बड़ी चेतावनी जारी Wednesday 10 January 2024 04:19 AM UTC+00 राजस्थान में ठंड का कहर जारी है। सर्द हवाओं और गलनवाली सर्दी से बीते एक पखवाड़े से आम जनता परेशान कर रखा है। इस बीच मौसम विभाग ने अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं सीकर की बात करें तो दिन के तापमान में तीन और रात के तापमान में चार डिग्री का उछाल आया है। जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी से मामूली राहत मिली है। वहीं जिले के सादुलपुर में कई स्थानों पर सोमवार देर रात्रि को हल्की बारिश हुई है। इधर, चूरू में मंगलवार को भी घना कोहरा छाया रहा। सुबह दस बजे तक दृश्यता करीब 50 मीटर से भी कम रही। करीब एक बजे बाद कोहरा छंटा तो धूप निकली। जिससे लोगों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी से राहत मिली। मौसम केंद्र पर मंगलवार को अधिकतम तापमान 16.08 व न्यूनतम तापमान 09.08 सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं उत्तरी सर्द हवाओं की रफ्तार 3.7 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। जबकि नमी का स्तर 70 प्रतिशत रहा। आबोहवा की बात करें तो प्रदूषण का स्तर 240 रहा। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक जिले में बुधवार को घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं। इसके बाद आगामी दिनों में आसमान में हल्की बादलवाही रहेगी। बुधवार को कमजोर सक्रिय सिस्टम के एक्टिव होने के चलते आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। 11 जनवरी से मकर सक्रांति तक मौसम शुष्क व आसमान साफ रहेगा। इस दरम्यान पारे में भी उछाल आएगा। राजलदेसर क्षेत्र में मंगलवार को घना कोहरा छाया। सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित हुआ। शीतलहर ने लोगों के धूजणी छुटा दी। यह भी पढ़ें- कलक्टर के आदेश हवा में, ठंड में बच्चों को बुला रहे निजी स्कूल, अब मिली ऐसी चेतावनी कोहरे का असर दोपहर एक बजे तक रहा। इसके बाद निकली धूप से भी नश्तर सी चुभने वाली सर्द हवाओं से लोगों को राहत नहीं मिली। सर्द हवाओं के साथ हाड कंपाने वाली सर्दी के चलते कस्बे के बाजार सुने पड़े देखे गए। लोगों ने अलाव तथा ऊनी वस्त्रों का सहारा लिया। शीतलहर से बेसहारा विचरण करने वाले पशु परेशान नजर आए। अधिकांश लोग सर्द हवाओं से बचने के लिए अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे। सांझ ढलते ही वापस कोहरे का असर दिखाई देने लगा। यह भी पढ़ें- सावधानः मौसम का डबल अटैक, कोहरा देख लोगों के होश उड़े, IMD का बड़ा अलर्ट जारी |
IMD Rain Alert: अगले 24 घंटे में होगी मावठ, इन जिलों में मौसम विभाग ने दी भारी कोहरे की चेतावनी Wednesday 10 January 2024 06:02 AM UTC+00 Weather Forecast: सीकर जिले में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने मौसम में बदलाव आ गया है। एक सप्ताह से लगातार ओस गिरने और कोहरा के संग चली शीतलहर के कारण जिला कड़ाके की सर्दी की जद में है। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिले में मावठ के आसार है लेकिन सीकर में मौसम शुष्क होने का पूर्वानुमान है। सीकर में बीती रात अब तक के सीजन की सबसे ज्यादा ओस गिरी। सुबह सड़कें व खेत ओस से भीगे नजर आए। दिन निकलने के साथ हवाएं थम गई। दोपहर में तल्ख धूप ने सर्दी से कुछ राहत दी। । शाम होते ही सर्दी बढ़ने लगी। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री और सीकर में अधिकतम 15.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |

