>>: Digest for January 11, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

धीरेंद्र कुमार जोशी. उदयपुर . कोटड़ा निवासी झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी के मंत्री बनने के बाद प्रशासन और अन्य विभागों का ध्यान कोटड़ा की ओर चला गया है। इस क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार को लेकर विकल्प तलाशे जा रहे हैं। रोडवेज प्रशासन भी विधानसभा क्षेत्र में बसों को लेकर विकल्प तलाश रहा है। कभी कोटड़ा में करीब एक दर्जन बसों का संचालन होता था। वहीं वर्तमान में मात्र 4 बसों का आवागमन हो रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र के लोग निजी बसों, पिकअप आदि में अधिक किराया देकर ओवरलोड यात्रा करने का मजबूर हैं।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की ओर से करीब आठ साल पूर्व तक कोटड़ा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक बसों का संचालन किया जा रहा था। उस समय उदयपुर आगार की सवा सौ से अधिक बसें थी। धीरे-धीरे रोडवेज बसों की संख्या घटती गई और विभिन्न रूटों पर संचालन बंद किया जाने लगा। जो घटते हुए वर्तमान में मात्र चार बसों पर आ टिका। अब जैसे ही कोटड़ा क्षेत्र के झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी सरकार में मंत्री बने तो प्रशासनिक और रोडवेज अधिकारी इस रूट पर बसों का संचालन बढ़ाने को लेकर विचार कर रहे हैं। अभी ये बसें चल रही कोटड़ा जाने वाली चार बसों में दो वाया देवला होकर चलती है। जो राउंड लगाकर उदयपुर पहुंचती है। इसी प्रकार एक बस अंबाजी और एक आबूरोड के लिए वाया कोटड़ा होकर चलाई जा रही है। इधर, झाड़ोल-फलासिया के लिए वर्तमान में तीन बसों का संचालन किया जा रहा है। जो अंबासा, खेरवाड़ा और फलासिया तक चलती है। रोजगार और उपचार के लिए आते हैं लोग कोटड़ा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में रोजगार और उपचार करवाने के लिए उदयपुर आते हैं। रोडवेज बसें कम चलने के कारण निजी बस संचालक मनमाना किराया वसूलते हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को ओवरलोड गाडि़यों में सफर करना पड़ता है। इधर, इस क्षेत्र में चलाई जा रही रोडवेज बसों की हालत खराब है।
वर्तमान में उदयपुर आगार में बसें कम है। बसों की कमी के चलते ही कई रूटों पर संचालन बंद किया गया है। बसें आने पर कोटड़ा के साथ ही अन्य स्थानों पर भी शिड्यूल बढ़ाए जाएंगे।
- हेमंत शर्मा, मुख्य प्रबंधक, उदयपुर आगार

कोटड़ा. (उदयपुर). उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर खोखरिया नाल सुरंग के समीप मंगलवार अपराह्न एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

थानाधिकारी प्रभु सिंह चूंडावत ने बताया कि राजसमंद जिले के निवासी तीन युवक कार से पिंडवाड़ा की तरफ जा रहे थे। अचानक खोखरिया नाल सुरंग के समीप कार की रफ्तार तेज होने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और रोड के बीच बने डिवाइडर से जाकर टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कार की फाटक टूट जाने से दोनों युवक 50 फीट गहरी खाई में गिर गए। हादसे में श्रवण सिंह (32) पुत्र गुमान सिंह राजपूत निवासी सेमा, राजसमंद एवं कान सिंह (30) पुत्र नारायण सिंह राजपूत निवासी कुंभलगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके नाम-पते की फिलहाल पुलिस को भी जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे के बाद पिंडवाड़ा-उदयपुर हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही थानाधिकारी चुंडावत, हाइवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला, 108 एंबुलेंस व हाइवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को 108 की मदद से बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Rajasthan News Today: आरएनटी मेडिकल कॉलेज व उससे समद्ध अस्पतालों में मरीजों के उपचार तथा वार्डों व शौचालयों की साफ-सफाई को लेकर किए नवाचार अब राजस्थान के लिए रॉल मॉडल बनेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन नवाचारों से खासे प्रभावित हुए और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विपिन माथुर को विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।


संभागीय आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को विभागों की बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरएनटी प्राचार्य डॉ. माथुर प्रजेन्टेशन दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर सरकारी अस्पताल साफ-सफाई की वजह से मात खा रहे हैं। आरएनटी राज्य का पहला ऐसा अस्पताल है, जिसके शौचालयों के बाहर क्यूआर कोड लगे हैं।


सफाई नहीं होने पर कोई भी इसे स्केन कर शिकायत भेजता है तो महज आधे घंटे में सफाई हो जाती है। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन बेड पर अलग-अलग कलर की चद्दर लगाई जाती है। आरएनटी व उसके समद्ध अस्पताल प्रतिमाह सर्वाधिक इनकम दे रहे हैं। इन नवाचारों से सीएम प्रभावित हुए और उन्होंने अन्य मेडिकल कॉलेजों व विभागों में भी इसे लागू करने के लिए कहा।


जनाना अस्पताल निर्माण के लिए जयपुर बुलाया
राजकीय पन्नाधाय चिकित्सालय भवन के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय प्रबंधन को जयपुर बुलाया है। डॉ. माथुर ने बताया कि यह अस्पताल संभाग का एकमात्र अस्पताल है, जहां 90 से ज्यादा प्रतिदिन प्रसव होते हैं। इसका मुख्य भवन नया बनना है।

यह भी पढ़ें : टोल टैक्स के पैसे बचाने के लिए अपनाया ऐसा तरीका, आप भी हैरान रह जाएंगे, पकड़े गए इस तरह


एमबी अस्पताल में किए नवाचार

- समस्त वार्डों में प्रतिदिन अलग-अलग रंग की चद्दर का उपयोग

- राज्य का प्रथम टोबेको क्लिीनिक

- दूरस्थ आदिवासी बहुल गांवों में कैंसर वेन द्वारा उपचार और परीक्षण

- शौचालयों की डिजिटल मॉनटरिंग, क्यूआर कोड से शिकायत पर तत्काल सफाई

- समस्त ओपीडी में राजकीय योजनाओं के प्रसार प्रसार के लिए एलइडी टीवी

यह भी पढ़ें : राजस्थान में जल्द शुरू होने जा रही नई रेल लाइन, जानिए किन-किन इलाके के लोगों को मिलेगा फायदा

महत्वपूर्ण उपलब्धियां

- एनएबीएच प्रमाणीकरण : राजस्थान के साथ ही उत्तर भारत का प्रथम एनएबीएच प्रमाणित चिकित्सा महाविद्यालय

- एबीएमएमसीएसवाई : आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री चिरंजिवी स्वास्थ्य योजना (एबीएमएमसीएसवाई) की प्रभावी डिजिटल मॉनिटरिंग व पैकेज चयन के लिए क्यूआर कोड का प्रयोग, अब तक 1.86 लाख रोगियों को लाभ और 168.96 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया।

- वर्ष 2023 में 95337 लाभार्थियों का सफल उपचार कर 106 करोड़ के राजस्व की बुकिंग एवं 80.5 करोड़ प्राप्त हो चुके है।

उदयपुर। मुख्यमंत्री की सभा के दौरान झाड़ोल विधायक व जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने मंच से स्वागत भाषण के दौरान अटपटी बात बोल दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भूखा ना सोए, कोई बिना छत के नहीं रहे। बच्चे आप पैदा करो खूब, प्रधानमंत्री मकान बना देंगे, फिर तकलीफ किस बात की है।

खराड़ी की इस बात पर सीएम भजनलाल सहित सभी हंस पड़े। खराड़ी ने कहा कि गैस की टंकी महंगी थी। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 200 रुपए कम किए। भाजपा सत्ता में आई तो सीएम भजनलाल शर्मा ने तुरंत निर्णय लिया कि गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा।

खराड़ी ने जनता से पूछा कि यह निर्णय ठीक है ना। अभी भी महंगा है क्या और सस्ता करना है क्या। सस्ता तो कर दें, लेकिन राज भी चलाना है। सड़क कैसे बनेगी, बिजली कैसे आएगी, यह चिंता तो हमें ही करनी होगी। मुफ्त में मिलेगा तो कीमत नहीं समझोगे।

यह भी पढ़ें : मंत्रालय मिलते ही राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कर दी बड़ी घोषणा

जानें कौन हैं बाबूलाल खराड़ी
आपको बता दें कि खराड़ी गरीब किसान परिवार से हैं। वे चौथी बार विधायक चुने गए हैं। खराड़ी दो चुनाव हारे भी हैं। वे एक बार जिला परिषद सदस्य और एक बार कोटडा प्रधान रह चुके हैं। किसान परिवार में जन्मे बाबूलाल खराड़ी के तीन भाई और दो बहनें है। जिसमें बाबूलाल खराड़ी सबसे बड़े हैं। मंत्री खराड़ी संघ पृष्ठ भूमि से आते हैं। राजनीति में आने से पहले वह संविदा शिक्षक थे। आपको बता दें कि मंत्री खराड़ी आज भी झोपड़ी ही परिवार के साथ रहते हैं।

दो पत्नियों के नौ बच्चे
जानकारी के अनुसार मंत्री बाबूलाल खराड़ी के दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी मणीदेवी और दूसरी पत्नी तिजू देवी हैं। दोनों के कुल नौ बच्चे हैं। जिनमें चार बेटे और पांच बेटियां है।

IIM Udaipur Admission Criteria : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) उदयपुर ने एडमिशन के लिए घोषणा कर दी गई है और संस्थान ने कैट 2023 की न्यूनतम कट-ऑफ 92 फीसदी और अनुभागीय कट-ऑफ 70 फीसदी निर्धारित की है। अंतिम मेरिट सूची में, 60 फीसदी भार कैट 2023 स्कोर और 15 फीसदी पीआई (पर्सनल इंटरव्यू) में प्रदर्शन को दिया गया है। शेष 25 फीसदी अंक उम्मीदवार की प्रोफ़ाइल (कार्य अनुभव, शैक्षणिक और जेंडर डायवर्सिटी, शैक्षणिक प्रोफ़ाइल) के लिए हैं।

आईआईएम उदयपुर (IIM Udaipur ) में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग कैट 2023 स्कोर के आधार पर की जाएगी। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे समग्र और अनुभागीय कट-ऑफ को पूरा करते हैं। इसके बाद, संस्थान अपने विशिष्ट मानदंडों के अनुसार पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) दौर के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

दूसरे चरण में, उम्मीदवारों को समग्र स्कोर के आधार पर प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जो कैट परीक्षा में प्रदर्शन, समग्र प्रोफ़ाइल और पीआई प्रदर्शन पर आधारित होगा। एडमिशन के लिए सामान्य, ओबीसी-एनसी, ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग मापदंड तय हैं।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि जो उम्मीदवार पीआई में निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं करेंगे, उन्हें मेरिट सूची के लिए विचार नहीं किया जाएगा। न्यूनतम स्कोर आईआईएम उदयपुर द्वारा तय किया जाएगा। इन प्रक्रियाओं को पूरी करने वाले उम्मीदवारों को संभवत: अप्रेल-मई 2024 में एडमिशन के लिए ई-मेल कर दिया जाएगा।

Ira and Nupur White Wedding In Lake City : उदयपुर। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान आखिर रस्मो-रिवाज के साथ बुधवार को नूपुर शिकरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई। इससे पूर्व वे 3 जनवरी को मैरिज रजिस्टर्ड करा चुके थे। उदयपुर में ये डेस्टिनेशन वेडिंग थी जिसमें मेहंदी, संगीत आदि रस्में निभाने के बाद बुधवार शाम को उन्होंने व्हाइट वेडिंग की। दोनों ने शादी के इस पवित्र बंधन को निभाने की कसमें खाईं। इससे पूर्व मंगलवार को हुई संगीत सेरेमनी में आमिर खान ने बेटी के लिए स्पेशल परफॉरमेंस दी थी। गौरतलब है कि आमिर खान का पूरा परिवार 5 जनवरी को उदयपुर पहुंच गया था। परिवार ताज लेक पैलेस में ठहरा जबकि शादी की रस्में कोडियात स्थित ताज अरावली में हुई।

व्हाइट गाउन में खूबसूरत दिखीं इरा
वेडिंग डे के लिए इरा खान व्हाइट गाउन में नजर आईं। होटल के मयूर बाग में शाम 4 बजे वेडिंग सेरेमनी शुरू हुई। इस दौरान पिता आमिर खान और उनकी मां जीनत हुसैन दुल्हन इरा को स्टेज तक साथ लेकर आए। इसके बाद इरा और नुपुर ने एक-दूजे का साथ निभाने की कस्में खाई और पति-पत्नी के रूप में एक-दूसरे को स्वीकारा। दोनों ने बाद में डांस भी किया इस दौरान पूरे वेन्यू को व्हाइट कलर थीम से सजाया गया था। रात में ग्रांड डिनर पार्टी हुई। अब गुरूवार को खान फैमिली मुंबई लौट जाएगी। मुंबई में 13 जनवरी को रिसेप्शन होगा।

गाने और डांस के फोटो और वीडियो वायरल
वहीं, संगीत सेरेमनी और शादी से जुड़ी अन्य रस्मों के फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इसमें आमिर खान के गाने का वीडियो काफी वायरल हुआ।

उदयपुर . भींडर. कानोड़ . जयपुर व उदयपुर के बड़े चिकित्सालय के बाद अब भींडर के राजकीय गुलाब सिंह शक्तावत सामान्य चिकित्सालय को भी टीबी रोग की जांच के लिए बड़ी सौगात मिली है। चिकित्सालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की आपूर्ति की गई है। जिसके संचालन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई। इसमें विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत तकनीशियन को प्रशिक्षित किया जा रहा है। स्टेट लिड विलियमसन जै क्विंटन फाउंडेशन के संकेत गुप्ता ने बताया कि मशीन का संचालन व क्रियान्वयन डब्ल्यूजे क्लिंटन फाउंडेशन और वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर से किया जाएगा। यह एक्स-रे मशीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित है। इस पोर्टेबल मशीन के माध्यम से टीबी रोग की पहचान करने में आसानी होगी, वहीं रोगियों को भटकना नहीं पड़ेगा। जो रोगी चिकित्सालय तक नहीं पहुंच पाते, उन गांवों में कैंप लगाकर एआई से लैस अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से मरीजों की टीबी जांच करेंगे। मशीन से ऑन द स्पाॅट रिपोर्ट मिल जाएगी। इससे टीबी रोगी की पहचान एवं जल्द इलाज में मदद मिलेगी। कार्यशाला में स्टेट लीडर संकेत गुप्ता, डॉ. संकेत जैन बीसीएमओ भींडर, फागुन जैन इंजीनियर लैब इंडिया हेल्थ इन चेक, मनीष जैन, वर्ल्ड विजन इंडिया के ललित कुमार सालवी, कपिल भट्ट आदि उपस्थित रहे।

इनका कहना

राजस्थान में टीबी रोग की जांच के लिए चार पोर्टेबल मशीन आई हैं, जिनमें से दो जयपुर चिकित्सालय में, एक उदयपुर में व एक भींडर ब्लॉक के लिए दी गई हैं। पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की लागत लगभग 43 लाख रुपए बताई गई है ।

डॉ. संकेत जैन

बीसीएमओ, भींडर

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.