>>: Crime News : 50 हजार रुपए का देना था दान, ट्रांसफर हो गए 50 लाख, परेशान भुक्तभोगी ने किया यह जबरदस्त काम

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Crime News : उदयपुर में एक कंपनी के अधिकारी ने ट्रस्ट के चैयरमेन और पदाधिकारियों के खिलाफ गलती से 50 हजार की जगह 50 लाख रुपए ट्रांसफर होने व पुन: पैसा नहीं लौटाकर अपने निजी खातों में ट्रांसफर करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि राजस्थान चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रवि इंफ्रा बिल्ड प्रोजेक्ट लिमिटेड के भूषण मेहता ने फलक आदित्य रावल, हर्षद भाई मफतलाल प्रजापति, आदित्य रावल के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया। बताया कि उसकी कंपनी देश में अलग-अलग प्रोजेक्ट करती है। इनके एएसएम ऑडिटर शुभम जैन परिचित है। उन्होने 24 फरवरी 2024 को बताया कि कर्मवीर चेरिटेबल समाज के लिए व जनसेवा एवं मेडिकल के लिएलाभदायक कार्य करती है। इस व्यक्ति ने उसे ट्रस्ट के जनसेवा कार्य के लिए 50 हजार देने के लिए कहा। उन्होंने अपने ट्रस्ट के रजिस्टर्ड होने की कॉपी भी उसे दी।

आरोपियों ने कोई जवाब नही दिया

ट्रस्ट की ओर से 26 फरवरी को अपने ट्रस्ट के लेटरपेड पर राशि दान करने के लिए एक लेटर एएसएम ऑडिटर के पक्ष में जारी किया, जिस पर उसने 50 हजार रूपए देने की स्वीकृति दी। 26 फरवरी को 50 हजार की जगह 50 लाख रुपए उसकी कम्पनी के बैंक खाते से कर्मवीर चेरिटेबल ट्रस्ट के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए। पता चलते ही उसने बैंक में एक प्रार्थना पत्र पेश कर इस राशि को ब्लॉक करने के लिए और पुन: खाते में रिफंड करने के लिए कहा। कई प्रार्थना पत्र आरोपियों को मेल व वाट्सप किए परन्तु आरोपियों ने कोई जवाब नही दिया।

यह भी पढ़ें - नई सुविधा, अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे परिवहन कार्यालय, जानें क्यूं आया यह आदेश

अब वह नहीं लौटा रहे है पैसा

अपना ई-मेल अकांउट को भी ब्लॉक कर दिया गया। 50 लाख रुपए जो ट्रस्ट के खाते में गए थे उस राशि को आदित्य रावल व चेयरमेन फलक आदित्य रावल ने ट्रस्ट के खाते से अपने खाते में व अन्य खाते में ट्रांसफर करा दी। अब वह पैसा नहीं लौटा रहे है।

यह भी पढ़ें - मिड-डे-मील योजना पर नया अपडेट, राजस्थान के स्कूलों में श्रीकृष्ण भोग योजना शुरू

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.