>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
CUET UG 2024: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ाई Tuesday 26 March 2024 03:28 PM UTC+00 ![]() एनटीए की ओर से आयोजित कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। विद्यार्थी 31 मार्च रात 9. 50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सूचना यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी की गई है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च तक थी। ऑनलाइन आवेदन में कई तकनीकी दिक्कत आ रही थी। इसके चलते विद्यार्थी काफी परेशान थे। विद्यार्थियों के अनुरोध के बाद अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय किया गया। सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा 15 मई से हाइब्रिड मोड पर प्रस्तावित है। इसके माध्यम से 46 सेंट्रल, 36 स्टेट, 20 डीम्ड व 105 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होती है। एग्जामिनेशन पैटर्न एवं मार्किंग स्कीम सीयूईटी परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। एग्जामिनेशन पेपर एमसीक्यू बेस्ड होगा। एग्जामिनेशन पेपर में कुल तीन भाग होंगे। प्रथम भाग में लैंग्वेज टेस्ट होगा। इस सेक्शन के कुल 50 प्रश्नों में से विद्यार्थियों को कोई 40 प्रश्न हल करने होंगे। द्वितीय भाग में सब्जेक्ट-स्पेसिफिक होगा। इस सेक्शन में भी कुल 50 प्रश्नों में से 40 प्रश्न हल करने होंगे। दोनों सेक्शन की समय सीमा 45 मिनट होगी। तृतीय भाग जनरल सेक्शन होगा। इस सेक्शन में कुल उपलब्ध 60 प्रश्नों में से विद्यार्थियों को कोई 50 प्रश्न, 45 मिनट में हल करने होंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार प्रश्नों का स्तर 12वीं बोर्ड एनसीईआरटी सिलेबस का होगा। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |