>>: Digest for March 17, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

Petrol-Diesel Price : केन्द्र सरकार ने तेल पर दो रुपए और राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट में दो प्रतिशत व परिवहन विसंगतियों को दूर करने की घोषणा की है। इसका पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा फायदा श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को मिला। अब तक राजस्थान के इन दोनों जिलों में देश में सबसे अधिक महंगा तेल बिक रहा था। हनुमानगढ़ में पेट्रोल 5.47 रुपए सस्ता और डीजल 5.06 रुपए सस्ता हुआ है। वहीं श्रीगंगानगर में पेट्रोल 7.13 रुपए सस्ता और डीजल 6.55 रुपए सस्ता हुआ है। ये दरें शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। नई दरें लागू होने के बाद भी देश में सबसे महंगा पेट्रोल श्रीगंगानगर में ही बिक रहा है।

जिला मुख्यालय पर एक पेट्रोल पंप संचालक विजय कामरा ने बताया कि अब तक पेट्रोल-डीजल के परिवहन का भार उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा था, भरतपुर डिपो से तेल श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पहुंचने तक प्रति लीटर साढ़े चार रुपए का अतिरिक्त भार उपभोक्ताओं की जेबों से वसूला जा रहा था। इस विसंगतियों को अब सरकार ने दूर करने की घोषणा की है। परिवहन खर्च को अब औसतन दर के रूप में पूरा किया जा रहा हैं। यह विसंगति दूर करने के बाद जयपुर और श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल के दाम एक समान होने की उम्मीद है।

विसंगतियों को दूर से मिली राहत
श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता का कहना है कि पंजाब के अनुरूप राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की दरें लाने के लिए वैट की दरों की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर दो दिन हड़ताल भी की थी। इसका असर यह रहा कि दो प्रतिशत वेट की दर और परिवहन शुल्क की विसंगतियों को दूर करने में राज्य सरकार के साथ साथ रात को केन्द्र की मोदी सरकार ने आखिरकार घोषणा की है।

 

फिर भी पंजाब में बिकेगा सस्ता
राजस्थान सरकार ने भले ही वैट में दो प्रतिशत और परिवहन शुल्क की विसंगतियों को दूर करने की घोषणा कर दी हो लेकिन पंजाब के मुकाबले राजस्थान के पंपों में पेट्रोल डीजल महंगी दर पर मिलेगा। राजस्थान में पेट्रोल पर वैट 31 प्रतिशत था जो अब घटाकर 29 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि पंजाब में पेट्रोल पर वैट 20 प्रतिशत है। इसी प्रकार राजस्थान में डीजल पर वैट 20 प्रतिशत था। उसे अब 18 प्रतिशत वैट किया गया है। पंजाब में डीजल पर वैट 12 प्रतिशत है। पंजाब में पेट्रोल 98 रुपए 82 पैसे और डीजल 87 रुपए 10 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। केन्द्र सरकार की घोषणा के बाद वहां पेट्रोल के दाम संभवतया 96 रुपए और डीजल के दाम 85 रुपए प्रति लीटर रहेंगे।

यह भी पढ़ें : अमरीका-चीन की तर्ज पर अब राजस्थान में बना अनूठा ड्रोन, खासियतें जानकर आप भी कहेंगे 'भई वाह!'

आखिर दिखाई दी मोदी की गारंटी
इधर भाजपा जिला प्रवक्ता पवन शर्मा ने दावा किया कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी लाने पर पहले ही संकेत दे दिए थे। ऐसेे में मोदी की गारंटी अब लोगों को मिलेगी। पूरे राज्य में एक समान दर पर पेट्रोल और डीजल मिलेंगे। इससे सबसे ज्यादा फायदा हमारे गंगानगर जिले को मिलेगा। तेल डिपो की दूरी ज्यादा होने की वजह से ट्रांसपोर्ट चार्ज भी ज्यादा लगता था। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत की घोषणा की है।

हरियाणा में पेट्रोल सबसे सस्ता
हरियाणा सरकार पेट्रोल पर 18.20 प्रतिशत वेट और डीजल पर 16 प्रतिशत वेट वसूलती है। इससे हरियाणा में पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 99.10 रुपए व डीजल 91.90 प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस शहर में आधी रात घुसा लेपर्ड, लोगों में दहशत, VIDEO हुआ वायरल

सादुलशहर. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ रेल खण्ड पर रेल सेवाओं के विस्तार की मांग लम्बे समय से की जा रही है, ताकि महानगरों के लिए रेल सेवाओं का विस्तार हो सके व यात्रियों की बरसों पुरानी मांग पूरी हो सके। महानगरों के लिए रेल सेवाओं का विस्तार होने से क्षेत्र के विकास को भी पंख लगेंगे। रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा व रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

बठिण्डा के लिए पैसेंजर रेल सेवा की मांग

श्रीगंगानगर-बठिण्डा वाया हनुमानगढ़ प्रतिदिन कोई रेल सेवा नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी लम्बे समय से इस मार्ग पर श्रीगंगानगर-बठिण्डा वाया हनुमानगढ़ पैसेंजर रेल सेवा शुरू करने की मांग लगातार कर रहे हैं। सादुलशहर व इस खण्ड के ग्रामीण क्षेत्र बाशिन्दों को अपने आवश्यक कार्यों के लिए संगरिया, डबवाली, बठिण्डा आदि स्थानों पर जाना पड़ता है। रेल सेवा नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरन बसों में यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे समय व धन की भी बर्बादी होती है। जागरूक नागरिक सहदेव सिहाग, विष्णु सोलंकी, चंचल सिंघल आदि ने बताया कि सादुलशहर से बठिण्डा के लिए प्रतिदिन कोई रेल सेवा नहीं है, जबकि श्रीगंगानगर से बठिण्डा वाया अबोहर मार्ग पर अनेक रेल सेवाएं बठिण्डा के लिए संचालित हैं। अगर रेल विभाग इस मार्ग पर रेल सेवा संचालित करता है तो इस क्षेत्र के हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा व रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

फरक्का एक्सप्रेस को वाया हनुमानगढ़ चलाने की मांग

बठिण्डा-मालदा टाऊन फरक्का एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13483 व मालदा टाऊन-बठिण्डा फरक्का एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13484का विस्तार बठिण्डा से श्रीगंगानगर वाया हनुमानगढ़ करने की मांग क्षेत्रवासी लगातार कर रहे हैं। व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष पवन गोयल, पूर्व पार्षद भवानीशंकर सोनी ने बताया कि सादुलशहर को बड़े महानगरों से जोडऩे के लिए यह रेल सेवा जन अपेक्षाओं के अनुरूप होगी। इस रेलगाड़ी का विस्तार हो जाने से सादुलशहर को दिल्ली, कानपुर, अयोध्या धाम, बनारस, लखनऊ आदि बड़े महानगरों के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी। इसके अलावा अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियों के लिए यह रेल सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

दिल्ली इन्टरसिटी रेल सेवा शुरु करने की मांग

श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ रेल खण्ड पर श्रीगंगानगर-दिल्ली इन्टरसिटी रेल सेवा शुरू करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। इस मार्ग पर रात्रि के समय श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस सेवा का संचालन किया जा रहा है, लेकिन सुबह के समय इस मार्ग पर दिल्ली आदि स्थानों पर जाने के लिए कोई रेल सेवा नहीं है। इस कारण नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के लिए इन्टरसिटी रेल सेवा का संचालन होता है तो क्षेत्र के नागरिकों को अल सुबह नोहर, भादरा, सादुलपुर, महेन्द्रगढ़ व गुरुग्राम के लिए सीधी रेल सेवा मिल सकेगी। इसके अलावा दिल्ली से आने वाले इस क्षेत्र के नागरिकों को दिन में भी रेल सेवा मिल सकेगी।

सांसद ने दिया था आश्वासन

करीब 6 माह पूर्व श्रीगंगानगर-श्री नादेड़ साहिब वाया हनुमानगढ़ सुपर फास्ट रेलगाड़ी के सादुलशहर रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत करवाने पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री निहालचन्द मेघवाल ने श्रीगंगानगर-बठिण्डा वाया हनुमानगढ़ रेलगाड़ी चलाने की मांग पर बोलते हुए रेलगाड़ी शुरू करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन 6 माह बीत जाने के बावजूद यह रेल सेवा शुरू नहीं हुई है, जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं।

आकाश अरोड़ा
सादुलशहर. तीन वर्षीय मासूम युवराज को जब माता-पिता उसके नन्हे हाथों को पकडकऱ चलाना चाहते हैं तो युवराज खिलखिला उठता है। अपने पैरों के बल पर खिलखिलाहट के साथ चलने की कोशिश करता है तो वह बेबस होकर नीचे गिर जाता है। युवराज के दोनों हाथों को पकडकऱ चलाया जाता है। माता-पिता युवराज को इलाज के लिए चिकित्सकों के पास लेकर गए, लेकिन इलाज महंगा होने के कारण वे इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। सरकारी सहायता भी किसी प्रकार की नहीं मिल रही है, जिससे युवराज अपने पैरों पर चल सके। युवराज गली में जब अन्य बच्चों को खेलते हुए देखता है तो उसका मन भी उनके साथ खेलने व दौडऩे को करता है, लेकिन इस बीमारी की वजह से उसके पैर उसका साथ नहीं देते व धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है। माता-पिता प्रतिदिन अपने पुत्र की इस बेबसी को देखकर भाव विभोर होकर रह जाते हैं।
आर्थिक सहयोग के लिए मुहिम का आगाज
आजाद क्लब ने युवराज के इलाज के लिए धन राशि एकत्रित करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मुहीम का आगाज किया है, ताकि युवराज की बीमारी का इलाज हो सके व अपने नन्हे पैरों पर खड़ा हो सके। मुहिम के आगाज के दौरान व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष विशाल सेतिया, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण जालप, नगर पार्षद मनीष शर्मा, श्री श्याम संकीर्तन मण्डल अध्यक्ष कौशल जींदगर, डेरा सच्चा सौदा के मनीष बजाज, ङ्क्षरकू नागपाल, गो सेवक विक्रम वर्मा आदि ने स्वयं सहयोग कर आमजन से इलाज में पीडि़त परिवार की मदद करने का आह्वान किया है। शर्मा ने बताया कि धन राशि एकत्रित करने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है व राशि एकत्रित होते ही युवराज का इलाहाबाद में समुचित इलाज हो सकेगा।

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). पेट्रोल व डीजल के ऊंचे दामों को लेकर श्रीगंगानगर जिला पूरे देश में चर्चित रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की छूट के बाद शुक्रवार को जिला अंतर्गत भारत-पाक सीमा से सटे श्रीकरणपुर कस्बे में पेट्रोल व डीजल के भावों में क्रमश: 7.37 रुपए व 6.76 रुपए प्रति लीटर कम हो गए।
संभावना जताई जा रही है कि अंतिम छोर पर बसे कस्बे में पेट्रोल-डीजल के दामों में आई यह कमी राज्यभर में सर्वाधिक है। आपको बता दें कि शहीद भगतङ्क्षसह चौक पर स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल का रेट 113.64 रुपए से घटकर 106.27 रुपए प्रति लीटर व डीजल का रेट 98.38 रुपए से घटकर 91.62 रुपए प्रति लीटर बिका। वहीं, ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल के दाम 113.60 रुपए प्रति लीटर से घटकर 106.24 तथा डीजल के दाम 98.34 रुपए प्रति लीटर से घटकर 91.58 रुपए प्रति लीटर रहे। इसके अलावा कस्बे के बाहर इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल के दाम 113.62 रुपए से घटकर 106.26 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 98.36 रुपए प्रति लीटर से घटकर 91.60 रुपए प्रति लीटर रहा। जानकारों ने दामों में आई यह कमी राज्यभर में सबसे कम होने की संभावना जताई।
सात दशक में पहली बार ऐसी राहत!
शहीद भगतङ्क्षसह चौक पर लगे भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल-पंप मैनेजर कुलदीप ङ्क्षसह ने बताया कि 1954 से स्थापित इस पंप पर केंद्रीय स्तर पर दो बार भाव कम हुए हैं लेकिन राज्य स्तर पर सर्वाधिक कमी शुक्रवार को हुई। उन्होंने बताया कि उनके पंप पर जोधपुर से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई होती है। दूरी के हिसाब से प्रतिदिन रेट उतार-चढ़ाव बना रहता है। दूरी के हिसाब से प्रतिदिन रेट तय होते हैं। उधर, ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के कार्मिक मनीष चावला व अनुपम ने बताया कि वर्ष 1965 से यह पंप संचालित है। में क्रमश: 7.&7 रुपए व 6.76 रुपए
की गिरावट
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). पेट्रोल व डीजल के ऊंचे दामों को लेकर श्रीगंगानगर जिला पूरे देश में चर्चित रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की छूट के बाद शुक्रवार को जिला अंतर्गत भारत-पाक सीमा से सटे श्रीकरणपुर कस्बे में पेट्रोल व डीजल के भावों में क्रमश: 7.&7 रुपए व 6.76 रुपए प्रति लीटर कम हो गए।
संभावना जताई जा रही है कि अंतिम छोर पर बसे कस्बे में पेट्रोल-डीजल के दामों में आई यह कमी राज्यभर में सर्वाधिक है। आपको बता दें कि शहीद भगतङ्क्षसह चौक पर स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल का रेट 11&.64 रुपए से घटकर 106.27 रुपए प्रति लीटर व डीजल का रेट 98.&8 रुपए से घटकर 91.62 रुपए प्रति लीटर बिका। वहीं, ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल के दाम 11&.60 रुपए प्रति लीटर से घटकर 106.24 तथा डीजल के दाम 98.&4 रुपए प्रति लीटर से घटकर 91.58 रुपए प्रति लीटर रहे। इसके अलावा कस्बे के बाहर इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल के दाम 11&.62 रुपए से घटकर 106.26 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 98.&6 रुपए प्रति लीटर से घटकर 91.60 रुपए प्रति लीटर रहा। जानकारों ने दामों में आई यह कमी राज्यभर में सबसे कम होने की संभावना जताई।
सात दशक में पहली बार ऐसी राहत!
शहीद भगतङ्क्षसह चौक पर लगे भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल-पंप मैनेजर कुलदीप ङ्क्षसह ने बताया कि 1954 से स्थापित इस पंप पर केंद्रीय स्तर पर दो बार भाव कम हुए हैं लेकिन राज्य स्तर पर सर्वाधिक कमी शुक्रवार को हुई। उन्होंने बताया कि उनके पंप पर जोधपुर से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई होती है। दूरी के हिसाब से प्रतिदिन रेट उतार-चढ़ाव बना रहता है। दूरी के हिसाब से प्रतिदिन रेट तय होते हैं। उधर, ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के कार्मिक मनीष चावला व अनुपम ने बताया कि वर्ष 1965 से यह पंप संचालित है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.