>>: जोधपुर में गरजे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहाः भारत देश बाबर का नहीं, रघुवर का...अब हिंदुओं को जगाना होगा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Rajasthan News: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कहा कि भारत बाबर का नहीं, रघुवर का देश है। सनातन को आगे बढ़ाने के लिए सभी हिन्दुओं को जगाना होगा। विश्व हिंदू परिषद संचालित श्रीराम नवमी महोत्सव की ओर से सोमवार को रामलीला मैदान ( रावण का चबूतरा ) में हनुमंत शक्ति जागरण कार्यक्रम में आए बागेश्वर धाम सरकार ने कहा, हर हिन्दू माथे पर तिलक लगाए और घर के बाहर धर्मध्वज लगाए।

'हम किसी के विरोधी नहीं'
उन्होंने कहा कि हम किसी मजहब के विरोधी नहीं हैं, लेकिन अपने धर्म के कट्टर भी हैं। हम किसी के विरोधी नहीं, सबको रहना चाहिए, लेकिन कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे प्राण रहेंगे, तब तक सनातनियों को एकजुट करते रहेंगे। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि जात-पात मिटाकर राजस्थान में हिन्दू ध्वज लहराएंगे। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि भविष्य में जोधपुर आते रहेंगे। इससे पहले, बागेश्वर धाम सरकार केंद्रीय मंत्री शेखावत के निवास पर भी पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दिया।


'जो दल बदलकर आए हैं, वे सनातन से जुड़ रहे हैं'
इससे पहले सुबह करीब 10.30 एयरपोर्ट पहुंचे बागेश्वर धाम ने धर्म की मजबूत स्थिति को लेकर कहा कि राजनीति में धर्म होना चाहिए न कि धर्म में राजनीति होनी चाहिए। जो दल बदलकर आए हैं, वह सनातन से जुड़ रहे हैं। सनातन का मतलब एक मजहब नहीं है, सनातन का मतलब विश्व के कल्याण की भावना से है। देश में राम मंदिर के बनने के बाद के माहौल पर कहा कि बहुत जल्द कृष्ण लला हम आएंगे, माखन मिश्री खाएंगे। इस दौरान विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- Photos : जोधपुर में बोले बाबा बागेश्वर, धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं; देखें फोटो

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.