>>: सोना-चांदी के भावों में तेजी का ‘करंट’, सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, कीमतें उड़ा रही है होश

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Gold and silver price : कीमती धातुएं सोना व चांदी के भावों में तेजी के चलते अब तक सर्वोच्च शिखर पर पहुंच चुका है। सोमवार को बैंक से मिलने वाला सोना 73000 रुपए प्रति दस ग्राम को पार कर गया। वहीं चांदी ने भी नई ऊंचाई तय कर 82,000 रुपए प्रति किलोग्राम को भी पार कर लिया और 84000 का नया कीर्तिमान बनाया। इस तेजी के चलते शादी वाले घरों में जेवर खरीद का बजट गड़बड़ा जाएगा।

सर्राफा बाजार में खलबली
सर्राफा बाजार में आमतौर पर मार्च का माह मंदी का माना जाता हैं, क्योंकि ज्वैलरी में विश्व के सबसे बड़े बाजार भारत में इस माह शादी ब्याह, त्योहार आदि नहीं होते हैं। ऐसे में मांग घट जाती है, लेकिन 2024 के मार्च माह के अंतिम दिनों व अप्रेल के शुरुआती दिनों ने देश के सर्राफा बाजार में खलबली मचा दी है और सोना-चांदी हर रोज नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।

बनी रहेगी चमक
इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन राजस्थान का कहना है कि वैश्विक हालातों में इस साल अमरीका सहित काफी देशों में चुनाव हैं। काफी देशों में आपसी तनाव व युद्ध के हालात लम्बे खींचने के आसार को देखते हुए बाजार में सोना-चांदी की चमक बनी रहेगी, फिलहाल मंदी की संभावना नहीं है।

वैश्विक हालात देखते हुए फिलहाल बाजारों में गिरावट के आसार नहीं हैं बल्कि और तेजी आ सकती हैं। ऐसे में जरुरत अनुसार थोड़ी-थोड़ी खरीद करते रहें। सोना इस वर्ष में 75000 से 78000 का स्तर व चांदी एक लाख को पार कर सकती हैं
- नवीन सोनी, प्रदेशाध्यक्ष, इंडिया बुलियन एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन, राजस्थान

कई देशों में अस्थिरता व युद्ध के चलते दोनों कीमती धातुओं सोना-चांदी में तेजी बनी हुई है। बाहरी देशों में युद्ध विराम व मामला शांत होने की स्थिति में भावों में गिरावट की उम्मीद की जा सकती है।
- कमल सर्राफ, सर्राफा व्यवसायी

पिछले पांच वर्षों के उच्चतम भाव
वर्ष- सोना-चांदी

2020- 47,700- 48500
2021- 44,013- 62,862
2022- 51,500- 66,990
2023- 59,500- 71,500
2024- 72,500- 82,100
(सोने के भाव प्रति दस ग्राम रुपए व चांदी के भाव प्रति किलोग्राम रुपए है।)

जानें इस वर्ष कैसे महीने दर महीने बढ़े सोने के दाम
महीना- सोने के भाव दस ग्राम के
जनवरी - 63,100
फ़रवरी - 64,200
मार्च- 66,500
अप्रैल- 71,800

यह भी पढ़ें- जोधपुर में गरजे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहाः भारत देश बाबर का नहीं, रघुवर का...अब हिंदुओं को जगाना होगा

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.