>>: शाह-प्रियंका आज राजस्थान में करेंगे रोड शो... गृहमंत्री पहली बार गुलाबी नगरी में बिखेरेंगे जलवा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Amit Shah and Priyanka Gandhi road-show : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज राजस्थान के दौरे पर आएंगे। शाह जयपुर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में परकोटे में रोड-शो करेंगे। वहीं प्रियंका गांधी अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में रोड शो करेंगी। इसके बाद दौसा लोकसभा क्षेत्र के बांदीकुई में प्रियंका की चुनावी सभा होगी।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयपुर में पहली बार रोड शो करेंगे। रोड शो से बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उत्साह देखा जा रहा है। रोड शो में .8 किलोमीटर की दूरी तय होगी और इस दौरान कुल 1 घंटे का समय लगेगा। लगभग 1100 किलो फूल की व्यवस्था की जा रही है। सांगानेरी गेट की तरफ से सोमवार की शाम 5: 30 बजे गृहमंत्री अमित शाह के रथ की एंट्री होगी। जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रत्याशी मंजू शर्मा सवार रहेंगी।

शाह जयपुर में करेंगे रोड शो

शाम 6 बजे सांगानेरी गेट स्थित पूर्वमुखी हनुमान मंदिर से रोड शो शुरू होगा। यहां से जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचेगा। इस रोड शो से जयपुर की अन्य सीटों पर भी सन्देश देने की तैयारी है। जिसमें आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल विधानसभा सीट को कवर किया जाएगा। रथ पर गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोस प्रत्याशी मंजू शर्मा रहेंगी।

अलवर में प्रियंका का रोड शो

प्रियंका गांधी का रोड शो सोमवार दोपहर 1 जेल सर्किल से शुरू होगा। इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। जिसके बाद प्रियंका गांधी दौसा प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में चुनावी सभा करने के लिए दौसा जाएंगी। दौसा जिले के बांदीकुई में दोपहर 3 बजे प्रियंका गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। सभा के दौरान भी पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : सलमान खान के घर गोलीबारी से क्या है राजस्थान का लिंक? प्रदेश के कई कुख्यात पुलिस के रडार पर

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.