>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
VIDEO : राजस्थान में BJP प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का विवादित बयान, बोले 'मोदी के खिलाफ वोट डालने वाले देशद्रोही' Tuesday 09 April 2024 05:23 AM UTC+00 RJ Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मोदी के खिलाफ वोट डालने वाले हिन्दुओं को देशद्रोही कह रहे हैं। वायरल वीडियो के संदर्भ में शुभकरण चौधरी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।
ये दिया बयान
उधर विवादित कार्टून की चुनाव आयोग से शिकायत
लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य योगेन्द्र तंवर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपी शिकायत में कहा कि कार्टून की मदद से केन्द्र सरकार पर ईडी, सीबीआई, एनआईए, आईटी के जरिए शक्ति के दुरूपयोग का आरोप जड़ा गया है। मतदाताओं को यह कार्टून प्रभावित कर रहा है। इस तरह का चित्रण न केवल अपमानजनक है बल्कि अत्यधिक आपत्तिजनक है। पार्टी ने इस अनुचित कार्टून को बनाने और प्रकाशित करने के लिए जिम्मेदार समाचार पत्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यहां देखें वीडियो : राजस्थान में BJP प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का विवादित बयान, बोले 'मोदी के खिलाफ वोट डालने वाले देशद्रोही', देखें Viral Video झुंझुनूं में पायलट बोले, लोकतंत्र का घोटा जा रहा गला
यह भी पढ़ें : गोगामेड़ी की हत्या के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा की जयपुर के बिल्डर को धमकी, मामला दर्ज |
Lok Sabha Election 2024 : अयूब बने राजस्थान के पहले और आखिरी मुस्लिम सांसद, जानें पूरा मामला Tuesday 09 April 2024 06:39 AM UTC+00 RJ Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में जनप्रतिनिधियों के साथ एक ऐसे वीर की चर्चा जरूर होती है, जो सांसद बनने से पहले पूरे भारत में लोकप्रिय हो गए थे। भारत के साथ पड़ौसी देश पाकिस्तान में उनको इंडियन अयूब के नाम से जाना जाता था। झुंझुनूं के नूआं गांव में कायमखानी परिवार में जन्मे अयूब खान 1950 से 82 तक सेना में रहे। वे राजस्थान के पहले मुस्लिम लोकसभा सदस्य थे। झुंझुनूं के पहले मंत्री बने। उनके प्रचार में खुद प्रधानमंत्री राजीव गांधी व सोनिया गांधी झुंझुनूं आए थे। वे 1984 में पहली बार झुंझुनूं से सांसद बने। इसके बाद 1991 में जीतकर दुबारा लोकसभा में पहुंचे। तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव सरकार में कृषि राज्य मंत्री बने। अमरीका के टैंक को ले आए थे भारत कम हथियार होने के बावजूद पाकिस्तान के पैटन टैंक को उड़ा दिया। दुश्मनों को उनकी सीमा में जाकर खदेड़ा। पाकिस्तान के एक टैंक को भारत की सीमा में ले आए। उस दिन की तारीख थी नौ सितम्बर। उसी दिन पूरे देश में उनकी वीरता की चर्चा गूंजने लगी। पाकिस्तान में उस समय अयूब खान राष्ट्रपति थे। तब कई समाचार पत्रों में इस युद्ध को इंडियन अयूब वर्सेज पाकिस्तानी अयूब नाम दिया था। नौ सितम्बर 1965 को ही उनको प्रधानमंत्री व सेना ने वीर चक्र देने की घोषणा की। लाल बहादुर शास्त्री ने लगाया था गले |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |