>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Ias Madhav Gupta Jhunjhunu अनूठी है आईएएस माधव गुप्ता की सफलता की कहानी Wednesday 17 April 2024 06:18 AM UTC+00 Ias Madhav Gupta
असफलताओं से घबनाएं नहीं, बल्कि उससे सीखें माधव ने बताया कि उसने कोचिंग केवल दस माह की, तीन साल तक घर पर रहकर सेल्फ स्टेडी की। दृड निश्चय कर मेहनत की जाए तो एक दिन सफलता जरूर मिलती है। असफलताओं से घबनाएं नहीं, बल्कि उससे सीखें। अंग्रेजी माध्यम में पढाई की सामग्री ज्यादा मिल जाती है। सोशल मीडिया से दूर रहा, लेकिन नेट का अच्छा उपयोग भी हो सकता है। फिल्म नहीं देखता, रोज खेलने जरूर जाता हूं। दादा-दादी का सपना हुआ पूरा दसवीं में माधव के 9.8 सीजीपीए व बारहवीं में 96.2 प्रतिशत अंक आए। उसके दादा डॉ. एचके गुप्ता व दादी शांति देवी का भी सपना था, पोता सिविल सेवा में जाए। सफलता पर मां अनिता, पिता राजेश गुप्ता, भाई राघव, ने खुशी व्यक्त की। वहीं मनीष अग्रवाल, दिलीप मोदी, रविशंकर शर्मा, श्याम शर्मा, अग्रवाल समाज झुंझुनूं, गोपाल गोशाला, गल्ला व्यापार संघ, खेमी शक्ति मंदिर, वस्त्र व्यापार संघ, श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के पदाधिकारियों ने माधव का सम्मान किया। माधव ने आठवीं तक की पढाई एसएस मोदी स्कूल से की। सीए अग्रवाल ने बताया कि माधव बचपन से पढाई के साथ बास्केटबॉल का भी अच्छा खिलाड़ी रहा है। वह अभी भी हर दिन बास्केटबॉल खेलता है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |