>>: Rajasthan SI Paper Leak : 11 जमानत पर छूटे तो आरपीए से 4 ट्रेनी थानेदार अरेस्ट, अभी और SOG के रडार पर

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Rajasthan SI Paper Leak : जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लेकर और डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयन होने वाले 11 थानेदारों के जमानत पर छूटने के दो दिन बाद रविवार को राजस्थान पुलिस अकादमी से चार और प्रशिक्षु थानेदारों को गिरफ्तार किया।

एटीएस-एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि रविवार को डूंगरपुर के गलियाकोट निवासी हरिओम पाटीदार, जोधपुर स्थित पार्श्वनाथ सिटी निवासी विक्रमजीत बिश्नोई, बीकानेर के बज्जू निवासी श्रवण कुमार गोदारा व जोधपुर के लोहावट निवासी श्याम प्रताप सिंह को डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा में पास होने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की क्रमश: मेरिट 645, 1243, 1708 और 2207 है।

 

आरपीएससी परीक्षा में पास, एसओजी ने ली तो फेल

गौरतलब है कि आरपीएससी परीक्षा में आरोपियों के अच्छे नंबर आए, जबकि एसओजी ने उसी पेपर की परीक्षा ली तो काफी कम नंबर आए। गौरतलब है कि चारों आरोपियों सहित अब तक 36 थानेदार गिरफ्तार हो चुके हैं। अभी भी बड़ी संख्या में आरपीए में प्रशिक्षण ले रहे थानेदारों की भूमिका की जांच चल रही है। एसओजी सूत्रों की माने तो अभी बड़ी संख्या में और थानेदारों की गिरफ्तारी होना शेष है।

 

परीक्षा सेंटर भी संदेह के घेरे में

गिरफ्तार चारों उप निरीक्षकों ने आवेदन फार्म में खुद की फोटो लगा रखी है। जबकि परीक्षा देते समय प्रवेश पत्र पर डमी अभ्यर्थी की फोटो लगा रखी है। फोटो मिलान नहीं होने के बावजूद भी परीक्षा सेंटर पर डमी अभ्यर्थी को नहीं पकड़ा गया। इससे परीक्षा सेंटर भी संदेह के घेरे में आ गए हैं।

प्रशिक्षु थानेदार हरिओम का परीक्षा केन्द्र जयपुर के निवारू रोड प्रकाश पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में परीक्षा सेंटर आया था। जबकि आरोपी विक्रमजीत का उदयपुर हीरणनगरी स्थित श्रीजवाहर जैन शिक्षण संस्थान सीनियर सैकंडरी स्कूल में, आरोपी श्रवण कुमार का जोधपुर मण्डौर रोड स्थित राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल में और आरोपी श्याम प्रताप सिंह का अलवर देसूला स्थित राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में परीक्षा सेंटर आया था।

यह भी पढ़ें : जयपुर में अमित शाह का रोड शो आज, ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, घर से निकलने से पहले देख लें यह नया रूट

 

आरपीएससी व एसओजी की परीक्षा में नंबरों का अंतर



आरोपी आरपीएसी में हिंदी में नंबर सामान्य ज्ञान में नंबर साक्षात्कार में नंबर एसओजी हिंदी पेपर एसओजी सामान्य ज्ञान
हरिओम 169.69 118.46 28 55 69
विक्रमजीत 58.27 118. 91 20 43 43
श्रवण कुमार 135.8 120.79 28 31 36
श्याम प्रताप 143.43 95.56 29 63 70

 

 

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.