>>: UP Board Result 2024: रिजल्ट आते ही परेशान न हों छात्र, कर लें ये तैयारी

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम जल्द जारी कर सकता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अभी इसकी तैयारियों में जुटा है। इस साल करीब 55 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष तय समय से पहले ही यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है।

शिक्षकों ने समय से पहले किया अपना काम


मिली जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड (UP Board) द्वारा कॉपी जांचने का काम पूरा किया जा चुका है। इस साल शिक्षकों को कॉपियां जांचने के लिए 31 मार्च 2024 तक का समय दिया गया था। लेकिन ड्यूटी पर लगे शिक्षकों ने एक दिन पूर्व यानी कि 30 मार्च 2024 को ही कॉपियां जांचने का काम कर लिया। खबरों की मानें तो 12 दिनों में 3.01 करोड़ कॉपियां जांची गई हैं। 10वीं की करीब 1.76 करोड़ कॉपी चेक की गई है तो वहीं 12वीं की 1.25 करोड़ कॉपी। अब बस रिजल्ट अपलोड करने की बारी है।

यह भी पढ़ें- ग्रेजुएशन में बुरी तरफ फेल हो गए थे, IAS बन किया सपना पूरा

रिजल्ट जारी होने से पहले मिलेगी सूचना (UP Board Result Notification)


बता दें, यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले यूपीएमएसपी (UPMSP) के आधिकारिक सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी। यूपी बोर्ड रिजल्ट 10, 12 लिंक upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा। यूपी बोर्ड एक ही दिन दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है।


यह भी पढ़ें- अर्पिता शर्मा ने बताई UPSC की खासियत, कहा- हार कर भी मिला इतना कुछ

पिछले साल ई-मेल पर जारी हुआ था रिजल्ट


यूपी बोर्ड में छात्रों को ई-मेल पर रिजल्ट भेजा जाता है। लेकिन साल 2024 में जिन छात्रों का स्कूल ने ई-मेल नहीं बनवाया है, उन्हें खुद से आधिकारिक वेबसाइट या एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट देखना होगा। पिछले साल कई छात्रों के ई-मेल पर रिजल्ट भेजा गया था। लेकिन इस साल बहुत से छात्रों का ई-मेल नहीं बन पाया है। ऐसे में उन्हें नीचे बताए गए प्रोसेस की मदद से अपना रिजल्ट देखना होगा।

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट? (UP Board Result Direct Link)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर '10th Board 2024' या '12th Board 2024' के लिंक पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा
  • भविष्य के लिए परिणाम को डाउनलोड कर लें
Tags:
  • results
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.