जोधपुर.
जिले के खेड़ापा थानान्तर्गत नांदिया कला गांव में खाना बनाने से इनकार करने से गुस्साए पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और शव फंदे पर लटका दिया। प्रारम्भिक जांच के बाद शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा पति को हिरासत में लिया गया।
थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि नांदिया कला निवासी बिदामी देवी (30) पत्नी प्रेमाराम मेघवाल की गला घोंटकर हत्या की गई है। जुड गांव निवासी मृतका के पिता शिवराम मेघवाल की तरफ से पति प्रेमाराम मेघवाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है। कोविड-१९ जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मेडिकल बोर्ड गठित कर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा गया।
पति पर संदेह, खाना बनाने से इनकार, गला घोंटा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील के पंवार का कहना है कि मजदूरी करने वाला पति प्रेमाराम शुक्रवार रात घर आया और पत्नी से खाना बनाने को कहा, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया। इससे दोनों में तीखी तकरार हुई। पति शराब के नशे में आया था। गुस्से में उसने पत्नी से मारपीट की और फिर गला दबा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसने पत्नी को घर में फंदे पर लटका दिया, लेकिन आस-पड़ोस के लोगों की सूचना पर थानाधिकारी राजीव भादू व अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। जांच के बाद शव मोर्चरी भिजवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृतका अपने पति पर संदेह करती थी। इससे भी दोनों में तकरार था। मौके से पति प्रेमाराम को हिरासत में लिया गया।
समझौते से अलग होने के बावजूद रहने लगी थी साथ
पुलिस का कहना है कि बिदामी देवी व पति प्रेमाराम में लंबे अर्से से विवाद चल रहा है। आठ साल पहले दोनों की शाादी हुई थी। दोनों के कोई संतान नहीं है। आपसी विवाद के कारण पत्नी ने पति को छोड़ दिया था। सामाजिक स्तर पर बातचीत के बाद दोनों अलग (छुट पल्ला) हो गए थे। इसके बावजूद पत्नी कुछ दिनों से पति के साथ रहने लगी थी।
September 27, 2020 at 06:00AM