पंचायत चुनाव कल, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
- मतदान केन्द्रों के लिए जाब्ते को आवश्यक निर्देश, शांतिपूर्ण चुनाव की अपील
जोधपुर.
लॉक डाउन के बाद पंचायत चुनाव के पहले चरण में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। कमिश्नरेट क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर पुलिस तैनात कर प्रत्याशियों के साथ ही मौजिज लोगों और बीएलओ की बैठक लेकर शांतिपूर्ण चुनाव की अपील की गई।
डांगियावास थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि पंचायत समितियों के सरपंच पदों के लिए सोमवार को मतदान होने हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केन्द्र बिसलपुर व बुधनगर में सरपंच व पंच प्रत्याशियों की बैठक ली गई। जिसमें प्रत्याशियों के अलावा गांव के मौजिज व बीएलओ भी शामिल हुए। बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही शांति से मतदान करने का आग्रह किया गया। इससे पहले सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर ने मतदान केन्द्र पर तैनात होने वाले जाब्ते को ब्रीफ कर शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
September 27, 2020 at 06:30AM