>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्य़कारिणी पर विवाद, जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष की नियुक्ति पर रोक Friday 02 July 2021 04:42 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी के शनिवार को विस्तार होने के साथ ही कार्यकारिणी विवादों में आ गई। कार्यकारिणी विस्तार में जयपुर ग्रेटर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनाई गई भावना पटेल वासवानी की नियुक्ति पर नियुक्ति के 5 घंटे बाद ही रोक लगा दी गई है। दरअसल जैसे ही भावना पटेल वासवानी की नियुक्ति के आदेश हुए। वैसे ही शहर कांग्रेस के कई नेताओं ने इसके विरोध में मोर्चा खोलते हुए विरोध शुरू कर दिया। बताया जाता है कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भावना पटेल वासवानी ने नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ा था, जिसके चलते इन्हें कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था । निर्दलीय चुनाव लड़ने और विरोध की खबरें जैसे ही प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष रेहाना रियाज तक पहुंची तो उन्होंने आनन-फानन में तुरंत ही नियुक्ति पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए। इस संबंध में प्रदेश प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा से भी चर्चा कर आगामी आदेश तक युक्ति पर रोक लगा दी है। प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बताया कि जयपुर ग्रेटर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद ही अपना फैसला लेगी और उसके बाद ही जयपुर गेटर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष की नियुक्ति के आदेश जारी होंगे। विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेता ने की थी लॉबिंग |
जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम, 75000 दर्शकों के बैठने की क्षमता, यह है खासियत Friday 02 July 2021 04:56 PM UTC+00 अश्विनी भदौरिया / जयपुर। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम यहां दिल्ली रोड स्थित चौंप में अब शीघ्र आकार लेगा। सितम्बर-अक्टूबर में भूमि पूजन कर स्टेडियम की नींव रख दी जाएगी। स्टेडियम लगभग 30 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए आवंटित भूमि का पट्टा और कब्जा पत्र शुक्रवार को जेडीसी गौरव गोयल ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत को सौंपा। इस मौके पर वैभव ने कहा, आरसीए की नई कार्यकारिणी ने जो सपना देखा था, उसे पूरा करने की दिशा में यह पहला कदम है। इसके निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी 100 करोड़ का अनुदान देने की सहमति दे दी है। टेंडर डॉक्यूमेंट की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। जेडीसी गोयल ने बताया कि स्टेडियम के लिए जेडीए ने चौंप गांव में 100 एकड़ जमीन आवंटित की है। यह सी-जोन बाइपास और प्रस्तावित उत्तरी रिंग के पास है। सी-जोन बाइपास से स्टेडियम की दूरी 1300 मीटर होगी। आरसीए के सलाहकार जीएस संधू ने बताया कि यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा। यहां 3500 गाडिय़ों की पार्किंग हो सकेगी। स्टेडियम के चहुंओर सड़क बनेगी।
- देश में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) के बाद दर्शक संख्या के लिहाज से यह दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इसका निर्माण दो चरणों में होगा।
आरसीए का स्वयं का स्टेडियम बनने से दर्शकों को टेस्ट मुकाबले देखने को मिलेंगे। बीसीसीआइ की शर्त के अनुसार टेस्ट के लिए एसोसिएशन का स्वयं का स्टेडियम होना जरूरी है, जहां सभी सुविधाएं हों। बीसीसीआइ के नियमों के कारण यहां वर्ष 1987 के बाद से टेस्ट मैच नहीं हुआ। वर्तमान में आरसीए का 2022 तक क्रीड़ा परिषद से एमओयू है। प्रत्येक आइपीएल मैच के लिए 20 लाख रुपए देने पड़ते हैं। देश व दुनिया में यह कद |
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता की पीठ में खंजर घोप रही है मोदी सरकारः खाचरियावास Friday 02 July 2021 04:59 PM UTC+00 जयपुर। पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार वृद्धि और रसोई गैस की कीमतें बढ़ने पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 7 महीनों में 6 बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। 1 दिसंबर 2020 को 598 रुपए का गैस सिलेंडर था उसके दाम बढ़ाकर 838 रुपए कर दिए हैं। इसी तरह पेट्रोल-डीजल में सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क के रूप में केंद्र सरकार ने अपना राजस्व बढ़ाकर देश की जनता का रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल से लगभग 5 लाख करोड़ की कमाई हो गई लेकिन देश की जनता इस कोरोना महामारी के दौरान पेट्रोल डीजल की महंगाई और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि से पूरी तरह से टूट गई है, देश की जनता के सपने चकनाचूर हो गए। महंगाई के मुद्दे पर चुनाव जीतने वाली भाजपा ने जनता की पीठ में लगातार खंजर घोपने का काम किया है। परिवहन मंत्री ने कहा कि देश इस समय महंगाई रोजी रोटी से संघर्ष कर रहा है, कोरोना संकट में जनता के हाल बेहाल है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार महलों में बैठकर आंख पर पट्टी बांधकर भूख के दर्द से परेशान जनता के दर्द पर महंगाई का बोझ डाले जा रही है। |
तीन हैड कांस्टेबल को मिला एएसआई के पद पर गैलेंट्री प्रमोशन Friday 02 July 2021 05:05 PM UTC+00 ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार और पदोन्नति कमेटी ने तीन हैड कांस्टेबल को गैलेंट्री प्रमोशन की सिफारिश की है। जिसमें सीआईडी सीबी के दो और जोधपुर कमिश्नरेट का एक हैड कांस्टेबल शामिल है। इनको एएसआई पद पर विशेष पदोन्नति दी गई है। इनका भी हुआ प्रमोशन |
आम ज्यादा पैदा होने से बंद हो गई अलवर की कई सरसों तेल मील Friday 02 July 2021 05:08 PM UTC+00 अलवर। पश्चिमी बंगाल, बिहार और आसाम में इस साल आम की फसल (Mango crop) अच्छी होने से अलवर जिले (Alwar District) की कई सरसों तेल इकाइयां (Mustard Oil Units) बंद हो गई हैं। आप सोचेंगे कि सरसों तेल का आम से क्या संबंध है। इन राज्यों में गर्मी तेज है और मानसून नहीं आया है तो लोग रोटी सब्जी से खाने की बजाए आम से खाना अधिक पसंद करते हैं। इसके चलते सरसों तेल कच्ची घानी की मांग अचानक कम हो गई है और मजबूरन सरसों तेल मील बंद करनी पड़ी। दूसरी ओर मानसून की बेरुखी के चलते कई राज्यों में गर्मी अधिक है। एेसे में लोग रात के भोजन में सब्जी में सरसों तेल का तड़का लगाने की बजाए आम से ही रोटी खा लेते हैं। बिहार में सबसे अधिक आम से रोटी खाने का चलन है। इस बारे में सरसों तेल उत्पादक बृज भूषण गुप्त कहते हैं कि यह सही है कि इन दिनों आम का असर इसकी मांग पर पड़ा है। जब तक बरसात तेज नही ंआएगी, तब तक सरसों तेल की मांग नहीं निकलेगी। इसके लिए मानसून का इंतजार करना होगा। पूर्वात्तर राज्यों में कोल्हू के तेल की मांग |
वैज्ञानिकों बिना 84 संगीन मामलों में डीएनए परीक्षण अटका Friday 02 July 2021 05:09 PM UTC+00 जयपुर। डीएनए परीक्षण करने वाली प्रदेश की एकमात्र एफएसएल में वैज्ञानिकों के 9 में से 8 पद खाली हैं। इससे 84 संगीन मामलों में दो साल से डीएनए परीक्षण अटका हुआ है। अब राज्य सरकार मेडिकल कॉलेजों में भी परीक्षण शुरु कराने की तैयारी कर रही है। |
पाइप चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार Friday 02 July 2021 06:04 PM UTC+00 गलता गेट थाना पुलिस ने पाईप चुराने वाले दो बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के समय काम में लिया गया लोडिंग वाहन जब्त किया हैं। |
डाक विभाग अब कार -बाइक का भी करेगा बीमा Friday 02 July 2021 06:04 PM UTC+00 जयपुर। डाक विभाग अब कर और बाइक का इश्योरेंस भी करेगा। उसके लिए विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का दो इंश्योरेंस कंपनियों से करार हुआ है। विभाग 5 से 17 जुलाई तक विशेष अभियान चलाएगा।जयपुर नगर मंडल में प्रवर अधीक्षक प्रियंका गुप्ता के अनुसार सिटी मंडल के अंतर्गत आने वाले 65 पोस्टमेन और ग्रामीण डाक सेवक का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। ये पोस्टमेन अब उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही कार व बाइक का इश्योरेंस कराने की सुविधा देंगे। साथ ही अन्य पोस्टमेन का प्रशिक्षण भी अंतिम चरण में है। इसके लिए उपभोक्ता को अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क करना होगा। साथ ही संबंधित डाकिए से भी संपर्क किया जा सकता है। देशभर के डाकघरों में आम लोगों से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराने की है तैयारी |
केबल टीवी चैनल देखना होगा सस्ता, 19 की बजाय अधिकतम 12 रुपए होगा चैनल शुल्क Friday 02 July 2021 06:14 PM UTC+00
अनिवार्य चैनल नहीं होंगे एनसीएफ का हिस्सा किसके कितने उपभोक्ता इसका भी समाधान जरूरी : 24 घंटे सेवा तो राउंड-द-क्लॉक समाधान क्यों नहीं |
नए एयरपोर्ट की एन्वायरमेंटल क्लीअरेंस एक्सपायर, नई मंजूरी लेकर डीपीआर होगी अपडेट Friday 02 July 2021 06:46 PM UTC+00 राइट्स डीपीआर को करेगा अपडेट, सरकार ने दिए निर्देश जयपुर. दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) के तहत कोटकासिम में प्रस्तावित नए अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर योजना केंद्र के सामने रखने के बाद अब राज्य सरकार इस एयरपोर्ट की डीपीआर को मौजूदा हालात के लिहाज से संशोधित करेगी। सरकार ने 10 हजार करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने वाली कम्पनी राइट्स को इस बारे में निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार 2015 से चल रहे इस प्रोजेक्ट में 2018 में पर्यावरण मंजूरी मिली थी। हाल ही जब सरकार के स्तर पर डीपीआर की समीक्षा की गई तो सामने आया कि यह मंजूरी अब एक्सपायर हो चुकी है। ऐसे में अब फिर से ये मंजूरी लेकर नए सिरे से डीपीआर में संशोधन करने होंगे। एक्सप्रेस-वे और भूमि पर भी मंथन सूत्रों ने बताया कि डीपीआर को अपडेट करने की इस कवायद में सरकार एयरपोर्ट की जमीन और समीप से गुजर रहे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से इनकी कनेक्टिविटी को लेकर भी मंथन कर रही है। दरअसल, फिलहाल जो जमीन परियोजना के लिए निश्चित है उसमें निजी खातेदारी आ रही है। जबकि इसी के समीप ही सरकारी भूमि का विकल्प भी है। शुरुआती योजना के बाद एक्सप्रेस-वे का काम भी शुरू हो गया। ऐसे में सरकार सोच रही है कि इस मार्ग से भी एयरपोर्ट की सुगम कनेक्टिविटी मुहैया कराई जाए। ये है योजना सरकार की ओर से तैयार योजना के अनुसार भिवाड़ी के निकट कोटाकासिम में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चार चरणों में विकसित किया जाएगा। पहला चरण 2022 से 2027 तक चलेगा। 2058 हैक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित इस एयरपोर्ट पहले चरण में प्रति वर्ष 30 लाख यात्रीभार संभावित है। |
एसवीपी ग्लोबल का राजस्व 1422 करोड़ पहुंचा Friday 02 July 2021 06:52 PM UTC+00 मुंबई. कॉटन यार्न की मल्टीनेशनल कंपनी एसवीएल ग्लोबल वेंचर्स ने अपने चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने इस दौरान कुल 1422.4 करोड़ रुपए आय हुई। कंपनी का चौथी तिमाही में कुल राजस्व 571.1 करोड़ रुपए का रहा, जो वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 321.3 करोड़ रुपए था। कंपनी ने इस तिमाही में कुल 38.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 33.3 करोड़ रुपए था। कंपनी ने 3.0 रुपए का एपीएस दर्ज करवाया है, जो सालाना आधार पर 52.5 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। एसवीपी ग्रुप के अध्यक्ष ओपी गुलिया ने कहा कि कंपनी उच्च स्तर के 100 फीसदी कोम्बेड कॉम्पैक्ट कॉटन और ब्लेंडेड यार्न का उत्पादन अपनी आधुनिक इकाइयों के माध्यम से करती है। कंपनी के इतने अच्छे वित्तीय परिणाम बताते हैं कि कंपनी निरंतर विकास के मार्ग पर जा रही है। लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में जो परिणाम आए थे उससे उलट कंपनी ने ऊँची छलांग लगायी है। |
राजस्थान में युवा, दलितों को पद देकर संगठन मजबूत करेगी बसपा Friday 02 July 2021 07:04 PM UTC+00 जयपुर. बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में पद देगी। लखनऊ में हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष मायावती की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन को लेकर बसपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बैठक की। |
वजीरएक्स की टीआरएम लैब्स के साथ भागीदारी Friday 02 July 2021 07:10 PM UTC+00 मुंबई. क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज वजीरएक्स ने ब्लॉकचैन एनालिटिक्स प्रोवाइडर टीआरएम लैब्स के साथ उनके सहयोग की घोषणा की है, जिसके तहत वजीर एक्स प्लेटफॉर्म पर संचालित किए जाने वाले लेन-देन के लिए मनी लॉन्डरिंग रोधी और धोखाधड़ी रोधी उपायों में वृद्धि की जाएगी। |
बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं करानी होंगी 8 जुलाई तक Friday 02 July 2021 07:10 PM UTC+00 जयपुर। राज्य सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सीनियर सैकण्डरी की शेष रहीं प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दे दी है। शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की शेष रही प्रायोगिक परीक्षाएं प्रत्येक पारी में 10-10 विद्यार्थियों के बैच बनाकर विद्यालय स्तर पर पूर्व में दिए दिशा-निर्देश अनुसार आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि बोर्ड की वर्ष 2021 की शेष रही सीनियर सैकण्डरी की प्रायोगिक परीक्षाएं विद्यालयों को 8 जुलाई तक सम्पन्न करानी होगी। बोर्ड ने राज्य के सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि जिन विद्यालयों में अब तक प्रायोगिक परीक्षा आयोजित नहीं हुई है वहां विषयाध्यापक से प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न होने के बाद 24 घंटे में प्राप्तांक आवश्यक रूप से बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करें। जिन विद्यालयों द्वारा उनके विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं सम्पन्न करवा ली गई है लेकिन बोर्ड को पूर्व में किसी कारण बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन अंक अपलोड नहीं किए जा सके ऐसे विद्यालय विद्यार्थियों के प्राप्तांक शीघ्र अपलोड करें। प्राप्तांक बोर्ड को ऑनलाइन अपलोड करने होंगे सेंगवा ने बताया कि जो परीक्षार्थी पूर्व में विद्यालय द्वारा आयोजित प्रायोगिक परीक्षा में किसी कारण से सम्मिलित नहीं हुए हैं ऐसे विद्यार्थियों की भी प्रायोगिक परीक्षा उसी विद्यालय में 8 जुलाई तक सम्पन्न कराकर प्राप्तांक बोर्ड को ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। निर्धारित अवधि के बाद यदि कोई छात्र अनुपस्थित रहता है तो उस छात्र को अनुपस्थित मानकर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से पूर्व राज्य के 40 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों के प्रायोगिक परीक्षाओं के प्राप्तांक बोर्ड को प्राप्त हो चुके हैं। |
petrol and diesel Price: पेट्रोल -डीजल के नहीं बदले दाम Saturday 03 July 2021 02:09 AM UTC+00 जयपुर। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 59वीं बढ़ोतरी की थी। हालांकि इस बार कंपनियों ने डीजल के दाम नहीं बदले। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 37 पैसे की बढ़ोतरी की। जयपुर में अभी पेट्रोल 105.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.29 रुपए प्रति लीटर बिक रहा हैं। इस तरह इस साल तेल कंपनियों ने 59 बार में डीजल के दाम 17.41 रुपए और पेट्रोल के दाम 17.34 रुपए प्र्रति लीटर महंगा कर दिया हैं। श्रीगंगानगर में तो अब डीजल 102.42 रुपए और पेट्रोल 110.04 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। पूरे देश में ये डीजल के सबसे अधिक भाव हैं। |
कांग्रेस में डेढ़ दर्जन जिलाध्यक्षों के नामों पर खींचतान, दिग्गज हुए आमने-सामने Saturday 03 July 2021 02:57 AM UTC+00 फिरोज सैफी/जयपुर। प्रदेश कांग्रेस में 11 महीनों से भंग जिलाध्यक्षों के पदों पर नई नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने भले ही कवायद तेज कर दी हो और सीधे नाम दिल्ली मंगाए जा रहे हो, लेकिन प्रदेश में 15 जिले ऐसे हैं। जहां पर जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर खींचतान चल रही है। अपने-अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता आमने-सामने हो गए हैं। दरअसल 15 जिलों में कई जिले ऐसे हैं, जहां पर सचिन पायलट कैंप और अशोक गहलोत कैंप के नेता आमने-सामने हैं तो वहीं कई जिले ऐसे भी है जहां पर केवल अशोक गलत कैंप के लोग ही अपने-अपने समर्थकों को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। इन जिलों में दिग्गज आमने सामने जयपुर शहर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने एक समर्थक को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए जोर लगाए हुए हैं तो वहीं सचिन पायलट भी अपने समर्थक को जयपुर शहर अध्यक्ष बनाना चाहते हैं। ऐसे में जयपुर शहर अध्यक्ष को लेकर खींचतान बनी हुई है। जयपुर देहात अजमेर शहर और देहात भीलवाड़ा उदयपुर बांसवाड़ा सीकर
बीकानेर देहात दौसा |
छात्रों के पाठ्यक्रम में शामिल हो सामाजिक जिम्मेदारी की सिख Saturday 03 July 2021 02:59 AM UTC+00 जयपुर। कोविड-19 ने बहुत सारे लोगों की आजीविका को बाधित कर दिया है। इस लिहाज से सबसे अधिक प्रभावित प्रशिक्षण और शिक्षा संस्थान हुए हैं। वहीं, महामारी ने न केवल सभी क्षेत्रों में लोगों के लिए कई अवसरों को बढ़ाया है और कामकाज के लिए नई भूमिकाएं भी पैदा की हैं। मौजूदा परिस्थितियों से खड़ी हुई खाई को पाटने के लिए कई उद्यमी आगे आए हैं और नए विचारों व नई अवधारणाओं के साथ माहौल को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। महामारी ने ऐसे कई लोगों के लिए अवसरों का विस्तार किया है जो भेड़ चाल वाली नौकरियों की तलाश में नहीं थे। ऐसे लोग मानव जाति और समाज के लिए कुछ करने का उत्साह रखते थे और ऐसे कॅरियर की तलाश में थे जो मात्र रोजगार से बढ़कर हो। इसे सामान्य शब्दों में सामाजिक उद्यमिता कहा जाता है। एनजीओ, कॉरपोरेट, सरकारी निकाय और यहां तक कि निजी क्षेत्र भी ऐसे व्यक्तियों की तलाश में हैं, जो खुद को कार्यालय के माहौल की चहारदीवारी में सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि चुनौतीपूर्ण कार्य भूमिकाओं की तलाश में हैं, जो केवल लोगों से मिलते हैं बल्कि उनकी बेहतरी के लिए नेटवर्किंग करते हैं। |
नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी में गहलोत सरकार, जल्द जारी होगी तबादला सूची Saturday 03 July 2021 03:13 AM UTC+00 फिरोज सैफी/जयपुर। प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बाद अब गहलोत सरकार ने नौकरशाही में बड़े बदलाव की तैयारी है। बताया जा रहा है कि दो दर्जन आईएएस एक दर्जन आईपीएस और 30 से ज्यादा आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। विश्वस्त सूत्रों ने भी इसी सप्ताह नौकरशाहों के तबादलों की सूची जारी होने के संकेत दिए हैं। नौकरशाही में बड़े बदलाव के जरिए गहलोत सरकार एक बार फिर गुड गर्वेंनस का संकेत देना चाहती है। जानकारों की माने तो सरकार में उच्च स्तर पर तबादला सूची को लेकर मंथन हो रहा है और जल्द ही नौकरशाही की बड़ी तबादला सूची सामने आ सकती है। एक दर्जन कलेक्टर्स के नाम तबादला सूची में ऐसे में माना जा रहा है कि एक दर्जन कलेक्टर्स को मंत्री-विधायकों की नाराजगी का खमियाजा भुगतना पड़ सकता है। गौरतलब है कि जयपुर कलेक्टर को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी मोर्चा खोला हुआ है। हाल ही में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में भी खाचरियावास ने जयपुर कलेक्टर को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। एक दर्जन आईपीएस भी होंगे इधर- उधर सूची को है मुख्यमंत्री की मंजूरी का इंतजार तबादलों के पीछे एक वजह यह भी |
मोदी सरकार के खिलाफ इस हल्ला बोल से उड़ेगी भाजपा की नींद Saturday 03 July 2021 04:16 AM UTC+00 जयपुर। देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो गई है और अब आंदोलन का एलान कर दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन विभाग की ओर से आज शाम चार बजे सहकार मार्ग पर भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप,मोटर गैराज के पास मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ सार्वजनिक रूप से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित पूनिया ने बताया कि यह प्रदर्शन सांकेतिक रूप से होगा और इसमें कोरोना गाइडलाइन्स का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ता और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जनता का जीना दूभर— सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी कल रसोई गैस के दाम बढाने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की थी। दोनों नेताओ ने अलग अलग बयानों में कहा था कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से छह साल में देश में महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बुरी स्थिति बन गई हैै। पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढोत्तरी की जा रही है। इनके दाम प्रतिदिन बढाए जा रहे है जिससे सभी वस्तुओं के दामों आसमान छू रहे है और लोगों का जीना बेहाल हो गया है। कोरोना के चलते पहले से ही लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है और इसके बाद भी मोदी सरकार लोगों को राहत देने के बजाय उनसे वसूली में लगी हुई है। सात जुलाई से बड़ा आंदोलन — वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर देश की सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों की ओर से सात जुलाई से आंदोलन किया जाएगा। एआईसीसी की ओर से सभी कमेटियों को भेजे गए परिपत्र में कहा गया हैं कि वे सात जुलाई से 17 जुलाई तक अपने अपने प्रदेशों के जिलों में आंदोलन की तैयारियां करें। इसके तहत जिला कांग्रेस कमेटियों को अपने अपने जिलों में धरने प्रदर्शन कर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करना होगा। इसमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़े नेता, विधायक, सांसद सहित अन्य जन प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और अन्य नेता शामिल होंगे। पार्टी की ओर से यह भी कहा गया हैं कि इन कार्यक्रमों में कोविड गाइडलाइन की पालना की जानी चाहिए। |
विधायक संयम लोढा की इस मांग को पूरा किया सीपी जोशी ने,अब होगी यह कार्यवाही Saturday 03 July 2021 04:28 AM UTC+00 जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने विधानसभा की समितियों का गठन कर दिया है। अब इनकी बैठकों को जल्द ही बुलाने की तैयारी है और जल्द ही यह समितियां अपना काम शुरु कर देंगी। सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष जोशी से कहा था कि विधानसभा की समितियों का गठन जल्द से जल्द किया जाए ताकि वे अपना काम शुरू कर सके। 4 वित्तीय एवं 15 अन्य समितियों का गठन — विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने विधानसभा की 4 वित्तीय एवं 15 अन्य समितियों का गठन किया है। इनमें परम्परा के अनुसार नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को जनलेखा समिति का सभापति बनाया गया है। यह समिति सबसे प्रभावी समिति होती है। समितियों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी लिया गया है सचिन पायलट खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी को राजकीय उपक्रम समिति का चेयरमैन बनाया गया है। हालांकि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया हुआ है लेकिन ये अभी मंजूर नहीं हुआ। पायलट खेमे के ही दीपेंद्र सिंह शेखावत को सदाचार समिति का और बृजेन्द्र ओला को प्रश्न एवं संदर्भ समिति का सभापति बनाया गया है। वैसे इस साल के लिए समितियों का गठन करीब चार माह देरी से हुआ है। इसके पीछे सियासी घमासान और कोरोना की बड़ी वजह रही है। नियम समिति के सभापति खुद विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी होंगे। |
गहलोत बोले, सहकारिता आंदोलन को गति देने की जरूरत Saturday 03 July 2021 04:33 AM UTC+00 जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में मानव समाज के सामने नई आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां उभरी हैं। विश्व समाज सहकार भाव से एक साथ जुड़कर इन चुनौतियों का सामना कर सकता है। इसी भावना के दृष्टिगत 99वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का प्रेरक वाक्य 'उत्तम पुर्ननिर्माण के लिए एक साथ' रखा गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेशवासी तथा राज्य सरकार भी इस संदेश के अनुरूप एक-दूसरे के पूरक के रूप में राजस्थान में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। |
बाड़मेर के तीनों विधायकों की माकन से मंत्रणा के बाद एनकाउंटर मामले में यह आएगा मोड़ Saturday 03 July 2021 05:09 AM UTC+00 राहुल सिंह जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब बाड़मेर के तीन कांग्रेस विधायक आज दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मिलेंगे। तीनों विधायक कल दिल्ली पहुंच गए थे और वे कांग्रेस मुख्यालय भी गए थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी से भी मिलने का समय मांगा हुआ है। माना जा रहा है कि उनकी सोनिया या राहुल गांधी से नहीं माकन से मुलाकात हो जाएगी जिसमें वे अपनी बात रखेंगे। सत्ता— संगठन के साथ एनकाउंटर मामले पर चर्चा- सूत्रों के अनुसार बाडमेर से विधायक मेवाराम जैन, पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत और शिव से विधायक अमीन खां कल अचानक दिल्ली पहुंच गए थे। तीनों विधायकों के दिल्ली जाने के बाद राजस्थान में राजनीतिक चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया था और नेता अपने अपने राजनीतिक कयास लगा रहे है। तीनों विधायकों को सीएम अशोक गहलोत का समर्थक माना जाता है। कमलेश एनकाउंटर मामले की आंच- सूत्रों के अनुसार तीनों विधायक बाडमेर में हुए कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले को लेकर एक नेता की भूमिका की जांच के मामले में बात करेंगे। गहलोत सरकार ने इस एनकाउंटर मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है और सीबीआई अब जल्द ही इसे अपने हाथ में लेगी। पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत ने इस मामले की जांच के लिए सीएम गहलोत से मांग की थी। इसके बाद गहलोत ने इसे मंजूर कर मामला सीबीआई को दे दिया था। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम गहलोत की ओर से भेजी सिफारिश को मान लिया है। बाडमेर में हुए इस एनकाउंटर मामले को लेकर कई राजनीतिक चर्चाएं भी चली थी। विधायक बोले, आलाकमान से मिलेंगे- गौरतलब है कि जिले के ही वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी को सचिन पायलट के खेमे का माना जाता है और उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा भी दिया हुआ है। हालांकि इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। चौधरी के इस्तीफे देने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था। सीएम गहलोत और पायलट गुट खुलकर बयानबाजी कर रहे थे। शुक्रवार को पायलट समर्थक विधायक वीरेन्द्र सिंह और विधानसभा चुनाव लड़े मनीष यादव ने भी माकन से मुलाकात की थी। अब इन तीनों विधायकों की मुलाकात भी नया घमासान शुरु कर सकती है। |
Vasundhara Raje Viral Audio : प्रदेश भाजपा गलियारों में अब नई चर्चा, जानें क्या है Latest Update Saturday 03 July 2021 06:01 AM UTC+00 जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक वायरल ऑडियो अब प्रदेश भाजपा गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वारयल ऑडियो में राजे अपने एक समर्थक नेता से 'वसुंधरा राजे समर्थक मंच' को जारी रखने की बात करती सुनाई दे रही हैं। हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद समर्थक नेता ने सफाई देते हुए इस बातचीत को गलत संदर्भ में लिया जाना बताया है।
राजे समर्थक की ये आई 'सफाई'
शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान 'वसुंधरा राजे रसोई' का कार्यक्रम चलाया जा रहा था। उस दिन ज़रूरतमंदों को भोजन वितरित किये जाने का कार्यक्रम था। वायरल ऑडियो में राजे इसी कार्यक्रम को जारी रखे जाने की बात कह रही हैं।
कहीं वर्चस्व की जंग तो नहीं!
कहीं वर्चस्व की जंग तो नहीं! वायरल ऑडियो-- ऐसे चला बातचीत का सिलसिला तारांचद शर्मा: मैं ताराचंद शर्मा बोल रहा हूँ मैडम, जिलाध्यक्ष वसुंधरा राजे समर्थक मंच से
|
राजस्थान: क्या दो 'राम' को संकट से बाहर निकाल पाएगी BJP? जानें नड्डा-पूनिया मुलाक़ात के मायने! Saturday 03 July 2021 06:22 AM UTC+00 जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर निगम में बकाया भुगतान की एवज में कथित कमीशनखोरी का मामला भाजपा के लिए गले की फांस बना हुआ है। नौबत ये आई हुई है कि इस प्रकरण के कटघरे में आए दो 'राम' को बचाने की जुगत में पार्टी अपना पूरा दमखम लगाती नज़र आ रही है। अब तो इस सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया को इस 'मिशन' पर जुट जाने का टास्क दे दिया है।
भूपेंद्र यादव ने दी 'कंसल्टेंसी'
आसान नहीं बचाव में उतरना
एसीबी की पड़ताल और कार्रवाई के बीच फिलहाल पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं की आक्रामक बयानबाज़ी के सहारे ही इस 'फ्रंटफुट' पर खेलने की कोशिश में है। वहीं न्यायिक राहत पाने के प्रयास भी किये जा रहे हैं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष 'अंडर प्रेशर' !
अब कथित कमीशनखोरी का प्रकरण सामने आने के बाद सौम्या गुर्जर मेयर पद से निलंबित हो चुकी हैं, जबकि उनके पति राजाराम एसीबी की गिरफ्त में हैं। ऐसे में पार्टी गलियारों में पूनिया के 'चुनाव' को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हैं। इन सब स्थितियों और इनसे बाहर निकलने की कवायद के बीच पूनिया को 'अंडर प्रेशर' माना जा रहा है। |
जयपुर में आखिर एसबीआई वालों के साथ ही यह सब क्यों हो रहा है, एक महीने में इतने लाख गवां दिए... कई केस दर्ज Saturday 03 July 2021 06:23 AM UTC+00 जयपुर जांच के बाद जब कैश का मिलान किया गया तो पता चला कि एक लाख तीस हजार रुपए गायब हैं। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मशीन से छेडछाड़ कर ये रुपए निकाले गए हैं। अब उक्त अवधी के दौरान मशीन के आसपास आने वाले लोगो के बारे मे जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सिंधी कैंप थाने में भी केस दर्ज कराया गया था बैंक प्रबंधन की ओर से। सिंधी कैंप में स्थित ब्रांच से भी इसी तरह से चार लाख 55 हजार रुपए निकाल लिए गए थे। इन दोनो केसेज के अलावा एक महीने के दौरान जयपुर में कई बार इसी तरह से लाखों रुपए निकाले जा चुके हैं लेकिन आरोपियों तक पहुंचना तो दूर उनकी पहचान तक नहीं हो सकी है। |
हनीट्रेप पार्ट 2: जयपुर में अब महिला कांस्टेबल ने कराय आरपीएस पर केस दर्ज, जेल से जमानत पर आई है बाहर Saturday 03 July 2021 06:38 AM UTC+00 जयपुर पचास लाख रुपए के लिए ब्लेकमेल करने के आरोप लगे थे महिला कांस्टेबल पर आरपीएस का आरोप है कि उन्होंने करीब 5.64 लाख रुपए कौशल्या और उनके पति के संयुक्त खाते में जमा करवाए। कुछ महीनों बाद ये रुपए लौटाने को कहा तब कौशल्या ने श्यामसुंदर को दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपयों की डिमांड की। इसके बाद सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर 20 लाख और फिर 50 लाख रुपए की डिमांड करना शुरू कर दिया। तब ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर डीएसपी श्यामसुंदर ने जयपुर पहुंचकर उच्चाधिकारियों से आपबीती कही। फिर शास्त्री नगर में केस दर्ज करवाया। तब पुलिस ने कौशल्या को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया। अब जेल से जमानत पर आई तो दी शिकायत |
MLA, MP के टिकिट मैं फाइनल कराता हूं, मोबाइल नंबर सर्विलांस पर है.. घर आकर मिलो और सरकारी नौकरी ले लो Saturday 03 July 2021 06:50 AM UTC+00 जयपुर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, लेकिन जाल में फंस गया उसके बाद कई बड़े अफसरों से फोन पर बात करने का नाटक किया। जिसमें आरपीएएससी के अफसरों के नाम शमिल है। रामकुमार को आरोपी योगेश ने बताया कि सभी उसके दोस्त हैं और सबका काम उसे ही कराना पडता है। व्यवहार ऐसा है कि आपस में किसी को एक दूसरे का नाम तक नहीं बता सकता। योगेश ने रामकुमार को पत्नी से मिलवाया और बताया कि इसे भी जल्द ही आरपीएएसी मेंबर बनवा रहा हूं। रामकुमार उसकी बातों में आ गया और उसके बाद योगेश ने दूसरा खेल शुरु किया। एमएमए, एमपी के टिकट फाइनल कराता हूं, इसलिए नंबर नहीं दे सकता, हमेशा सर्विलांस पर रहता है नंबर योगेश के नंबर जब रामकुमार ने मांगे तो योगेश ने फोन नंबर नहीं दिए। उसने कहा कि प्रदेश के ई एमएलए और एमपी मेरे पास आते हैं। खुद बात करते हैं। टिकिट फाइनल कराने में बड़ा योगदान रहता है मेरा, इस कारण नंबर लगातार सर्विलांस पर बना रहता है। मैं फोन से किसी से भी बात नहीं करता। योगेश की बातों में आकर रामकुमार ने उसे पहले आठ लाख और बाद में चार लाख रुपए दे दिए। लेकिन उसके बाद भी नौकरी नहीं लगी तो शिकायत करने घर पहुंचा। घर जाने पर पत्नी और योगेश ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। |
मानसिक रोगी समझकर रखा युवती को, इतनी शातिर निकली की पुलिस बुलानी पड़ गई... अब दो जिले तलाश रहे Saturday 03 July 2021 06:54 AM UTC+00 जयपुर लेकिन मौका देखकर वह वहां से भाग गई वह भी खिड़की तोड़कर। उसकी तलाश की गई और वह नहीं मिली तो जवाहर नगर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने बताया कि युवती कुछ समय पहले दौसा में पकडी गई थी और उसके बाद उसे जयपुर भेजा गया था। जयपुर में उसका इलाज भी चल रहा था और देखभाल भी की जा रही थी। लेकिन इस बीच वह टाॅयलेट की खिड़की तोडकर फरार हो गई। पुलिस और एनजीओ को अब यह डर सता रहा है कि कहीं उसके साथ फिर से ज्यादती नहीं हो जाए। इस कारण जयपुर से लेकर दौसा तक उसकी सर्च की जा रही है। उसके फोटो सर्कुलेट किए गए हैं पुलिस थानों में ताकि पुलिस उसे सर्च कर सके। पुलिस ने बताया कि पीड़िता 22 वर्ष की है और छह महीने की गर्भवती है। उम्मीद है कि उसे जल्द ही तलाश लिया जाएगा। |
आम जनता पर महंगाई की मार, सीएम गहलोत का पीएम पर वार Saturday 03 July 2021 07:55 AM UTC+00 जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू गैस सिलेंडर पर लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपीए के समय 450 रुपए का गैस सिलेंडर मोदी सरकार 838 रुपए में बेच रही है। मोदी सरकार ने पिछले 14 महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 255 रुपए बढ़ा दिए हैं। गैस सब्सिडी भी बन्द हो गई है। इससे आमजन खाना पकाने के लिए सिलेंडर छोड़कर पुनः कोयला और लकड़ी के इस्तेमाल को मजबूर हो रहे हैं। कस्टमाइज पैकेज से डेढ़ लाख करोड़ रुपए के निवेश की संभावना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कुछ बड़ी ऊर्जा परियोजनाओं के तहत कस्टमाइज पैकेज स्वीकृत किया है, इससे करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश होने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन बनाकर काम करते हुए वर्ष 2024-25 तक प्रदेश के लिए तय 30 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा और 7500 मेगावाट विंड तथा हाइब्रिड एनर्जी उत्पादन के लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले ही पूरा करने का प्रयास करें। राजस्थान में 2.7 लाख मेगावाट सोलर और विंड एनर्जी उत्पादन की क्षमता है। हमें इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में नई सोच और तकनीक के साथ काम करना होगा। इससे न केवल प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़ा हब बन सकेगा, बल्कि इससे रोजगार के बड़े अवसरों का सृजन भी संभव होगा। गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियां सौर ऊर्जा उत्पादन के अनुकूल हैं और यहां वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग अक्षय ऊर्जा के विकास से जुड़ी बजट एवं अन्य घोषणाओं को समय पर पूरा करने का प्रयास करे। गहलोत ने कहा कि कुसुम योजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार से समन्वय किया जाए, ताकि अपनी भूमि में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के इच्छुक किसानों को कम ब्याज दर पर बिना कोलेटरल सिक्योरिटी के वित्तीय संस्थाओं से ऋण मिल सके। ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि निवेश बढ़ाने के लिए नीतियों में संशोधन भी किया जा रहा है। |
राजस्थान में सूखे बांधों का ठेका, बारिश पर टीकी आस Saturday 03 July 2021 09:15 AM UTC+00 विनोद सिंह चौहान/ जयपुर। मानसून की देरी राजस्थान के हजारों मत्स्य पालकों पर भारी पड़ सकती है। बारिश की आस में पिछले महीने ही प्रदेश के सूखे बांध भी ठेके पर चले गए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के कारण मत्स्य पालकों ने सूखे बांध ठेके पर लिए थे, उन्हें उम्मीद थी कि मानसून की झमाझम में बांध लबालब हो जाएंगे और जमकर मत्स्य पालन हो सकेगा। लेकिन मानसून की बेरूखी ने मत्स्य पालकों के दिल की धड़कन बढ़ा दी है। यदि माससून की मेहर नहींं होती है तो इस सीजन मछली पालन को बड़ा झटका लगेगा और हजारों मत्स्य पालकों के सामने भूखे मरने की नौबत जाएगी। बड़ी बात यह है कि पिछले माह 19 बड़े बांध ठेके पर गए, जिसमें जयपुर जिले के दो सूखे बांध भी शामिल हैं। मत्स्य पालकों की माने तो पिछले माह मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि राजस्थान मे जमकर बारिश होगी। इसके चलते मत्स्य पालकों ने सूखे बांधों का ठेका ले लिया ताकि बांध भरने के बाद मछली पालन बेहतर होगा और पिछले साल कोरोना के दौरान हुए घाटे की भरपाई हो सकेगी। मानसून की दस्तक भी समय पर हुई, लेकिन झमाझम नहीं हो सकी। उधर, मौसम विभाग लगातार कहता आ रहा है कि मानसून में देरी बढ़ती जा रही है। ऐसे में मत्स्य पालकों की चिंता बढ़ती जा रही है। पानी कम रहा तो सीड कम डाली जाएगी और राजस्थान मत्स्य पालक विकास संगठन के प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि हमने इस उम्मीद में सूखे बांध ठेके पर लिए हैं कि बारिश अच्छी होगी। मछली का बच्चा पालन हो जाएगा। प्रदेश में पिछले माह 17 जून को 19 बड़े बांधों को ठेके पर दिया गया। इसमें कई सूखे बांध भी ठेके पर गए। जिसमें जयपुर जिले का बुचारा, कानोता और छापरवाड़ा बांध भी शामिल है। बुचारा और छापरवाड़ा सूखे हैं। बुचारा 5 लाख 40 हजार और छापरवाड़ा 13 लाख 27 हजार में एक साल के लिए ठेके पर लिया है। कानोता 90 लाख रुपए में ठेके पर गया है। कानोता में जलमहल का पानी जाता है, इसके चलते पानी दिखाई दे रहा है। इसके अलावा अलवर जिले में सूखा पड़ा जयसमंद बांध 5 लाख रुपए में ठेके पर गया। सीकर जिले में रायपुर पाटन 5 लाख 62 हजार में ठेके पर गया है, जो फिलहाल सूखा बांध है। टोंक में टोरड़ी सागर 25 लाख 81 हजार में ठेके पर गया, जो सूखा है। मत्स्य पालकों का कहना है कि पानी नहीं आएगा तो मस्त्य पालकों के पैसे डूबेंगे। उधर, सरकार की पालिसी में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। अधिकतर बांध सूखने की कगार पर पिछले माह यह बांध ठेके पर गए जलाशय का नाम----------------------वर्ष 2021-22 की नीलामी राशि |
राजस्थान: पेट्रोल-डीज़ल कीमतों में 'नॉन-स्टॉप' वृद्धि के बीच गहलोत सरकार ने लिया ये फैसला Saturday 03 July 2021 09:24 AM UTC+00 जयपुर। पेट्रोल और डीज़ल की तेज़ रफ़्तार से बढ़ती कीमतों के बीच राजस्थान की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार की राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने रोडवेज़ की बसों में फिलहाल यात्री किराया नहीं बढ़ाने की घोषणा की है। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि यह पब्लिक सर्विस घाटे में जरूर है, इसके बावजूद जनकल्याण के लिए समर्पित राजस्थान रोडवेज की बसों के यात्री किराये में वृद्धि नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीज़ल की कामतें बढ़ने के साथ ही रोडवेज में अक्सर यात्री किराय में भी बदलाव किये जाते हैं। रोडवेज के लगातार घाटे को देखते हुए यात्री किराए में वृद्धि होती रही है। हालाँकि इस साल की शुरुआत से पेट्रोल-डीज़ल कीमतों में लगातार वृद्धि के बावजूद यात्री किराया नहीं बढ़ाया गया है।
आधारभूत ढाँचे को किया जाएगा और मजबूत
समीक्षा बैठक में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी राजेश्वर सिंह, परिवहन विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी सहित राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनता की पीठ में खंजर घोप रही है मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार वृद्धि और रसोई गैस की कीमतें बढ़ने पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल से लगभग 5 लाख करोड़ की कमाई हो गई लेकिन देश की जनता इस कोरोना महामारी के दौरान पेट्रोल डीजल की महंगाई और रसोई गैस की मूल्य वृद्धि से पूरी तरह से टूट गई है, देश की जनता के सपने चकनाचूर हो गए। महंगाई के मुद्दे पर चुनाव जीतने वाली भाजपा ने जनता की पीठ में लगातार खंजर घोपने का काम किया है।
|
इंटेलिजेंस ने जताई आशंका, राजस्थान में भी हो सकता है ड्रोन से हमला Saturday 03 July 2021 09:37 AM UTC+00 मुकेश शर्मा/जयपुर। जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से आतंकी हमला होने का असर राजस्थान में भी दिखा है। अब प्रदेश के आसमान में पुलिस की नजर रहेगी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की सख्ती के बाद राजस्थान में सभी जगह डीसीजीए के एसओपी के दायरे में किसी भी प्रकार का ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए एटीसी और डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान इंटेलिजेंस ने जम्मू-कश्मीर में आइईडी ड्रोन हमला होने और कोलम्बिया पुलिस द्वारा आतंकियों की आइईडी ड्रोन हमला करवाने की तकनीक पकडऩे के बीच आशंका जताई है कि आतंकी राजस्थान में भी ड्रोन हमला करवा सकते हैं। राजस्थान इंटेलिजेंस ने शुक्रवार को इस संबंध में जयपुर-जोधपुर कमिश्नरेट सहित सभी जिलों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। ग्रीन जोन में भी देनी होगी सूचना एटीसी से जिला पुलिस को पहुंचेगी सूची अब सभी श्रेणी के ड्रोन उड़ाने की अनुमति लेना अनिवार्य इन 5 श्रेणियों में ड्रोन का विभाजन इसलिए जरूरी गृह मंत्रालय के आदेशानुसार राजस्थान में ड्रोन उड़ाने के लिए अनुमति लेना जरूरी होगा। इसके लिए सभी जिला पुलिस को निर्देश दिए हैं। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन बेचने, मरम्मत करने, खरीदने और उड़ाने की अनुमति एयर ट्रैफिक कन्ट्रोल (एटीसी) और डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से ली जा सकेगी। ड्रोन पर कैसे नजर रखी जाएगी, इस संबंध में कवायद चल रही है। |
Palm oil: आज के आहार के लिए बेहतर विकल्प: पाम ऑयल Saturday 03 July 2021 12:24 PM UTC+00 मुंबई। ऑयल और फैट्स का इस्तेमाल एनर्जी लेने और खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए रोजाना खाना पकाने की तैयारी में होता है। इन फैट्स के सोर्स के तौर पर विभिन्न ऑयल सीड्स, वनस्पति तेलों और एनिमल फैट्स का इस्तेमाल होता रहा है। इनमें से पाम ऑयल एतिहासिक रूप से दुनिया में सबसे आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली फैट्स में से एक रहा है। |
कांग्रेस मुख्यालय के लिए नई जमीन की तलाश खत्म, अस्पताल रोड पर बनेगा मुख्यालय Saturday 03 July 2021 12:26 PM UTC+00 फिरोज सैफी/जयपुर। अगर प्रदेश में सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का नया भवन अस्पताल रोड भी बनेगा। बीते 6 माह से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के लिए शुरू हुई जमीन तलाशने की कवायद जमीन चिन्हित करने के साथ ही जमीन की तलाश अब खत्म हो गई है। सत्ता और संगठन ने बेहद पॉश माने जाने वाले अस्पताल रोड के दो सरकारी बंगलों का चयन किया है जिन पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का नया भवन बनेगा। कांग्रेस नेताओं की मानें पीसीसी मुख्यालय के लिए अस्पताल रोड के अगल-बगल के दो सरकारी बंगलों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही प्रदेश कांग्रेस के नाम इन सरकारी बंगलों का अलॉटमेंट भी कर दिया जाएगा। जिसके बाद पीसीसी के नए भवन का निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा। डोटासरा के कार्यकाल में बनें नया भवन गांधीनगर के बंगलों पर नहीं बनी बात भूमिगत पार्किंग के साथ मल्टी स्टोरी भवन वहीं बनीपार्क स्थित जयसिंह हाइवे पर बने अग्रिम संगठनों के मुख्यालय को जयपुर शहर कांग्रेस और जयपुर देहात कांग्रेस को दिया जाएगा। अभी जयपुर शहर और जयपुर देहात कांग्रेस कार्यालय परकोटे में किराए के भवनों में चल रहे हैं। वर्तमान मुख्यालय की जगह बनेगा कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स इसलिए पड़ी जरूरत लंबे समय तक कांग्रेस का राज, फिर भी अच्छा भवन नहीं एआईसीसी ने भी मांगा था पीसीसी की संपत्ति का ब्य़ौरा |
पदोन्नत कर बनाया डीईओ फिर पद ग्रहण करवाया प्रधानाचार्य का Saturday 03 July 2021 12:26 PM UTC+00
|
हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर संशय, नई जिम्मेदारी देकर सीपी जोशी ने दिए संकेत ! Saturday 03 July 2021 12:35 PM UTC+00 जयपुर। बाड़मेर जिले के गुढ़ामालानी कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी का इस्तीफा मंजूर होगा या नहीं, इस पर अब भी संशय बना हुआ है। मगर विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी ने उनको नई जिम्मेदारी देकर संकेत दे दिए हैं कि उनका इस्तीफा शायद ही मंजूर हो। सीपी जोशी ने विधानसभा में 4 वित्तीय समितियों और 15 अन्य समितियों का गठन साल 2021-22 के लिए किया है। इसमें चौधरी को राजकीय उपक्रम समिति का सभापति बनाया गया है। हेमाराम को सभापति बनाने से उनके इस्तीफे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष की मंशा लगभग साफ हो गई है। चौधरी को विधानसभा सचिवालय की तरफ से सूचना भेजी थी कि इस्तीफे के संबंध में वे लॉक डाउन की बाध्यता हटने के सात दिन में विधानसभा अध्यक्ष से मिलें। लॉक डाउन के बाद चौधरी ने जोशी से मिलने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हुई। अब जोशी भी सोमवार से सात दिन के दौरे पर जयपुर से बाहर रहेंगे। इस दौरान दोनों की मुलाकात संभव नहीं है। ऐसे में चौधरी के इस्तीफे का मामला ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है। राठौड़ ने लिखा, गलफांस बना इस्तीफा मामले को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुखिया की कार्यप्रणाली के विरुद्ध दुखी मन से चौधरी ने 18 मई को विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा था लेकिन उनका इस्तीफा सरकार के गले में अभी भी फांस बना हुआ है। सरकार ने विधानसभा में राजकीय उपक्रम समिति का सभापति बनाकर इस गले की फांस को निकालने का असफल प्रयास कर डाला। इन समितियों में स्वयं के विरोधी कांग्रेस खेमे के सदस्यों को अधिक वरीयता देने से कांग्रेस में उभरे असंतोष को आवरण में ढका नहीं जा सकता है। राठौड़ ने कहा कि अब सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न यह है कि अपनी बात पर अडिग रहने वाले चौधरी को राजक्रीय उपक्रम समिति के सभापति के रूप में मनोनीत करने से पूर्व उनकी सहमति ली गई थी ? बिना सहमति के सरकारी मुख्य सचेतक द्वारा विधानसभाध्यक्ष को सभापति के रूप में नाम प्रस्तावित करना कहां तक उचित है ? |
जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट का किया वितरण Saturday 03 July 2021 12:47 PM UTC+00 Jaipur महाप्रज्ञ सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत गुलाब कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर की ओर से असहाय, निर्धन और जरुरतमंद लोगों को 500 राशन सामग्री किट वितरण अभियान के अंतिम चरण में शनिवार को 50 परिवारों को राशन सामग्री किट दिया गया। कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित लोगों में कोई भूखा ना सोए, इस उद्रेश्य से इन किट का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी नरेश मेहता, जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जैन 'कोटखावदा' सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे। बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे संगिनी फोरम जेएसजी मेट्रो, जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो की ओर से बेजुबान पक्षियों के लिए दाना, चुग्गा डाला गया और परिंडे लगाए गए। जेएलएन मार्ग पर पिकॉक गार्डन के पक्षियों के लिए चुग्गा, दाना डाला गया। वहीं गार्डन में और सड़क किनारे लगे पेड़ों पर परिंडे बांधे गए। साथ ही उनकी देखभाल व पानी भरने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अतिथि विनोद, दीपिका जैन 'कोटखावदा', भाग चन्द, रेखा पाटनी, नीरु मेहता थे। इस मौके पर संगिनी फोरम जेएसजी मेट्रो की अध्यक्ष मैना गंगवाल, सचिव अम्बिका सेठी सहित जेएसजी मेट्रो के दम्पति सदस्य मौजूद रहे। |
CBSE- अब एक क्लिक में मिलेंगे सर्टिफिकेट Saturday 03 July 2021 12:48 PM UTC+00
|
इंडक्शन प्रोग्राम में मिले इफेक्टिव टीचिंग के टिप्स Saturday 03 July 2021 12:55 PM UTC+00
फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम के तहत प्रतिभागियों को बेहतर टीचर बनने के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसमें वक्ताओं ने बताया कि समाज में टीचर का काफी अहम योगदान होता है। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रो. प्रेसिडेंट डॉ. मनोज गुप्ता ने फैकल्टी मेम्बर्स को टीचिंग में सहायक नवीन तकनीकों से हमेशा अपडेट रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। |
जो जल्दी आता कुर्सी पर संभालता, बाद वाले का सोफे पर बैठकर गुजरता दिन Saturday 03 July 2021 01:01 PM UTC+00 अश्विनी भदौरिया/जयपुर। ग्रेटर नगर निगम की सतर्कता शाखा में एक पद पर दो पुलिस निरीक्षक काम कर रहे हैं। पहले से तैनात राकेश यादव का पदस्थापन काल निगम में पूरा हो गया है, लेकिन वे अब तक यहां से रिलीव नहीं हुए हैं। जबकि, सीआइडी (सीबी) से एक वर्ष के लिए विजेंद्र पूनिया यहां 3 जून को ही आ चुके हैं। दोनों एक ही दफ्तर में बैठ रहे हैं। ऐसे में रोज ऑफिस में उस समय अजीब स्थिति हो जाती है जब एक पुलिस निरीक्षक जल्दी आकर सीट संभाल लेते हैं और जो बाद में आते हैं वो सोफे पर बैठकर काम करते हुए दिन गुजारते हैं। पिछले एक माह से यही हाल है। अभी तक लगी है नेमप्लेट सुविधाओं को भी ले रहे लाभ -उप निरीक्षक दयाराम चौधरी का भी 9 जून को ग्रेटर निगम से सीआइडी (सीबी) में तबादला हो चुका है। इसके बाद भी वे अब तक यहीं पर काम कर रहे हैं। आदेश के बाद भी जाने को तैयार नहीं यहां नहीं चल रही आयुक्त की जल्द कर देंगे रिलीव |
प्रतिभागियों ने मांडना की डिजाइंस बनाना सीखा Saturday 03 July 2021 01:38 PM UTC+00 जयपुर, 3 जुलाई। मांडना कलाकार डॉ. शकुंतला महावर (Mandana artist Dr. Shakuntala Mahavar) के ऑनलाइन सेशन 'मेकिंग ए मांडना' ('Making a Mandana' ) का शनिवार को समापन हुआ। जिसमें प्रतिभागियों ने पहले से तैयार बेस और मांडना के विभिन्न डिजाइन एलीमेंट्स का उपयोग करके लोक कला के इस सबसे पुराने रूप को सीखा। महवार ने पेंसिल का उपयोग करते हुए कैनवास के एक कोने से दूसरे कोने तक एक लाइन खींचकर शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मांडना कला का एक बड़ा नमूना है और इसे कलाकार द्वारा पूरे फर्श घूमते हुए बनाया जाता है। सबसे पहले, कलाकार केवल उस क्षेत्र में डिजाइन बनाना शुरू करता है, जहां उनके हाथ पहुंच सकते हैं। इसके बाद, डिजाइन का और विस्तार किया जाता है। मांडना पर कभी पैर नहीं रखना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है। |
प्रदेश में मिले 90 कोरोना पॉजिटिव-Corona Update Saturday 03 July 2021 01:42 PM UTC+00 Jaipur Corona Update प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में अभी बड़ी कमी दिखाई नहीं दे रही। हर दिन के उतार-चढ़ाव के बाद संक्रमण स्थिर है। जबकि इस दूसरी लहर से पूरी राहत अब भी दूर है। शनिवार को प्रदेश से 90 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positives) मिले हैं। इनमें भी अलवर जिला अव्वल रहा, जहां से सर्वाधिक 25 नए मरीज दर्ज किए गए, जबकि राजधानी जयपुर में 17 मरीज मिले। हालांकि अन्य जिन जिलों में संक्रमित मिले वहां मरीजों की संख्या 10 से कम रही। प्रदेश के 15 जिले तो ऐसे हैं, जहां से कोई नया मरीज नहीं मिला है। शनिवार को 4 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई। एक्टिव केस घटकर 1260 रह गए हैं। इन जिलों में संख्या शून्य यह रहा कोरोना का गणित यहां हुई मौतें |
राजस्थान में वैक्सीन की हजारों डोज खराब, राहुल गांधी अशोक गहलोत से मांगें जवाब-पूनियां Saturday 03 July 2021 01:47 PM UTC+00 जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी को सबसे पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से जवाब मांगना चाहिए जहां वैक्सीन जला दी गई, गाड दी गई, डस्टबिन में फेंक दी गई। पूनियां ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि जब देश में एक बड़ा चैलेंज था कि वैक्सीनेशन ठीक तरह से होना चाहिए, सभी सरकारें सहयोग करें। लेकिन राज्य में हजारों वैक्सीन डोजेज खराब हुई। इसको लेकर राज्य सरकार अपनी विफलताएं छुपाने के लिए तर्क देती है, लेकिन इस बारे में राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार किसी बीमारी के इलाज के लिए मात्र 9 महीने में दो-दो स्वदेशी वैक्सीन देश के लगभग 35 करोड़ लोगों को लगना बहुत बड़ी उपलब्धि है। कांग्रेस इसको लेकर ट्विटर पर सियासत करती है, लेकिन देश में दिसंबर 2021 तक 257 करोड़ डोजेज लगने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। राजस्थान में कोरोना कुप्रबंधन बड़ा मुद्दा पूनियां ने कहा कि राजस्थान में कोरोना का कुप्रबंधन एक बड़ा मुद्दा है। उससे वैक्सीनेशन भी जुड़ी हुई है। राज्य सरकार ने कहा था कि वैक्सीनेशन के लिए ग्लोबल टेंडर करेंगे, केवल डेढ़ महीने तक इसी मामले को लेकर राज्य सरकार झूलती रही, ऐसे में केन्द्र सरकार ने देश के सभी लोगों के लिए फ्री वैक्सीनेशन का मानवहित में ऐतिहासिक एलान किया। केन्द्र द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराने से प्रदेश के लोगों को वैक्सीन मिल सकी, राजस्थान की सरकार के भरोसे वैक्सीनेशन नहीं हो सकता। |
गोविंददेवजी मंदिर रविवार और एकादशी पर दर्शनार्थियों के लिए बंद Saturday 03 July 2021 01:48 PM UTC+00 गोविंददेवजी मंदिर रविवार और एकादशी पर दर्शनार्थियों के लिए बंद जयपुर। आषाढ़ कृष्ण पक्ष एकादशी पर 5 जुलाई को योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) मनाई जाएगी। करीब ढाई माह बाद पहला अवसर होगा, जब एकादशी पर गोविंददेवजी मंदिर (Govinddevji Temple) को छोड़कर अन्य मंदिर भक्तों के लिए खुले रहेंगे। शहर के आराध्य गोविंदेदवजी मंदिर कोविड के चलते रविवार और सोमवार को एकादशी पर भक्तों के लिए बंद रहेगा। गोविंददेवजी मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी के अनुसार कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए भक्तों के लिए मंदिर रविवार और एकादशी पर 5 जुलाई को बंद रहेगा। भक्त ठाकुरजी के ऑनलाइन ही दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एकादशी को मंदिर में ठाकुरजी नटवर वेश में दर्शन देंगे। गोचारण लीला भाव के अनुरूप श्रृंगार किया जाएगा। एकादशी पर भक्त रखेंगे व्रत |
Corona Vaccine- 100 प्रतिशत वैक्सीन मिले राज्य सरकार को- चिकित्सा मंत्री Saturday 03 July 2021 01:49 PM UTC+00 jaipur वैक्सीन को लेकर राज्य सरकार की ओर से केंद्र को लगातार पत्र लिखे जा रहे हैं। कोरोना टीके (Corona Vaccine) की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार को अवगत भी करवाया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा टीकों की मांग की जा रही है। अब राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर राज्य सरकार को प्रदेश के कोटे की 100 प्रतिशत वैक्सीन देने की मांग की है। अभी केंद्र सरकार की ओर से राज्य के लिए निर्धारित कोटे में से 25 प्रतिशत वैक्सीन निजी क्षेत्र के अस्पतालों को दी जाती है, जिसका शुल्क केंद्र सरकार निजी अस्पतालों से लेती है। निजी अस्पताल भी निर्धारित दरों पर लाभार्थियों को टीका लगा रहे हैं। सरकारी क्षेत्र में रूझान |
Mental Health- बच्चों के दिमाग पर नकारात्मक असर डाल रहा है इंटरनेट Saturday 03 July 2021 01:59 PM UTC+00 Jaipur फ्यूचर सोसायटी और एलआईसी की ओर से चल रहे डिजिटल बाल मेला के प्रतिभागी बच्चों से शनिवार को सोशल मीडिया और इंटरनेट से होने वाले मानसिक प्रभाव (Mental Health) पर संवाद किया गया। मनोवैज्ञानिक मनीषा गौड़ ने कहा कि इंटरनेट का नशा दिमाग के साथ-साथ शरीर पर प्रभाव डालता और सोचने की क्षमता पर असर डालता है। ऐसे में बच्चों को एक लिमिट और गाइडलाइन के साथ ही इंटरनेट का यूज करना चाहिए। डॉ. मनीषा गौड़ ने डिजिटल बाल मेला के कोरोनाकाल में चल रहे सेशंस को बच्चों के लिए एक अच्छी पहल बताया। उन्होंने बाल मेला टीम और बच्चों के साथ मनोविज्ञान के लिए गांव और ढाणियों में जागरूकता कैंप लगाने की भी इच्छा जताई। डॉ. मनीषा ने कहा कि बाल मेला 'मेंटल हेल्थ एंबेसेडर' बन सकता है। बच्चों के मानसिक विकास के लिए डिजिटल बाल मेला जैसे नवाचार हमेशा चलते रहने चाहिए। पेरेंट्स को दिए सुझाव |
प्रभारी अजय माकन से मुलाकातों का सिलसिला जारी, अब गहलोत खेमे के विधायक मिले Saturday 03 July 2021 02:03 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में सियासी बयानबाजी और खींचतान के बीच दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन से नेताओं की मुलाकात का सिलसिला जारी है। राजस्थान से इन दिनों कई नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है। शनिवार को गहलोत खेमे के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन, अमीन खां और मदन प्रजापत ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात कर प्रदेश के सियासी मुद्दों पर चर्चा की है। सूत्रों की माने तो प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ दोपहर 120 बजे हुई आधे घंटे की मुलाकात के दौरान तीनों विधायकों ने जल्द मंत्रिमंडल विस्तार करने की मांग की है। इसके साथ ही तीनों विधायकों ने प्रदेश प्रभारी माकन को राजस्थान के सियासी घटनाक्रम से भी अवगत करवाया। हालांकि अजय माकन से मुलाकात के बाद वरिष्ठ विधायक अमीन खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन से करीब डेढ़ साल से नहीं मिले थे । इसलिए उनसे मिलने का समय मांगा था। उन्होंने हमारी तमाम बातों को गंभीरता से सुना। पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर अमीन खान ने कहा कि न तो वे यहां किसी की सिफारिश करने आए थे और न ही शिकायतस वह तो प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के लिए दिल्ली आए हुए थे। तीनों विधायक शुक्रवार को पहुंचे थे दिल्ली मुलाकात के लिए लगातार दिल्ली पहुंच रहे नेता |
राजस्थान मौसमः यहां हुई तेज बारिश, लोगों को उमस और गर्मी से मिली राहत Saturday 03 July 2021 02:05 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए शनिवार का दिन कुछ राहत लेकर आया। दिन में हवाओं की दिशा और बादल छाने से बारिश के आसार बने और भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। दोपहर बाद हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, दौसा और सीकर जिले में बारिश हुई। इधर जयपुर में दिन में बादल और सूरज की लुकाछिपी रही। मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं उत्तर भारत में पहुंचने लगेंगी। इसके बाद मानसून गतिविधियां बढ़ जाएगी और मानसून सक्रिय होगा। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हुई। तहसील परिसर में लगे बारिश मापी यंत्र में 62 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है। उपखंड के सभी गांवों में अच्छी बरसात हुई है। शहर की गलियां व सड़के पानी से लबालब हो गईं। अनेक निचले ईलाकों में पानी भर गया। जिसके कारण आवागमन में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। तेज हवाओं के साथ शनिवार दोपहर जैसे ही बरसात शुरु हुई बिजली गुल हो गई। बरसात के कारण कई विद्युत उपकरण भी खराब हो गए। अनेक जगहों पेड़ गिर गए। बच्चों ने बरसात के बीच प्लास्टिक टंकी को काटकर नाव बनाई और उसमें बैठकर पानी में खूब सैर की। गांवों में भी जमकर बरसात हुई। बरसात से मौसम खुशगवार हो गया। श्रीगंगानगर जिले के रिडमलसर क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। इससे उसम और गर्मी से जूझ रहे लोगों राहत मिली। सीकर जिले में दोपहर बाद टोडा और इसके बाद बारिश हुई और पहाड़ी नालो में तेज गति से पानी बह निकला। इधर सीकर में दिन में बादल और सूरज की लुकाछिपी रही। हवाओं की दिशा पश्चिम की बजाए पूर्वी होने से कुछ लू से कुछ हद तक निजात मिली। वहीं दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र में शाम को मौसम बदला और रिमझिम बरसात हुई। इस बारिश से किसानों की सुख रही फसल को जीवनदान मिला। |
कोरोना काल में दंत चिकित्सा बना चुनौती Saturday 03 July 2021 02:14 PM UTC+00 Jaipur सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में 23वें इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक्स कन्वेंशन कार्यक्रम का शनिवार को आगाज हुआ। तीन दिवसीय ऑनलाइन कन्वेंशन का आयोजन इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक सोसायटी और महात्मा गांधी डेंटल कॉलेज के तत्वावधान में किया जा रहा है । कई पेपर होंगे प्रजेंट |
पेट्रोल-डीजल की दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन Saturday 03 July 2021 02:16 PM UTC+00 जयपुर। पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहकार मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस के जुड़े राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के बैनरतले शनिवार शाम को हुए इस विरोध प्रदर्शन में एक मोटरसाइकिल को खटारा गाड़ी का प्रतीक बनाकर माला पहना कर विरोध दर्ज किया गया। हालांकि ये विरोध प्रदर्शन सांकेतिक तौर पर किया गया। प्रदर्शन के दौरान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप में लोगों से पेट्रोल-डीजल की दरों में वृद्धि के खिलाफ हस्ताक्षर भी कराए। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अमित पूनिया ने बताया कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में तो विफल रही है। इसकी नीतिओं से महंगाई आसमान छू रही है , अर्थव्यस्था चरमराई हुई है और आगे भी कोई राहत इस सरकार के रहते देखने को नहीं मिलेगी। बेरोज़गारी व महंगाई बढ़ने में कोरोना और केंद्र सरकार की बराबर की हिस्सेदारी है। पंचायत राज संगठन अब हर जिला और ब्लॉक लेवल पर पेट्रोल-डीजल की दरों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। |
संज्ञान लीजिए मी लॉर्ड Saturday 03 July 2021 02:29 PM UTC+00 | Tags: opinion अमित वाजपेयी
क्या यह पाषाण युग है? जहां न कोई कानून और न कोई तंत्र बल्कि भैंस उसी की, जिसके पास लाठी हो! क्या धौलपुर की घटनाएं ये सवाल खड़े नहीं करतीं? लोकतंत्र में राज कानून का होता है या अपराधियों का? फिर माफिया के हौसले इतने बुलन्द कैसे हो गए कि जिला पुलिस अधीक्षक के काफिले पर ही गोलियां बरसाने लगे? इसके लिए असली जिम्मेदार कौन है? किसने इन माफिया को पनपाया, प्रश्रय दिया? क्या बढ़ता राजनीतिक दखल इस अराजकता का सबसे बड़ा कारण नहीं है? क्या असली गुनहगार वे नेता नहीं हैं, जिन्हें जनता ने कुर्सियों पर बैठाया तो लोकतंत्र की रक्षा के लिए है लेकिन वे इसे खोखला करने पर आमादा हैं? दरअसल, नेताओं और नौकरशाहों का गठजोड़ ही इस अराजकता की जड़ है। यह गठजोड़ ही अपराधियों को सींचता और हौसला देता रहा है। समय आने पर उपयोग करता और जरूरत पडऩे पर प्रश्रय देता रहा है। इसी कारण तो नशे के कारोबार और तस्करी से आगे बढ़कर खनन, पर्यटन, चिकित्सा और शिक्षा जैसे क्षेत्र में भी माफिया हावी हो रहे हैं। राजस्थान जैसे शान्त राज्य के लिए यह अराजकता की हद है। हद यह भी है कि कानूनी पेचीदगियां इस सिलसिले को तोडऩे नहीं बल्कि आगे बढ़ाने में मदद कर रही हैं। और, कानून के रखवाले तो नेता और नौकरशाह हैं ही, तो पेचीदगियां बरकरार क्यों न रहें? ताकि धौलपुर की तरह खुद पुलिस ही अपराधियों के सामने खौफ खाती रहे। गोली चलाना तो दूर, सख्ती करने से भी हिचके। यह सोचकर कि खुद ही मुकदमेबाजी में न उलझ जाए! लोकतंत्र में यह स्थिति कतई ठीक नहीं है। यदि विधायिका और कार्यपालिका के बीच गठजोड़ नागरिकों, समाज और कानून-व्यवस्था के खिलाफ लगातार मजबूत हो रहा हो तो न्यायपालिका को आगे आना होगा। न्याय पर हावी होते इस गठजोड़ के खिलाफ संज्ञान लेना होगा। ताकि लोकतंत्र को बचाने के लिए खुद जनता को चौथा पाया न बनना पड़े। क्योंकि जनता ही पाया बन गई, तो बाकी पायों की जरूरत ही खत्म हो जाएगी। लोकतंत्र के लिए यह भी तो ठीक नहीं होगा। Tags:
|
डीएलबी निदेशक के कार्यालय से किसने किया कॉल...कार्यालय तो बंद था Saturday 03 July 2021 03:06 PM UTC+00 जयपुर। डीएलबी निदेाक दीपक नंदी के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर से शनिवार को अवकाश के दिन एक फर्जी कॉल करने का मामला सामने आया है। इस फोन के जरिए एक नगरपालिका चेयरमैन को एक फाइल के निस्तारण के निर्देश दिए गए। चेयरमैन ने नंदी को फोन कर बताया तो पता चला की उन्होंने कोई फोन नहीं किया। सीसीटीवी फुटेज में भी कार्यालय से फोन करता कोई नजर नहीं आया। इस पर जांच शुरू हो गई है कि आखिर फोन किसने किया ? दरअसल नंदी के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर से एक नगरपालिका चेयरमैन को तीन बार फोन कर किसी फाइल को जल्द निस्तारण करने के लिए कहा किया। जब नगरपालिका चेयरमैन ने उसी लैंडलाइन पर किया फोन तो किसी ने नहीं उठाया। इस पर चेयरमैन ने दीपक नंदी के मोबाइल पर किया फोन कर कहा "आपने जो काम बताया है वह मैं जल्द कर दूंगा"। इस पर दीपक नंदी चौंक कर बोले "मैंने आपको कौन सा काम बताया"। पूरी बातचीत में मामले का खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज में कोई नहीं आया नजर मामला सामने आने के बाद पूरे कार्यालय परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। दिन भर के फुटेज की पड़ताल के बाद कोई भी व्यक्ति कार्यालय परिसर में नहीं पाया। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि क्या किसी आईटी सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से फोन किया गया ? मामले में विभाग अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। |
सात जुलाई से बदलेगा हवाओं का रुख, होगी बरसात Saturday 03 July 2021 03:16 PM UTC+00
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान |
पटवारियों की मांगों पर सरकार विचार को तैयार, सीएम गहलोत ने दिए संकेत Saturday 03 July 2021 03:44 PM UTC+00 जयपुर। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे पटवारियों की हड़ताल शनिवार को सरकार से मांगों पर सहमति के बाद समाप्त हो गई। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटवारियों के प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। पटवारियों के लिए पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के लिए वरिष्ठ पटवारी का एक अतिरिक्त पद सृजित करने पर सहमति बनी। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटवारियों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पटवारियों सहित सभी कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री ने पटवारियों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि पटवारियों की मांगों पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य के साथ हुई वार्ता के बाद जिन बिन्दुओं पर सहमति बनी है, उन पर राज्य सरकार गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने मुख्य सचिव तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को सहमति के बिन्दुओं पर तत्काल सकारात्मक कदम उठाने और आगे की कार्रवाई को जल्द क्रियान्वित करने के भी निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का निचले स्तर तक प्रचार-प्रसार करने तथा अधिक से अधिक प्रदेशवासियों को इस योजना में पंजीकृत करवाकर जरूरतमंदों को कैशलेस इलाज से लाभान्वित कराने में भी पटवारी अधिक सक्रिय रहकर योगदान दें। ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी प्रशासन की मजबूत इकाई
|
घर—घर नल कनेक्शन में विशेष श्रेणी के जिलों और वर्गों को मिलेगी प्राथमिकता Saturday 03 July 2021 04:04 PM UTC+00 घर—घर नल कनेक्शन में विशेष श्रेणी के जिलों और वर्गों को मिलेगी प्राथमिकता जयपुर। जल जीवन मिशन (जेजेएम) (Jal Jivan Mission) के तहत 'घर—घर नल कनेक्शन' में प्रदेश के विशेष श्रेणी के जिलों और वर्गों को प्राथमिकता मिलेगी। इसके साथ ही अधिकारी जिलेवार लक्ष्यों के आधार पर उनकी नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। इसके लिए जलदाय विभाग के एसीएस सुधांश पंत शनिवार को निर्देश जारी किए। पंत ने जल भवन में जेजेएम के तहत रेग्यूलर विंग और मेजर प्रोजेक्ट में स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जेजेएम में अब तक कवरेज से वंचित गांवों और ढाणियों की डीपीआर तैयार करने के शेष कामों को भी जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पंत ने कहा कि डीपीआर तैयार करने से लेकर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति तथा तकनीकी स्वीकृतियों से लेकर निविदा व कार्यादेश जारी करने के कार्यों को समानांतर संचालित करते हुए एक-एक दिन की बचत करने की 'प्रोएक्टिव एप्रोच' को अपनाया जाए। प्रदेश में जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए फील्ड में सभी अधिकारी दिन-प्रतिदिन निर्णय लेते हुए समय की बचत करें। बैठक में उन्होंने राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति में अनुमोदित ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं को नीति निर्धारण समिति, वित्त समिति और वित्त विभाग में भेजकर आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के भी निर्देश दिए। पंत ने सपोर्ट गतिविधियों की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच और वार्ड पंच की सक्रिय भूमिका से विलेज एक्शन प्लान बनाने, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठकों के नियमित आयोजन और सदस्यों के प्रशिक्षण जैसे कार्यों में जन सहभागिता में वृद्धि के भी निर्देश दिए। |
मंदिर माफी की 12 बीघा भूमि पर बसा रहे अवैध कॉलोनी Saturday 03 July 2021 04:13 PM UTC+00 मंदिर माफी की 12 बीघा भूमि पर बसा रहे अवैध कॉलोनी जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए मंदिर माफी की करीब 12 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी (Jaipur JDA Illegal colony Action) बसाने का प्रयास विफल किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 में बिंदायका फाटक के पास ग्राम पिंडलोई में मंदिर माफी की करीब 12 बीघा भूमि पर अवैध कालोनी बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल सडकों को जोन-12 के राजस्व व तकनिकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कालोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त |
पलक झपकते ही गायब कर देते थे वाहन Saturday 03 July 2021 04:35 PM UTC+00 जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की चार दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपी पलक झपकते ही वाहन चुरा लेते थे। |
भतीजा ही निकला आरोपी, चाचा का उधार चुकाने के लिए रची थी साजिश Saturday 03 July 2021 04:43 PM UTC+00 गलता गेट थाना पुलिस ने 15 लाख रुपए के पन्ने लूट के मामले में पर्दाफाश करते पीड़ित को ही गिरफ्तार किया हैं। चाचा का बकाया रुपए देने से बचने के लिए परिवादी ने ही लूट की झूठी कहानी रची थी। |
फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार Saturday 03 July 2021 04:55 PM UTC+00 स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने (एसओजी) ने फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को जामताड़ा (झारखण्ड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के जयपुर में रहने वाले परिवार से साइबर ठगी की थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच दिन बाद ही झारखंड के जामताड़ा में पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 14 लाख रुपए बरामद, कई बैंकों की पास बुक व एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। जबकि एक अन्य जालसाज बचकर भाग निकला। वहीं एसओजी टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जामताड़ा में डेरा डाल रखा हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटाने में लगी हुई हैं। लिंक खोलते ही निकल गए 99 हजार रुपए पानी में फेंक दिए मोबाइल- |
बार कौंसिल नहीं पहुंचा मामला, हाईकोर्ट से गए पुराने मामले में कार्रवाई नहीं Saturday 03 July 2021 06:28 PM UTC+00 जयपुर। अदालती कार्यवाही को लेकर हाईकोर्ट की ओर से वकील पर कार्रवाई का मामला शनिवार तक राजस्थान बार कौंसिल को नहीं मिल पाया। उधर, जानकारी में आया कि अब तक ऐसे लगभग सभी मामलों में प्रमाण के अभाव में बार कौंसिल से कार्रवाई नहीं हो पाई। |
पंचायतों की जबावदेही होगी तय, बताना होगा कौनसा काम, कितने समय में होगा Saturday 03 July 2021 06:50 PM UTC+00 जयपुर. प्रदेश की 11 हजार से अधिक पंचायतों में आमजन को दी जा रही सेवाओं की समयबद्ध क्रियान्विती और पंचायतों की जबावदेही तय करने के लिए सरकार 15 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतों में सिटीजन चार्टर जारी करेगी। इस चार्टर में हर पंचायत को यह जानकारी देनी होगी कि वहां नागरिकों से संबंधित कितनी प्रकार की सेवाएं दी जा रही हैं और शुल्क, समयबदï्ध प्रक्रिया आदि क्या है। केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने पिछले दिनों यह चार्टर जारी किया था। इसके बाद प्रदेश में सभी जिला परिषदों को सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। चार्टर हर पंचायत के लिए अलग दस्तावेज होगा, जिसका मॉडल ड्राफ्ट तैयार करने के लिए पंचायती राज विभाग ने विधि परामर्सी आर के भूरिया और बी.डी. कृपलानी को जिम्मेदारी दी है। पूरे प्रदेश में इस प्रक्रिया के लिए उपायुक्त प्रेम सिंह चारण को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह भी तय किया गया है कि जिन मामलों में पंचायत स्वयं सीधे सेवा देने में सक्षम नहीं हों तो आमजन के लिए सुविधा प्रदाता का काम भी करेंगी। जन्म-मृत्यु, भूमि संबंधी एवं अन्य प्रमाणपत्र जारी करना, मनरेगा जॉब कार्ड, शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण, संपत्ति स्वामित्व, अपशिष्ट प्रबंधन, पानी कनेक्शन, नए राशन कार्ड, स्कूल- आंगनबाड़ी प्रबंधन जैसे कई कार्य सिटीजन चार्टर के दायरे में आएंगे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |