>>: Digest for July 11, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जोधपुर।
राज्य सरकार ने प्रदेश के शारीरिक शिक्षकों को सौगात देते हुए उनके पदोन्नति की राह खोल दी है। राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 1970-71 में संशोधन नहीं होने के कारण पिछले करीब 50 वर्षों से व्याख्याता शारीरिक शिक्षा के पदों पर पदोन्नति नहीं हो रही थी, इस कारण प्रदेश में शारीरिक शिक्षा कैडर के समस्त उच्च पदों सहित अन्य हजारों पद रिक्त पड़े थे। अब 50 वर्ष बाद नियमों में संशोधन होने से शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति होगी व फस्र्ट व सैकेण्ड ग्रेड शारीरिक शिक्षक पदोन्नत होंगे। इससे अब शारीरिक शिक्षक अधिकारी बन सकेंगे, जिससे राज्य में खेलों का विकास होगा।
--
केबिनेट बैठक में की घोषणा
शारीरिक शिक्षक संघ की ओर से लंबे समय से प्रथम व द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक के पद पर पदोन्नति की मांग की जा रही थी, लेकिन नियमों में संशोधन नहीं होने के कारण पदोन्नति नहीं हो रही थी। संघ की ओर से मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी को बार-बार ज्ञापन दिए गए व समस्या समाधान की मांग की गई। बुधवार को हुई केबिनेट की बैठक में प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षक पदोन्नति के लिए नियमों में संशोधन किया गया।
---
सीएम के गृह जिले में फस्र्ट ग्रेड के सभी पद खाली
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में शारीरिक शिक्षा के फस्र्ट ग्रेड के पदों की स्थिति ठीक नहीं है। जिले में फस्र्ट ग्रेड के स्वीकृत 11 पदों में से पदोन्नति के अभाव में सभी पद रिक्त पड़े है।
---
प्रदेश में शारीरिक शिक्षकों की स्थिति
श्रेणी---- कुल पद---- कार्यरत--- रिक्त पद
प्रथम-----285 -- 56 -- 229
द्वितीय----4268 -- 2426 -- 1842
तृतीय----19150 -- 14918 -- 4232
------------------------------------------
कुल --- 23703--- 17400 ---6303
--------------------------------------------
यह पद भी खाली
- उप जिला शिक्षाधिकारी शारीरिक शिक्षा के प्रदेश में 46 पदों में से तीन चौथाई रिक्त।
- जिला शिक्षाधिकारी शारीरिक शिक्षा के प्रदेश में 4 पद, सभी रिक्त ।
- उप निदेशक स्तर के प्रदेश में 3 पद, सभी रिक्त।
-------
गुड़ बांट जताई खुशी
राजस्थान शारिरिक शिक्षा शिक्षक संघ के बैनर तले शारीरिक शिक्षकों ने गुड़ व मिठाई बांटकर खुशी जताई। संघ प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम आभार पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में संघ के देवेन्द्रसिंह, प्रकाश भादू, शेरसिंह, बेला सैनी, रज्जाक मोहम्मद, नवीन भाटी, सीमा, निर्मला विश्नोई, पुष्पा गहलोत, स्वाति, विजया प्रजापति, प्रियंका गोस्वामी, अंजना सैनी आदि शामिल थे।संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी ने बताया कि अब शारीरिक शिक्षकों के अच्छे दिन आएंगे।
--

जोधपुर।
खान मजदूर सुरक्षा अभियान (एमएलपीसी) ट्रस्ट के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 महामारी प्रकोप झेल रहे सिलिकोसिस पीडि़तों को खाद्य सामग्री वितरण अभियान शुरू किया गया। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ राना सेनगुप्ता ने बताया कि जिले के करीब 5 हजार सिलिकोसिस पीडि़त मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। अभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर में अति जिला मजिस्ट्रेट मदनलाल नेहरा ने हरी झंडी दिखाकर की। सामग्री किट में चने की दाल, मूंग की दाल, 1 लीटर तेल, नमक, मिर्ची-हल्दी-धनिया पाउडर व गुड़ शामिल है।
--
पुस्तक का विमोचन
डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस राठौड़ ने जीव विज्ञान की पुस्तक का विमोचन किया। नीट जीव विज्ञान की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए हिन्दी-अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तक में एनसीईआरटी पर आधारित प्रश्नों का समावेश किया गया है। विमोचन कार्यक्रम में पब्लिशर्स पवनकुमार शर्मा, तनय शर्मा, लेखक सुमंतकुमार वर्मा, राजेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे।
--
संस्कृत व्याकरण पुस्तक का विमोचन
उत्कर्ष शिक्षण संस्थान के निदेशक निर्मल गहलोत ने डॉ मनीष त्रिवेदी की संस्कृत व्याकरण व शिक्षण विधियां नामक पुस्तक का शुक्रवार को विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका राखी सांखला, चेलाराम मरवण आदि उपस्थित थे।

जोधपुर।
जोधपुर रेल मंडल द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को जोधपुर से गडरा रोड चलाई गई, जिसमें मार्ग में छोटे-छोटे स्टेशनों पर रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों के स्वास्थ्य की जांच और कोविड टीकाकरण किया गया। स्पेशल ट्रेन में जोधपुर रेलवे अस्पताल व चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ ने स्टेशनों पर रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की व कोविड टीकाकरण किया। स्पेशल ट्रेन में मेडिकल टीम ने लूनी, बालोतरा, बायतू व गडरा रोड रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल कैम्प लगाया। विभिन्न स्टेशनों पर 324 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई व 150 लोगों को कोविड टीका लगाया गया।
---
भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल 18 से
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेगी। गाड़ी संख्या 09207 भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल 18 जुलाई से भावनगर से प्रत्येक रविवार को अल सुबह 4.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.15 बजे उधमपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09208 उधमपुर-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल 19 जुलाई से उधमपुर से प्रत्येक सोमवार को रात 10.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9.25 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन जोधपुर होकर गुजरेगी।

जोधपुर। करीब ढाई दशक तक एक परिवार की सदस्य तरह रही गाय 'गंगा' की मृत्यु के बाद पूरे परिवार के लोगों ने न केवल गाजे बाजों के साथ उसे अंतिम विदाई दी बल्कि सोढ़ों की ढाणी क्षेत्र में स्थित निजी खेत में उसे विधिवत पूजन कर समाधिस्थ भी किया। गौ माता के प्रति अटूट प्रेम के कारण समाधिस्थ स्थल पर गौमाता की मूर्ति भी बनाई जाएगी।

सूरसागर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 'गंगा की अंतिम यात्रा सूरसागर रामद्वारा के रामस्नेही संत अमृतराम के सान्निध्य में निकाली गई। ट्रैक्टर पर फूलों से सुसज्जित मोक्ष रथ में गंगा की विदाई में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए।

पूजन कर नम आंखों से विदा किया

शवयात्रा पर क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा की। सूरसागर क्षेत्र निवासी जयसिंह सोलंकी ने बताया कि गाय करीब पच्चीस वर्ष से उनके परिवार की सदस्य रही थी। बरसों से पारिवारिक जुड़ाव के कारण पूरे परिवार के सदस्यों ने उसका पूजन कर नम आंखों से विदा किया।

दो पारी में दी जाएगी आहूतियां, हवन कुंड व मंडप तैयार

जोधपुर. जोधपुर. विश्व कल्याण एवं मानव जाति के स्वास्थ्य की रक्षा के संकल्प के साथ शहर के प्राचीन भूतनाथ महादेव मंदिर में 11 से 17 जुलाई तक महारुद्रयाग महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। पंडित सोमदत्त पुरोहित अग्निहोत्री एवं उनके सहयोगी विद्वान पंडितों के सानिध्य में आयोज्य यज्ञ में सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास और समाजबंधुओं का सहयोग रहेगा। दो पारी में यज्ञ का समय सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 3 से पांच तक रहेगा। यज्ञ मंडप में बनाए गए पांच हवन कुण्ड में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी जाएगी।

विधायक सूर्यकांता व्यास ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि भूतनाथ मंदिर परिसर में ही 11 जुलाई को सुबह मंगल कलश यात्रा के बाद पूजा अर्चना कर यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। यज्ञ आचार्य पं. सोमदत्त ने बताया कि यज्ञ में वैश्विक महामारी कोरोना से समूचे विश्व को मुक्ति की प्रार्थना की जाएगी।

जोधपुर।
जिला क्रीडा परिषद की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर द्वितीय) सत्यवीरसिंह यादव की अध्यक्षता में उम्मेद राजकीय स्टेडियम में हुई। जिला खेल अधिकारी शरद टाक ने बताया कि बैठक में चैनपुरा, इन्डोर स्टेडियम में क्रिकेट पिच के रखरखाव, तरणताल के एमओयू अल्पकालीन प्रशिक्षक लगाने, उम्मेद राजकीय स्टेडियम दुकानों की बकाया राशि की वसूली, लोहावट, बापिणी व देचू स्टेडियम के संचालन, रखरखाव व बकाया बिजली बिलों के भुगतान के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग व खेल परिषद के बीच तरणताल का एमओयू 15 दिन में तैयार करने का निर्णय लिया गया।उन्होंने बताया कि उम्मेद राजकीय स्टेडियम से आने वाले टेबल टेनिस खिलाडिय़ों की फ ीस 300 रुपए व बच्चों से 150 रुपए प्रतिमाह शुल्क व नवर्निर्मित इंडोर हॉल का किराया 2500 रुपए प्रतिदिन की दर से प्रतियोगिता के दौरान करने का निर्णय लिया गया। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में कई सालों से पड़ी अनुपयोगी खेल सामग्री के निस्तारण के भी निर्देश दिए गए।

जोधपुर. प्रदेश में हर वर्ष वर्षा ऋतु के साथ पौधरोपण का कार्य शुरू होता है। जिसके लिए सरकार की ओर से भी लाखों रुपए का बजट खर्च किया जाता है। लेकिन प्रदेश में हर वर्ष लाखों पौधे लगाने के बाद भी देखरेख के अभाव में वे पनप नहीं पाते। ऐसे में जोधपुर शहर के पावटा बी रोड क्षेत्र की एक गली में रहने वाले क्षेत्रवासियों ने अपने घरों के बाहर पौधे लगाकर उसकी जिम्मेदारी ली और गली को हरा-भरा कर दिखाया। इसी तरह अगर प्रदेश के हर क्षेत्र, मौहल्ले व गलियों में रहने वाले नागरिक अपने घर के बाहर पौधे लगाकर उसकी सार-संभाल करना शुरू कर दे तो शायद हरियाली से सभी शहर ओतप्रोत नजर आएंगे।

मंडोर उद्यान हुआ गुलजार...
जोधपुर. शहर का मंडोर उद्यान एक बार फिर गुलजार नजर आने लगा हैं। ऐसे में यहां पर्यटकों की आवाजाही दिखाई देने लगी हैं। ऐसे में शहर के मंडोर उद्यान में घूमने आने वाली युवतियां सेल्फी लेते दिखाई दी।

जोधपुर. भगवान शनिदेव का अतिप्रिय शनि अमावस्या उत्सव शहर के शनिदेव मंदिरों में शनिवार को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। शास्त्रीनगर ए सेक्टर स्थित दक्षिण मुखी सिगनापुर सिद्ध पीठ शनिधाम में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। शनि धाम के महंत पंडित हेमंत बोहरा ने बताया कि सुबह ७ बजे ध्वजारोहण के बाद मंगला आरती व ८.३० शृंगार आरती व 11.30 बजे राजभोग आरती तथा दोपहर १२ बजे जन्म महाआरती होगी। शाम ५ बजे से शनि सहस्त्रनामावली पाठ व शनि तेलाभिषेक किया जाएगा। रात्रि 8 बजे महाआरती होगी। कोरोना संक्रमण से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी। कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के तहत महिला पुरुषों की दर्शन व्यवस्था अलग रहेगी । भक्तों को शनि मुद्रिका व शनि रक्षा सूत्र नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

घांची महासभा ने खिलाई १३५० किलो लापसी
घांची महासभा जोधपुर की ओर से आषाढ अमावस्या के अवसर पर शुक्रवार को चन्दलाई बोर्ड, सरदारसमन्द रोड स्थित घांची समाज की मां धौलाघर गौशाला में गौमाता व गोवंश को 1350 किलो की लापसी बनाकर खिलाई गई। महासभा के अध्यक्ष जुगलकिशोर भाटी ने बताया कि लापसी वितरण सेवा कार्यक्रम में जगदीश धाणदिया, भाजयुमो के वरूण धनाडिय़ा, राजेश टाक, गणपत बोराणा, रामचन्द्र बोराणा, कैलाश परिहार, देवेन्द्र भाटी, राकेश भाटी को साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कोषाध्यक्ष अचलुराम सोलंकी, ओमप्रकाश भाटी, शंकर पंवार, दिनेश (टेमसा) बोराणा, राजेश गज्जा, जगदीशचन्द्र परिहार व गौरक्षा प्रमुख हरीश भाटी ने भी सेवाएं दी। राजेन्द्र बोराणा ने सहयोगियों का आभार जताया।

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जिले के पीएचईडी व जोधपुर डिस्कॉम के विभिन्न विकास कार्यो के वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जोधपुर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र से जनप्रतिनिधि व अधिकारी कार्यक्रम सें जुड़ेंगे।

पीएचईडी के इन कार्यों का होगा लोकार्पण
-ओसियां व लोहावट विधानसभा की क्षेत्रीय जलप्रदाय परियोजना पांचला घेवड़ा चिराई
- शेरगढ व लोहावट विधानसभा में क्षेत्रीय जलप्रदाय परियोजना देवानिया-नाथड़ाउ-शेरगढ-चाबा पार्ट द्वितीय पैकेज तृतीय स्टेज 1
- फलोदी व लोहावट विधानसभा में लोहावट, देचू, फलोदी, बाप के फ्लोराइड ग्रस्त गांव, ढाणियों में राजीव गांधी लिफ्ट नहर का मीठा पानी उपलब्ध कराने की परियोजना

इनका होगा शिलान्यास
- सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में पुनर्गठित जलप्रदाय योजना पाबुपुरा
- सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में आरके पुरम (बोम्बे योजना) जेडीए जोधपुर में उच्च जलाशय व पाइप लाइन कार्य
- जोधपुर शहर विधानसभा में पाइप लाइन विस्तार एवं वर्तमान में लगे हुए पेयजल वितरण तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए जल योजना झालामण्ड

जोधपुर डिस्कॉम के लोकार्पण
- लोहावट विधानसभा क्षेत्र के 14 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन
- फलोदी विधानसभा क्षेत्र के 7 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन
- शेरगढ विधानसभा क्षेत्र के 7 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन
- लूणी विधानसभा क्षेत्र में 2 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन
- भोपालगढ़ क्षेत्र के 1 नवनिर्मित 33/11 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण होगा।
प्रस्तावित शिलान्यास
- सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा बनाड़ में 220 केवी जीएसएस का शिलान्यास

जोधपुर। प्रदेश के बारिश के मौसम के बाद वाली मौसमी बीमारियों (डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया) जैसी मच्छर जनित बीमारियों की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए समय पर इनकी रोकथाम व नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जोधपुर की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त केंद्र सरकार व राज्य सरकार के जिला अधिकारियों को निर्देशित दिए कि जुलाई माह से प्रत्येक रविवार-डेंगू पर वार विशेष अभियान को सफल बनाने में सहभागिता निभाएं। सभी विभाग प्रमुखों से आग्रह किया कि वह अपने अधीनस्थ समस्त राजकीय स्टाफ एवं संबंधित निजी कार्यालय राजकीय व निजी शिक्षण संस्थान में प्रत्येक शुक्रवार को यह शपथ दिलाए कि प्रत्येक रविवार को प्रात: 8:00 से 8:30 तक 30 मिनट्स अपने-अपने घरों में रखे पुराने टायर, मटके, कबाड़, कूलर व फ्रिज की ट्रे इत्यादि की सफाई करेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि एडिस मच्छर का लार्वा साफ पानी के छोटे-छोटे पात्र में पनपता है। अगर प्रत्येक घर में इन पात्रों को साप्ताहिक रूप से साफ कर दिया जाए तो मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम की जा सकती है।

जोधपुर. भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध में भारत की विजय के 50 साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली से रवाना हुई स्वर्णिम विजय मशाल शुक्रवार को जैसलमेर पहुंच गई। जैसलमेर युद्ध संग्रहालय में बैटल एक्स डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल अजीत सिंह गहलोत ने मशाल रिसीव की। इस मौके जोधपुर के शेरगढ़ निवासी बीएसएफ जवान भैरो सिंह राठौड़ समेत कई युद्ध सेनानियों का सम्मान किया गया।

मशाल शनिवार को लोंगेवाला पहुंचेगी। लोंगोवाला में युद्ध के दौरान मेजर स्वर्गीय कुलदीप सिंह चांदपुरी की 120 सैनिकों की कंपनी ने पाकिस्तान की २५०० सैनिकों की ब्रिगेड को भारतीय वायुसेना की मदद से धूल चटा दी थी। लड़ाई के बाद चांदपुरी को भारतीय सेना का दूसरा सबसे बड़ा वीरता पदक महावीर चक्र प्रदान किया गया। लोंगेवाला में चांदपुरी की पत्नी सुरेंद्र कौर चांदपुरी मशाल को रिसीव करेगी। कोणार्क कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मन्हास भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। विजय मशाल जैसलमेर के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों और रेजिमेंट भी जाएगी, जहां पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का सम्मान किया जाएगा।

गौरतलब है कि लोंगेवाला की प्रसिद्ध लड़ाई पर 1997 में जेपी दत्ता ने फिल्म बॉर्डर बनाई थी। इसमें सनी देओल ने चांदपुरी का किरदार निभाया था। सुनील शेट्टी ने बीएसएफ जवान भैरोसिंह राठौड़ की भूमिका अदा की थी।

भाटी के गांव पहुंची मशाल
इससे पहले विजय मशाल गुरुवार को शेरगढ़ के गड़ा गांव स्थित महावीर चक्र विजेता बिग्रेडियर उदय सिंह भाटी के घर पहुंची। भाटी ने भी 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे। यहां आयोजित कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल मन्हास के अलावा उनकी पत्नी आवा की जोनल अध्यक्ष अरुणा मन्हास भी शामिल हुई। अरुणा ने यहां वीर सैनिकों को सम्मानित किया।

जोधपुर. कोविड-19 की दूसरी लहर में अर्श से फर्श पर आई हवाई सेवाएं एक बार फिर से उड़ान भरने की तैयारी में है। एयर इंडिया कम यात्री भार के कारण गत जून से बंद जोधपुर-मुंबई नियमित फ्लाइट 13 जुलाई से शुरू कर रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने पिछले सप्ताह ही जोधपुर-मुंबई फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन से बढ़ाकर 7 दिन कर चुकी है। ऐसे में अब मुंबई के लिए नियमित हवाई सेवा उपलब्ध हो सकेगी।
अभी जोधपुर से दिल्ली की एयर कनेक्टिविटी नियमित नहीं है। एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस दोनों की फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन ही संचालित हो रही है। इंडिगो 16 जुलाई से जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट पूरे सप्ताह करेगी। इंडिगो की जोधपुर-बेंगलुरु फ्लाइट भी अगले शुक्रवार से फिर शुरू हो जाएगी। इस शेड्यूल के बाद दिल्ली, मुंबई, चैन्नई और बेंगलुरू के लिए जोधपुर से नियमित उड़ानें मिलेगी।

अभी केवल चैन्नई की दो फ्लाइट
वर्तमान में जोधपुर से चेन्नई के लिए इंडिगो एयरलाइंस की 2 फ्लाइट, दिल्ली व मुंबई के लिए एक-एक फ्लाइट, एयर इंडिया की जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट और स्टार एयर की जोधपुर-बेलगाम फ्लाइट का संचालन हो रहा है। जोधपुर-बेलगाम फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलती है। एयर इंडिया की दिल्ली जोधपुर फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को संचालित हो रही है।

सप्ताह में 3 दिन अहमदाबाद के लिए फ्लाइट
इंडिगो एयरलाइंस 16 जुलाई से जोधपुर से अहमदाबाद के मध्य हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। यह सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। अहमदाबाद-जोधपुर फ्लाइट सुबह 9.45 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर सुबह 10.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर-अहमदाबाद फ्लाइट सुबह 11.25 पर रवाना होकर दोपहर 12.20 बजे अहमदाबाद उतरेगी।

.......................
अगले सप्ताह से जोधपुर का फ्लाइट शेड्यूल
एयरलाइंस-फ्लाइट संख्या----- फ्लाइट --------प्रस्थान-----आगमन----फ्रीक्वेंसी
इंडिगो-- 6ई6073 ------चैन्नई-जोधपुर--- सुबह 9.45 - दोपहर 12.20- नियमित
इंडिगो-- 6ई6074------ जोधपुर-चैन्नई -- दोपहर 12.50 - अपराह्न 3.20- नियमित
इंडिगो-- 6ई918 ------बोम्बे-जोधपुर ---- सुबह 11.10 - दोपहर 12.45 - नियमित
इंडिगो --6 ई919 ----- जोधपुर-बोम्बे --- दोपहर 1.15 - अपराह्न 3.15 - नियमित
इंडिगो-- 6ई6019------ दिल्ली-जोधपुर --- दोपहर 1.10- दोपहर 2.30 - नियमित
इंडिगो -- 6ई6685------जोधपुर-दिल्ली --- अपराह्न 3.00- अपराह्न 4.10- नियमित
इंडिगो-- 6ई6082------चैन्नई- जोधपुर --- दोपहर 12.20-अपराह्न 3.00- 2,4,6,7
इंडिगो-- 6ई6083 ------जोधपुर-चैन्नई --- अपराह्न 3.30 - शाम 6.00 - 2,4,6,7
इंडिगो --6ई6032 ------ बेंगलुरू-जोधपुर--- सुबह 10.50- दोपहर 1.25 - नियमित
इंडिगो --6ई6083------ जोधपुर- बेंगलुरू ---दोपहर 1.55 - अपराह्न 4.40 - नियमित
इंडिगो-- 6ई 754------ अहमदाबाद-जोधपुर-- सुबह 9.45 - सुबह 10.55 - 1,3,5
इंडिगो-- 6ई 751------ जोधपुर-अहमदाबाद -- सुबह 11.25-दोपहर 12.20 - 1,3,5
एयर इंडिया- एआई475 --दिल्ली- जोधपुर----- दोपहर 12.55 - दोपहर 2.15 - 2,4,6,7
एयर इंडिया- एआई476 -- जोधपुर-दिल्ली ---- दोपहर 2.55 - अपराह्न 4.15 - 2,4,6,7
स्टार एयर - ओजी137 -- बेलगाम-जोधपुर ---- दोपहर 2.15- अपराह्न 4.25 - 2,4,7
स्टार एयर - ओजी138-- जोधपुर-बेलगाम ----- अपराह्न 4.50 - शाम 7.00 - 2,4,7
एयर इंडिया- एआई645--- मुंबई-जोधपुर ----- सुबह 9.30 - सुबह 11.20- नियमित
एयर इंडिया - एआई646-- जोधपुर-मुंबई ------ सुबह 11.55 -दोपहर 1.35- नियमित
(यह फ्लाइट शेड्यूल 16 जुलाई से लागू होगा।)

जोधपुर. भारत-पाकिस्तान के मध्य 1971 में हुए युद्ध में भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुरू हुई स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा शनिवार सुबह जैसलमेर के लोंगेंवाला पहुंची। इसके साथ ही लोंगेवाला में पाकिस्तान को धूल चटाने की यादें जीवंत हो चुकी। हालांकि इस मौके मात्र 120 सैनिकों की टुकड़ी के साथ पाकिस्तान की ढाई हजार सैनिकों वाली टैंक ब्रिगेड को न सिर्फ पूरी रात रोके रखने और पाकिस्तानी टैंकों का कब्रिस्तान बना देने में अहम भूमिका निभाने वाले मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी तो नहीं थे, लेकिन उनकी पत्नी सुरिंदर कौर ने जैसे ही कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास के साथ मशाल थामी, उनकी आंखों में लोंगोवाला की लड़ाई के दृश्य घूम गए जो युद्ध के बाद चांदपुरी ने उन्हें सुनाए थे।

पांच दिन पहले जोधपुर में विजय मशाल के सम्मान कार्यक्रम में जनरल मिन्हास ने इस बात का खुलासा किया था कि वे भी चांदपुरी के गांव के ही है और 1971 की विजय के बाद अपने गांव लौटे कुलदीप सिंह की विजय जश्न में भी शामिल हुए थे।

एकत्रित की लोंगेवाला की मिट्टी
जनरल मिन्हास और सुरिंदर कौर ने लोंगेवाला युद्ध स्थल के उसी स्थान से मिट्टी एकत्र की, जहां 5 दिसंबर 1971 को तत्कालीन मेजर कुलदीप सिंह ने 23-पंजाब की एक कंपनी की कमान संभालते हुए पाकिस्तानी हमले को विफल किया था। कार्यक्रम में मिन्हास ने 1971 के लोंगेवाला युद्ध में मातृभूमि के लिए वीरतापूर्वक लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की।

तनोट के बाद मुनाबाव पहुंचेगी मशाल
विजय मशाल को अब तनोट और सम ले जाया जाएगा। इसके बाद सीमा पर स्थित मुनाबाव जाएगी जो भविष्य की पीढिय़ों को प्रेरित करेगी और युवाओं में देशभक्ति की भावना को जगाएगी।

जोधपुर. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के विभिन्न विभागों ने महंगाई के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किया और हस्ताक्षर अभियान चलाया। शहर जिला कांग्रेस विधि विभाग ने पेट्रोल-डीजल रसोई गैस की बढ़ती कीमतों एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में शनिवार को ओल्ड हाईकोर्ट रोड पर कालटेक्स पेट्रोल पम्प पर सघन हस्ताक्षर अभियान व प्रदर्शन किया। विधि विभाग के अध्यक्ष अनिल गौड़ ने कहा कि क्रूड आयल के सस्ता होने के बाद भी पेट्रोल डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार मौन है। कार्यक्रम में जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस नेता डॉ. अजय त्रिवेदी और सलीम खान सहित अन्य ने भी अपने विचार रखें। अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ने मेडिकल कॉलेज चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान व प्रदर्शन किया। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हेमन्त शर्मा ने बताया कि आमजन के लिए इस महंगाई में जीना दुश्वार हो गया है। हस्ताक्षर अभियान में पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष सईद अंसारी, उत्तर की महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। हस्ताक्षर अभियान दूसरा पुलिया चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पेट्रोल पंप पर चलाया गया। ये जानकारी जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगदीश दाधीच ने दीं।

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण के शनिवार को चार नए केस मिले। ये केस प्रतापनगर, उदयमंदिर व रेजिडेंसी जोन से एक-एक मिले हैं। देहात में बालेसर से एक संक्रमित सामने आया है। कुल छह मरीज डिस्चार्ज किए गए और एक भी रोगी की मौत दर्ज नहीं की गई। जुलाई माह के 10 दिन में 45 नए केस मिले और 111 डिस्चार्ज किए गए हैं। इस साल 71890 जने संक्रमित, 67373 डिस्चार्ज और 12 सौ मौतें हुई हैं। कोरोना के केस कम होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।  

36 साइट्स पर 10787 को लगी कोविड की दूसरी डोज
कोविड वैक्सीनेशन शनिवार को हुआ, इसमें 36 साइट्स पर 10787 जनों को दूसरी डोज लगाई गई। 2291 जनों को पहली डोज लगी। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि हैल्थ वर्कर्स में 161 को द्वितीय डोज, फ्रंटलाइन वर्कर्स में 13 को प्रथम व 360 को दूसरी डोज लगी। 18 से 44 आयुवर्ग में 2153 को प्रथम, 285 को द्वितीय, 45 से ऊपर 106 को प्रथम, 6988 को द्वितीय डोज लगी। 60 से ऊपर 19 को प्रथम बार और 2992 का द्वितीय बार वैक्सीनेशन हुआ।

जोधपुर।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य में अवैध खनन को लेकर गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सरकार माफिया के आगे फेल हो गई है। बजरी माफिया को सहूलियत देने में लगी है।

वे शनिवार को दिल्ली से लूणी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और अवैध खनन के विरोध में चल रहे धरने में शामिल हुए। यहां पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में जब से ये सरकार बनी है, तब से राज्य की नदियों को अवैध रूप से खोदने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि एसपी, डिप्टी एसपी, एसडीएम, माइनिंग कर्मचारियों पर बजरी माफिया ने गाड़ी चढ़ाई है, हमला किया है, गाडिय़ां तोड़ी हैं, गोलियां चलाई हैं।
एनजीटी में जाएंगे, ताकि निष्पक्ष सर्वे हो

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लूणी और जोजरी बेल्ट में अवैध रूप से बजरी का कारोबार चल रहा है, लेकिन राज्य सरकार ने बजरी माफिया को सलूहियत देने के वास्ते एक नियम निकाला है। अब राजस्थान में अपने खेत में बजरी खोद सकते हैं। कल फिर एक और ऑर्डर निकाल दिया कि सहमति से किसी के खेत से बजरी निकाली जा सकती है। शेखावत ने कहा कि इस समस्या का समाधान निकालने के लिए पहला प्रयास जिला स्तर पर करें। कलक्टर और माइनिंग अफसरों के साथ बैठकर बातचीत करें। यदि अफसरों ने कार्रवाई की तो ठीक है, वरना राज्य स्तर पर हम कार्रवाई करेंगे। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में भी इनकी शिकायत करेंगे।
घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी

जल जीवन मिशन की शुरुआत में पहले साल राजस्थान को 2500 करोड़ का भरोसा दिया और हजार करोड एडवांस दिए, पर राज्य सरकार ने कोई खास काम नहीं किया। 1600 करोड़ रुपए बच गए। फिर बजट बना तो राजस्थान को सबसे ज्यादा 2500 करोड़ रुपए दिए, जिसमें से भी 1500 करोड़ बच गए। इस बार राजस्थान को 10 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए आवंटित किए गए हैं। लगातार राज्य सरकार के पीछे पड़ रहा हूं, लेकिन विडंबना देखिए हर तीसरे महीने यहां अधिकारी बदल दिए जाते हैं।
पाली में 150 करोड़ से बनेगा एसटीपी

उन्होंने बताया कि लूणी क्षेत्र में पाली से आने वाले कैमिकल के गंदे पानी की समस्या केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्रालय को बताई। पाली में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए 150 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कर दिया गया है। अच्छी बात यह है कि इसकी मॉनिटरिंग एनजीटी करेगा।

जोधपुर।
कोरोना काल में जहां हर कोई सफर नहीं कर सकता और हर सुविधा अपने आस-पास ही चाहता है। इसी को देखते हुए दिव्यांगों की सेवा के लिए विशेष वैन बनाई गई है। यह वैन प्रभा एवं कनकराज गोलिया न्यूयॉर्क यूएसए की ओर से उनके माता-पिता कंकूदेवी एवं धनराज गोलिया जोधपुर की याद में भेंट की गई हैं।

जयपुर फूट यूएसए की पहली मोबाइन वैन होगी जनता को समर्पित


जयपुर फूट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने बताया कि इस वैन को जयपुर फूट यूएसए के जरिये जरूरतों के लिए भेट की जाएगी। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन न्यूयॉर्क के होटल ताज में लोकार्पण कर रहे हैं। इस वैन का आइडिया कनकराज गोलिया के नाती निखिल मेहता का है। 17 साल के इस बच्चे ने ही पहले ऑक्सीजन ऑन व्हील का कॉन्सेप्ट दिया था। इस बार निखिल ने इस दिव्यांगों की सहायता वाली वैन का आइडिया दिया तो भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक डी आर मेहता की सहमति से इसे धरातल पर लाया जा रहा है। भंडारी ने बताया कि यह वैन एक दिन में 8-10 पैर लगा सकती है। न्यूयॉर्क में होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में न्यूयॉक पुलिस के अधिकारी जॉर्ज स्टेनली, ग्रेशियर्स गिवर फाउंडेशन व जयपुर फूट यूएसए के निशांत गर्ग, अशोक पांडे, अश्विन उपाध्याय, डॉ निलेश एवं डॉ कृति मेहता मौजूद रहेंगे।

जोधपुर.
करवड़ थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल पर अफीम का 12 सौ ग्राम दूध जब्त करने के मामले में फरार दो युवकों को तीन साल बाद शनिवार को गिरफ्तार किया। दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
थानाधिकारी भरत रावत ने बताया कि 11 सितम्बर 2018 को मोटरसाइकिल सवार गोपाल जाट व दिनेश उर्फ दीनाराम से अफीम का 12 सौ ग्राम दूध जब्त किया गया था। इस मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त व मोटरसाइकिल मालिक होने से प्रकाश जाट व मनीष जाट भी आरोपी बनाए गए थे। जिनकी तीन साल से तलाश की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया गया था। जो फरार हो गए थे। मुखबिर से मिले सुराग के आधार पर मध्यप्रदेश के सिहोर व देवास में पुलिस की विशेष टीम भेजी गई। जिसने तकनीकी पहलूओं से तलाश के बाद सिहोर से पीपाड़ शहर थानान्तर्गत मलार गांव में सेंवरों की ढाणी निवासी प्रकाश सेंवर (28) पुत्र मोहनराम जाट और मध्यप्रदेश में देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र में कुम्हारिया राव निवासी मनीष उर्फ मोहन जाट (42) पुत्र जगन्नाथ माकड़ को गिरफ्तार किया। तस्करी में जब्त बाइक मनीष की थी।

जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गत परिवहन कार्यालय के पास विद्या नगर में तंत्र-मंत्र के नाम पर कथित तांत्रिक ने महिला को झांसे में लेकर सोने-चांदी के आभूषण गिरवी रखवाकर 1.20 लाख रुपए हड़प लिए। पीडि़ता थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि विद्या नगर निवासी मंजू शर्मा पत्नी रवि सुथार ने पहाडग़ंज निवासी चन्द्रसिंह पुत्र नरपतसिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि परिचित के मार्फत उसकी जान-पहचान चन्द्र सिंह से हुई थी। जो खुद को तांत्रिक बताता था। वह उसके घर आने लगा। महिला ने उसे घर में सुख समृद्धि लाने की जरूरत जताई। महिला को झांसे में लेकर आरोपी ने सोने-चांदी के आभूषण ऐंठ लिए। जिन्हें फाइनेंस कम्पनी में गिरवी रख रुपए दिलाने का झांसा दिया। कथित तांत्रिक ने जेवर गिरवी रख दिए और ऋण ले लिया। ऋण के 1.20 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी ने रुपए से तांत्रिक क्रिया कराई। साथ ही महिला को पुष्कर ले गया, जहां भी हजारों रुपए खर्च करा दिए।

आरोप है कि आरोपी ने महिला के पति के डाली बाई मंदिर चौराहे के पास स्थित कारखाने में पूजा-पाठ कराया। फिर लॉक डाउन हो गया। अनलॉक होने पर पति कारखाने पहुंचा तो मशीनें गायब हो चुकी थी।

जोधपुर.
जिले की शेरगढ़ तहसील में एक सरपंच सेक्सटॉर्शन गिरोह का शिकार हो गया। महिला ने वीडियो कॉल कर अश्लील व नग्न वीडियो बनाया और पचास हजार रुपए मांगे। रुपए न देने पर वीडियो वायरल भी कर दिया।

जानकारी के अनुसार तहसील के एक सरपंच का सोशल मीडिया महिला संग अश्लील वीडियो वायरल हुआ है। महिला व सरपंच वीडियो कॉल पर हैं। जिसमें महिला आपत्तिजनक अवस्था में है। उसने यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सरपंच को ब्लैकमेल करने लगी। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगे। सरपंच के इनकार करने पर महिला ने संभवत: शुक्रवार को वीडियो वायरल किया। सरपंच को पता लगा तो उन्होंने शेरगढ़ थाना पुलिस को वीडियो कॉल करने वाली महिला के नम्बर भी दिए। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। जिले के एक और ग्रामीण युवक को महिला ने वीडियो कॉल किया था, लेकिन उसने फोन काट दिया। अन्यथा वह भी सेक्सटॉर्शन का शिकार हो जाता।
महिला व पुरुषों की गैंग सक्रिय

पुलिस का कहना है कि सेक्सटॉर्शन करने वाली महिला व पुरुषों की गैंग सक्रिय है। महिला फेसबुक पर फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजती है। जिसे स्वीकार करते ही वह मैसेंजर पर चैट करने लगती है और व्हॉट्सऐप नम्बर ले लेती है। चैटिंग के बाद वह पुरुष मित्र को वीडियो कॉल के लिए राजी करती है। वीडियो कॉल शुरू करते ही महिला अश्लील हरकतें करने लगती है। वह अद्र्ध नग्न तक हो जाती है। वह पुरुष को भी ऐसा करने के लिए विवश करती है। फिर वीडियो रिकॉर्ड कर लेती है। जिसमें स्क्रीन पर पुरुष की फोटो भी आ जाती है। उसी से वह ब्लैकमेल करने लगती है।
सतर्क रहें, अनजान वीडियो कॉल रिसीव न करें

शेरगढ़ थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह का कहना है कि सरपंच से ब्लैकमेलिंग के संबंध में जानकारी मिली है। जांच कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति अनजान व्यक्ति के वीडियो कॉल को रिसीव न करें और तुरंत पुलिस को सूचना दे। ताकि गिरोह को पकड़ा जा सके।

जोधपुर.
ऑनलाइन ऑर्डर पर खाद्य सामग्री सप्लाई करने वाले एक युवक से पावटा बी रोड पर छात्रावास के सामने कुछ युवकों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि पार्सल व जेब से 22 सौ रुपए भी लूट लिए। खाद्य सामग्री सप्लायरों ने शनिवार दोपहर उम्मेद उद्यान के बाहर एकत्रित होकर विरोध जताया। फिर महामंदिर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार ऑनलाइन खाद्य सामग्री सप्लाई करने वाली कम्पनी को आखलिया चौराहे के पास स्थित दुकान से खाने का पार्सल लाने के लिए शुक्रवार रात ऑर्डर मिला। सिटी पुलिस में पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास निवासी जितेन्द्र वैष्णव पार्सल लेकर पावटा बी रोड पर छात्रावास के सामने गली में पहुंचा, लेकिन ऑर्डर करने वाले ने दूसरी गली में बुलाया। जितेन्द्र वहां पहुंचा तो पांच युवकों ने उसे घेर लिया। फिर खाने का ऑर्डर कैंसल करा दिया। जितेन्द्र ने ऑनलाइन ही आदेश कैंसल किया और रवाना होने लगा। इतने में युवकों ने रोक लिया और खाद्य सामग्री का ऑर्डर छीन लिया। साथ ही मारपीट कर जेब से सप्लाई के 22 सौ रुपए भी लूट लिए और वहां से चले गए। महामंदिर थाना पुलिस ने छैलसिंह व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

काम छोड़कर सप्लायरों ने जताया विरोध
पीडि़त ने कम्पनी के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में कम्पनी के सभी सप्लायर पब्लिक पार्क के बाहर एकत्रित हुए और एकबारगी काम छोड़कर विरोध करने लगे। बाद में सभी थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। इनका आरोप है कि मारपीट व लूट की सूचना देेने के बावजूद कम्पनी के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई करने में रूचि नहीं दिखाई।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.