>>: Digest for July 15, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

भीलवाड़ा। कार्यवाहक अधिकारियों के भरोसे चल रहे नगर विकास न्यास के कार्यों और प्रस्तावों को लेकर रोजाना विवाद हो रहे है। अब राजनीतिक दबाव के चलते न्यास के आलाधिकारी नेहरू विहार मुख्यमंत्री जन आवास योजना का नक्शा बदलने का प्रयास कर रहे है।

इसके लिए अधिकारियों ने आवास योजना के लिए गठित समिति के तीन अधिकारियों के अवकाश पर होने के बावजूद गत ६ जुलाई आनन-फानन में बैठक बुला ली। अस्थाई कार्यभार देकर दो लिंक अधिकारी भी बना दिए, लेकिन कानूनी अड़चन आने से योजना का नक्शा बदलने सम्बन्धी कार्यवाही नहीं हो पाई।

नगर विकास न्यास ने तिलकनगर में वर्ष 2018 में आर्थिक रूप से कमजोर और अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए नेहरू विहार मुख्यमंत्री जन आवास योजना लांच की थी। न्यास ने सबसे कम दर आने पर उदयपुर की एक कंपनी इसका निर्माण कार्य सौंपा, लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद अभी तक कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस दर पर कम्पनी ने निर्माण कार्य लिया है, उस दर में अब निर्माण कार्य करना संभव नहीं है। इसके अलावा कंपनी इस योजना क्षेत्र में न्यास के अधीन मुख्य जगह पर अब निर्माण करना चाहती है।

८१६ आवास बनने है

तिलकनगर में योजना क्षेत्र ३२ हजार मीटर यानि करीब पन्द्रह बीघा में फैला हुआ है। यहां कुल 816 आवास गृह का निर्माण किया जाना है, इसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग में 448 व अल्प आय वर्ग में 368 आवास प्रस्तावित है। योजना क्षेत्र में करीब 60 करोड़ की लागत प्रस्तावित है। निर्माण कार्य पर नजर रखने के लिए एक ले आउट अनुमोदन कमेटी भी गठित की गई, इसमें न्यास सचिव, तहसीलदार, अधीक्षण अभियंता व एटीपी को शामिल किया गया।

नक्शा बदलना अब नियम विरूद्ध
योजना क्षेत्र के नक्शे में बदलाव को लेकर वर्ष 2019 में कंपनी की तरफ से दबाव आया तो इस बारे में पत्रावली न्यास सचिव के सामने पेश हुई, लेकिन तत्कालीन विशेषााधिकारी, एटीपी, एसई ने योजना क्षेत्र के नक्शे में बदलाव से इनकार कर दिया। उन्होंने आरटीपीपी एक्ट का हवाला देते हुए कहा कि एक्ट के प्रावधान है कि निविदा टेंडर के दस्तावेज का मुख्य हिस्सा है और यह विभागीय साइड पर ऑनलाइन अपलोड हो गया है, उसमें अब बदलाव संभव नहीं है। वैसे भी योजना क्षेत्र में न्यास की जो शर्ते है, उसमें बदलाव की स्थिति में न्यास को ही बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। इधर जानकारों का कहना है कि इसमें बदलाव संभव है, लेकिन बदलाव न्यास व आवंटियों के हित में नहीं होगा।

घूस देने की कार्रवाई
न्यास के आला अधिकारियों की मनाही के बाद यह समूचा मामला ठंडे बस्ते में चला गया। जानकार बताते है कि इसी मामले की जड़े गत वर्ष न्यास के तीन आला अधिकारियों के घूस लेते पकड़े जाने वाले प्रकरण से भी जुड़ी हुई है।

तबादले से पूर्व की टिप्पणी

न्यास सचिव व तहसीलदार के तबादले के बाद कार्यवाहकों के हाथ में कमान आने के बाद यह फाइल बाहर निकल आई। कार्यवाहक न्यास सचिव ने कलक्ट्रेट के उप विधि परामर्शदात्री को विधिक राय के लिए फाइल भिजवा दी, परामर्शदात्री ने अपने तबादले से कुछ दिन पहले टिप्पणी कर दी कि फाइल पर नियमानुसार नक्शे में बदलाव किया जा सकता है, इससे इस विवादित फाइल के फिर से पंख लग गए।
आनन फानन में बैठक

सीएम जन आवास कमेटी में शामिल अधीक्षण अभियंता, तहसीलदार व उपनगर नियोजक के गत छह जुलाई को अवकाश पर होने के बावजूद कमेटी की आनन-फानन में बैठक बुलाई गई। तीनों का चार्ज अन्य लिंक अधिकारियों को देकर योजना क्षेत्र का नक्शा बदलने का प्रारूप तैयार किया गया, लेकिन कमेटी के सदस्यों के इस प्रारूप व नक्शे पर साइन नहीं होने से मामला उलझ गया। इस पर जानकारों ने समूचे मामले को लेकर न्यास की बोर्ड बैठक बुलाने पर जोर दिया। इसके बाद अब न्यास की बोर्ड बैठक की तारीख तय करने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ कंपनी यानि संवेदक द्वारा नक्शे में बदलाव को लेकर पेश प्रस्ताव के आधार पर योजाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों को भी तीन पट्टिकाओं में विभाजित करते हुए बड़ा फायदा संवेदक को पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।

विधिक परामर्श ले रहे है

'' नेहरू विहार सीएम जनआवास योजना न्यास की महत्वकांक्षी योजना है, निर्माण कार्य जल्द शुरू होना चाहिए, इस संदर्भ में संवेदक की तरफ से योजना क्षेत्र के नक्शे में बदलाव को लेकर प्रस्ताव पेश हुआ है। इस पर विधिक परामर्श लिया जा रहा है।
- महिपाल सिंह, सचिव, नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा

भीलवाड़ा। जनता व पुलिस के मध्य राजस्थान पत्रिका ने सेतु का कार्य करते हुए सोमवार से पुलिस-पब्लिक संवाद अभियान शुरू किया। इसकी शुरूआत सोमवार को सुभाषनगर पुलिस थाना क्षेत्र से की गई। यहां थाना परिसर में आयोजित संवाद में युवाओं ने कहा कि वह पुलिस मित्र बन कर हर सहयोग के प्रति तत्पर हे। थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने युवाओं की क्षेत्र से संबधित पीड़ा सुनते हुए उनके समाधान के प्रति आश्वस्त किया। युवाओं का कहना था कि पुलिस व जनता एक दूसरे का सहयोग करें तो अपराध नियंत्रण के साथ क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था भी सुदृढ़ हो सकती है।

राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान एवं पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के मार्ग दर्शन में प्रांत व्यापी अभियान प्रदेश में जारी है। राज्य में पुलिस व जनता के बीच दूरी कम करने और संवाद बढ़ाने के लिए राजस्थान पत्रिका ने पुलिस पब्लिक संवाद अभियान शुरू किया है। इससे जनता को राहत मिलेगी और पुलिस को भी आसानी होगी।

होंगे सौ संवाद

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के सानिध्य में सोमवार से जिले में भी अभियान की शुरूआत जिला मुख्यालय स्थित सुभाषनगर थाने से की गई। अभियान के तहत प्रत्येक थानावार पुलिस.पब्लिक संवाद कार्यक्रम तीन कड़ी में युवा, वरिष्ठ नागरिक एवं कामकाजी महिला वर्ग में होगा। जिले में ३३ पुलिस थाने होने से पुलिस-पब्लिक संवाद के कुल ९९ कार्यक्रम होंगे। जबकि सौ वां कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के साथ होगा।


दारू गोदाम पर खुले अस्थाई पुलिस चौकी

यहां सुभाषनगर पुलिस थाने में संवाद के दौरान आर के कॉलोनी में दारू गोदाम के समीप अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग उठी। युवाओं का कहना था कि आपसी विवाद को लेकर यहां दो पक्षों में आए दिन मारपीट, कातिलाना हमले के साथ ही लूट की वारदातें होती है। थाना प्रभारी कसौटिया ने यहां सुबह शाम अतिरिक्त जाप्ता लगाने व शांति व्यवस्था कायम करने के लिए क्षेत्र के लोगों के साथ समझाइश करने की बात कही। संवाद के दौरान हेमराज आचार्य, मनीष चेचाणी, ललित जोशी, ललित जेठानी, अरूण सारस्वत, बाल गोविन्द व्यास, दिनेश सिंह, मुकेश अग्रवाल, प्रवीण कुमार आचार्य,भारत करमानी व अभिषेक पंचोली ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधा तथा शांति एवं कानून व्यवस्था के संदर्भ में समस्याएं रखी और सुझाव भी दिए।


प्रत्येक वार्ड में करें समिति बैठक

सामुदायिक समन्वय समिति में नए व प्रबृद्ध जनों के चेहरे शामिल करने और वार्ड में समिति की बैठकें होने का सुझाव आया। थाना प्रभारी कसौटिया ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक वार्ड में समिति की बैठक होगी और शांति समिति में भी सक्रिय लोगों को शामिल किया जाएगा।

वाहनों का दबाव कम हो

मजदूर चौराहा पर भारी वाहनों का दबाव कम करने और कॉलोनियों में भारी वाहनों की आवाजाही रोकने का सुझाव आया, थाना प्रभारी ने तरणताल रोड से वाहनों को निकालने की कार्य योजना बनाने के प्रति आश्वस्त किया।

अतिक्रमण के रूप में काबिज सब्जी ठेले

भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी के तरणताल स्थित गेट के सामने से अतिक्रमण के रूप में काबिजे सब्जी व हाथ ठेलों की मांग उठी, इसी प्रकार छोटी पुलिया सर्किल से भी सब्जी मंडी हटाने की मांग क्षेत्र के युवाओं ने की। आर के कॉलोनी जैन मंदिर के सामने से थी ठेलों को हटाए जाने का मुद्दा आया। थाना प्रभारी ने जल्द समाधान की बात कही।

सीसी कैमरे लगने से हो सकेगी चौकसी

आर के कॉलोनी, आरसी व्यास नगर, सुभाषनगर, पथिक नगर व संजय कॉलोनी क्षेत्र के प्रमुख सर्किल व व्यस्तम मार्गों पर निगरानी के लिए सीसी कैमरे लगाने की मांग उठी, थाना प्रभारी ने अभय कमांड योजना के तहत यहां सीसी कैमरे लगाने की बात कही।

बजरी से भरे ट्रैक्टर दौड़ रहे है

कोठारी नदी क्षेत्र से अवैध रूप से बजरी दोहन होने एवं बजरी से भरे ट्रैक्टरों के कॉलोनियों के बीच से निकलने एवं दुर्घटनाएं होने पर युवाओं ने नाराजगी जताई। थाना प्रभारी ने असरकारक कार्यवाही करने के प्रति कहा।
आरसी व्यास नगर की कच्ची बस्ती व अन्य ठिकानों पर हथकढ़ शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने, वाहनों पर पत्थराव की घटना रोकने व चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश के लिए थाना प्रभारी ने गश्त को और कड़ा करने की बात कही।


भीलवाड़ा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के मार्ग दर्शन में गठित सड़क सुरक्षा समिति की पहली बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट में हुई। इसमें सड़क सुरक्षा के कई अहम निर्णय लिए गए। लेकिन पूर्व की सड़क सुरक्षा व यातायात समितियों की बैठक में हुए निर्णयों के अभी तक कागजी साबित होने से उक्त समिति के निर्णयों पर भी संशय उभर आया है। Pulao made again for safety on the road in bhilwara

सांसद सुभाष बहेडिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्य सचिव जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम. नकाते ने जिले में सड़क सुरक्षा गतिविधियों की समीक्षा एवं सुझाव, जिले में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विश्लेषण एवं कमी , सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान और अध्ययन,राष्ट्रीय व राज्य सड़क सुरक्षा परिषद को भेजे जाने वाले सुझावों,जिले में प्रोटोकॉल के अनुसार ब्लैक स्पॉटों की पहचान और उनके सुधार से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के नगर व शहर और ग्राम पंचायत में यातायात पार्क-सह-प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना, जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने, आदि पर चर्चा की।

अण्डर पास बनाए जाए
सांसद सुभाष बहेडिया ने कहाकि राष्ट्रीय राजमार्ग 79 सहित अन्य राजमार्गो पर आमजन की मानसिकता हाईवे पर यू टर्न न कर सीधे गलत दिशा में वाहन चलाने की है, ऐसे मे मानसिकता बदलने मे समय लगेगा तब तक छोटे वाहनों के लिए अण्डर पास बनाए जाए।

इन्होंने दिए सुझाव

बैठक मे पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक , गुलाबपुरा नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, जिला परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपखण्ड अधिकारी विभिन्न ऐसोशिएशन क प्रतिनिधि एनजीओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

सड़क सुरक्षा के लिए उठेंगे यह कदम

-राष्ट्रीय राजमार्गो के भीलवाड़ा प्रवेश पर स्थित इंजीनियरिंग दोष दूर होंगे।
- स्वरूपगंज जंक्शन के पास बन रहे आरओबी से उतरने वाला ट्रेफि क सीधा हाईवे पर मिल रहा है, इसके लिए परियोजना निदेशक एनएचआई को डिजाइन तैयार कर पीडब्ल्यूडी को देने के लिए निर्देशित किया।
- हेलमेट के नए मानकों आईएस-4151 का प्रचार प्रसार के साथ नॉन आईएसआई एवं सब स्र्टंडर्ड हेलमेट बनाने वालों एवं बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी
- हाईवे के सहारे उगने वाली झाडियों एवं अन्य व्यवधान हटेंगे।
- जिले में संचालित एम्बुलेंसों की पुलिस, परिवहन एवं चिकित्सा विभाग संयुक्त जांच कर सकेंगे।
- परिवहन विभाग अब टोल नाकों की भी जांच कर सकेंगे।
- हाईवे पर गांव से आने वाली सडकों वाले जक्शनों का सुधार होगा।
- नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतो में ट्रेफि क पार्क बनेंगे।
- सह प्रशिक्षण केन्द्र का मॉडल डिजाइन तैयार होगा।

भीलवाड़ा। जिला सडक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर विकास न्यास के ट्रैफिक पार्क को लेकर परिवहन विभाग के साथ एमओयू हुआ। इसी प्रकार वर्ष 2021 को नो रिफ्लेक्टर-नो वाहन थीम पर जिले को रिफ्लेक्टिव टेप महाअभियान के तहत सीएसआर- डीएमएफ टी के सहयोग से रिफ्लेक्टिव युक्त जिला बनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिले में पुलिस लाइन के लिए एक अतिरिक्त एडवान्स लाइफ सपोर्ट एंबुलेन्स राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ से मंगाने का निर्णय लिया गया। खनन क्षेत्र सहित जिले में अपंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रोलियों के पंजीयन, बीमा एवं रिफ्लेक्टिव टेप के प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा की गई। बैठक मे नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा आदि ने सुझाव दिए। जिला परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने अतिथियों को सडक सुरक्षा पेंटिग भेंट की।

वर्ष 2021 को नो रिफ्लेक्टर-नो वाहन थीम पर जिले को रिफ्लेक्टिव टेप महाअभियान के तहत सीएसआर- डीएमएफ टी के सहयोग से रिफ्लेक्टिव युक्त जिला बनाने का निर्णय लिया गया।

भीलवाड़ा।
जिले में पिछले चार दिनों से बंद पड़ा कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण मंगलवार से शुरू हुआ। शहर में एक मात्र सेन्टर पर टीकाकरण लगाने से लोगों की भीड़ उमड पड़ी। राजीव गांधी ऑडिटोरियम में टीकाकरण को लेकर चिकित्सा विभाग ने पुख्ता प्रबन्ध किए। लोगों के बैठने के लिए ३५० कुर्सिया लगाई है। पुलिस के पुख्ता प्रबन्ध होने के बाद भी सुबह सेन्टर शुरू होने के साथ ही लोगों का हुजुम सेन्टर पर उमड़ पड़ा। इसके चलते सुभाषनगर थाना पुलिस को लोगों को कतार में लगाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थिति यह थी की लोगों को कतार में लगाने के लिए थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया को पसीना तक बहाना पड़ा। एक बार तो एक पुलिस कर्मी की ऊंगली गेट में आ गए। भीड़ के चलते कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ी।
आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि शहर में एक ही सेन्टर होने से वैक्सीन की संख्या भी अधिक रखी थी। लेकिन यहां आना वाला हर व्यक्ति यह चाहता था कि पहला टीका उसे लगे इसी होड़ में लोग कोरोना गाइड लाइन तक को भूल गए। शर्मा ने बताया कि यहा पर ४० नर्सिंग स्टाफ लगाया गया था। जिसमें २० वैक्सीनेशन के लिए तथा २० वैक्सीन को तैयार करने के लिए था। यानी एक बार में २० जनों को एक साथ टीका लगाने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा २१ कर्मचारी तो केवल ऑनलाइन को वैरीफाइ करने के लिए लगाए थे। १८ कर्मचारी अन्य कार्य के लिए लगे थे। इसके अलावा सुभाषनगर थाने का जाप्ता भी तैनात होने के बाद भी लोग अपनी बारी का इंतजार तक नहीं कर पा रहे थे। जबकि दोपहर बाद आराम से टीकाकरण किया जा रहा है। वैक्सीन कम आने की वजह से शहर में केवल एक ही सेन्टर पर टीकाकरण किया जा रहा है। ज्यादा वैक्सीन आते ही शहर के सभी केन्द्रों पर वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।
स्लॉट बुकिंग खुलने का समय निर्धारित करने की मांग
राजीव गांधी ऑडिटोरियम में बिना बुकिंग टीका लगवाने पहुंचे लोगों को जब पुलिस ने वहां से रवाना किया तो वह पुलिसकर्मियों के साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों से भी उलझते नजर आए। उनका कहना था की चिकित्सा महकमें ने स्लॉट बुकिंग खोलने का समय निर्धारित नहीं कर रखा है। ऐसे में उन्हें आज से वैक्सीन लगने की जानकारी मिली तो उन्होंने बुकिंग का प्रयास किया लेकिन बुकिंग नहीं हो पाई। ऐसे में उन्हें वैक्सीनेशन के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को स्लॉट बुकिंग के लिए उसे खोलने का समय निर्धारित कर इसकी सूचना आमजन तक पहुंचानी चाहिए।
जिले में 54.94 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन बाकी
जिले में समय पर वैक्सीन की खेप नहीं आने से टीकाकरण का कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। जिले में अब तक 54.94 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण बाकी है। अकेले भीलवाड़ा शहर में टीकाकरण से 36.52 प्रतिशत लोग टीकाकरण से वंचित है। जिले में अब तक कुल 45.06 प्रतिशत टीकाकरण हो चूका है। शहर में अब तक 63.48 प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो चुका है।

भीलवाड़ा।
नगर परिषद में इन दिनों राम राज्य चल रहा है। परिषद की फाइलें पार्षद व आम लोग लेकर एक से दूसरी शाखा में घुमते हुए नजर आते है। कई बार तो फाइलें कैम्पस से बाहर ले जाते है। कर्मचारी व अधिकारी सुबह साढ़े नौ बजे के बजाय ११ बजे तक आते है और शाम को ६ बजे से पहले ही अपना कक्ष छोड़कर चले जाते है। इससे सीट पर बाबू व अधिकारी के नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है। परिषद की फाइलों में छेड़छाड़ होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
सभापति राकेश पाठक से जानकारी चाही गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे भी इस मामले को लेकर गंभीर है। वे स्वयं औचक निरीक्षण के दौरान देख चुके है कि कुछ कर्मचारी सुबह साढ़े नौ बजे के स्थान पर साढ़े दस बजे आकर भी हस्ताक्षर कर रहे है। परिषद की फाइलें लेकर कुछ लोगों को घुमते हुए देखा जो यह गंभीर बात है। इसे लेकर आयुक्त दुर्गाकुमारी को सभी हिदायत देते हुए कॉमन आदेश जारी करने को कहा है। आयुक्त दुर्गाकुमारी ने आदेश जारी कर बताया कि प्राय: देखा गया है कि परिषद की विभिन्न शाखाओं की पत्रावलिया आमजन व जनप्रतिनिधी अपने साथ स्वयं लेकर अधिकारीयों के पास हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत करते है। इससे पत्रावलियों के खोने की संभावना रहती है। परिषद की गोपनियता भंग होती है। सभी को हिदायत दी गई है कि परिषद की कोई भी पत्रावली आमजन व जनप्रतिनिधी को नहीं देकर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अथवा आवश्यक होने पर स्वयं साथ लेकर आएंगे। ऐसा नहीं करने पर संबंधित अनुभाग कार्मिक के विरुद्ध बिना सुचित किए १६ व १७ सीसीए के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है। समय पर न आने पर सेवानियमों के गम्भीर एवं कार्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जाएगा। सभी अधिकारी व कर्मचारीगणो को प्रात: 9.30 बजे उपस्थित होकर उपस्थिति पंजीका में अपनी उपस्थिति अंकित करने तथा शाम ६ बजे बाद कार्यालय छोडऩे को कहा है। राजकीय कार्यवश कार्यालय छोडऩे की स्थिति में अपने अनुभाग में मूवमेन्ट रजिस्टर में कारण का ईन्द्राज करके ही कार्यालय छोड़ सकते है। आदेशों की पालना नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

भीलवाड़ा।
जिले में मंगलवार को एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव नहीं आया। जांच 501 लोगों ने करवाई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। सोमवार को 114 जांच में सांगानेर ब्लॉक का एक व्यक्ति व रविवार को १९०५ की जांच में गुलाबपुरा व सुवाणा ब्लॉक के एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव निकले थे। कुल संक्रमितों की संख्या ३१७५० है, जबकि ३०७२३ डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या ४ है, तो कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। हालांकि अब तक ८१९ जनों की मौत हो चुकी है।
----------
भू रूपांतरण के ऑनलाइन पेंडिंग प्रकरणों का जल्द निस्तारण करें
भीलवाड़ा .
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भू रूपांतरण के ऑनलाइन पेंडिंग प्रकरणों का अधिकारी जल्द से जल्द निस्तारण करें जिससे कि आमजन को कोई समस्या का सामना न करना पड़े। यह निर्देश जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिला कलक्ट्रेट सभागार से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के समस्त उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के वर्तमान स्थिति का स्टेटस चेक करें।

वैक्सीन फिर हुई खत्म

Tuesday 13 July 2021 04:40 PM UTC+00

भीलवाड़ा ।

जिले में एक ही दिन में फिर वैक्सीन समाप्त हो गई है। वैक्सीन कम मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है वही चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी लोगों को सन्तुष्ठ नहीं कर पा रहे है। वैक्सीन लगाने के लिए लोग उमडऩे लगे है। वैक्सीन को लेकर अब मारा-मारी वाली स्थिति पैदा हो गई है।
आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि जिले में ८६ सेन्टरों पर २७ हजार ८१६ जनों को डोज लगाई गई है। जबकि चिकित्सा विभाग को मात्र २८ हजार ६७० डोज मिली थी। हालांकि एक वायल में ११ डोज लगाने के प्रयास से जहाजपुर व आसीन्द क्षेत्र में ही टीके लगाए जाएंगे। जिले में मात्र २ से ढाई हजार डौज बचने की संभावना बताई जा रही है। जबकि शहर में वैक्सीन समाप्त होने से किसी भी सेन्टर पर टीकाकरण नहीं होगा। शर्मा ने बताया कि वे भी लोगों को फोन पर जवाब देते-देते थक गए है। लेकिन आगे से वैक्सीन नहीं मिल रही है। जबकि जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान हर संभव प्रयास कर रहे है।

भीलवाड़ा. बिजौलियां कस्बे से चार किलोमीटर दूर बूंदी मार्ग पर मण्डोल बांध के निकट मंगलवार दोपहर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जीप में सवार आम्र्ड फोर्स में कार्यरत लेफ्टिनेंट की मौके पर मौत हो गई। बिजौलियां पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। कोटा से शाम को सैन्य अधिकारियों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद शव सौंप दिया। सैन्य अधिकारी शव कोटा ले गए। वहां परिजनों को शव सौपा जाएगा।
थानाप्रभारी सूर्यभानसिंह के अनुसार लेफ्टिनेंट चण्डीगढ़ निवासी अमजोतसिंह सिद्धू (२३) जीप लेकर पठानकोट से गुजरात टे्रनिंग में भाग लेने जा रहे थे। मण्डोल बांध के निकट जीप गड्ढ़े में उतर कर पलट गई। हादसे में सिंह के सिर में गम्भीर चोट आई। उनकी जीप में सूटकेस मिला। पुलिस ने अमजोतसिंह को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मृत बताया। हादसे की जानकारी आम्र्ड फोर्स को दी है। कोटा से सैन्य अधिकारी बिजौलियां पहुंचे। वहां पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के अनुसार अमजोतसिंह अविवाहित थे। उनके बड़ी बहन है, जो अविवाहित है। कांग्रेस नेता विवेक धाकड़ कई लोग चिकित्सालय पहुंचे और संवेदना प्रकट की।

भीलवाड़ा. सदर थाना क्षेत्र के कोदूकोटा गांव में सोमवार रात को नकाबपोश लुटेरों ने खेत पर धावा बोला। यहां मकान बनाकर रह रहे परिवार को लाठियों से पीटकर नौ तोला सोना और पचास हजार रुपए लूटकर ले गए। हमले में दम्पती समेत पांच जने घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया। सदर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है।

सहायक उपनिरीक्षक मदनलाल ने बताया कि रात में कालू माली परिवार समेत खेत पर सोया था। देर रात मुहं पर नकाब पहने छह-सात जने खेत में घुसे। कमरे में सो रही कालू की पत्नी दाखी के गले में पहने गहने खोलने लगे। इससे दाखी की नींद खुल गई। उसने शोर मचाया तो उस पर लाठी से वार किया। चीख सुनकर आसपास सो रहे परिवार के अन्य सदस्य जाग गए। लुटेरों ने कालू, उसकी पत्नी दाखी देवी, पुत्री निरमा व साले की बेटी नारायणी व बेटे पर हमला किया। लुटेरों ने महिला व युवती के गले से रामनामी, मांदलिया के साथ पैरों में पहनी साढ़े छह सौ ग्राम चांदी की पायजब छीन ली। कमरे की तलाशी लेकर कपड़ों के नीचे दबाकर रखे पचास हजार नकद ले गए। घटना के बाद लुटेरे फरार हो गए। लुटेरों के जाने के बाद परिवार ने शोर मचाया। इस दौरान आसपास खेतों में मौजूद लोग दौड़कर आए। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना किया। घायलों का उपचार कराया गया। पुलिस लुटेरों का पता कर रही है।

भीलवाड़ा. कोटड़ी पुलिस और रसद विभाग ने अवैध भण्डारण की आशंका पर सोडियास गांव में मंगलवार को दो घरों में दबिश दी। जहां सात ड्रमों में रखे १३०० लीटर पेट्रोल जब्त किया। रसद विभाग ने ईधन में मिलावट की आशंका पर सेम्पल लिए, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थानाप्रभारी राजकुमार नायक को मुखबिर से सूचना पर सोडियास गांव में राजू सुवालका व रघुनाथसिंह के घर पर दबिश दी। जहां दोनों के घरों में ड्रमों में अवैध रूप से पेट्रोल भरा मिला। रसद विभाग से प्रर्वतक निरीक्षक अमरेन्द्र मिश्र मौके पर पहुंचे। विभाग ने राजू के मकान से तीन ड्रमों में ५३० लीटर तथा रघुनाथसिंह के मकान से चार ड्रमों में कुल ७७० लीटर पेट्रोल सीज किया। ड्रमों को सीज करके कोटड़ी थाने लाया गया। रसद विभाग ने सीज किए ड्रमों में से सेम्पल लिए है। जिसे जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा जाएगा। सीआई नायक ने बताया कि कोई भी बिना लाइसेंस के पेट्रोलियम पदार्थ का भण्डारण नहीं कर सकता। पुलिस को आशंका है कि गृहस्वामी छोटे-छोटे किराणों की दुकानों पर पेट्रोल सप्लाई करते है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

भीलवाड़ा।
जिले के बिजौलिया खनि अभियंता की ओर से क्वारी लाइसेंस धारियों के विरुद्ध बिना किसी प्रमाण व गवाहों के अवैध खनन के मनमाने तरीके से पंचनामें बनाकर दर्ज करवाए गए मुकदमों की जांच करने के आदेश खान मंत्री ने दिए है। खान मंत्री ने खान निदेशक उदयपुर को लिखे पत्र में कहा है कि इस मामले में एक कमेटी का गठन किया जाकर पंचनामों की जांच करावें तथा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तथ्यात्मक टिप्पणी के रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
ऊपरमाल पत्थरखान व्यवसायी (संघ) सेवा संस्थान बिजौलियां के कार्यालय मंत्री रामप्रसाद विजयवर्गीय ने खान मंत्री को पत्र लिखकर बताया था कि राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली के तहत क्वारी लाइसेंस धारक किसी भी शर्त की अवहेलना या उल्लंघन करता है तो खनि अभियन्ता की ओर से 30 दिवसीय नोटिस देकर अपना पक्ष रखने का समय देता है। उसके बाद ही क्वारी लाइसेंस धारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खनि अभियन्ता उच्च अधिकारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए नोटिस भेजता है। लेकिन खनि अभियन्ता बिजौलियों ने अवैध खनन के जो पंचनामें क्वारीधारियों के विरुद्ध बनाए गए है इसमें लाइसेंसधारी को बिना सुने ही थाना बिजौलियों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जो नियमानुसार गलत है। जबकि क्वारी लाइसेंस धारी या उसके प्रतिनिधि की उपस्थित में सीमांकन या निरीक्षण होना चाहिए था जो नहीं किया गया है। अवैध खनन के बनाए गए पंचनामों में भी पारदर्शिता नही बरती गई है। इस पत्र को खान मंत्री के विशिष्ट सहायक अरविन्द सारस्वत ने गंभीरता से लेते हुए तुरन्त इस पर जांच कमेटी गठित करने के आदेश खान निदेशक को दिए है।

भीलवाड़ा।
राज्य सरकार भले ही गांवों के विकास की अनेक योजनाएं चला रही हों। विकास की बड़ीबड़ी बातें करती हों, पर गांवों में इन विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने में अहम भूमिका निभाने वाले ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) पूरे नहीं है। जिले में वीडीओ के 29.39 फीसदी पद खाली है। अब जिला परिषद इन रिक्त पदों पर रिटायर वीडीओ को लेने की तैयारी कर रही है। त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था में ठेठ गांव स्तर पर विकास की अहम कड़ी ग्राम पंचायत ही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक वीडीओ होता है। सरपंच के साथ ही यह वीडीओ कदम से कदम मिलाकर विकास को अंजाम देता है। जिले में 398 ग्राम पंचायतें हैं। अभी 281 वीडीओ ही कार्यरत हैं, जबकि 117 पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। सबसे ज्यादा 19 वीडीओ की कमी कोटड़ी पंचायत समिति में हैं, जहां वर्तमान में भाजपा के
प्रधान हैं। दूसरे नंबर पर सुवाणा पंचायत समिति है। वहां भी 17 पद रिक्त हैं। सबसे कम तीन पद आसींद पंचायत समिति में खाली हैं। हालात ये है कि वीडीओ नहीं होने के कारण अन्य सचिवों को एक से दो-दो पंचायतों का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है। ऐसे में अपनी मूल पंचायत को पूरा समय नहीं दे पाते। ग्रामीणों के कार्य भी समय पर नहीं हो रहे है। वहीं जरूरतमंदों को विकास योजनाओं का लाभ दिलवाने की सरकारी मंशा को भी पलीता लग रहा है। उधर, जिला परिषद ने वीडीओ की कमी की समस्या से पार पाने के लिए अब रिटायर कर्मचारियों की सेवाएं लेने की तैयारी कर रही है। रिटायर वीडीओ की सेवाएं समेकित पारिश्रमिक के आधार पर ली जाएगी।
आए १८ आवेदन
जिले में ग्राम विकास अधिकारियों की कमी है। इसे दूर करने के लिए पूर्व वीडीओ की सेवाएं ली जाएंगी। इसके
लिए पूर्व में 18 आवेदन पत्र आए थे। इनकी जांच के लिए लेखाधिकारी, वरिष्ठ विधि अधिकारी व सहायक प्रशासनिक अधिकारी की संयुक्त कमेटी बनाई है।
रामचंद्र बैरवा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद भीलवाड़ा
--------------
रिक्त पड़े वीडीओ पद की स्थिति
पंचायत समिति स्वीकृत कार्यरत रिक्त
आसींद 28 25 3
हुरड़ा 23 19 4
सहाड़ा 28 24 4
शाहपुरा 39 34 5
बनेड़ा 26 20 6
मांडल 25 19 6
रायपुर 22 16 6
बिजौलियां 22 15 7
करेड़ा 24 17 7
बदनौर 20 11 9
जहाजपुर ३8 28 10
मांडलगढ़ 32 18 14
सुवाणा 38 21 17
कोटड़ी 33 14 19
कुल 398 281 117

भीलवाड़ा।
तेरापंथ जैन धर्म संघ के ११वें आचार्य महाश्रमण मंगलवार को जब शहर के बीचों-बीच स्थित एक मात्र रेलवे ओवर ब्रिज पर से गुजरे तो इसका नाम आचार्य महाश्रमण सेतु हो गया। सत्रह साल पहले जब आचार्य यहां आए थे, तब यह पुल नहीं बना था। आचार्य बनने के बाद पहली बार चित्तौड़गढ़ आए आचार्य महाश्रमण के प्रवास की स्मृति को चिर स्थाई बनाए रखने के लिए नगर परिषद ने इस आरोबी का शांतिदूत आचार्य महाश्रमण सेतु नामकरण करने का निर्णय लिया। इसी के तहत मंगलवार सुबह भीलवाड़ा की ओर विहार करते हुए आचार्य महाश्रमण अपनी धवल सेना के साथ इस पुल से गुजरे तो उनकी मौजूदगी में नामकरण पट्टिका का लोकार्पण हुआ। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, आयुक्त रिंकल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम में हाथी-घोड़े और बैण्ड आकर्षण का केन्द्र रहे। विभिन्न समाजों और समुदायों के लोगों ने आचार्य का स्वागत और अभिनंदन किया। कई श्रावक उनके सामने दण्डवत भी हो गए। इससे पूर्व आचार्य महाश्रमण ने सुबह 6.30 बजे सेंती स्थित शांति भवन से भीलवाड़ा के लिए विहार किया। पूरे रास्ते के दौरान श्रद्धालुओं ने जय घोष करते वंदन अभिनंदन किया गया ।
तो पहुंच गए नेकी की दीवार के सामने
रेलवे ओवर ब्रिज से कलक्ट्रेट चौराहे की ओर आते समय रास्ते में बनी नेकी की दीवार नजर आने पर आचार्य महाश्रमण उसके सामने रूक गए। यहां पर एटीबीएफ के संस्थापक अध्यक्ष सुनील ढिलीवाल ने इस दीवार के निर्माण और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रास्ते में आचार्य ने कई श्रावकों के घर एवं दुकानों के बाहर से गुजरते समय मांगलिक प्रदान किया
एसडीएम ने की अगवानी
चित्तौडग़ढ़ से पुठोली की ओर जाते समय गंगरार उपखण्ड की सीमा में पहुंचने पर एसडीएम मुकेश कुमार मीणा एवं थाना प्रभारी शिवलाल गुर्जर ने आचार्य की अगवानी की। यहां से आचार्य पुठोली सेकेण्डरी स्कूल पहुंचे। उनका मंगलवार को यहीं प्रवास हुआ। बुधवार सुबह वे गंगरार के लिए विहार करेंगे।

भीलवाड़ा। एमडीएस विश्वविद्यालय के अधीन राजकीय महाविद्यालयों में परीक्षा फार्म शुल्क एवं हार्ड कॉपी जमा कराने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही विद्यार्थियों की रौनक नजर आने लगी है। एमडीएस से हार्ड कॉपी जमा कराने के आदेश सोमवार को देर शाम जारी होने से जिले के राजकीय महाविद्यालयों में बुधवार से को हार्ड कॉपी जमा करने की व्यवस्था प्रभावी तरीके से लागू हो सकेगी।

कोरोना संकट के बादल छंटने के साथ ही राजकीय कॉलेजों में परीक्षा फार्म शुल्क ऑन लाइन जमा होने शुरू हो गए है। अंतिम तिथि २० जुलाई है। सोमवार को ही एमडीएस ने ऑन लाइन शुल्क जमा कराने की हार्ड कॉपी मंगलवार से लेने के लिए महाविद्यालयों को निर्देशित किया था, लेकिन यह आदेश सोमवार शाम मिलने से राजकीय महाविद्यालयों में हार्ड कॉपी जमा करने की व्यवस्था मंगलवार से प्रभावी नहीं हो सकी। यहां जिला मुख्यालयों पर कॉलेज प्रशासन ने हार्ड कॉपी जमा करने के लिए विभिन्न कमेटियां गठित की है। इनमें व्याख्याताओं की भी ड्यूटी लगाई गई है। यह कमेटियां बुधवार से हार्ड कॉपी जमा करने का कार्य करेगी।

गल्र्स कॉलेज में कमेटी गठित

सेमुमा राजकीय कन्या महाविद्यालय में हार्ड कॉपी जमा कराने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई।
प्राचार्य डॉ. कैलाश चंद्र पंचोली ने बताया कि स्नातक एवं स्नाकोत्तर कक्षाओं की नियमित एवं स्वयंपाठी सभी छात्राएं बुधवार से अपने ऑनलाइन भरे गए फ ॉर्म की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में समिति सदस्यों से चेक करवाकर निर्धारित काउंटर पर जमा करवा सकेंगे। यह कार्य २३ जुलाई तक सभी कार्य दिवसों में सुबह 11बजे से 2.30 बजे तक होगा। सभी छात्राएं महाविद्यालय परिसर में कोविड़ मानक व्यवहार का पालन करें। बिना मास्क किसी भी छात्रा को महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस दौरान सुबह 11बजे से दोपहर 2बजे तक परिसर में पुरुषों का प्रवेश वर्जित होगा ।

एमएलवी में दिखी भीड़
इधर, माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को विद्यार्थियों की भीड़ दिखी। यहां हार्ड कॉपी जमा नही किए जाने से छात्र परेशान दिखे। छात्रों का कहना था कि कॉलेज खुलने का समय 9 बजे का होते हुए भी दोपहर 12 बजे तक भी फ ॉर्म जमा करवाने संबंधित तैयारी पूरी नही थी।

भीलवाड़ा। वरिष्ठ जन समाज की रीढ़ की हड्डी, शासन एवं प्रशासन के पथ प्रदर्शक है। उन्हें सामाजिक सुरक्षा के साथ ही पुलिस का संरक्षण मिलें, यह बहुत जरूरी है। थानों में यदि वे फरियाद लेकर पहुंचे तो उन्हें आदर व सम्मान मिलें तथा इनकी पीड़ा के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई हो। यह बात राजस्थान पत्रिका के पब्लिक-पुलिस संवाद कार्यक्रम में तहत सुभाषनगर थाना क्षेत्र के वरिष्ठजनों ने कही।

वरिष्ठ नागरिक मंच भवन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया ने प्रत्येक वरिष्ठ जन की बात सुनी। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि पुलिस सजग प्रहरी है और वह सदैव उनकी सुरक्षा एवं न्याय दिलाने के प्रति संकल्पित है। संवाद कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि के साथ ही रिटायर्ड आला अधिकारी भी मौजूद थे।

बीट प्रभारी करें उनकी संभाल

अधिकांश वरिष्ठ जनों का कहना था कि घर में वे पति-पत्नी अकेले ही रहते है, ऐसे में अनहोनी या हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस को गंभीरता दिखानी चाहिए। उन्हें तत्काल मदद मिलें, इसके लिए जरूरी है कि बीट व्यवस्था प्रभावी तरीके से लागू हों। बीट प्रभारी के नम्बर वरिष्ठ जनों के पास हों और वह नियमित वरिष्ठ जनों के सम्पर्क में रहे। बीट प्रभारियों के नम्बर सार्वजनिक स्थलों पर भी चस्पा किए जाने चाहिए। इस पर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया ने बताया कि बीट व्यवस्था और मजबूत कर प्रभारियों को वरिष्ठ जनों के सहयोग के प्रति पाबंद किया जाएगा।

साइबर क्राइम पर लगे अंकुश

वरिष्ठ जनों का कहना था कि साइबर क्राइम बढ़ रहा है। अपराधी झांसा देखकर उनसे लाखों तक की ठगी कर रहे हैं। ऐसे में साइबर क्राइम में पुलिस वरिष्ठ जनों को सहयोग करें । थाना प्रभारी ने कहा कि वह सावधानी बरतें। मोबाइल पर ओटीपी व अन्य जानकारी किसी अन्य से शेयर नहीं करें। ठगी की सूचना तुरंत संबधित पुलिस को दें।

बैंक हड़प रहे जमा पूंजी

वरिष्ठ जनों की पीड़ा थी कि जीवन भर की कमाई एवं पेंशन राशि का निवेश वे अपने परिवार के लिए बैंकों में करते है, लेकिन कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की और उनकी जमा पूंजी हड़प ली। पुलिस थानों में रिपोर्ट के बावजूद कथित बैंक संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही और ना ही उनकी जमा पूंजी मिल रही। सुभाषनगर थाने के लीगल सेल के महावीर शर्मा ने सभी को आगाह कि वे पूंजी का निवेश करने से पहले जानकारी करें कि यह बैंक रिजर्व बैंक से पंजीकृत हंै या नहीं। अपंजीकृत बैंक में उन्हें खाते खुलवा कर पैसे नहीं जमा करने चाहिए।
स्मैकेची कर रहे चोरी

क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रही है। खासकर घरों के बाहर से टंकी के लोहे के ढक्कन, पानी के मीटर, नल की टोटी के साथ ही अन्य छोटे मोटे सामान चोरी हो रहे है। घरों के बाहर खड़ई कारों में भी तोडफ़ोड़ हो रही। सूने मकानों में चोरी की घटनाएं भी हुई है। इसकी रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थलों व प्रमुख मार्गों पर सीसी कैमरें लगाए जाने चाहिए। इस पर थाना प्रभारी कसौटिया ने कहा कि थाना क्षेत्र में रात के साथ ही दिन में भी गश्त की जा रही है। स्मैकचियों की धरपकड़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संदिग्ध लोगों के नजर आने पर तुरन्त बीट प्रभारी या थाना पुलिस को सूचना दें।
थानों में खुले हेल्प लाइन

वरिष्ठ जनों ने बुर्जुगों के लिए थाने में हेल्प लाइन स्थापित करने, सीएलजी व शांति समिति की बैठकों में वरिष्ठ जनों को बुलाने, आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाने, थाना पुलिस के सहयोग से पौधें व ट्री गार्ड वितरण करने की मांग भी उठाई। उन्होंने शहर में बंद यातायात संकेतकों को सुधारने, मजदूर चौराहा, मंडी चौराहा व श्रीगेस्ट हाउस चौराहा से एसबीआई बैंक के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने का मुद्दा भी उठाया।
इन्होंने रखी अपनी बात

संवाद में शंकर लाल सोमाणी, मदनलाल खटोड़, रजनीकांत आचार्य, बीएल माहेश्वरी, ओमप्रकाश हींगड़, कृष्ण गोपाल सोमानी, कमलेश जाजू, गोविन्द प्रसाद लढ़ा, शंकर लाल छीपा, रामेश्वर लाल काबरा, महेश कुमार खण्डेलवाल, उमेश चन्द्र शर्मा, रामप्रकाश पोरवाल, बृजमोहन पारीक, रूपलाल हींगड, सत्यनारायण भट्ट, ओमप्रकाश शर्मा, अक्षय कोठारी, राधेश्याम अग्रवाल आदि ने अपनी बात और समस्याएं रखी।

भीलवाड़ा.
तेरापंथ जैन धर्मसंघ के 260 साल के इतिहास में भीलवाड़ा में पहली बार कोई आचार्य चातुर्मास करेंगे। धर्मसंघ के ११वें आचार्य महाश्रमण गुरूवार सुबह चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार से विहार कर भीलवाड़ा जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे। वे गुरूवार को हमीरगढ़ में रूकेंगे।
इससे पूर्व बुधवार को वे पुठोली से विहार कर गंगरार पहुंचे। करीब १३ किलोमीटर की उनकी पदयात्रा के दौरान जगह-जगह श्रावकों ने दण्डवत और नतमस्तक होकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान आजोलिया का खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में कई श्रमिकों ने उनके समक्ष नशा नहीं करने का संकल्प लिया और बीड़ी सिंगरेट के पैकेट उनके चरणों में रख दिए। इस दौरान उनके साथ चल रहे धवल सेना के एक संत ने सभी को नशा नहीं करने कीशपथ भी दिलाई। इस दौरान आजोलिया का खेड़ा मार्बल संस्थान के अध्यक्ष अरविन्द ढिलीवाल, कांग्रेस के महामंत्री प्रमोद सिसोदिया मौजूद रहे। हिन्दुस्तान जिंक के बाहर चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ इंटक एवं जिला मेटल माइंस मजदूर संघ इंटक की ओर से उनका स्वागत किया। आचार्य के गंगरार पहुंचने पर बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान विश्राम कुटीर के पास अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से महासभा के प्रांतीय मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उनका अभिनन्दन किया। आचार्य गंगरार के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रवास के लिए पहुंचे।
सुख का स्रोत स्वयं के हाथों में
गंगरार विद्यालय में वर्चुअल प्रवचन में आचार्य महाश्रमण ने कहा कि इस संसार में सभी प्राणी दुख से डरते हैं। दुख को कोई भी नहीं चाहता, हर व्यक्ति दुख से भय खाता है। पर यह दुख उत्पन्न क्यों होता है, इस पर ध्यान देना चाहिए। व्यक्ति अपने स्वयं के प्रमाद के कारण दुखों को उत्पन्न करता है और स्वयं अपने दु:ख का कारण बनता है। अप्रमाद के द्वारा व्यक्ति दुख के भय से बच सकता है। हम स्वयं का निग्रह करें। स्वयं पर नियंत्रण करेंगे तो दुख अपने आप कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सुख का स्रोत हमारे खुद के हाथों में है। जब हम स्वयं शांत रहें, सहिष्णु रहे तो दूसरे क्या कर सकते हैं। इस अवसर पर बहिर्विहार से समागत साध्वी वृंद ने भी अपनी भावाभिव्यक्ति दी। साध्वी कमलप्रभा, साध्वी श्री उर्मिलाकुमारी, साध्वी शुभप्रभा, साध्वी सम्पूर्णयशा, साध्वी विवेकश्री ने अपने विचार रखे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.