>>: Digest for July 15, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

अलवर. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से जारी राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2018 के परिणाम में रवि कुमार गोयल ने अलवर जिले का नाम चमकाया है। उन्होंने प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। 31 वर्षीय रवि फ़िलहाल भिवाड़ी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) में सीनियर अकाउंट अफसर के पद पर कार्यरत हैं। रवि का यह तीसरा प्रयास था। इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2013 में 870वां और 2016 में 95वां स्थान हासिल किया था। तब उन्हें राजस्थान अकाउंट सर्विस आवंटित हुआ था। पत्रिका से बातचीत में रवि ने बताया कि वे तीसरे प्रयास में लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित रहे। पिछली गलतियों को सुधारते हुए उन्होंने सेलेक्टिव पढाई की। करंट अफेयर्स पर मजबूत पकड़ रही। उत्तर लेखन का काफी प्रयास किया।

आरएएस से पहले भी कई परीक्षाओं में अव्वल

रवि कुमार गोयल आरएएस से पूर्व भी कई परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुके हैं। उन्होंने गेट, एसआरफ, जेआरएफ, यूजीसी नेट परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं। इसके आलावा पीएचडी भी कर चुके हैं। बायोटेक में एमएससी कर चुके हैं। रवि के पिता हरि प्रसाद गोयल व्यवसायी और माता संतोष गोयल गृहणी हैं। रवि मूल रूप से लक्ष्मणगढ़ के मौजपुर गांव से हैं। उनका परिवार अलवर शहर के स्कीम नंबर दो में रह रहा है। रवि के दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है। उनकी सफलता के बाद परिवार में हर्ष का माहौल है। उनके परिणाम की खबर सुनते ही बधाइयों और शुभकामनाओं के सन्देश आने लगे।

आमजन के कार्य करना प्राथमिकता

रवि ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा में आने के बाद आमजन के कार्य करना प्राथमिकता रहेगी। सरकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से कहा कि नियमित पढाई करें। असफलताओं से ना घबराएं। लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर मेहनत करते रहें।

अलवर. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित श्योलालपुरा मोहल्ले में मंगलवार को छोटे भाई से झगड़ा होने पर एक 13 वर्षीय बालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्रवाई करा शव परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली थाने के एएसआई मदनलाल ने बताया कि शहर के कोली मोहल्ला श्योलालपुरा निवासी खेमचंद कोली और उसकी पत्नी मंगलवार सुबह काम पर गए हुए थे। पीछे घर में उसकी दो बेटी और एक बेटा थे। सुबह करीब 11 बजे उसकी दसवीं कक्षा में पढऩे वाली 13 वर्षीय मझली बेटी रूपाली कुर्सी पर बैठकर खाना खा रही थी। तभी 9 वर्षीय उसके छोटे भाई ने कुर्सी पर लात मार दी। इसी बात को लेकर दोनों बहन-भाई के बीच झगड़ा हो गया। रूपाली ने अपने छोटे भाई को पीट दिया। वह पिटाई से डर से भाग गया। इसके बाद रूपाली ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बड़ी बहन बाहर बर्तन साफ कर रही थी

घटना के दौरान रूपाली की बड़ी बहन बाहर बर्तन साफ कर रही थी। बर्तन साफ कर जब वह आई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर उसके कूलर को खिसकाकर खिडक़ी में से देखा तो रूपाली फंदे से लटकी हुई थी। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और दरवाजा तोडकऱ देखा तो रूपाली का शव फंदे से लटका हुआ था।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस विकास सांगवान और कोतवाल राजेश शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इससे पहले परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया था। पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाया।

माता-पिता दोनों मजदूरी पर गए थे

पुलिस ने बताया कि मृतका रूपाली का पिता खेमचंद केडलगंज में आढ़तिया के यहां तुलाई का काम करता है तथा उसकी मां घरों में काम करती है। घटना के दौरान माता-पिता दोनों ही घर पर नहीं थे। वह अपने अपने काम पर गए हुए थे।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बेटी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सुनते ही माता-पिता दोनों तुरंत घर पहुंचे। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

अलवर. जिले में मंगलवार को कई क्षेत्रों में बरसात आई जिससे मौसम में परिवर्तन नजर आया। मंगलवार को दिन भर तापमान में कमी से मौसम सुहावना हो गया। इस दिन अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री रहा। मंगलवार शाम को अलवर शहर में बादल छाए और शाम को शहर में बूंदाबांदी तथा कटी घाटी से सिलीसेढ़ तक बारिश हुई। वहीं जिले के कई अन्य क्षेत्रों में भी बारिश हुई। खैरथल में एक घंटे बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली। अब भी जिले में झमाझम बारिश का इंतजार है।

मंगलवार को कोटकासिम में 18, नीमराणा में 9, सोड़ावास में 10 तथा सीलिसेढ़ में एक मिमी बरसात हुई। अलवर शहर में इस दिन 82 प्रतिशत बादल छाए रहे और आद्र्रता 72 प्रतिशत रही। इस दिन 9 से 11 किमी प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चली जिससे वातावरण में गर्मी नहीं रही।

मानसून की बरसात जम नहीं रही-

अलवर जिले में मानसून की बरसात तो आ रही है लेकिन जम नहीं रही। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून प्रदेश में दस्तक दे चुका है। प्रदेश के सभी जिलों में बरसात हो रही है लेकिन अलवर में इसका प्रभाव कम रहा है। बुधवार और गुरुवार को अलवर में भारी बरसात हो सकती है और बिजली गिरने की आशंका है, जिसमें सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है।

अलवर. कोरोना के नए वैरिएंट चिंता बढ़ा रहे हैं। बीकानेर में डेल्टा वैरिएंट मिलने के बाद अलवर जिले में कप्पा वैरिएंट के चार केस मिले हैं। अब कुछ और सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे।

जिले में सोमवार को कोरोना का ग्राफ शून्य पर पहुंचने के बाद मंगलवार को फिर से 6 नए मरीज मिले। चिकित्सा विभाग की ओर से कराई गई 6 हजार 901 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 6 कोरोना संक्रमित सामने आए। वहीं, 14 पुराने संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी मीना ने बताया कि मंगलवार को अलवर जिले में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिनमें से मुण्डावर में 2, किशनगढ़बास में 2, लक्ष्मणगढ़ में 1 और कोटकासिम में 1 संक्रमित मरीज सामने आए।

उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में अब तक 59 हजार 677 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 381 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 59 हजार 212 लोग ठीक हो चुके हैं।

अब ऑक्सीजन सपोर्ट और वेंटीलेटर पर 3-3 मरीज

जिले में मंगलवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज ही अस्पताल में भर्ती रहे। इनमें से 3 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर तथा 3 मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा हुआ है। 1 मरीज आइसोलेशन बेड पर भर्ती है। वहीं, 151 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। रविवार को जिले में 158 कुल एक्टिव केस रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.