>>: Digest for July 20, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में सोमवार को गर्भवती महिलाओं को शहर में केवल एमबी हॉस्पिटल और भूपालपुरा में टीके लगाए जाएंगे। एमबी में इसके लिए अलग से पूरी व्यवस्था की गई है। हालांकि अन्य 14 जगह शिविरों में कहीं भी गर्भवती को सोमवार को टीके नहीं लगेंगे ताकि संक्रमण की स्थिति नहीं बने। शहर में जहां 14 जगह शिविर लग रहे हैं, वहां 18 से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगेंगे। गांव में भी जिन साइटस पर कोविड का रू टीन टीकाकरण होगा, वहां गर्भवतियों को टीके नहीं लगाए जाएंगे।

-----------
एमबी हॉस्पिटल में ये रहेगी व्यवस्था

प्रभारी डॉ. कीर्तिसिंह ने बताया कि एमबी हॉस्पिटल में गर्भवतियों के लिए आम टीकाकरण से पूरी अलग ही व्यवस्था की गई है, उनका प्रवेश द्वार ही अलग हैं। यहां पर प्रतिदिन 100 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गभवतियों के बैठने की व्यवस्था व ऑब्जरवेशन रूम भी अलग से रखा गया है। साथ ही जनाना हॉस्पिटल में संदेश दिया गया है कि जांच करवाने आने वाली गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की जानकारी देकर टीका लगवाने की सलाह दी जाए ताकि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रह सके।
------

भूपालपुरा में ये रहेगी व्यवस्था
आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि भूपालपुरा में अन्य कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया है। यहां पर नियमित रूप से सोमवार से शुक्रवार तक टीके लगाए जाएंगे।

डॉ. आदित्य ने बताया कि सोमवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सेटेलाइट से. 6 हिरण मगरी और जिला अस्पताल अम्बामाता में केवल 1 डोज ही ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वालों को लगाई जाएगी, सैकंड डोज नहीं लगाई जाएगी।
-----

यहां लगेंगे टीके
1. यूपीएचसी माछला मगरा - केवल सैकंड डोज

2. सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल- केवल सैकंड डोज
3. यूपीएचसी पुलिस लाइन- केवल सैकंड डोज

4.यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड- केवल सैकंड डोज
5. यूपीएचसी जगदीश चौक -केवल सैकंड डोज

6. यूपीएचसी भुवाणा - केवल सैकंड डोज
7.यूपीएचसी चित्रकूट नगर- केवल सैकंड डोज

8. यूपीएचसी धानमण्डी-केवल सैकंड डोज
9. यूपीएचसी मादड़ी- केवल सैकंड डोज

10-आरएनटी मेडिकल कॉलेज- केवल फस्र्ट डोज
11- सेटेलाइट से. 6 हिरण मगरी- केवल फस्र्ट डोज

12. जिला अस्पताल अम्बामाता- केवल फस्र्ट डोज
13.आशीष वाटिका से.13- केवल फस्र्ट डोज

14. एकलव्य कॉलोनी मल्लातलाई-केवल फस्र्ट डोज
आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सेटेलाइट से. 6 हिरण मगरी और जिला अस्पताल अम्बामाता के अतिरिक्त सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीनेशन किया जाएगा।

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में रविवार को गिर्वा ब्लॉक में छुट्टी के दिन 141 गर्भवतियों को टीके लगाए गए। इसके साथ ही कुल मिलाकर एक ही दिन में 6 हजार टीके लगाए गए। शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 2086 टीके लगाए गए। आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि बडग़ांव दूसरे नम्बर पर रहा, यहां 1010 टीके लगाए गए।

-----

ऐसे लगे टीके

ब्लॉक-टीके

बडग़ांव- 1010
भींडर- 677

गिर्वा- 953
गोगुन्दा- 280

झाड़ोल- 270
खेरवाड़ा- 0

कोटड़ा- 473
लसाडिय़ा- 39

मावली- 0
ऋषभदेव- 0

सलूम्बर- 181
सराड़ा- 31

उदयपुर शहर- 2086
कुल टीकाकरण- 6000

--------------
- स्व खेमराज कटारा मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से पानेरियो की मादड़ी फ तेहबाग में ट्रस्ट अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ. विवेक कटारा द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। कटारा ने बताया शिविर में 800 लोगो को कोविशील्ड के टीके लगाए गए। गिर्वा प्रधान व स्मार्ट सिटी निदेशक सज्जन कटारा द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में बद्रीलाल मेनारिया, नंदलाल मेनारिया, रमेश मेनारिया सहित कई लोग मौजूद थे।

- इंडियन स्काउट गाइड एंड फैलोशिप, उदयपुर जिला इकाई एवं केशव पार्क बी ब्लॉक विकास समिति के संयुक्त सौजन्य से केशव पार्क बी ब्लॉक में कोविड वैक्सीनेशन कैंप में 255 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीनेशन किया गया। इस अवसर पर बी ब्लॉक विकास समिति सेक्टर 14 के सचिव चैन सिंह सोलंकी, कैलाश हँसवाल, कमलेश जैन सहित कई लोग मौजूद थे।
- फील्ड क्लब में 307 जनों को टीके लगाए गए। क्लब सचिव डॉ. अनुज शर्मा ने बताया कि सुबह से चले शिविर में पहली व दूसरी डोज लगाई गई। कोविड प्रॉटोकॉल के तहत वहां पर क्लब के सदस्य व परिवारजनों के वैक्सीन लगवाई गई। इस दौरान क्लब के उपाध्यक्ष मनवीर सिंह कृष्णावत, कार्यकारी सदस्य गौरव सिंघवी मौजूद थे।

उदयपुर. मानसून ने प्रदेश और मेवाड़ में 18 जून को दस्तक दी थी और आज 18 जुलाई को पूरा एक माह हो चुका है। इस बीच मानसून के तीन दौर खंड वर्षा में ही बीते हैं। उदयपुर में कुछ दिनों के अंतराल में हल्की से मध्यम बारिश होती रही है। वहीं, अब 22 जुलाई से मानसून का चौथा दौर सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। इधर, आषाढ़ माह समाप्ति की ओर से है। 25 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो जाएगी। अब देखना है कि आषाढ़ की आस पूरी होगी या फिर सावन बारिश की झड़ी की सौगात देगा।

उमस व गर्मी ने किया परेशान

उदयपुर में शनिवार का दिन भी उमस व गर्मी में ही बीत गया। आसमान में बादल छितराए रहे, लेकिन पूरे दिन में कहीं भी बारिश नहीं हुई। तापमान की बात करें तो तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। रात का तापमान 27 डिग्री तक पहुंच चुका है तो दिन का 35 से 36 डिग्री पर बना हुआ है। शनिवार का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री से. दर्ज किया गया।

बंदर का आतंक

Monday 19 July 2021 12:55 PM UTC+00

गोगुंदा. (उदयपुर).क्षेत्र के जसवंतगढ़ में लाल मुंह के बंदर के छोटे बच्चों पर हमला करने से ग्रामीण परेशान हैं। शनिवार को बंदर ने एक किशोर पर हमला कर घायल कर दिया। इससे पहले भी दर्जनों बच्चे व ग्रामीण इसके हमले का शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर इसे पकडने के लिए प्रशासन व वन विभाग की टीम व टे्रंक्युलाइजर के लिए टीम बुलाई। यही नहीं सेंचुरी से एक बंदरियां को भी बुलाया, लेकिन सभी प्रयास बेकार साबित हुए।
जसवंतगढ़ के ब्रह्मपुरी, जोशियो की भागल, मेहता की भागल के ग्रामीण बंदर से परेशान है। बंदर घरों की छतों पर बैठे बच्चों व बाहर घूम रहे ग्रामीणों पर हमला कर उन्हे घायल कर देता है। दर्जनों बच्चों पर बंदर हमला कर चुका है। शनिवार को लव पुत्र राधाकिशन जोशी (12) पर बंदर ने हमला कर हाथ पर काट लिया। ग्रामीणों ने बंदर की शिकायत जिला स्तर के अधिकारियों तक हो चुकी है। वही पकडने वाली निजी टीम पर हजारों रुपए खर्च हो चुके हैं।
इनका कहना है
& हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। प्रशासन के अवगत करवाने पर बंदर को पकडऩे के लिए निजी स्पेशल टीम भी बुलाई, पिंजरा भी लगाया। टीम के सदस्य कई दिनों तक गांव में बंदर को पकडऩे का प्रयास किया। सेंचुरी से बंदरिया को भी लाया गया। साथ में टे्रंक्युलाइजिंग की टीम भी रही, लेकिन सारे प्रयास के बाद भी बंदर पकड़ में नहीं आ रहा है।
सचिन शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी, गोगुंदा

सलूंबर. (उदयपुर). थाना क्षेत्र के खेराड गांव के निकट 6 माह पूर्व ट्रक से 5 लाख का सामान चोरी करने तथा प्रेमिका के चक्कर में चोरी के आरोपियों से समझौता कर मालिक एवं पुलिस को गुमराह करने के मामले में चालक समेत 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
खेराड गांव के निकट 5 दिसंबर को सुबह करीब 4:30 बजे ट्रांसपोर्ट का ट्रक ढाबे पर खड़ा करके ट्रक चालक अपनी प्रेमिका से मिलने गया तथा पीछे से कुछ लोगों ने मिलकर ट्रक में रखा ट्रांसपोर्ट का कीमती सामान चोरी कर लिया। ट्रक चालक प्रेमिका से मिलने के बाद पुन: ट्रक पर पहुंचा तो खड़े ट्रक के त्रिपाल को हटाकर ट्रक में रखा अलग-अलग व्यापारियों के जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान के 3 कार्टून, ऑयल की 3 बाल्टी, हार्डवेयर का सामान, कंगन स्टोर के कार्टून, पुस्तक भंडार फर्नीचर की चेयर, एक एसी, बरतन स्टोर का सामान एवं कंस्ट्रक्शन के कुछ सामान के कार्टून समेत करीब पांच लाख रुपए का माल चोरी हो गया। चालक को मौके पर ही चोरी के आरोपी का पता चल गया लेकिन प्रेमिका का राज ना खुल जाए उसको लेकर चोरी के आरोपियों के साथ ट्रक चालक ने समझौता कर घटनास्थल एवं लूट की नई कहानी बनाकर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक को सूचना दी।
जिस पर ट्रांसपोर्ट मालिक राजेंद्र सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह राजपूत निवासी गोपीनाथ का गड़ा थाना गढ़ी बांसवाड़ा ने सलूंबर थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने चालाक से पूछताछ की लेकिन ट्रक चालक ने अपने स्वयं का फोन लूट में चले जाने एवं अलग अलग कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने लगातार अनुसंधान करते हुए ट्रक चालक के फोन की लोकेशन एवं आईएमआई नंबर पर अनुसंधान करते हुए पता लगाया कि ट्रक चालक का पुत्र फोन का संचालन करता है।
जिस पर पुलिस ने ट्रक चालक से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने एवं अन्य सबूतों के आधार पर अपनी गिरफ्त में लिया। जिस पर ट्रक चालक ने पूरी घटनाक्रम का राज खोल दिया। थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा एवं गठित दल ने ट्रक चालक मोतीलाल पुत्र देव मीणा निवासी बोवस थाना जावर माइंस, देवीलाल पुत्र हीरा मीणा देवीलाल पुत्र खेमराज मीणा राजू पुत्र हीरालाल मीणा प्रेमा पुत्र पूजा मीणा भेरूलाल पुत्र केसा मीणा निवासी चाटपुर थाना सराडा को गिरफ्तार किया गया। टीम में थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा, हेड कांस्टेबल जुलेदार खा, कृष्ण प्रताप सिंह, गोपाल कृष्ण, पुष्कर कुमार एवं चालक वीरेंद्र सिंह मौजूद थे।

उदयपुर. जयसमंद झील की पाल पर स्थित आरटीडीसी होटल में स्वीविंग पुल बनाने को लेकर खुदाई के मामले में आरटीडीसी तो मौन ही था क्योंकि इस कार्य के आदेश-निर्देश सब जयपुर से होते है यहां वालों को कुछ पता नहीं था। अब जयपुर वाले तो होटल जिसे दी उसे देकर भूल गए और यहां झील के पास ताबड़तोड़ खुदाई कर दी गई। इधर जल संसाधन विभाग ने साफ कहा कि वहां रिनोवेश कर सकते है लेकिन खुदाई नहीं। दूसरी तरफ सबसे बड़ी बात यह है कि जो नोटिस वहां चस्पा किया उसको ही फाड़ दिया गया।

आरटीडीसी ने अब एईएन लगा जिम्मेदारी तय की
आरटीडीसी ने होटल में रिनोवेशन के कार्य पर निगरानी रखने को लेकर किसी को जिम्मेदारी नहीं दी जिसकी वजह से वहां पर निर्माण व खुदाई मनमर्जी से ही हुई जैसा ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने विरोध में कहा था। इस बीच जब माहौल बिगड़ा तो आरटीडीसी ने एईएन मनोज चौधरी को जिम्मेदारी दी कि अब वहां उनकी निगरानी में कार्य होगा। इस बारे में आरटीडीसी उदयपुर के जनरल मैनेजर सुनील माथुर से जब पत्रिका ने पूछा तो बोले कि यह सारा कार्य जयपुर मुख्यालय से हो रहा है उनको नहीं पता जबकि स्थानीय दूसरे विभाग नोटिस की प्रति होटल कजरी के मैनेजर को दे रहे है।

नोटिस में साफ लिखा कि पाल पर कम्प्रेशर लगा खुदाई कर रहे
इधर, जल संसाधन खंड सलूंबर के अधिशाषी अभियंता ने होटल में निर्माण पर उदयपुर के रामसिंह जी की बाड़ी निवासी सनील सुहालका को नोटिस दिया। इसमें कहा कि 6 जुलाई को बांध की सुरक्षा के मद्देनजर स्वीमिंग पूल के निर्माण का कार्य स्थगित रखने को कहा लेकिन मौका रिपोर्ट के अनुसार वहां पाल पर कम्प्रेशर लगाकर खुदाई का कार्य किया जा रहा है। जब उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व पुलिस चौकी की टीम निरीक्षण करने गई तो होटल पर ताला लगा पाया। नोटिस में फिर कहा कि वहां पर सिर्फ रिनोवेशन कार्य की अनुमति प्राप्त है, ऐसे में किसी भी प्रकार का खुदाई कार्य नहीं किया जाए।

ऐसे चलती रही वहां नियम विपरीत गतिविधियां

- 9 जुलाई को जयसमंद में आरटीडीसी होटल संचालक की ओर से किए गए निर्माण को वन विभाग ने नियम विपरीत होने पर ध्वस्त कर दिया। तर्क दिया गया कि नियमों के अनुसार जयसमंद झील की पाल पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य व खुदाई करना मना है। उसके बावजूद बांध की पाल के पास तोडफ़ोड़ करते हुए निर्माण किया गया।
- 17 जुलाई को होटल में ग्रामीणों की माने तो ट्रैक्टर से ड्रील मशीन लगाकर पाल से सटकर खुदाई की जा रही थी। इसका जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया था। टै्रक्टर जब्त किया गया और सरकार की तरफ से नोटिस चस्पा किया।
- 18 जुलाई को जिस स्थान पर नोटिस चस्पा किया गया था उसको ही फाड़ दिया गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.