समारोह में करदाताओं का किया सम्मान
'आजादी का अमृत महोत्सव'
बूंदी. भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देशभर में मनाए जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत शनिवार को यहां आयकर कार्यालय में समारोह हुआ।
समारोह में करदाताओं एवं आयकर परिवार का सम्मान किया गया। आयकर दाता डॉ. मोहन सोनी को शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्र की वृद्धि और विकास में कर और आयकर विभाग का योगदान विषय पर परिचर्चा की गई।
डॉ. सोनी विगत 45 से अधिक वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं शहरी एवं ग्रामीण जनों को प्रदान करते आ रहे हैं। इस मौके पर आयकर अधिकारी रामवतार गुप्ता, आयकर निरीक्षक गिरिराज सैनी, रमेश राठौर, संजय सिंह, मुकेश माहेश्वरी, भुवनमोहन मालव, सुधांशु सिंह आदि मौजूद थे।
प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए बनाए 61 केंद्र, 9609 परीक्षार्थियों का पंजीयन
बूंदी. प्री-डीएलएड परीक्षा &1 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर ने बताया कि जिले के 61 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 9609 परीक्षार्थियों ने पंजीयन करवाया है। प्री-डीएलएड परीक्षा-2021 के लिए नोडल अधिकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व सह नोडल अधिकारी डाइट प्रधानाचार्य होंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 29 से &1 अगस्त तक कार्यालय समय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। जिसके प्रभारी अजय जैन 9414745&52 को बनाया गया है। परीक्षा की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए जिले के 1& प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं, जो परीक्षा सामग्री को परीक्षा केन्द्रों पर लाने व ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार कराई जाएगी। रा'य स्तर से पर्यवेक्षण, निरीक्षण एवं नियंत्रण के लिए पर्यवेक्षण दल जिले के लिए गठित किया है। जिसके प्रभारी सीताराम शर्मा होंगे।