>>: Digest for August 10, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

पाली। श्रावण के तीसरे सोमवार को जिले के शिवालयों में हर-हर महादेव गूंजा। शिव भक्तों ने महादेव पर जल, दूध, पंचामृत, ईक्षु रस आदि की धारा बहाकर खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखकर महादेव को रिझाने का जतन किया।

शिवालयों में लगी कतारें
शहर के हृदय स्थल पर विराजमान सोमनाथ महादेव मंदिर में शिव परिवार के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी। इसके अलावा लाखोटिया महादेव, मंडलेश्वर, निहालेश्वर, रुद्राक्ष महादेव, नंदेश्वर, ओमकारेश्वर, पातालेश्वर, नृसिंह भगवान मंदिर में विराजमान महादेव, टैगोर नगर स्थित शिवालय, नया गांव शिव मंदिर, बापू नगर स्थित शिव मंदिर, निहालेश्वर महादेव, बड़लेश्वर महादेव आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का पूजन किया।

अरावली की वादियों में गूंजा हर-हर महादेव
सादड़ी। पाली व राजसमंद जिले की सयुक्त सीमा की वादियों में विद्यमान बाबा परशुराम महादेव तीर्थ पर सावन के तीसरे सोमवार को बाबा परशुराम के दर्शनार्थ अरावली पर्वतमाला के पगडंडी मार्ग में श्रद्धालुओं की कतारें देखने को मिली। परशुराम के भरे मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

पाली/बाबरा। जिले के रास थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ पंचायत क्षेत्र के सोडपुरा स्थित रपट में डूबने से सोमवार को दो मासूम बालकों की मौत हो गई। दो बच्चों की मौत के बाद सोडपुरा गांव में गमगीन माहौल हो गया। सूचना पर बाबरा चौकी से एएसआइ भागचंद शर्मा, आरक्षी महेशचंद, आरक्षी भूपेन्द्रसिंह, आरक्षी प्रकाशचंद मय जाब्ते के साथ पटवारी गजराज मेघवंशी भी मौके पर पहुंचे।

बाबरा चौकी से एएसआइ भागचंद शर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ पंचायत के सोडपुरा निवासी शैलेन्द्रसिंह (8) पुत्र पुष्पेन्द्रसिंह रावत व पटानपुरा मोहरा हाल सोडपुरा निवासी जयसिंह (11) पुत्र गोपालसिंह बकरियां चराने के लिए सुबह घरसे निकले थे। दोपहर में प्यास लगने पर पानी पीने के लिए पास में तिकलिया रपट पर पहुंचे। जहां दोनों के पांव फिसलने से पानी में डूब गए। परिजनों व ग्रामीणों ने दोनो को बाहर निकालकर उन्हें ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनो बालकों को मृत घोषित कर दिया। शव पंचनामे पर परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

दोनों मासूम डूबे तो तीसरे मासूम ने भागकर ग्रामीणों को दी जानकारी
एएसआइ भागचंद शर्मा ने बताया कि सोडपुरा निवासी शैलेन्द्रसिंह (8) व उसका भाई मानवेन्द्रसिंह तथा पठानपुरा मोहरा हाल सोडपुरा निवासी जयसिंह (11) तीनों जने बकरियां चराने घर से निकले थे। दोपहर में प्यास लगने से रपट के पास गए थे। वहां पांव फिसलने से शैलेन्द्रसिंह (8) व जयसिंह (11) को पानी में डूबते देख शैलेन्द्रसिंह का भाई मानवेन्द्रसिंह तुरंत दौडकऱ घर जाकर घटनाक्रम परिजनों व ग्रामीणों को बताया। इस पर वे मौके पर पहुंचे।

जयसिंह के पिता विदेश में, नाना के पास रहता था
पठानपुरा मोहरा निवासी जयसिंह (11) के पिता गोपालसिंह काम के लिए विदेश में रहते है। पिता विदेश में रहने से जयसिंह अपने ननिहाल सोडपुरा में नाना बन्नासिंह के पास ही रह रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि नाना के पास रहकर जयसिंह 5 वीं कक्षा में क्रमोन्नत हुआ है। जबकि सोडपुरा निवासी शैलेन्द्रसिंह 4 वीं कक्षा में क्रमोन्नत हुआ है। शिक्षकों ने बताया कि दोनो ही बालक मृदुभाषी होने के साथ पढऩे में होशियार थे।

छह दिन पहले डूबे थे चार मासूम
गत चार अगस्त को रास तालाब में डूबने से रास निवासी 10 वर्षीय आसिफ पुत्र सलाम तेली, सेवरिया दरवाजा रास निवासी 10 वर्षीय जगदीश पुत्र भंवरूराम मेघवाल, उसका छोटा भाई 8 वर्षीय अजय पुत्र भंवरूराम मेघवाल व रास निवासी 12 वर्षीय अजान पुत्र फरमान खान की मौत हो गई थी। घटना के बाद संभागीय आयुक्त मौके पर पहुंचे थे और गांव में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तालाब की तारबंदी के आदेश दिए थे। अब यह घटना हो गई।

पाली/बर मारवाड। रायपुर थाना क्षेत्र के गांव धूलकोट में खेड़ा रोड पर मार्च में सूने मकान में चोरी कर चांदी के जेवरात व नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को मुख्य चोर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
रायपुर थाना अधिकारी मनोज राणा ने बताया मार्च में धूलकोट गांव में भंवरलाल सीरवी के यहां सूने मकान में घुसकर चोरी करने के मामले में मुख्य सरगना मुकेश पुत्र भीकाराम नायक निवासी बिराटिया कलांए प्रदीप पुत्र सोहनलाल नायक निवासी बिराटिया कलां व रवि पुत्र सुखराम नायक निवासी गिरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से चोरी के जेवरात बरामदगी करने का प्रयास कर रही है।

मुख्य सरगना मुकेश के खिलाफ कई थानों में है मामले दर्ज
चोरी के मुख्य सरगना मुकेश नायक के खिलाफ अलग.अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज है। क्षेत्र में अन्य चोरियों के बारे में भी गिरोह से पूछताछ जारी है। यह आरोपी शातिर है। पुलिस उससे व उसके साथियों से माल बरामद के बारे में पूछताछ कर रही है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.