>>: Digest for August 19, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा, किया प्रदर्शन
सहायक अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापन
नोताड़ा. कस्बे में पन्द्रह दिन से विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा को लेकर मंगलवार को भाजपा लाखेरी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रामसिंह चौधरी के नेतृत्व में करीब दो दर्जन लोगों ने 33 केवी ग्रिड पर पहुंचकर आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। इसके बाद सहायक अभियंता के नाम ग्रिड पर तैनात कर्मचारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 3 अगस्त को आई तेज बारिश के बाद से ही गड़बड़ा रही है। इस फीडर पर 33 केवी की लाइन लाखेरी से मेज नदी पार करके आ रही है, जो नदी में उफान आने के बाद डूब जाती है और क्षेत्र के दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है। इस बार भी मेज नदी में आए उफान के कारण लाइन डूब गई थी और दोनों छोर के खंभे टूटे हुए हैं, जो दस दिन गुजरने के बाद अभी तक ठीक नहीं हुए हैं। फिलहाल नोताड़ा जीएसएस पर पापड़ी ग्रिड से 11 केवी लाइन जोड़ रखी है। इस फीडर से जुड़े गांवों में बार बार ट्रीपिंग हो रही है। वहीं वोल्टेज कम आने से रात को पंखे-कूलर भी ठीक से नहीं चल पा रहे। ग्रामीणों ने पापड़ी मेज नदी पार करने वाली लाइन के दोनों छोर पर मजबूत ऊंचाई वाले टावर लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान वार्ड पंच नरेश सेन, भाजपा युवा नेता अजय हर्षल, मनोज साहू, युवराज राठौर, ज्ञानसिंह मीणा, अखिलेश मीणा, मुकेश बैरागी, गोलू मीणा, गिरिराज गोचर आदि मौजूद रहे।
इनका कहना है
मेज नदी के दोनों ओर पोल वापस लगवाने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही 33 केवी से विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। जिससे बार-बार ट्रीपिंग से राहत मिलेगी। बड़े टावर मिलते ही जल्द लगा दिए जाएंगे।
अजय सोनी, सहायक अभियंता, लाखेरी

मांगों को लेकर पार्षद धरने पर बैठे
नैनवां. भाजपा पार्षदों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ मंगलवार से उपखंड अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। पार्षदों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर नगरपालिका द्वारा कराए कार्यों में अनियमितता होने का आरोप लगाकर समिति का गठन कर जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में 25 वार्डों में लगाए नलकूपों की जांच कराने, रोड फ्लड लाइट खरीद की जांच कराने, टोडापोल मुक्तिधाम के चारदीवारी निर्माण कार्य की जांच कराने सहित अन्य मांगे रखी। धरने पर पार्षद प्रमोद जैन, रजनीश शर्मा, दिलखुश पोटर, राजूलाल चौधरी, कपिल जैन, रामबाबू वर्मा, उम्मेद नागर बैठे।

 

 

घटिया निर्माण की शिकायत, पार्षद ने रुकवाया काम
लाखेरी. कस्बे के वार्ड नं 33 में पालिका की ओर से करवाए जा रहे एक दीवार के निर्माण में मोहल्लेवासियों द्वारा घटिया निर्माण की शिकायत पर पार्षद ने मौके पर पहुंच कर कार्य को बंद करवा दिया।
जानकारी के अनुसार गत दिनों आई बारिश के दौरान हीरामनजी के देवरे की एक दीवार गिर गई थी। जिसको लेकर मोहल्लेवासियों की मांग पर पार्षद सिंपी जैन ने पालिका प्रशासन से दीवार का निर्माण कराने को कहा था। गत दिनों औपचारिकता पूरी कर संबंधित संवेदक ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया। संवेदक द्वारा मौके पर मोटी रेत का उपयोग करने, डीपीसी डालने में खानापूर्ति करने की शिकायत जब पार्षद सिंपी जैन के पास पहुंची तो उन्होंने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर निर्माण का जायजा लिया और बस्तीवासियों के सामने डीपीसी को देखा तो वो अभी से ही बिखर रही थी।
पार्षद ने संवेदक को मौके पर बुलाने के लिए फोन किया तो वह टालमटोल करता रहा। जिसके बाद पार्षद ने कार्य को बंद करवा दिया और ठेकेदार को चेतावनी दी कि समस्त घटिया निर्माण को हटाकर सही सामग्री का मिश्रण कर निर्माण कराए, नहीं तो दोबारा भी निर्माण को तुड़वा दिया जाएगा।
पालिका अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि घटिया काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्षद की शिकायत सही हुई तो निर्माण को तुड़वाकर संवेदक के खर्चे पर दोबारा बनवाया जाएगा।

यहां खेलते हैं रक्षाबंधन के आठ दिन पहले से परम्परागत खेल
नारियल फेंक प्रतियोगिता, जो 80 वर्ष बाद भी है जारी
आठ दिन तक चलता है यह खेल
नोताड़ा. कस्बे में 80 वर्षों से चली आ रही नारियल फेंक प्रतियोगिता आज भी जारी है। यह प्रतियोगिता हर वर्ष रक्षाबंधन से आठ दिन पूर्व शुरू होती है और रक्षाबंधन के दिन खत्म हो जाती है। इसमें दो पक्ष होते हैं, जो पानी का नारियल फेंकने की शर्तें निर्धारित करते हैं। ग्रामीण बृजमोहन साहू, राधेश्याम जंगम, कल्याण मेहर आदि ने बताया कि यह परम्परा करीब 80 वर्षों से चली आ रही है और आज भी कायम है। रक्षाबंधन से आठ दिन पहले से ही लोगों का जमावड़ा लग जाता है और दिनभर समूह बनाकर नारियल फेंकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि युवाओं को नारियल फेंकते देखकर बुजुर्गों में भी उत्साह आ जाता है और मूंछों के ताव लगाकर मैदान में आ डटते हैं।
आधा किमी का होता है दायरा
नारियल फेंकने के लिए करीब आधा से एक किमी का दायरा रखा जाता है। जहां पर चार या पांच बार में फेंककर पहुंचाया जाता है। इस बार सत्यनारायण भगवान के मन्दिर से चार बार में तालाब में नारियल पहुंचाने की शर्त रखी गई है।
यह रहे विजेता
मंगलवार को दूसरे दिन की प्रतियोगिता में हंसराज गोचर, जगदीश मीणा, मनोज साहू, अशोक कालबेलिया, राजू कालबेलिया विजेता रहे।
कोई नहीं मानते बुरा
नारियल फेंकते वक्त लोग एक तरफ हट जाते हैं, लेकिन फिर भी किसी के मकानों में चले जाए तब भी कोई बुरा नहीं मानते। लोग बजरंगबली का जयकारा लगाकर उत्साह बढ़ाते रहे।

कुएं में गिरा बालक, नौ घंटे बाद मिला शव
नैनवां. थाना क्षेत्र के नाथड़ी गांव में कुएं में गिरने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। दिनभर सर्च अभियान चलाकर रात साढ़े आठ बजे बालक का शव कुएं से निकाला गया। बालक को तलाशने के लिए दोपहर से ही सर्च अभियान चलता रहा, जो करीब नौ घंटे तक जारी रहा।
नैनवां थाने के हैड कांस्टेबल राकेश डूंडी ने बताया कि गांव के राजूलाल का 13 वर्षीय पुत्र प्रदीप उर्फ गोलू सुबह रस्सी बाल्टी लेकर कुएं पर बकरियों को पानी पिलाने गया था। कुएं पर बाल्टी तो रखी हुई थी, लेकिन बालक लापता था। कुआं मकान से सौ फीट की दूरी पर ही है। ऐसे में बालक के कुएं में गिरने की आशंका जताई गई। इस पर पुलिस को सूचना दी। बालक के कुएं में गिरने की सूचना पर दोपहर 12 बजे सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस, रेस्क्यू टीम व ग्रामीण बालक को कुएं से निकालने के अभियान में जुटे रहे। कुआं गहरा होने व उसमें करीब ६० फीट पानी होने से बालक नहीं मिल पा रहा था। बालक की तलाश से तीन विद्युत मोटरें लगाकर पानी निकाला गया। करीब आठ फीट पानी रहने के बाद बालक का शव मिला। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.