>>: Digest for August 21, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जोधपुर.
नाबालिग से बलात्कार करने पर ताउम्र कारावास की सजा काट रहे आसाराम को रातानाडा थाना पुलिस ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया। इस मामले में केन्द्रीय कर बोर्ड के कर्मचारी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि आसाराम के एक समर्थक ने वर्ष 2016 में सुप्रीम कोर्ट में आसाराम की जमानत के लिए याचिका लगाई थी। इस याचिका के साथ आसाराम के स्वास्थ्य संबंधी कुछ दस्तावेज पेश किए गए थे। जो जेल से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त करना बताया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने जोधपुर सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक पत्र लिख इन दस्तावेजों के संबंध में शपथ पत्र मांगा था। तब जेल अधीक्षक ने इन दस्तावेजों को फर्जी बताया था।
इस पर सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने जोधपुर के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज पेश करने के बारे में अवगत कराया था। पुलिस की तरफ से वर्ष 2016 में आसाराम व जमानत याचिका लगाने वाले समर्थक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

पांच वर्ष की जांच के बाद अब पुलिस ने संबंधित कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर आसाराम को जेल से गिरफ्तार किया। इस मामले के संबंध में पूछताछ के बाद अपराह्न में आसाराम को फिर से कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कर बोर्ड का कमिश्नर बताने वाला कर्मचारी हो चुका है गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में वर्ष 2018 में दिल्ली निवासी रविराय मारवा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। वह खुद को केन्द्रीय कर बोर्ड का कमिश्नर बता रहा था, लेकिन जांच में वह कमिश्नर न होकर कर बोर्ड का कर्मचारी निकला था। उसी ने आसाराम की तरफ से फर्जी दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट में पेश किए थे। जिसका फायदा आसाराम को होने वाला था।

जोधपुर. प्रदेश में लगभग दस साल बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले भी खुलने से जहां अरसे से स्थानांतरण की उम्मीद बांधे बैठे शिक्षकों में खुशी है, वहीं ग्रामीणों को नई चिंता ने घेर लिया है। इनका कहना है कि दूरदराज के गांव-ढाणियों में पहले से ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों की कमी है और अब तबादले होने के बाद और ज्यादा कमी हो जाने की आशंका है। हालांकि शिक्षा विभाग ने केवल खाली स्थानों पर तबादलों की बात की है, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते ऐसा होता दिख नहीं रहा। अभी से तबादले के इच्छुक शिक्षकों ने विधायकों-नेताओं के यहां जुगाड़ बिठाना शुरू कर दिया है।
जोधपुर में तृतीय श्रेणी के सर्वाधिक शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा विभाग में है। विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 5213 स्वीकृत पदों के मुकाबले 4440 पद ही भरे हुए हैं यानी 773 पद खाली हैं। इनमें से जोधपुर शहर में 101 और शेरगढ़ ब्लॉक में करीब 59 पद रिक्त हैं। प्रारंभिक सेटअप में ज्यादातर कार्यरत शिक्षक लेवल-1 के हैं।

दूरदराज की स्कूलों में दिक्कत

जानकारों का कहना है कि शिक्षा विभाग के कई स्कूल दूरदराज गांव-ढाणियों में हैं। बाहरी जिलों से आए कई शिक्षक इन स्कूलों में तैनात हैं। तबादले खोलने की घोषणा के बाद इनमें से अधिकांश शिक्षक वापस गृह जिले में लौटने की जुगत में हैं। विभाग ने ऐसे शिक्षकों के तबादले बड़ी संख्या में किए और अन्य शिक्षकों का पदस्थापन नहीं हुआ तो दूरदराज की गांव ढाणियों में स्थित स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेगी।
कहां कितनी कमी

बालेसर -46
बावड़ी-26

बाप-47
बापिणी-27

भोपालगढ़-24
बिलाड़ा-47

देचू-57
शहर-101

लोहावट-37
लूणी-57

मंडोर-33
ओसियां-40

फलोदी-45
पीपाड़ सिटी-49

सेखाला-49
शेरगढ़-59

तिंवरी-29

इनका कहना हैं...
राज्य सरकार अध्यापकों के खाली पद भी भर्तियों से भरेगी। जिस स्कूल में तबादला होगा, वहां नया शिक्षक भी तबादला कर लगाया जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

- डॉ. भल्लूराम खीचड, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जोधपुर

जोधपुर. कोरोना संक्रमण जोधपुर में पूरी तरह से कमजोर हो चुका है। इस बीच वैक्सीनेशन हर रोज सैकड़ों व हजारों लोगों का हो रहा है। जिले में गुरुवार को प्रथम-द्वितीय डोज 12205 जनों को लगी। वहीं दूसरी ओर संक्रमितों की संख्या शून्य रही। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि 6469 को प्रथम डोज और 5736 को द्वितीय डोज लगी। कुल 38 साइट्स पर वैक्सीनेशन हुआ। वहीं शुक्रवार को भी जोधपुर में वैक्सीनेशन होगा। अगस्त माह के 19 दिनों में 6 पॉजिटिव, 14 डिस्चार्ज व शून्य मौत हैं। इस साल 71209 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67470 और 12 सौ की मौत हुई हैं। वहीं इन दिनों एक्टिव केस की संख्या महज एक है।

घांची समाज की बगेची में लगे 500 टीके

घांची महासभा की ओर से गुरुवार को घांची समाज की बगेची सरदारपुरा में कोविड टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया। कैंप में 500 जनों को कोविशिल्ड के टीके लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीको निदेशक सुनील परिहार व उत्तर निगम उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष जुगल भाटी, महासचिव राजेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष अचलुराम सोलंकी, मूलचंद भाटी, श्रीकिशन भाटी, सुरेश परिहार, समाजसेवी गौरीशंकर बोराणा, ओमप्रकाश भाटी, राजेन्द्र बोराणा मौजूद थे। सीएमएचओ से डॉ. रवि नागल, नर्सिंग स्टाफ मदनसिंह, डूंगरगिरी, सांध्या, दिव्या, कमला, एएनएम लीला, मंजू व चेनादेवी सेवाएं दीं।

मकान के बाड़े में छुपाए शराब के 385 पव्वे जब्त
- आरोपी फरार
जोधपुर.
जिले की चाखू थाना पुलिस ने रोहिणा गांव स्थित मकान में दबिश देकर पशुओं के बाड़े में छुपाकर रखे अवैध शराब के 385 पव्वे जब्त किए। आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि रोहिणा निवासी लाधूराम पुत्र पूनाराम जाट के मकान में अवैध शराब होने की सूचना मिली। थानाधिकारी जीमल खान के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार देर रात मकान में दबिश दी। मकान के पीछे पशुओं के बाड़े की तलाशी ली गई तो थोर के पेड़ों के बीच तीन कट्टे छुपे मिले। जिन्हें खोलकर जांच की गई तो अवैध अंग्रेजी व देसी शराब के 385 पव्वे बरामद हुए। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी लाधूराम संकड़ी गलियों से होकर भाग गया। आबकारी अधिकारी के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश के प्रयास शुरू किए गए।

जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने परिचालक को एरियर का भुगतान कराने की एवज में दो हजार रुपए रिश्वत लेते रोडवेज के एक अन्य परिचालक को बतौर मध्यस्थ गुरुवार को पाली में नया बस स्टैण्ड पर गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के पाली आगार में परिचालक पाली निवासी मनीष श्रीमाली पुत्र ओमशंकर की शिकायत पर जोधपुर में लूनी निवासी परिचालक अशोक पुत्र सुखराम बिश्नोई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी भी पाली आगार में परिचालक है। उसने आगार प्रबंधक (प्रशासन) सुनीता भाटी के नाम से रिश्वत ली। फिलहाल प्रबंधक की भूमिका सामने नहीं आई है।

एसीबी का कहना है कि पीडि़त परिचालक मनीष श्रीमाली को गत अप्रेल-मई में कोविड होने के बाद बीस दिन क्वॉरंटीन रहा। इस अवधि का वेतन व मकान किराए भत्ते का एरियर बनाने की एवज में आरोपी परिचालक अशोक बिश्नोई ने दो हजार रुपए मांगे। मनीष ने एसीबी पाली द्वितीय में शिकायत की। गोपनीय सत्यापन के बाद ब्यूरो ने गुरुवार को पाली में नए बस स्टैण्ड पर ट्रैप कार्रवाई कर दो हजार रुपए लेते ही उपाधीक्षक महिपाल के नेतृत्व में ब्यूरो ने परिचालक अशोक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उससे रिश्वत राशि भी बरामद की गई।

रेस्टोरेंट व दुकान में शराब की बिक्री, दो गिरफ्तार
- 103 बोतल बीयर और 551 पव्वे जब्त
जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर एक रेस्टोरेंट व दुकान में दबिश देकर 103 बोतलें बीयर व शराब के 551 पव्वे जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि गत 17 अगस्त को नहर रोड पर चौहाबो सेक्टर 25 में प्रेमसिंह को गिरफ्तार कर शराब के 56 पव्वे जब्त किए गए थे। पूछताछ में उसने पूर्वी पाल विस्तार योजना शोभावतों की ढाणी स्थित महाराजा रेस्टोरेंट में शराब की भारी खेप होने की सूचना दी। इस पर पुलिस ने वहां दबिश दी और 78 बोतलें बीयर, अंग्रेजी शराब के 246 पव्वे और देसी शराब के 281 पव्वे जब्त किए। आबकारी अधिकारी के तहत मामला दर्ज कर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में गोकुलधाम निवासी मोजेशलाल पुत्र प्यारेलाल को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार, अशोक विहार में हाडियों की ढाणी स्थित दुकान में दबिश देकर 25 बोतलें बीयर व 24 पव्वे शराब के जब्त कर लवेरा खुर्द निवासी स्वरूपसिंह पुत्र पर्वतसिंह को गिरफ्तार किया गया।

जोधपुर.
सदर बाजार थाना पुलिस ने बाईजी का तालाब के पास बुलियन रिफाइनरी से पचास ग्राम सोने का बुरादा लेकर फरार होने वाले कर्मचारी को सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ लिया गया। उससे सोना भी बरामद किया गया।
थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव ने बताया कि बाइजी का तालाब के पास एचआरडीके बुलियन रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड नामक ज्वैलरी शोरूम है, जहां काम करने वाला सुजस मण्डल पचास ग्राम सोने का बुरादा लेकर चंपत हो गया था। इस बारे में सूचना पर मिलते ही तलाश शुरू की गई। उसके हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में भागने का पता लगा। राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी गई। ट्रेन में तलाश के बाद सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से सुजस मण्डल को पकड़ा गया। जिसे पुलिस को सुपुर्द किया गया। उसके कब्जे से पचास ग्राम सोना बरामद किया गया। बुलियन रिफाइनरी के दलीप पुत्र हरिराम सोनी की तरफ से चोरी का मामला दर्ज किया गया।

चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार
- सात मोटरसाइकिलें चुराना कबूला
जोधपुर.
बोरानाडा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की पांच बाइक बरामद की। आरोपियों ने सात मोटरसाइकिलें चुराना कबूल किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि वाहन चोरियों बढऩे के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों पर नजर रखी जाने लगी। थानाधिकारी किशनलाल के नेतृत्व में पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। गत 11 अगस्त की शाम पाल रीको में श्रीराम आयरन फैक्ट्री के बाहर खड़ी लीलाधर लखारा की मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकारने पर मूलत: फींच हाल अमरावती नगर निवासी सुनील पुत्र मांगीलाल बिश्नोई व जालोर जिले में करड़ा निवासी सुरेश पुत्र भगवानाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने एम्स, सांगरिया में गणेश नगर, बासनी में महादेव मंदिर व अन्य जगहों से सात मोटरसाइकिलें चुराना कबूल किया। इनकी निशानदेही से लीलाधर की मोटरसाइकिल के साथ ही चार अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। अन्य वाहन बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जोधपुर. शहर में रेजीडेंसी रोड स्थित एक होटल में एलीट मिस राजस्थान-2021 के लिए हुए ऑडिशन में पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलों से आइ गर्ल्स ने रैम्प पर फैशन का जलवा बिखेरा।

एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि ऑडिशन में तीन राउंड के बाद राशि गांधी और शुभधा पंवार के सिर विजेता का ताज बंधा। जजेज ने कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, कैटवॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स व टैलेंट पर राशि व शुभधा को परख कर विजेता घोषित किया। ऑडिशन में पश्चिमी राजस्थान की 150 गर्ल्स ने भाग लिया।

इस दौरान एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़, मौलिक शाह, रमन कुम्भज, एक्ट्रेस आकांक्षा भल्ला, स्वाति जांगिड़ और रिया सेन जजेज के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में एलीट मिस राजस्थान-2020 की जोधपुर सिटी फाइनलिस्ट तनु चौधरी, सुमित्रा गोदारा, ईशा अग्रवाल, जूही सेसानी, हर्ष गुप्ता, मनीषा मालवीय और गोपाल सिंह भाटी उपस्थित रहे। एलीट मिस राजस्थान-2021 का फिनाले 23 अक्टूबर को जयपुर में होगा।

जोधपुर। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है। जिला परिषद के ३७ में से ३६ वार्ड में चुनाव होंगे। एक वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब १९ वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला है, जबकि १२ वार्डों में कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर हो रही है। पहली बार पंचायत चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी १८ वार्डों में दोनों ही दलों के समीकरण प्रभावित कर रही है। टिकट वितरण के बाद उभरा असंतोष दोनों ही पार्टियों के लिए पहले ही खतरे की घंटी बजा रहा है। कांग्रेस व भाजपा दोनों को भिरतघात का डर है।

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव तीन चरणों में होने हैं। पहले चरण के मतदान में अब मात्र ६ दिन बचे हैं। ऐसे में गांवों में चुनावी सरगर्मियां उफान पर नजर आ रही है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जिला परिषद व पंचायत समितियों में बोर्ड बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

२४ वार्ड में दो से ज्यादा प्रत्याशी
जिला परिषद के ३६ में से २४ वार्ड में दो से अधिक प्रत्याशी हैं। इनमें १८ वार्ड में आरएलपी प्रत्याशी भी मैदान में है। जबकि ६ वार्ड में अन्य प्रत्याशी चुनौती दे सकते हैं।

यहां सीधा मुकाबला
वार्ड संख्या --- भाजपा ----- कांग्रेस
१. --------- पूनम ------- रसाल कंवर
२. --------- धाई देवी ------- संतु

६. --------- शोभा कंवर --------- विजयश्री
८. --------- ओमादेवी --------- गीता

९. --------- राजेन्द्र प्रसाद --------- दिनेश
१३. --------- रोशनी --------- लीलादेवी

१७. --------- ममता देवी --------- धनवंती
१९. --------- कमला भंवरिया --------- रामेश्वरी

२१. --------- सुमन --------- कमला
२७. --------- भैराराम --------- करनाराम

३०. --------- बेबी --------- मंजू बिश्नोई
३६. --------- सुशीला --------- अनुजा बिश्नोई

यहां त्रिकोणीय मुकाबला
वार्ड संख्या --- भाजपा --------- कांग्रेस ---- आरएलपी/अन्य
३.--------- अमित चौधरी ------ सुनीता ----- देवीसिंह

४. -------- किशनसिंह -------भंवरसिंह -------- गणेश कुमार
१०. -------- चेनाराम --------- मदनसिंह --------- कालुगिरी

१२. --------- महेन्द्रसिंह ------- अशोक चौधरी --------- सम्पतराज
१४. --------- मंजू चौधरी --------- प्रियंका --------- राजेन्द्र चौधरी

१५. --------- निरमा --------- संग्राम सिंह --------- प्रकाश
१६. --------- कुलदीपसिंह ------ विक्रम बिश्नोई --------- रामरख बिश्नोई

१८. --------- गंगासिंह --------- मुन्नी गोदारा --------- रामपाल
२२. --------- रामेश्वरी --------- भीकी --------- रामकंवरी

२४. --------- प्रेमलता --------- प्रमिला --------- सुनीता चौधरी
२५. --------- रामप्यारी --------- भूरी देवी --------- शीला

२६. --------- संगीता --------- मीनाक्षी --------- शारदा (निर्दलीय)
२८. -------- ज्योति जााण्ी ------ लीला मदेरणा ------- प्रतापाराम

२९. --------- चम्पादेवी --------- विकास --------- जगदेव
३१. --------- अर्चना --------- सरोज --------- समू

३३. --------- रामचंद्र --------- अशोक --------- इगाराम
३४. --------- गोपाराम --------- अणची देवी --------- चुन्नीलाल

३५. ------- विक्रमादित्यङ्क्षसह ------- सिकंदर खान --------- बसीर
३७. --------- जगदीशचंद्र --------- रेशमाराम --------- प्रभुराम

बहुकोणीय मुकाबला
वार्ड संख्या --- भाजपा --------- कांग्रेस ---- आरएलपी -------- अन्य
५. ------ संतोष कंवर --------- उषा कंवर ------चंदू --------- चिडिया कंवर

११. --------- मदनलाल --------- प्रेमाराम ------ खींयाराम -------- भंवरलाल
२०. --------- शोभा देवी --------- दिव्या --------- बेबी --------- किरण

२३. --------- महेश --------- रामपाल परिहार ------- सुमेर राम ------- रामस्वरूप
३२. --------- डिम्पल --------- सुनील कुमार --------- प्रेमाराम --------- हरिराम

-----
रिकॉल विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव में आरएलपी ने पहली बार ताकत दिखाई थी। ग्रामीण क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारे और भोपालगढ़ में ३६.२ प्रतिशत वोट लेकर विधायक बनाया। बिलाड़ा में २०.६ प्रतिशत और लूणी में १३.८ प्रतिशत महत्वपूर्ण वोट लेकर समीकरण बदले और शेरगढ़ में ५.७ प्रतिशत मत आरएलपी प्रत्याशी ने प्राप्त किए थे।

जोधपुर। पीपाड़ पंचायत समिति में नामांकन खारिज करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर हल्ला बोला। रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने घेराव किया और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस बेरिकेड हटाकर कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। मुख्य रोड का यातायात भी डायवर्ट करना पड़ा। इससे पावटा सर्किल पर जाम की स्थिति बन गई।
आरएलपी से खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल विधायक व मेड़ता विधायक इंद्रा बावरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। आरोप था कि पीपाड़ पंचायत समिति में आरएलपी प्रत्याशियों के २० नामांकन दाखिल किए गए। इनमें से दो के सिम्बल आवेदन के साथ थे और १८ प्रत्याशियों के सिम्बल प्रभारी जमा करवाने पहुंचे तो रिटर्निंग अधिकारी ने भीड़ ज्यादा होने का बोल कर बाद में आने का बोला। जब प्रभारी बाद में गए तो समय पूरा होने का हवाला देकर सिम्बल नहीं लिए। इससे प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए। इस प्रकरण में आरएलपी ने षडयंत्रपूर्वक नामांकन खारिज करने का आरोप लगाया। इस मौके पर राजूराम खोजा, सीताराम, रेवतराम सहित अन्य मौजूद रहे।

जोधपुर. जोधपुर में इन दिनों वायरल फीवर बढ़ रहा है। अस्पतालों और क्लिनिकों में बड़ी संख्या में मरीज बुखार, खांसी-जुकाम की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालांकि कई कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं और कई जने कोरोना टेस्ट करने से घबरा रहे हैं, जो भी कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव नहीं आ रही है। चिकित्सकों के अनुसार वायरल अनेक प्रकार के होते हैं, इस कारण वायरल पकड़ में नहीं आ रहा है।
कई मरीजों के कोरोना पकड़ में नहीं आ रहा, एेसे मरीजों की फिर कंपलीट ब्लड काउंट यानी सीबीसी जांच करवाई जा रही है। सीबीसी में कई मरीजों की रिपोर्ट में प्लेटलेट्स कम आ रही है, जिनका डेंगू टेस्ट भी पॉजिटिव नहीं आ रहा। कई मरीजों की डेंगू रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही है। प्लेटलेट्स कम होने पर भर्ती मरीज के परिजन सिंगल डोनर प्लेटलेट्स के इंतजाम करते दिखाई दे रहे है।

एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेन्द्र आसेरी ने बताया कि अस्पताल में करीबन १० से १५ फीसदी तक भार बढ़ा है। मेडिसिन आउटडोर में बड़ी संख्या में मरीज कतार में दिख रहे हैं। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. नवीन किशोरिया ने कहा कि काफी सारे मरीजों में बुखार और बदन दर्द जैसी शिकायतें आ रही है। इन दिनों मलेरिया, डेंगू व वायरल के ज्यादा मरीज आ रहे हैं।

बच्चे भी पड़ रहे बीमार
वायरल फीवर का असर महज वयस्क मरीजों पर नहीं है, बच्चे भी इसका शिकार हो रहे है। अस्पतालों में करीब १० फीसदी तक शिशु मरीजों की ओपीडी बढ़ी है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके विश्नोई ने कहा कि वायरल सीजन के चलते बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे है। इस सीजन में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

जोधपुर. रक्षाबंधन के दिन इस बार तीन खास संयोग भाई-बहन के लिए मंगलकारी व शुभ रहेंगे। रक्षा बंधन का त्योहार श्रवण नक्षत्र में मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह सावन पूर्णिमा पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ मनाया जाएगा। शोभन योग भी इस त्योहार को खास बना रहा है। रक्षा बंधन पर इस बार 474 साल बाद गुरु और चंद्रमा की इस युति से गजकेसरी योग बन रहा है। खरीदारी के लिए राजयोग भी बेहद शुभ माना जाता है।

ज्योतिषियों के अनुसार गजकेसरी योग से इंसान की महत्वाकांक्षाएं पूरी होती हैं। धन संपत्ति, मकान, वाहन जैसे सुखों की प्राप्ति होती है। गजकेसरी योग से राजसी सुख और समाज में मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है। राजयोग में आ रहे रक्षा बंधन पर इस बार भद्रा का साया भी नहीं रहेगा। बहनें पूरे दिन भाइयों को राखी बांध सकेंगी।
रक्षाबंधन पर सिंह राशि में सूर्य, मंगल और बुध ग्रह एक साथ विराजमान होंगे। सिंह राशि का स्वामी सूर्य है। इस राशि में मित्र मंगल भी उनके साथ रहेगा, जबकि शुक्र कन्या राशि में होगा। ग्रहों का ऐसा योग बेहद शुभ और फ लदायी होता है। ज्योतिष अनीष व्यास के अनुसार रक्षा बंधन पर ग्रहों का ऐसा दुर्लभ संयोग 474 साल बाद बन रहा है। इससे पहले 11 अगस्त 1547 को ग्रहों की ऐसी स्थिति बनी थी। जब धनिष्ठा नक्षत्र में रक्षा बंधन मनाया गया था और सूर्य, मंगल और बुध एक साथ ऐसी स्थिति में आए थे।

सुबह शोभन योग, शाम तक धनिष्ठा नक्षत्र
शनिवार 21 अगस्त शाम 6.10 बजे से पूर्णिमा तिथि शुरू होकर 22 अगस्त को शाम 5.01 बजे तक रहेगी। रक्षाबंधन के दिन इस साल सावन पूर्णिमा, धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग का शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इन संयोग को उत्तम माना गया है। राखी बांधने के लिए 12 घंटे और 11 मिनट की अवधि का लंबा शुभ मुहूर्त है और राखी सुबह 5. 50 मिनट से लेकर शाम 6.03 मिनट तक कभी भी बांधी जा सकेगी। शोभन योग सुबह 6.15 से 10.35 बजे तक और इसके पश्चात शाम 7.45 बजे तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा।

जोधपुर। प्रदेश में करीब दो साल बाद स्कूली खेलकूद गतिविधियां शुरू होंगी। अब स्कूलें खुलने पर राज्य स्तरीय खेलकूद टूर्नामेंट आयोजित करवाए जाएंगे।
पिछले शैक्षणिक सत्र में ६५वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताएं कोविड-१९ की वजह से नहीं हो सकी थी। इस वर्ष शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशकों से राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं के संबंध में प्रस्ताव मांगे है। उपनिदेशक (खेलकूद) माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने प्रतियोगिताओं की मेजबानी के इच्छुक संस्था प्रधानों से खेल समूहों की संकलित सूचना ६ सितम्बर तक भेजने को कहा है।

ये रहेगा फॉर्मेट
विभागीय सूत्रों के अनुसार जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद रिक्त है, वहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होगा। साथ ही बार-बार एक ही विद्यालय को दायित्व न देकर विभिन्न जिलों को अवसर दिया जाएगा। संंबंधित विद्यालय के पास खेल मैदान उपकरण व अन्य जिलों से सडक़ व रेल मार्ग से संपर्क होना चाहिए। छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं केवल छात्रा विद्यालय को ही आवंटित होगी।

स्कूली खेलकूद राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्रस्ताव मांगें है। विद्यालय खुलने पर समस्त प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए करवाई जाएगी।
ब्रह्मानंद महर्षि, उप निदेशक खेलकूद
माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर

कोराना काल में स्कूली खेलों का आयोजन नहीं हुआ, लाखों की संख्या में खिलाड़ी प्रमाण पत्रों से वंचित रह गए २०२१-२२ के लिए एसजीएफआई व निदेशालय ने प्रतियोगिता आयोजन के प्रस्ताव मांगें है, जो खिलाडि़यों के लिए सुखद खबर है।
हापूराम चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर. रक्षाबंधन के दिन इस बार तीन खास संयोग भाई-बहन के लिए मंगलकारी व शुभ रहेंगे। रक्षा बंधन का त्योहार श्रवण नक्षत्र में मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह सावन पूर्णिमा पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ मनाया जाएगा। शोभन योग भी इस त्योहार को खास बना रहा है। रक्षा बंधन पर इस बार 474 साल बाद गुरु और चंद्रमा की इस युति से गजकेसरी योग बन रहा है। खरीदारी के लिए राजयोग भी बेहद शुभ माना जाता है।

ज्योतिषियों के अनुसार गजकेसरी योग से इंसान की महत्वाकांक्षाएं पूरी होती हैं। धन संपत्ति, मकान, वाहन जैसे सुखों की प्राप्ति होती है। गजकेसरी योग से राजसी सुख और समाज में मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है। राजयोग में आ रहे रक्षा बंधन पर इस बार भद्रा का साया भी नहीं रहेगा। बहनें पूरे दिन भाइयों को राखी बांध सकेंगी।
रक्षाबंधन पर सिंह राशि में सूर्य, मंगल और बुध ग्रह एक साथ विराजमान होंगे। सिंह राशि का स्वामी सूर्य है। इस राशि में मित्र मंगल भी उनके साथ रहेगा, जबकि शुक्र कन्या राशि में होगा। ग्रहों का ऐसा योग बेहद शुभ और फ लदायी होता है। ज्योतिष अनीष व्यास के अनुसार रक्षा बंधन पर ग्रहों का ऐसा दुर्लभ संयोग 474 साल बाद बन रहा है। इससे पहले 11 अगस्त 1547 को ग्रहों की ऐसी स्थिति बनी थी। जब धनिष्ठा नक्षत्र में रक्षा बंधन मनाया गया था और सूर्य, मंगल और बुध एक साथ ऐसी स्थिति में आए थे।

सुबह शोभन योग, शाम तक धनिष्ठा नक्षत्र
शनिवार 21 अगस्त शाम 6.10 बजे से पूर्णिमा तिथि शुरू होकर 22 अगस्त को शाम 5.01 बजे तक रहेगी। रक्षाबंधन के दिन इस साल सावन पूर्णिमा, धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग का शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इन संयोग को उत्तम माना गया है। राखी बांधने के लिए 12 घंटे और 11 मिनट की अवधि का लंबा शुभ मुहूर्त है और राखी सुबह 5. 50 मिनट से लेकर शाम 6.03 मिनट तक कभी भी बांधी जा सकेगी। शोभन योग सुबह 6.15 से 10.35 बजे तक और इसके पश्चात शाम 7.45 बजे तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा।

मोहर्रम आज

Friday 20 August 2021 08:00 AM UTC+00

जोधपुर. हजरत इमाम हसन-हुसैन सहित करबला के शहीदोंं की याद में मातमी पर्व मोहर्रम शुक्रवार को मनाया जाएगा। मोहर्रम की पूर्व संध्या पर गुरुवार को शाम-ए-गरीबां (कत्ल की रात ) अकीदत से मनाई गई। करबला के शहीदोंं की याद में शुक्रवार को अकीदतमंदों की ओर से रोजा रखा जाएगा । मोहर्रम एकता कमेटी के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्स ने बताया कि आस्था के प्रतीक ताजिए निर्धारित मुकाम पर खड़े नहीं किए गए है। इमाम बाड़े के आस पास ही धार्मिक रस्में अदा की गई। अकीदतमंदों ने शहीदें करबला के जांनिसारों को याद कर खिराज़-ए-अकीदत पेश की।

कमेटी के जिला प्रवक्ता नदीम बक्ष ने बताया कि सभी मोहर्रम लाइसेंसदारों की ओर से सरकार व प्रशासन की गाइडलाइन पालना की जा रही है। कमेटी की ओर से उस्ताद सुबराती खान, उस्ताद रफीक कुरैशी, उस्ताद अ वहीद खान,

फ ारूक सोलंकी, रईस बक्ष, मोहसीन शेख, शाकिर शेख, मो. एजाज व सभी सदस्यों ने सहयोग किया।

जोधपुर. प्रदेश में मानसून का प्रवेश दो महीने पहले 18 जून को उदयपुर संभाग के जरिए हुआ और अगले ही दिन इसने जोधपुर संभाग के बाड़मेर को भिगो दिया, लेकिन अब ये दोनों संभाग बारिश को बुरी तरह से तरस गए हैं। दोनों ही संभागों में अकाल के हालात बन रहे हैं। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश वाला सिरोही का माउंट आबू भी इस साल मानसूनी मेघों की बाट जोह रहा है। हालत यह है कि प्रदेश में सबसे कम बारिश सिरोही में हुई है। करीब 600 मिलीमीटर की जगह महज 225 मिमी पानी बरसा है। करीब 63 प्रतिशत कम बारिश से पहाड़ों पर झरने बंद पड़े हैं। उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में नदियों की चाल भी धीमी हो गई है।
मानसून की बेरुखी से समूचे प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा सामान्य से तीन प्रतिशत नीचे आ गया है। प्रदेश के 17 जिलों में कम बारिश है। सर्वाधिक सूखा पश्चिमी राजस्थान में है, जहां दस में से आठ जिले बारिश को तरस रहे हैं। कोटा, जयपुर व अजमेर संभाग में अच्छी बारिश हुई है।

...........................................

प्रदेश में 1 जून से 18 अगस्त तक बारिश
स्थान -------- बारिश हुई ---सामान्य बारिश---उतार-चढ़ाव (प्रतिशत में)
राजस्थान ------ 289.3 -----298.0 ------- (-3)
पूर्वी राजस्थान ------ 454.8 ---- 425.8 ----- (+7)
पश्चिमी राजस्थान --- 157.8 ----- 196.6 ----- (-20)
.......................................

समूचा मारवाड़ सूखा
जिला ---- बरसात---सामान्य बारिश---सामान्य से कितनी कम (प्रतिशत में)
सिरोही ------ 223.8 ---- 597.8 ---- (-63)
जालोर ----- 120.7----281.6 ---- (-57)
बाड़मेर ----- 82.3 ----184.3---- (-55)
श्रीगंगानगर -- 84.6 ---152.7 ---- (-45)
जोधपुर ----- 125.3--- 204.9 ---- (-39)
पाली ------ 216.6 ----323 ----- (-33)
(केवल जैसलमेर में 29 प्रतिशत अधिक बारिश है लेकिन वहां एक जून से 18 अगस्त तक औसत बारिश ही केवल 123.4 मिमी है।)
............................

उदयपुर संभाग भी तरसा
जिला ---- बरसात हुई---सामान्य बारिश---सामान्य से कितनी कम (प्रतिशत में)
उदयपुर------ 215 ---- 409.1 ---- (-47)
डूंगरपुर----- 241.8----438 ---- (-45)
बांसवाड़ा --- 402.7 ----578.7---- (-30)
राजसमंद ----- 235--- 360.1---- (-35)
चितौडगढ़़ ----- 412.3--- 482.9 ---- (-15)
............................................

सामान्य से अधिक बारिश वाले जिले
- 79 फीसदी अधिक बारिश बारां में
- 74 फीसदी अधिक बारिश सवाई माधोपुर में
- 66 फीसदी अधिक बारिश कोटा में
- 61 फीसदी अधिक बारिश बूंदी में
- 50 फीसदी अधिक बारिश झालावाड़ में
- 30 फीसदी अधिक बारिश टोंक में

जोधपुर. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) जोधपुर ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को दुश्मन देशों के राडार और शत्रु मिसाइल से बचाने के लिए एडवांस चैफ टेक्नोलॉजी विकसित की है। जगुआर लड़ाकू विमानों पर ट्रायल के बाद वायुसेना ने इसे हरी झंडी दे दी। डीआरडीओ ने यह तकनीक पुणे स्थित हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लेबोरेट्री के सहयोग से विकसित की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ प्रमुख जी.सतीश रेड्डी ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ जोधपुर को बधाई दी है।

नई तकनीक में लड़ाकू विमान के पायलट को विमान में लगा 100 ग्राम का कार्टिलेज छोडऩा पड़ेगा। यह कार्टिलेज सामने आ रही मिसाइल के सामने एक बादल बना देगा, जो इंसान को नंगी आंखों से दिखाई नहंी देता, लेकिन राडार पर इसका सिग्नेचर आ जाएगा। इसी सिग्नेजर के कारण दुश्मन देश की मिसाइल इस अदृश्य बादल पर हमला करेगी और लड़ाकू विमान सुरक्षित निकल जाएगा।

दुनिया में दो-तीन कंपनियां ही बनाती है चैफ
विश्व में चैफ टेक्नोलॉजी दो-तीन कम्पनियों के पास ही है। भारत, पाकिस्तान और चीन तीनों ही ग्रेट ब्रिटेन की चैमोरिन कम्पनी से यह टेक्नोलॉजी खरीदते आए हैं। इसमें हर साल वायुसेना के करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं। साथ ही एकाधिकार होने के कारण ये कम्पनियां कई बार बेचती भी नहीं थी। अब भारत इसमें आत्मनिर्भर हो गया है।

18 गीगा हट्र्ज राडार को छलने में सक्षम
दुनिया में 2 से 18 गीगा हट्र्ज के राडार आते हैं। विदेशों से खरीदी चैफ टेक्नोलॉजी हाई फ्रीक्वेंसी राडार को भी धोखा देने का दावा करती है, लेकिन वास्तव में 10 गीगा हट्र्ज के बाद उसकी प्रभाविकता कम हो जाती है। डीआरडीओ जोधपुर में विकसित चैफ 18 गीगा हट्र्स तक काम करता है।

सुखोई-रफाल के लिए अलग कार्टिलेज
वायुसेना के सुखोई-30 लड़ाकू विमान सबसे बड़े हैं। इनके लिए बड़े कार्टिलेज बनाने पड़ेंगे। डीआरडीओ जोधपुर ने वायुसेना में हाल ही शामिल रफाल लड़ाकू विमानों के ब्लॉक के बारे में भी पूछा है ताकि उनके लिए भी स्पेशल कार्टिलेज बनाए जा सके।

........................
पायलट के लिए वर्चुअल टे्रनिंग
चैफ टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए आधा सैकेण्ड से भी कम का समय मिलता है। ऐसे में पायलट को विशेष प्रशिक्षण की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए अब हम वर्चुअल सिस्टम तैयार कर रहे हैं, ताकि सीधे विमान पर जाने से पहले पायलट वर्चुअली प्रशिक्षित हो जाए।
-डॉ. रवींद्र कुमार, निदेशक, डीआरडीओ जोधपुर

जोधपुर. प्रदेश पिछले एक दशक में सौर ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। वर्ष 2011 में केवल 5 मेगावाट सौर ऊर्जा बनती थी और आज पूरे प्रदेश में 7 हजार मेगावाट बिजली बनने लगी है। केंद्र से मिला 31 दिसम्बर 2022 तक 5762 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य अभी ही पूरा हो चुका है। देश में सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर है। राज्य सरकार ने अब 2024-25 तक प्रदेश में 30 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

प्रदेश के 33 में से 20 जिलों में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन हो रहा है। इनमें से सर्वाधिक 3837 मेगावाट सौर ऊर्जा जोधपुर में पैदा हो रही है, जबकि 1200 मेगाावट के साथ जैसलमेर दूसरे स्थान पर है। इसके बाद बीकानेर, भीलवाड़ा व पाली का स्थान है।

325 दिन चमकता है सूरज
प्रदेश में वर्ष भर में औसतन 325 दिन सूरज चमकता है। इससे प्रदेश में सौर ऊर्जा की विपुल संभावनाएं बनी हैं। यहां 142.31 गीगावाट क्षमता के सौर संयंत्रों से बिजली उत्पादन का अनुमान लगाया गया है, जो देश में सर्वाधिक है।

..............................................

सौर ऊर्जा उत्पादन में प्रदेश के टॉप 5 जिले
जिला ----- उत्पादन (मेगावाट)
जोधपुर ----- 3836.55
जैसलमेर ----- 1214
बीकानेर ----- 893.15
भीलवाड़ा ----- 65.25
पाली ----- 50
.........................................

इन 20 जिलों में लगे हैं संयंत्र
जिला ----------- उत्पादन संयंत्र (मेगावाट)
1 जोधपुर ------ 3836.5
2 अजमेर ------ 1
3 अलवर ------ 24.2
4 बांसवाड़ा ------ 10.26
5 बाड़मेर ------ 46
6 भीलवाड़ा ------ 65.25
7 बीकानेर ------ 893.15
8 चितौडगढ़़ ------ 9
9 चूरू ------ 3
10 हनुमानगढ़ ------ 2
11 जयपुर ------ 7.5
12 जैसलमेर ------ 1214
13 झुंझनूं ------ 1
14 नागौर ------ 35
15 पाली ------ 50
16 राजसमंद ------ 6.5
17 सीकर ------ 1
18 सिरोही ------ 9.16
19 श्रीगंगानगर ------4.21
20 उदयपुर ------ 19.6

जोधपुर।
कपड़ा, वाणिज्य और उद्योगमंत्री पीयूष गोयल ने निर्यात संवर्धन परिषदों के साथ बैठक की। बैठक में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (इपीसीएच) के इपीसीएच के चेयरमैन राजकुमार मल्होत्रा ने हस्तशिल्प क्षेत्र का निर्यात ब्यौरा प्रस्तुत किया और निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट (रोडटेप) योजना के तहत दरों में वृद्धि का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि रोडटेप दरों में वृद्धि देश के हस्तशिल्प उत्पादों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा से बाहर कर देगी। इपीसीएच के महानिदेशक डॉ राकेशकुमार ने बताया कि हस्तशिल्प क्षेत्र में देश के 70 लाख से ज्यादा हस्तशिल्पी शामिल हैं और निर्यात में वृद्धि या कमी उनकी आजीविका को प्रभावित करती है। उन्होंने वाणिज्य मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। बैठक में हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए निर्यात के लिए आवश्यक उपकरणों, ट्रिमिंग, कंज्यूमेबल टूल्स उपकरण के शुल्क मक्त आयात के प्रावधान की बहाली, अंतरराष्ट्रीय डिपार्टमेंटल स्टोर्स में डिस्प्ले और विदेशों में शोरूम्सए वेयरहाउसेज और मार्केटिंग हाउस खोलने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

जोधपुर।
मानसून मेहरबान नहीं होने का प्रतिकूल असर मारवाड़ की खेती पर पड़ रहा है। जोधपुर संभाग के 6 जिलों में मानसून बरसात के अभाव में अकाल के हालात बन गए है। क्षेत्र के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर जिलों में 50 से 70 प्रतिशत बुवाई हुई थी। उसमें से अधिकांश फ सलें जल गई है। वहीं शेष फ सलों में आने वाले कुछ दिनों बरसात नहीं होने पर पूरी तरह नष्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। पश्चिमी राजस्थान के इन जिलों में बारानी क्षेत्र में मुख्यत बाजरा, ग्वार, मूंग, मोठ, तिल की खेती होती है। इन जिलों का खरीफ फ सलों का सामान्य रकबा 48 लाख हैक्टेयर के लगभग होता है। जिसमें से 20 लाख हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र है वहीं शेष 28 लाख हैक्टेयर बारानी क्षेत्र है, जहां वर्षा आधारित खेती होती है। इस बार मानसून कमजोर होने से बारानी क्षेत्र में लगभग 15 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो सकी। इसमें से भी अधिकतर फ सलें नष्ट हो गई है और शेष जलने के कगार पर है। सिंचित क्षेत्र की कपास, मूंगफ ली, अरंडी, मूंग आदि फ सलों की स्थिति भी खराब है।
---
जिलेवार बुवाई की स्थिति
जिला-- खरीफ बुवाई रकबा-- इस बार बुवाई
जोधपुर-- 13 लाख -- 8 लाख
बाड़मेर-- 15 लाख -- 9 लाख
जैसलमेर-- 7 लाख -- 5 लाख
जालौर-- 6 लाख -- 5 लाख
सिरोही-- 1.50 लाख -- 1.30 लाख
पाली-- 5.50 लाख -- 4.50 लाख
---
जिले में सिंचित क्षेत्र व बारानी की 80 प्रतिशत बुवाई हुई थी, जिसमें से 30 प्रतिशत फ सलें पहले ही नष्ट हो गई। शेष में से 50 प्रतिशत फ सलें जलने के कगार पर है। सिंचित क्षेत्र में भी पानी देर से मिलने से मानूसन के भरोसे ही बुवाई हुई थी वहां भी सिंचाई की आवश्यकतानुसार पानी नहीं मिलने से फ सलें जल रही है।
वैणसिंह, जिला मंत्री
भारतीय किसान संघ, जैसलमेर
---
बाड़मेर जिले में 60 प्रतिशत बुवाई हो चुकी थी, जिसमें से 50 प्रतिशत फ सलें अंकुरित होते ही नष्ट हो गई। शेष फ सलें जलने के कगार पर है। अब जल्द बरसात होती है तो सिंचित क्षेत्र की फ सलें बच सकती है।
हरिराम मांजू, प्रांत मंत्री
भारतीय किसान संघ, जोधपुर प्रान्त

जोधपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूल स्टाफ की ऑनलाइन हाजरी शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज करवाने में रूचि नहीं दिखा रहे। इतना ही नहीं इसके लिए भेजे गए नोटिस का जवाब तक नहीं दिया जा रहा। इसे लेकर अब राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् ने राज्य के 291 विद्यालयों से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
इन स्कूलों ने 1 से 13 जुलाई तक स्टाफ की ऑनलाइन हाजरी का इंद्राज नहीं किया। इस पर इन्हें 16 जुलाई को नोटिस भेजा गया, लेकिन किसी ने इसका जवाब तक नहीं दिया। परिषद की अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सन्ना सि²ीकी ने संस्था प्रधानों के इस रवैये को आदेशों की अवहेलना व लापरवाही का द्योतक बताते हुए सात दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

इन जिलों को भेजा नोटिस

परिषद ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जयपुर, जालोर, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक व उदयपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेजा है। ऐसा नोटिस केवल सिरोही जिले को नहीं मिला।

जोधपुर की इन स्कूलों का नाम
जोधपुर जिले की भी एक दर्जन स्कूलों ने शाला दर्पण पर स्टाफ की हाजरी दर्ज नहीं की। इनमें अधिकांश स्कूल ग्रामीण इलाकों के हैं। विभाग ने हाजरी नहीं भेजने पर राबाउमावि सूरसागर, राप्रावि गले का थान मार्ग, राप्रावि जाफरी की ढाणी बारू बाप, राप्रावि मेघवालों की ढाणी मोरूटुका, राप्रावि मेहरिया, राप्रावि सानदियानाडा सेनाई, राप्रावि थोरियों की ढाणी रायमलवाडा, राउमावि बिराई, राउमावि दईजर मंडोर, राउमावि जाजीवाल कलां, राउमावि ऊटंबर, राउप्रावि चंद्रा नाडा श्रीकृष्ण नगर, राउप्रावि जाजीवाल कुटड़ी बनाड़ को नोटिस जारी किया है।

किस जिले में कितनी स्कूलें नजर में

अजमेर---4
अलवर---8

बांसवाड़ा---23
बारां---13

बाड़मेर---18
भरतपुर---8

भीलवाड़ा-7
बीकानेर---8

बूंदी---10
चितौडगढ़़---16

चूरू---5
दौसा---5

धौलपुर---8
डूंगरपुर---8

गंगानगर---5
हनुमानगढ़---3

जयपुर---10

जैसलमेर---5
जालोर---10

झालावाड़---12
झुंझुनूं---10

जोधपुर---13
करौली---2

कोटा---6
नागौर---13

पाली---8
प्रतापगढ़---8

राजसमंद---4
सवाईमाधोपुर---3

सीकर---5
टोंक---8

उदयपुर---25

--

लापरवाही तो रही है...

ऑनलाइन हाजरी भेजने में इंटरनेट की समस्या के कारण देरी हो सकती है, लेकिन स्कूल सुबह 8 से शाम 4 बजे तक कभी भी उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज करवा सकते थे। ऐसे में यह तो मानना पड़ेगा कि स्कूलों के स्तर पर कहीं न कहीं लापरवाही रही है। इसी वजह से स्कूलों से जवाब मांगा गया है।
- डॉ. भल्लूराम खीचड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जोधपुर

जोधपुर।
बोरानाड़ा में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क के नॉलेज पार्टनर के रूप में आईआईटी और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नियुक्त होंगे। जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल की मांग पर रीको प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आशुतोष एटी पेडणेकर ने सहमति दी और बताया कि रीको, आईआईटी व एम्स के बीच शीघ्र ही एमओयू किया जाएगा। इस प्रस्ताव को केन्द्र सरकार को भी भेज दिया जाएगा। जेआईए अध्यक्ष एनकेजैन ने बताया कि रीको सीएमडी आशुतोष एटी पेडणेकर से मुलाकात कर मेडिकल डिवाइस पार्क के साथ इंक्यूबेशन सेन्टर व कॉमन फैसिलिटी सेन्टर स्थापित करने की मांग की गई। साथ ही, मेडिकल डिवाइस पार्क में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत व अन्य मेडिकल डिवाइस क्लस्टर के तहत अनुदान दिलाने की भी मांग की गई। विशेषकर केन्द्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को यहां स्थापित होने वाले उद्योगो के लिए लागू किया जाए। आईआईटी निदेशक प्रो शांतनु चौधरी ने बताया कि आईआईटी में बेसिक इको सिस्टम को सुधारने के लिए प्रोजेक्टस प्रारम्भिक चरण में विकसित हो जाएंगे और प्रोजेक्ट्स या उत्पादों को व्यवसायिक उपयोग के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क के उद्यमी पा सकेंगें। इस तरह से उत्पादों के आविष्कार और अनुसंधान से लेकर उत्पादन का एक क्लस्टर तयार हो जाएगा।

-

ये थे प्रतिनिधिमण्डल में शामिल

प्रतिनिधिमण्डल में जेआईए अध्यक्ष एनकेजैन, सहसचिव अनुराग लोहिया, कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव, आईआईटी निदेशक प्रो शांतनु चौधरी, उप निर्देशक प्रो सम्पतराज वडेरा व जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर के निदेशक डॉ. टोटेजा आदि शामिल थे।

जोधपुर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर शहर में कांग्रेसजन ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। वैक्सीनेशन व रक्तदान शिविर भी हुए। इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में भी मनाया। कांग्रेस कार्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष सईद अंसारी के नेतृत्व में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। भारत सेवा संस्थान राजीव गांधी सेवा सदन में पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के प्रभारी नरपत सिंह कच्छवाहा ने बताया कि उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जोधपुर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रियाज मोहम्मद के नेतृत्व में रन फ ॉर राजीव का आयोजन कर सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। प्रवक्ता जितेंद्र कडेला ने बताया कि सुबह युवाओ की रैली सोजती गेट अंदर से होते हुए नई सड़क से राजीव गांधी चौक पर संपन्न हुई। राजीव गांधी स्टडी सर्किल के तत्वावधान में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर रेजिडेंसी हॉस्पिटल रेजिडेंसी रोड में आयोजित किया गया। शिविर में करीब 500 आमजन को वैक्सीन लगाई गई। जोधपुर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया गया।

नवनिर्मित रिसोर्ट से ताम्बे के तार-पाइप व सैनेट्री सामान चोरी
जोधपुर.
राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत चौखां गांव में नवनिर्मित रिसोर्ट में सेंध लगाकर चोरों ने न सिर्फ ताम्बे के तार व एसी फिटिंग के पाइप बल्कि लाखों रुपए की सैनेट्री फिटिंग भी चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश शुरू की।
पुलिस के अनुसार डाली बाई मंदिर के पास निवासी मोहनलाल पुत्र त्रिलोकचंद गहलोत का चौखां में नवनिर्मित रिसोर्ट है, जहां गत 15 अगस्त की रात तीन चोर घुसे। उन्होंने ताम्बे के तार, एयर कंडीशनर फिटिंग के पाइप, दीवारों के ऊपर लगे स्क्रैप काटकर चुरा लिए। वहीं, भूतल पर 5 कमरों में बाथरूम से सैनेट्री फिटिंग और 15-20 वॉश बेसिन भी चुरा लिए। इतना ही नहीं, स्विमिंग पूल पर लगे 5-6 बाथरूम, शॉवर व अन्य सैनेट्री सामान भी खोल ले गए। रिसोर्ट में लगे कैमरों में तीन चोर नजर आए हैं। जिस आधर पर तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। चोर प्रोफेशनल प्रतीत होते हैं। जिन्होंने सारी फिटिंग खोलकर चुराई है।

जोधपुर.
बजरी माफियाओं के खिलाफ आखिरकार खनिज विभाग कुछ सक्रिय हुआ। अवैध खनन की रोकथाम के लिए गठित एसआइटी व खनिज विभाग के सर्वे में सालोड़ी गांव की खातेदार जमीन पर 27.39 लाख रुपए की 7654 टन बजरी का अवैध खनन सामने आया। राजीव गांधी नगर थाने में पांच खातेदारों के खिलाफ दो एफआइआर दर्ज कराई गई। यह खनन विभाग की अनुमति के बगैर किया गया था।

पुलिस के अनुसार खनिज विभाग के सर्वेयर खरताराम पुत्र खीमाराम मेघवाल की ओर से सालोड़ी गांव में खातेदारी भूमि के खातेदार कालूराम, बाबूलाल व नैनाराम के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। अवैध खनन रोकने के लिए गठित एसआइटी ने गत 18 अगस्त को सालोड़ी गांव में नदी का निरीक्षण किया था। नदी क्षेत्र में खनन बंद था, लेकिन कुछ दूरी पर खातेदारी भूमि में बजरी का अवैध खनन मिला। पटवारी से तस्दीक में जमीन कालूराम, बाबूलाल, नैनाराम व अन्य के नाम खातेदारी की होने की पुष्टि हुई। इस भूमि पर दो सौ वर्ग मीटर में 3150 टन बजरी का अवैध खनन किया गया था। जिसकी लागत 11,22,500 रुपए आंकी गई।
2860 वर्ग मीटर में 45 सौ टन बजरी का खनन

खनिज विभाग के सर्वेयर, पटवारी और पुलिस ने सालोड़ी गांव में नदी का निरीक्षण किया। नदी क्षेत्र में खनन नहीं हो रहा था, लेकिन पास ही खातेदारी जमीन में अवैध खनन पाया गया। पटवारी ने खातेदारी जमीन में अवैध खनन की तस्दीक की। 1360 वर्ग मीटर में .7 मीटर गहराई तक बजरी का अवैध खनन किया गया था। विभाग ने 7,69,700 रुपए की 2142 टन और एक अन्य खातेदारी जमीन में 1500 वर्ग मीटर में 8,46,875 रुपए की 2362 टन बजरी का अवैध खनन पाया गया।

जोधपुर.
राज्य के छह जिलों में एक बार फिर पंचायत चुनाव सिर पर हैं। जोधपुर जिले में तीन चरणों में जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव होने हैं। शांति पूर्ण और भय मुक्त मतदान के लिए पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। जोधपुर जिले में प्रत्येक चरण के लिए करीब दो से ढाई हजार पुलिस अधिकारी-जवान तैनात होंगे। इसके लिए अन्य जिलों से पुलिस व आरएसी जवान उपलब्ध कराए जाएंगे।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) राजेश कुमार मीना ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में 26 अगस्त और एक सितम्बर को पंचायत चुनाव होंगे। इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा की धारा 144 लागू है। संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिह्नित किया गया है, जहां सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त रहेंगे। दोनों चरणों के लिए करीब ढाई हजार रुपए पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी। चूंकि चुनाव राज्य के छह जिलों में हो रहे हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि अन्य राज्यों से आरएसी व पुलिस बल उपलब्ध कराए जाएंगे।
वहीं, जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में 29 अगस्त को मतदान कराए जाएंगे। वहां भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष बंदोबस्त किए जाएंगे।

जोधपुर.
टूटी-फूटी और क्षतिग्रस्त मोपेड लेकर हाथ-पांव से जख्मी युवक यदि किसी की कार रोककर टक्कर मारने का आरोप लगाते हैं तो कृपया करके सावधान हो जाएं, क्योंकि जोधपुर शहर में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कार से टक्कर मारने का मनगढ़ंत आरोप लगाकर रुपए ऐंठ रहे हैं। यह गिरोह खासकर डॉक्टरों को निशाना बना रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में यह गिरोह उम्मेद अस्पताल और एक निजी अस्पताल के एक दर्जन से अधिक चिकित्सकों से रुपए वसूल चुका है। उम्मेद अस्पताल के एक चिकित्सक ने ऐसे ही गिरोह के एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा।

मुझे गड़बड़ी का अंदेशा था तो सावचेत हो गया
उम्मेद अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वो गुरुवार सुबह कार से उम्मेद अस्पताल आए। कार पार्र्किंग में खड़ी करने लगे। इतने में मोपेड पर तीन जने वहां आए। लापरवाही से कार चलाकर मोपेड को टक्कर मारने और उससे तीनों युवकों के जख्मी होने का आरोप लगाने लगे। मोपेड काफी पुरानी व लाइटें टूटी हुई थी। उस पर कई खरोंचें आईं हुई थी। जबकि डॉक्टर की कार से रास्ते में किसी भी मोपेड को टक्कर नहीं लगी थी। तीनों में से एक किन्नर जैसा नजर आ रहा था। तीनों जने दुर्घटना में चोटिल कर भागने का आरोप लगाकर रुपए ऐंठने की कोशिश करने लगे। डॉक्टर को तीनों पर अंदेशा हो गया। उन्होंने दबाव में आने की बजाय अस्पताल परिसर में घुसने को लेकर फटकारा। लोगों से रुपए वसूलने के लिए जमकर लताड़ लगाई। पहले तो वह चिल्लाने लगा, लेकिन फिर वह मोपेड स्टार्ट कर भागने लगा। डॉक्टर ने एक जने को पकड़ लिया तो वह गिड़गिड़ाने लगा और आगे से ऐसा न करने पर छोडऩे की विनती करने लगा। डॉक्टर ने उसे अस्पताल चौकी में सुपुर्द किया।

एक दर्जन से अधिक चिकित्सकों से रुपए ऐंठे
डॉक्टर ने अपने साथ घटित वाकये के बारे में अस्पताल और साथी चिकित्सकों को अवगत कराया। उन्हें ऐसे गिरोह से सावधान रहने का आग्रह किया। तब पता लगा कि उम्मेद अस्पताल में छह-सात और पाल रोड पर निजी अस्पताल के चार-पांच चिकित्सक के साथ ऐसी घटना हो चुकी है। गिरोह के दबाव में आकर कई चिकित्सकों से रुपए भी दे दिए थे।

--------------------
डॉक्टर ने शिकायत नहीं की, नजर रख रहे हैं

खाण्डा फलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत का कहना है कि उम्मेद अस्पताल के एक डॉक्टर ने युवक को पकड़ा था। वह पांव से लंगड़ा था। चिकित्सक ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी। उस युवक व साथियों पर नजर रखी जा रही है। अस्पताल में संदिग्ध युवकों के प्रवेश को लेकर भी सख्ती के निर्देश दिए गए हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.