>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
सुप्रीम कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश करने के आरोप में आसाराम गिरफ्तार Thursday 19 August 2021 11:07 AM UTC+00 जोधपुर. थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि आसाराम के एक समर्थक ने वर्ष 2016 में सुप्रीम कोर्ट में आसाराम की जमानत के लिए याचिका लगाई थी। इस याचिका के साथ आसाराम के स्वास्थ्य संबंधी कुछ दस्तावेज पेश किए गए थे। जो जेल से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त करना बताया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने जोधपुर सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक पत्र लिख इन दस्तावेजों के संबंध में शपथ पत्र मांगा था। तब जेल अधीक्षक ने इन दस्तावेजों को फर्जी बताया था। पांच वर्ष की जांच के बाद अब पुलिस ने संबंधित कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर आसाराम को जेल से गिरफ्तार किया। इस मामले के संबंध में पूछताछ के बाद अपराह्न में आसाराम को फिर से कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में वर्ष 2018 में दिल्ली निवासी रविराय मारवा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। वह खुद को केन्द्रीय कर बोर्ड का कमिश्नर बता रहा था, लेकिन जांच में वह कमिश्नर न होकर कर बोर्ड का कर्मचारी निकला था। उसी ने आसाराम की तरफ से फर्जी दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट में पेश किए थे। जिसका फायदा आसाराम को होने वाला था। |
पहले से टोटा, तबादलों के बाद और कमी की आशंका Thursday 19 August 2021 05:25 PM UTC+00 जोधपुर. प्रदेश में लगभग दस साल बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले भी खुलने से जहां अरसे से स्थानांतरण की उम्मीद बांधे बैठे शिक्षकों में खुशी है, वहीं ग्रामीणों को नई चिंता ने घेर लिया है। इनका कहना है कि दूरदराज के गांव-ढाणियों में पहले से ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों की कमी है और अब तबादले होने के बाद और ज्यादा कमी हो जाने की आशंका है। हालांकि शिक्षा विभाग ने केवल खाली स्थानों पर तबादलों की बात की है, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते ऐसा होता दिख नहीं रहा। अभी से तबादले के इच्छुक शिक्षकों ने विधायकों-नेताओं के यहां जुगाड़ बिठाना शुरू कर दिया है। दूरदराज की स्कूलों में दिक्कत जानकारों का कहना है कि शिक्षा विभाग के कई स्कूल दूरदराज गांव-ढाणियों में हैं। बाहरी जिलों से आए कई शिक्षक इन स्कूलों में तैनात हैं। तबादले खोलने की घोषणा के बाद इनमें से अधिकांश शिक्षक वापस गृह जिले में लौटने की जुगत में हैं। विभाग ने ऐसे शिक्षकों के तबादले बड़ी संख्या में किए और अन्य शिक्षकों का पदस्थापन नहीं हुआ तो दूरदराज की गांव ढाणियों में स्थित स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेगी। बालेसर -46 बाप-47 भोपालगढ़-24 देचू-57 लोहावट-37 मंडोर-33 फलोदी-45 सेखाला-49 तिंवरी-29 इनका कहना हैं... - डॉ. भल्लूराम खीचड, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जोधपुर |
12205 जने वैक्सीनेटेड, संक्रमित शून्य Thursday 19 August 2021 05:33 PM UTC+00 जोधपुर. कोरोना संक्रमण जोधपुर में पूरी तरह से कमजोर हो चुका है। इस बीच वैक्सीनेशन हर रोज सैकड़ों व हजारों लोगों का हो रहा है। जिले में गुरुवार को प्रथम-द्वितीय डोज 12205 जनों को लगी। वहीं दूसरी ओर संक्रमितों की संख्या शून्य रही। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि 6469 को प्रथम डोज और 5736 को द्वितीय डोज लगी। कुल 38 साइट्स पर वैक्सीनेशन हुआ। वहीं शुक्रवार को भी जोधपुर में वैक्सीनेशन होगा। अगस्त माह के 19 दिनों में 6 पॉजिटिव, 14 डिस्चार्ज व शून्य मौत हैं। इस साल 71209 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67470 और 12 सौ की मौत हुई हैं। वहीं इन दिनों एक्टिव केस की संख्या महज एक है। घांची समाज की बगेची में लगे 500 टीके घांची महासभा की ओर से गुरुवार को घांची समाज की बगेची सरदारपुरा में कोविड टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया। कैंप में 500 जनों को कोविशिल्ड के टीके लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीको निदेशक सुनील परिहार व उत्तर निगम उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष जुगल भाटी, महासचिव राजेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष अचलुराम सोलंकी, मूलचंद भाटी, श्रीकिशन भाटी, सुरेश परिहार, समाजसेवी गौरीशंकर बोराणा, ओमप्रकाश भाटी, राजेन्द्र बोराणा मौजूद थे। सीएमएचओ से डॉ. रवि नागल, नर्सिंग स्टाफ मदनसिंह, डूंगरगिरी, सांध्या, दिव्या, कमला, एएनएम लीला, मंजू व चेनादेवी सेवाएं दीं। |
मकान के बाड़े में छुपाए शराब के 385 पव्वे जब्त Thursday 19 August 2021 07:59 PM UTC+00 मकान के बाड़े में छुपाए शराब के 385 पव्वे जब्त |
दो हजार रिश्वत लेते रोडवेज परिचालक गिरफ्तार Thursday 19 August 2021 08:05 PM UTC+00 जोधपुर. एसीबी का कहना है कि पीडि़त परिचालक मनीष श्रीमाली को गत अप्रेल-मई में कोविड होने के बाद बीस दिन क्वॉरंटीन रहा। इस अवधि का वेतन व मकान किराए भत्ते का एरियर बनाने की एवज में आरोपी परिचालक अशोक बिश्नोई ने दो हजार रुपए मांगे। मनीष ने एसीबी पाली द्वितीय में शिकायत की। गोपनीय सत्यापन के बाद ब्यूरो ने गुरुवार को पाली में नए बस स्टैण्ड पर ट्रैप कार्रवाई कर दो हजार रुपए लेते ही उपाधीक्षक महिपाल के नेतृत्व में ब्यूरो ने परिचालक अशोक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उससे रिश्वत राशि भी बरामद की गई। |
रेस्टोरेंट व दुकान में शराब की बिक्री, दो गिरफ्तार Thursday 19 August 2021 08:11 PM UTC+00 रेस्टोरेंट व दुकान में शराब की बिक्री, दो गिरफ्तार |
पचास ग्राम सोना लेकर भागे नौकर को ट्रेन में पकड़ा, सोना बरामद Thursday 19 August 2021 08:17 PM UTC+00 जोधपुर. |
चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार Thursday 19 August 2021 08:22 PM UTC+00 चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार |
एलीट मिस राजस्थान जोधपुर ऑडिशन में राशि और शुभधा के सिर बंधा विजेता का ताज Friday 20 August 2021 07:33 AM UTC+00 जोधपुर. शहर में रेजीडेंसी रोड स्थित एक होटल में एलीट मिस राजस्थान-2021 के लिए हुए ऑडिशन में पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलों से आइ गर्ल्स ने रैम्प पर फैशन का जलवा बिखेरा। एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि ऑडिशन में तीन राउंड के बाद राशि गांधी और शुभधा पंवार के सिर विजेता का ताज बंधा। जजेज ने कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, कैटवॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स व टैलेंट पर राशि व शुभधा को परख कर विजेता घोषित किया। ऑडिशन में पश्चिमी राजस्थान की 150 गर्ल्स ने भाग लिया। इस दौरान एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़, मौलिक शाह, रमन कुम्भज, एक्ट्रेस आकांक्षा भल्ला, स्वाति जांगिड़ और रिया सेन जजेज के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में एलीट मिस राजस्थान-2020 की जोधपुर सिटी फाइनलिस्ट तनु चौधरी, सुमित्रा गोदारा, ईशा अग्रवाल, जूही सेसानी, हर्ष गुप्ता, मनीषा मालवीय और गोपाल सिंह भाटी उपस्थित रहे। एलीट मिस राजस्थान-2021 का फिनाले 23 अक्टूबर को जयपुर में होगा। |
कांग्रेस-भाजपा में 12 वार्डों में सीधी भिड़ंत, 18 में आरएलपी दे रही चुनौती Friday 20 August 2021 07:34 AM UTC+00 जोधपुर। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है। जिला परिषद के ३७ में से ३६ वार्ड में चुनाव होंगे। एक वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब १९ वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला है, जबकि १२ वार्डों में कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर हो रही है। पहली बार पंचायत चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी १८ वार्डों में दोनों ही दलों के समीकरण प्रभावित कर रही है। टिकट वितरण के बाद उभरा असंतोष दोनों ही पार्टियों के लिए पहले ही खतरे की घंटी बजा रहा है। कांग्रेस व भाजपा दोनों को भिरतघात का डर है। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव तीन चरणों में होने हैं। पहले चरण के मतदान में अब मात्र ६ दिन बचे हैं। ऐसे में गांवों में चुनावी सरगर्मियां उफान पर नजर आ रही है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जिला परिषद व पंचायत समितियों में बोर्ड बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। २४ वार्ड में दो से ज्यादा प्रत्याशी यहां सीधा मुकाबला ६. --------- शोभा कंवर --------- विजयश्री ९. --------- राजेन्द्र प्रसाद --------- दिनेश १७. --------- ममता देवी --------- धनवंती २१. --------- सुमन --------- कमला ३०. --------- बेबी --------- मंजू बिश्नोई यहां त्रिकोणीय मुकाबला ४. -------- किशनसिंह -------भंवरसिंह -------- गणेश कुमार १२. --------- महेन्द्रसिंह ------- अशोक चौधरी --------- सम्पतराज १५. --------- निरमा --------- संग्राम सिंह --------- प्रकाश १८. --------- गंगासिंह --------- मुन्नी गोदारा --------- रामपाल २४. --------- प्रेमलता --------- प्रमिला --------- सुनीता चौधरी २६. --------- संगीता --------- मीनाक्षी --------- शारदा (निर्दलीय) २९. --------- चम्पादेवी --------- विकास --------- जगदेव ३३. --------- रामचंद्र --------- अशोक --------- इगाराम ३५. ------- विक्रमादित्यङ्क्षसह ------- सिकंदर खान --------- बसीर बहुकोणीय मुकाबला ११. --------- मदनलाल --------- प्रेमाराम ------ खींयाराम -------- भंवरलाल २३. --------- महेश --------- रामपाल परिहार ------- सुमेर राम ------- रामस्वरूप ----- |
आरएलपी का हल्ला बोल, कलक्ट्रेट का किया घेराव Friday 20 August 2021 07:36 AM UTC+00 जोधपुर। पीपाड़ पंचायत समिति में नामांकन खारिज करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर हल्ला बोला। रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने घेराव किया और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस बेरिकेड हटाकर कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। मुख्य रोड का यातायात भी डायवर्ट करना पड़ा। इससे पावटा सर्किल पर जाम की स्थिति बन गई। |
वायरल बुखार के जोधपुर में बढ़ रहे मरीज Friday 20 August 2021 07:37 AM UTC+00 जोधपुर. जोधपुर में इन दिनों वायरल फीवर बढ़ रहा है। अस्पतालों और क्लिनिकों में बड़ी संख्या में मरीज बुखार, खांसी-जुकाम की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालांकि कई कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं और कई जने कोरोना टेस्ट करने से घबरा रहे हैं, जो भी कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव नहीं आ रही है। चिकित्सकों के अनुसार वायरल अनेक प्रकार के होते हैं, इस कारण वायरल पकड़ में नहीं आ रहा है। एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेन्द्र आसेरी ने बताया कि अस्पताल में करीबन १० से १५ फीसदी तक भार बढ़ा है। मेडिसिन आउटडोर में बड़ी संख्या में मरीज कतार में दिख रहे हैं। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. नवीन किशोरिया ने कहा कि काफी सारे मरीजों में बुखार और बदन दर्द जैसी शिकायतें आ रही है। इन दिनों मलेरिया, डेंगू व वायरल के ज्यादा मरीज आ रहे हैं। बच्चे भी पड़ रहे बीमार |
इस बार राखी पर भाई-बहन के लिए तीन खास संयोग Friday 20 August 2021 07:37 AM UTC+00 जोधपुर. रक्षाबंधन के दिन इस बार तीन खास संयोग भाई-बहन के लिए मंगलकारी व शुभ रहेंगे। रक्षा बंधन का त्योहार श्रवण नक्षत्र में मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह सावन पूर्णिमा पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ मनाया जाएगा। शोभन योग भी इस त्योहार को खास बना रहा है। रक्षा बंधन पर इस बार 474 साल बाद गुरु और चंद्रमा की इस युति से गजकेसरी योग बन रहा है। खरीदारी के लिए राजयोग भी बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार गजकेसरी योग से इंसान की महत्वाकांक्षाएं पूरी होती हैं। धन संपत्ति, मकान, वाहन जैसे सुखों की प्राप्ति होती है। गजकेसरी योग से राजसी सुख और समाज में मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है। राजयोग में आ रहे रक्षा बंधन पर इस बार भद्रा का साया भी नहीं रहेगा। बहनें पूरे दिन भाइयों को राखी बांध सकेंगी। सुबह शोभन योग, शाम तक धनिष्ठा नक्षत्र |
दो साल बाद टूर्नामेंट होने से स्कूली खिलाड़ियों में जगी आस Friday 20 August 2021 07:39 AM UTC+00 जोधपुर। प्रदेश में करीब दो साल बाद स्कूली खेलकूद गतिविधियां शुरू होंगी। अब स्कूलें खुलने पर राज्य स्तरीय खेलकूद टूर्नामेंट आयोजित करवाए जाएंगे। ये रहेगा फॉर्मेट स्कूली खेलकूद राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्रस्ताव मांगें है। विद्यालय खुलने पर समस्त प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए करवाई जाएगी। कोराना काल में स्कूली खेलों का आयोजन नहीं हुआ, लाखों की संख्या में खिलाड़ी प्रमाण पत्रों से वंचित रह गए २०२१-२२ के लिए एसजीएफआई व निदेशालय ने प्रतियोगिता आयोजन के प्रस्ताव मांगें है, जो खिलाडि़यों के लिए सुखद खबर है। |
रक्षा बंधन पर 474 साल बाद गज केसरी योग में बंधेगी राखी Friday 20 August 2021 07:52 AM UTC+00 NAND KISHORE SARASWAT जोधपुर. रक्षाबंधन के दिन इस बार तीन खास संयोग भाई-बहन के लिए मंगलकारी व शुभ रहेंगे। रक्षा बंधन का त्योहार श्रवण नक्षत्र में मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह सावन पूर्णिमा पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ मनाया जाएगा। शोभन योग भी इस त्योहार को खास बना रहा है। रक्षा बंधन पर इस बार 474 साल बाद गुरु और चंद्रमा की इस युति से गजकेसरी योग बन रहा है। खरीदारी के लिए राजयोग भी बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार गजकेसरी योग से इंसान की महत्वाकांक्षाएं पूरी होती हैं। धन संपत्ति, मकान, वाहन जैसे सुखों की प्राप्ति होती है। गजकेसरी योग से राजसी सुख और समाज में मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है। राजयोग में आ रहे रक्षा बंधन पर इस बार भद्रा का साया भी नहीं रहेगा। बहनें पूरे दिन भाइयों को राखी बांध सकेंगी। सुबह शोभन योग, शाम तक धनिष्ठा नक्षत्र |
मोहर्रम आज Friday 20 August 2021 08:00 AM UTC+00 जोधपुर. हजरत इमाम हसन-हुसैन सहित करबला के शहीदोंं की याद में मातमी पर्व मोहर्रम शुक्रवार को मनाया जाएगा। मोहर्रम की पूर्व संध्या पर गुरुवार को शाम-ए-गरीबां (कत्ल की रात ) अकीदत से मनाई गई। करबला के शहीदोंं की याद में शुक्रवार को अकीदतमंदों की ओर से रोजा रखा जाएगा । मोहर्रम एकता कमेटी के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्स ने बताया कि आस्था के प्रतीक ताजिए निर्धारित मुकाम पर खड़े नहीं किए गए है। इमाम बाड़े के आस पास ही धार्मिक रस्में अदा की गई। अकीदतमंदों ने शहीदें करबला के जांनिसारों को याद कर खिराज़-ए-अकीदत पेश की। कमेटी के जिला प्रवक्ता नदीम बक्ष ने बताया कि सभी मोहर्रम लाइसेंसदारों की ओर से सरकार व प्रशासन की गाइडलाइन पालना की जा रही है। कमेटी की ओर से उस्ताद सुबराती खान, उस्ताद रफीक कुरैशी, उस्ताद अ वहीद खान, फ ारूक सोलंकी, रईस बक्ष, मोहसीन शेख, शाकिर शेख, मो. एजाज व सभी सदस्यों ने सहयोग किया। |
जोधपुर-उदयपुर से कन्नी काट रहे मानसूनी मेघ Friday 20 August 2021 01:56 PM UTC+00 जोधपुर. प्रदेश में मानसून का प्रवेश दो महीने पहले 18 जून को उदयपुर संभाग के जरिए हुआ और अगले ही दिन इसने जोधपुर संभाग के बाड़मेर को भिगो दिया, लेकिन अब ये दोनों संभाग बारिश को बुरी तरह से तरस गए हैं। दोनों ही संभागों में अकाल के हालात बन रहे हैं। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश वाला सिरोही का माउंट आबू भी इस साल मानसूनी मेघों की बाट जोह रहा है। हालत यह है कि प्रदेश में सबसे कम बारिश सिरोही में हुई है। करीब 600 मिलीमीटर की जगह महज 225 मिमी पानी बरसा है। करीब 63 प्रतिशत कम बारिश से पहाड़ों पर झरने बंद पड़े हैं। उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में नदियों की चाल भी धीमी हो गई है। ........................................... प्रदेश में 1 जून से 18 अगस्त तक बारिश समूचा मारवाड़ सूखा उदयपुर संभाग भी तरसा सामान्य से अधिक बारिश वाले जिले |
मिसाइल से लड़ाकू विमान को बचाएगी चैफ टेक्नोलॉजी Friday 20 August 2021 02:04 PM UTC+00 जोधपुर. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) जोधपुर ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को दुश्मन देशों के राडार और शत्रु मिसाइल से बचाने के लिए एडवांस चैफ टेक्नोलॉजी विकसित की है। जगुआर लड़ाकू विमानों पर ट्रायल के बाद वायुसेना ने इसे हरी झंडी दे दी। डीआरडीओ ने यह तकनीक पुणे स्थित हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लेबोरेट्री के सहयोग से विकसित की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ प्रमुख जी.सतीश रेड्डी ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ जोधपुर को बधाई दी है। नई तकनीक में लड़ाकू विमान के पायलट को विमान में लगा 100 ग्राम का कार्टिलेज छोडऩा पड़ेगा। यह कार्टिलेज सामने आ रही मिसाइल के सामने एक बादल बना देगा, जो इंसान को नंगी आंखों से दिखाई नहंी देता, लेकिन राडार पर इसका सिग्नेचर आ जाएगा। इसी सिग्नेजर के कारण दुश्मन देश की मिसाइल इस अदृश्य बादल पर हमला करेगी और लड़ाकू विमान सुरक्षित निकल जाएगा। दुनिया में दो-तीन कंपनियां ही बनाती है चैफ 18 गीगा हट्र्ज राडार को छलने में सक्षम सुखोई-रफाल के लिए अलग कार्टिलेज ........................ |
दस साल में 7 हजार मेगावाट तक पहुंची सौर ऊर्जा Friday 20 August 2021 02:14 PM UTC+00 जोधपुर. प्रदेश पिछले एक दशक में सौर ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। वर्ष 2011 में केवल 5 मेगावाट सौर ऊर्जा बनती थी और आज पूरे प्रदेश में 7 हजार मेगावाट बिजली बनने लगी है। केंद्र से मिला 31 दिसम्बर 2022 तक 5762 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य अभी ही पूरा हो चुका है। देश में सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर है। राज्य सरकार ने अब 2024-25 तक प्रदेश में 30 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के 33 में से 20 जिलों में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन हो रहा है। इनमें से सर्वाधिक 3837 मेगावाट सौर ऊर्जा जोधपुर में पैदा हो रही है, जबकि 1200 मेगाावट के साथ जैसलमेर दूसरे स्थान पर है। इसके बाद बीकानेर, भीलवाड़ा व पाली का स्थान है। 325 दिन चमकता है सूरज .............................................. सौर ऊर्जा उत्पादन में प्रदेश के टॉप 5 जिले इन 20 जिलों में लगे हैं संयंत्र |
रोडटेप दरों में वृद्धि हस्तशिल्प उत्पादों को प्रतिस्पर्धा से बाहर कर देगी Friday 20 August 2021 04:13 PM UTC+00 जोधपुर। |
नहीं बरसे मेघ, जल रही फसलें, बन रहे अकाल के हालात Friday 20 August 2021 04:34 PM UTC+00 जोधपुर। |
न ऑनलाइन हाजरी भेजी और न दिया नोटिस का जवाब Friday 20 August 2021 04:55 PM UTC+00 जोधपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूल स्टाफ की ऑनलाइन हाजरी शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज करवाने में रूचि नहीं दिखा रहे। इतना ही नहीं इसके लिए भेजे गए नोटिस का जवाब तक नहीं दिया जा रहा। इसे लेकर अब राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् ने राज्य के 291 विद्यालयों से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब किया है। इन जिलों को भेजा नोटिस परिषद ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जयपुर, जालोर, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक व उदयपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेजा है। ऐसा नोटिस केवल सिरोही जिले को नहीं मिला। जोधपुर की इन स्कूलों का नाम किस जिले में कितनी स्कूलें नजर में अजमेर---4 बांसवाड़ा---23 बाड़मेर---18 भीलवाड़ा-7 बूंदी---10 चूरू---5 धौलपुर---8 गंगानगर---5 जयपुर---10 जैसलमेर---5 झालावाड़---12 जोधपुर---13 कोटा---6 पाली---8 राजसमंद---4 सीकर---5 उदयपुर---25 -- लापरवाही तो रही है... ऑनलाइन हाजरी भेजने में इंटरनेट की समस्या के कारण देरी हो सकती है, लेकिन स्कूल सुबह 8 से शाम 4 बजे तक कभी भी उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज करवा सकते थे। ऐसे में यह तो मानना पड़ेगा कि स्कूलों के स्तर पर कहीं न कहीं लापरवाही रही है। इसी वजह से स्कूलों से जवाब मांगा गया है। |
जेआईए प्रतिनिधिमण्डल की मांग पर रीको सीएमडी ने दी सहमति Friday 20 August 2021 05:07 PM UTC+00 जोधपुर। - ये थे प्रतिनिधिमण्डल में शामिल प्रतिनिधिमण्डल में जेआईए अध्यक्ष एनकेजैन, सहसचिव अनुराग लोहिया, कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव, आईआईटी निदेशक प्रो शांतनु चौधरी, उप निर्देशक प्रो सम्पतराज वडेरा व जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर के निदेशक डॉ. टोटेजा आदि शामिल थे। |
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव की जयंती को सद़्भावना दिवस के रूप में मनाया Friday 20 August 2021 05:29 PM UTC+00 जोधपुर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर शहर में कांग्रेसजन ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। वैक्सीनेशन व रक्तदान शिविर भी हुए। इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में भी मनाया। कांग्रेस कार्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष सईद अंसारी के नेतृत्व में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। भारत सेवा संस्थान राजीव गांधी सेवा सदन में पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के प्रभारी नरपत सिंह कच्छवाहा ने बताया कि उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जोधपुर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रियाज मोहम्मद के नेतृत्व में रन फ ॉर राजीव का आयोजन कर सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। प्रवक्ता जितेंद्र कडेला ने बताया कि सुबह युवाओ की रैली सोजती गेट अंदर से होते हुए नई सड़क से राजीव गांधी चौक पर संपन्न हुई। राजीव गांधी स्टडी सर्किल के तत्वावधान में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर रेजिडेंसी हॉस्पिटल रेजिडेंसी रोड में आयोजित किया गया। शिविर में करीब 500 आमजन को वैक्सीन लगाई गई। जोधपुर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया गया। |
नवनिर्मित रिसोर्ट से ताम्बे के तार-पाइप व सैनेट्री सामान चोरी Friday 20 August 2021 07:06 PM UTC+00 नवनिर्मित रिसोर्ट से ताम्बे के तार-पाइप व सैनेट्री सामान चोरी |
27 लाख रुपए की 7654 टन बजरी का अवैध खनन Friday 20 August 2021 07:15 PM UTC+00 जोधपुर. पुलिस के अनुसार खनिज विभाग के सर्वेयर खरताराम पुत्र खीमाराम मेघवाल की ओर से सालोड़ी गांव में खातेदारी भूमि के खातेदार कालूराम, बाबूलाल व नैनाराम के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। अवैध खनन रोकने के लिए गठित एसआइटी ने गत 18 अगस्त को सालोड़ी गांव में नदी का निरीक्षण किया था। नदी क्षेत्र में खनन बंद था, लेकिन कुछ दूरी पर खातेदारी भूमि में बजरी का अवैध खनन मिला। पटवारी से तस्दीक में जमीन कालूराम, बाबूलाल, नैनाराम व अन्य के नाम खातेदारी की होने की पुष्टि हुई। इस भूमि पर दो सौ वर्ग मीटर में 3150 टन बजरी का अवैध खनन किया गया था। जिसकी लागत 11,22,500 रुपए आंकी गई। खनिज विभाग के सर्वेयर, पटवारी और पुलिस ने सालोड़ी गांव में नदी का निरीक्षण किया। नदी क्षेत्र में खनन नहीं हो रहा था, लेकिन पास ही खातेदारी जमीन में अवैध खनन पाया गया। पटवारी ने खातेदारी जमीन में अवैध खनन की तस्दीक की। 1360 वर्ग मीटर में .7 मीटर गहराई तक बजरी का अवैध खनन किया गया था। विभाग ने 7,69,700 रुपए की 2142 टन और एक अन्य खातेदारी जमीन में 1500 वर्ग मीटर में 8,46,875 रुपए की 2362 टन बजरी का अवैध खनन पाया गया। |
चुनाव के लिए तैनात होंगे ढाई हजार पुलिस जवान Friday 20 August 2021 07:22 PM UTC+00 जोधपुर. |
कार से दुर्घटना करने का आरोप लगाकर वसूली करने वाली गैंग सक्रिय Friday 20 August 2021 07:29 PM UTC+00 जोधपुर. मुझे गड़बड़ी का अंदेशा था तो सावचेत हो गया एक दर्जन से अधिक चिकित्सकों से रुपए ऐंठे -------------------- खाण्डा फलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत का कहना है कि उम्मेद अस्पताल के एक डॉक्टर ने युवक को पकड़ा था। वह पांव से लंगड़ा था। चिकित्सक ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी। उस युवक व साथियों पर नजर रखी जा रही है। अस्पताल में संदिग्ध युवकों के प्रवेश को लेकर भी सख्ती के निर्देश दिए गए हैं। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |