>>: Digest for August 21, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

टोंक. बनास नदी के टोंक-गहलोद मार्ग पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण को लेकर भारत सरकार की ओर से लगी रोक हटने के बाद अब ब्रिज के निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया है। विभाग की ओर से शीघ्र कार्य शुरू करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की अभिशंसा पर केन्द्र सरकार ने बनास नदी के टोंक-गहलोद मार्र्ग पर पुल निर्माण के लिए 107.74 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।


टोंक बनास नदी गहलोद पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण हो जाने के बाद टोंक जिला मुख्यालय से मालपुरा, टोडारायसिंह व पीपलू उपखंड मुख्यालय सहित करीबन दो दर्जन से अधिक गांव सीधे जुड़ सकेंगे, जिससे बरसात के मौसम में आने वाली आवागमन की समस्या से निजात मिल सकेगी।

सार्वजनिक निर्माण विभाग टोंक के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरएस बैरवा ने बताया कि केंद्र सरकार की सीआरएफ योजना के तहत टोंक बनास नदी गहलोद के लिए हाई लेवल ब्रिज स्वीकृति के लिये प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके लिए मंजूरी भी मिल चुकी थी, लेकिन केंद्र सरकार के यहां पर किसी कारणवश इस योजना की राशि पर रोक लगा दी थी।


उन्होंने बताया कि अब बनास नदी गहलोद के हाई लेवल ब्रिज के लिए 107.30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है, जिसका टेंडर जारी हो चुका है। कार्यादेश की प्रक्रिया चल रही है। पुल निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी होने के बाद से सम्बधित सवेंदक को 30 माह में कार्य पूरा करना होगा। उक्त वास्तविक कार्य पूर्ण होने के बाद 10 साल तक पुल का रख-रखाव व देखरेख निर्माण करने वाली कम्पनी को करना होगा।


उन्होंने बताया कि बनास नदी गहलोद हाई लेवल ब्रिज की लंबाई कुल 2 किमी होगी जिसके एक तरफ 500 व दूसरी तरफ 800 मीटर की एप्रोच रोड होगी। बैरवा ने बताया कि हाई लेवल ब्रिज की चौड़ाई 13 मीटर होगी जिसके दोनों ओर डेढ़- डेढ़ फुट की फुटपाथ भी होगी।


बैरवा ने बताया कि बनास नदी गहलोद हाई लेवल ब्रिज में 50 स्पेन होंगे, जिनकी एक दूसरे से दूरी 40 मीटर होगी। उन्होंने बताया कि बनास नदी गहलोद पर बनने वाले 107. 30 करोड़ रुपए की लागत से हाई लेवल ब्रिज का काम पूरा होने के बाद बनास नदी में आने वाले बीसलपुर बांध के गेट खुलने के बाद व बरसात के समय रपट बह (क्षतिग्रस्त) जाने के कारण होने वाली आवागमन की समस्या से निजात मिल सकेगी । इतना ही नही ईसरदा बांध के निर्माण हो जाने के बाद बनास नदी गहलोद रपट पर 8 फीट पानी रहने की संभावना है इस कारण आवागमन की परेशानी हो जाएगी, लेकिन इस हाई लेवल ब्रिज के बन जाने से यह समस्या हल हो जाएगी।

बनेठा. क्षेत्र में बुधवार रात्रि को चोर दो मंदिरों से दानपेटी चुराकर ले गए। सूथड़ा ग्राम के तेजाजी मंदिर तथा बनेठा के बालाजी मंदिर से ताला तोडकऱ चोर दान पेटी चुरा ले गए। दान पेटी चोरी होने का पता गुरुवार सुबह मंदिर में पुजारी के पहुंचने पर चला।

सूचना पर बनेठा थाना पुलिस ने मंदिरों में पहुंच कर मौका मुआयना किया। जानकारी अनुसार बनेठा के बालाजी के बाग में स्थित हनुमान मंदिर में ताला तोडकऱ बुधवार देर रात्रि को चोर दान पेटी को उठाकर ले गए। गुरुवार सुबह पुजारी गिर्राज पाराशर जब पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचा तो दान पेटी चोरी होने का पता चला।


इसके पश्चात सूचना मिलने पर मोहन लाल कुर्मी, कालू लाल सेन, यशकरण संडीला, यशकरण बागवान सहित कई अन्य श्रद्धालु पहुंचे और बनेठा थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी राजमल मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया एवं चोरों को शीघ्र पकडऩे का आश्वासन दिया ।

इसी प्रकार सूथड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित तेजाजी मंदिर से भी गत रात्रि को चोर दान पेटी चुरा कर ले गए और मंदिर परिसर में इलाज के लिए सो रहे एक श्रद्धालु का मोबाइल भी पार कर ले गए। पुलिस ने वहां भी मौका मुआयना कर चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए आश्वासन दिया ।

थाना प्रभारी राजमल ने बताया कि दोनों मंदिरों से दान पेटी चोरी होने की सूचना आई है। मौका मुआयना कर लिया गया है तथा टीमें गठित कर शीघ्र चोरों की तलाश शुरू की जा रही है ।

6 माह से नहीं खोली थी दान पेटी
बनेठा के बालाजी बाग मंदिर में पिछले 6 माह से दान पेटी को नहीं खोला गया था, जिसके चलते उसमें चढ़ावे की राशि अधिक होने का अनुमान है। मंदिर पुजारी गिर्राज पाराशर के अनुसार दान पेटी में लगभग 10 से 15 हजार रुपए की राशि होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

टोंक. शहर के समीप चंदलाई बांध में गुरुवार को नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी दशरथसिंह ने बताया कि मृतक बाड़ा जेरे किला गांव निवासी नजमुद्दीन (17) समालुद्दीन है। उन्होंने बताया कि दो अन्य जनों के साथ चंदलाई बांध पर नहाने गया था।

नहाते समय गहरे पानी में चले गए। ऐसे में नजमुद्दीन डूबने लगा। बाद में किनारे पर खड़े दोनों साथियों ने बाड़ा जेरे किला में अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। कुछ देर बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने एसडीआरएफ को बुलवाया और नजमूद्दीन की तलाश शुरू की। करीब एक घंटे बाद उसे तलाशकर बाहर निकला और अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

सर्वे टीम से झगड़ते एक गिरफ्तार
देवली. बीसलपुर बांध परियोजना क्षेत्र में मिट्टी सर्वेयर का काम कर रही टीम से झगड़ा करते पुलिस ने एक जने को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि निजी कंपनी द्वारा भराव क्षेत्र में जमा मिट्टी का सर्वे किया जा रहा है। गुरुवार को नेगडिय़ा क्षेत्र में टीम के साथ छातड़ी निवासी प्रधान मीणा पुत्र कंवर लाल द्वारा झगड़ा करने की पर पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

राजमहल. अजमेर संभाग के सबसे बड़े बीसलपुर बांध स्थल तक पहुंचने के लिए पर्यटकों व श्रद्धालुओं को हर वर्ष हादसों के साथ ही जोखिम भरा सफर पार कर बीसलपुर बांध व गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचना पड़ रहा है। हर वर्ष लाखों की संख्या में पहुंचते श्रद्धालुओं के साथ ही होते दर्जनों हादसों के बाद भी प्रशासन हादसों की रोकथाम को लेकर सतर्क नजर नहीं आता है।


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 स्थित अम्बापुरा पुनर्वास कॉलोनी से बीसलपुर चौराहे तक महज 12 किलोमीटर लम्बे सडक़ मार्ग पर पहुंचने के लिए पर्यटकोंं व श्रद्धालुओं को 550 से अधिक गड्ढों को पार कर एक घंटे से अधिक का समय नष्ट करना पड़ रहा है।

इसी प्रकार उक्त सडक़ मार्ग पर पडऩे वाले वाली अम्बापुरा कॉलोनी में करीब 200 मीटर दूरी तक, गांवड़ी गांव में लगभग 250 मीटर व रूपारेल गांव में करीब 100 मीटर की दूरी पर सडक़ मार्ग उखडऩे से डामर का नामोनिशान तक नहीं रहा है। उक्त मार्ग पर उखड़ी सडक़ की जगहों पर घाव पर मरहम लगाने के तौर पर डाली गई ग्रेवल में पत्थरों की मात्रा ने वाहन चालकों व राहगिरों की समस्या को ओर अधिक बड़ा दिया है।


चार जिलों से पहुंचते पर्यटक-
बीसलपुर बांध स्थल सहित गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही पवित्र दह में स्नान के लिए हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते है, जिसमें जयपुर को छोडकऱ अजमेर, कोटा, बूंदी,भीलवाड़ा जिलों के साथ ही देवली उपखण्ड के गांव व कस्बों से बांध तक पहुंचने के लिए एक मात्र यहीं सडक़ मार्ग मुख्य है।

यहां बारिश के दौरान उक्त सडक़ मार्ग पर वाहनों की कतार लगी रहती है। वहीं बीसलपुर में कार्तिक पूर्णिमा व बैसाखी पूर्णिमा को लगने वाले मेले के साथ-साथ हर माह की प्रत्येक अमावस्या, पूर्णिमा, सोमवार, चौदस,ग्यारस वश्रावण व भादवे में पूरे महिने श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।


दो हजार से दो लाख तक पहुंचती संख्या-
बीसलपुर में बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्र में गिरते झरनों, छाई हरियाली व बांध को निहारने के साथ-साथ दह के पानी में नौकायन का लुत्फ उठाने के साथ ही श्रावण मास में जलाभिषेक व हवन के लिए यहां रोजाना ही भीड़ रहती है, लेकिन रविवार व सोमवार को काफी भीड़ उमड़ती है।

यह संख्या रोजाना दो से तीन हजार को पार कर जाती है। इसी प्रकार अगर बांध का जलभराव पूर्ण होने पर बांध के गेट खोल दिए जाते है तो यह संख्या रोजाना एक लाख से दो लाख तक पहुंच जाती है।


इनका कहना है-
क्षतिग्रस्त सडक़ मार्ग की देखरेख की जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग की है। बनास मार्ग बंद होने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुख्य मार्ग से आवागमन चालु कर दिया जाता है।
वीएस सागर अधिक्षण अभियंता बीसलपुर बांध परियोजना देवली।

इनका कहना है-
बांध स्थल तक पहुंचने वाला मार्ग गड्ढ़ों में तब्दील है। इसी प्रकार बीसलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बीसलपुर बांध के साथ ही गांवड़ी पंचायत के अम्बापुरा कॉलोनी तक का इलाका आता है। ऐसे में बांध के साथ ही क्षतिग्रस्त मार्ग पर होती दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी भी पुलिस को सम्भालनी होती है। बद्री लाल यादव पुलिस चौकी प्रभारी बीसलपुर।

टोंक. शहर के रघुनाथजी मन्दिर बड़ा तख्ता में चल रहे श्रावण झुला महोत्सव की पूर्णाहुति पर बुधवार रात रघुनाथजी की झूला झांकी सजा जागरण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान ठाकुरजी के सावन झूलों के भजनों से श्रद्धालु भावविभोर हो गए। श्रावण एकादशी बुधवार को कांग्रेस नेता दिनेश चौरासिया परिवार की ओर से झूला महोत्सव में झांकी का आयोजन किया और रघुनाथजी की झांकी सजाई है।


शाम को आरती के साथ झांकी के दर्शनों का दौर शुरू हुआ और देर रात तक श्रद्धालुओं का झांकी के दर्शन करने आते रहे। गायक भगवान बोहरा, मुन्ना पेंटर, गुड्डा तिवारी, महेन्द्र बंसल, मोहन सोनी, बद्री सोनी, पूरण शर्मा, राजेन्द्र साहू आदि ने भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

रात 12 बजे श्रद्धालुओं ने आरती कर प्रसादी का वितरण किया। इस मौके पर दौलत सहाय, अन्नू पण्डित, श्रीकिशन, राजेन्द्र चौरासिया, सत्यनारायण चौरासिया, रामलाल हकीम, विष्णु गुप्ता, गोविंद गर्ग, राजेन्द्र माधो, गौरव सोनी, किशन सिंहल आदि मौजूद थे।


खुशहाली की कामना के लिए किसानों ने किया सहस्रघट
पारली. कस्बे के मोहल्ला जाटान स्थित भगवान भोलेनाथ के शिवालय में सहस्त्र घट का आयोजन हुआ। खेतों में अच्छी पैदावार के साथ समृद्धि व खुशहाली की कामना में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए किसानों द्वारा सहस्र घटाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पंडित सुरेश दाधीच, पंडित अमित शर्मा, पंडित अशोक दाधीच, पंडित महावीर शर्मा व पंडित दुर्गा शंकर शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रुद्राभिषेक संपन्न करवाया। बिल्व पत्र,हल्दी,चंदन, अक्षत व पुष्पों द्वारा भोलेनाथ का विधि विधान से पूजन किया गया।

अपने आराध्यदेव को जल चढ़ा कर प्रसन्न करने के लिए शिवभक्त बारी-बारी से शिवालय में आते रहे। शिव पंचायत की नयनाभिराम फूल बंगला झांकी सजाई। इस अवसर पर रोडू ,रिद्धकरण, हरिनारायण, छीतरमल अग्रवाल, सीताराम पाराशर, इन्द्र पाराशर, मुरली शर्मा, भैरों सिंह, रघुवीर स्वामी,जगदीश, रामजीलाल चौधरी, प्रेम देवी,सजना जांगिड़ आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

टोंक. महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति टोंक एवं जिला प्रशासन टोंक के संयुक्त तत्वावधान में सद्भावना सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए नशा मुक्ति रैली निकाली गई। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अनुराग गौतम ने बताया कि नशा मुक्ति रैली गांधी वाटिका बस स्टैंड से शुरू होकर छावनी चौराहा,पुलिस लाइन, बंबोर दरवाजा होती हुई घंटाघर स्थित गांधी पार्क पहुंची।

सद्भावना सप्ताह के तहत आयोजित रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा, उपखंड अधिकारी नित्या के.,सहायक जिला कलक्टर शिप्रा जैन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अनुराग गौतम व टोंक ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर रैली में सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के निदेशक नवल खान,जिला खेल अधिकारी राजनारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश जैन, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अपूर्व शर्मा समेत जिले भर के कर्मचारी सोशल वर्कर भी उपस्थित रहे। रैली का समापन गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर किया।


देवली. उपखण्ड स्तर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के तहत गुरुवार को नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। रैली को कार्यवाहक तहसीलदार ममता यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

नशा मुक्ति रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारम्भ होकर पेट्रोल पम्प चौराहे से होते हुए राजकीय महाविद्यालय के सामने से होकर चर्च रोड पर सीआईएसएफ के मुख्य गेट से गुजर कर वापस राउमाविद्यालय पहुंची।

रैली कार्यक्रम के प्रभारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया, राजकीय महाविधालय प्राचार्य बन्ना लाल वर्मा एवं राउमावि प्रधानाचार्य रमेश चंद मीणा,गांधी दर्शन समिति के संयोजक आकाश कंछल,पार्षद पवन सिंहल,मुकेश गर्ग उपस्थित रहकर रैली का आयोजन करवाया।इस दौरान रैली में नशा छोडऩे का संदेश आमजन को दिया गया।

निवाई. देश में नशामुक्ति को लेकर केंद्र और राज्य सरकार बहुत संवेदनशील है। वहीं गुरुवार को उपखंड प्रशासन द्वारा आयोजित नशा मुक्ति रैली में आयोजक ही नहीं आने से रैली नहीं निकल सकी। कला व संस्कृति विभाग के आदेशों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के तहत गुरुवार को नशा मुक्ति रैली का आयोजन प्रस्तावित था, लेकिन उपखंड अधिकारी व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकचंद मीणा एवं ब्लॉक के अधिकारियों के नहीं आने से सरकार के आदेश पर निकलने वाली नशा मुक्ति रैली नहीं निकल सकी।

कलक्टर के आदेशों पर समारोह समिति के संयोजक महावीर प्रसाद पराणा, सहसंयोजक बनवारीलाल यादव तथा बीसलपुर पेयजल परियोजना के सहायक अभियंता हरिसिंह तय समय से पूर्व गुरुवार को गांधी पार्क पहुंच गए, लेकिन करीब एक घंटे के इंतजार के बाद भी ब्लॉक के विभिन्न विभागों के अधिकारी रैली में शामिल होने के लिए नहीं आया। सभी अधिकारियों की इंतजार कर संयोजक सहसंयोजक व सहायक अभियंता ने प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

टोडारायसिंह. मौसम परिवर्तन के साथ उपखण्ड में मौसमी बिमारी बढऩे से सीएचसी परिसर में मरीजों की भीड़ बढऩे लगी है। इधर, कोरोना एडवायजरी की पालना को लेकर सीएचसी प्रशासन ने दवा वितरण काउंटर की संख्या बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि उपखण्ड में गत पखवाड़े में अतिवृष्टि के बाद अचानक मौसम परिवर्तन हुआ है।

दिन में तेज धूप व रात को सर्द दवा के बीच उपखण्ड में मौसमी बिमारी के मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। सीएचसी केन्द्र खुलते ही चिकित्सकों के यहां ओपीडी में मरीजों की कतार लग जाती है। खांसी, जुखाम, बुखार जैसी मौसमी बीमारी के अलावा अन्य मरीजों की भीड़ बढ़ रही है।

हालाकि पहले की अपेक्षा आधा दर्जन से अधिक चिकित्सकों की नियुक्ति होने से मरीजों को परेशानी नहीं है, लेकिन महिला व पुरुष वार्ड में दिन भरे रहते है। 50 बैड के सीएचसी वार्डों में 80 से 90 मरीज भर्ती किए जा रहे है।

इधर, ओपीडी में चिकित्सक प्रतिदिन 600 से 700 मरीजों की जांच कर परामर्श कर रहे है। सीएचसी में मरीजों की संख्या बढऩे से दवा वितरण केन्द्र पर भी कतार लगने लगी है। भीड़ नियंत्रण करने को लेकर सीएचसी प्रशासन ने दवा वितरण काउंटर की संख्या बढ़ाकर दो कर दी है, जिससे भीड़ नियंत्रण के साथ कोरोना एडवायजरी की पालना की जा सके।


सेवा की भावना से कार्य करे
मालपुरा. भाजपा की राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कार्यशाला गुरुवार को रेखा देवी मेमोरियल संस्थान अविकानगर के सभागार में हुई। अतिथियों ने भारत माता व मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रवज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की। मुख्य अतिथि विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सेवा की भावना से कार्य करने पर ही कोरोना जैसी बीमारी को दूर किया जा सकता है।

वहीं कार्यशाला को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने कहा कि युवाओं व देशवासियों में कोरोना के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए जिला स्तर तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चन्द्रवीर सिंह चौहान, पंचायत समिति प्रधान सकराम चोपड़ा, पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी, बूंदी जिला प्रभारी नरेश बंसल, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, प्रभु बाडोलिया, बीसीएमएचओ डॉ. संजीव चौधरी, डॉ. नासिर नकवी, एडवोकेट रवि कुमार जैन, ज्योति व्यास,आईटी प्रभारी लोकेश गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।

वहीं भाजपा की राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के जिला संयोजक डॉ. अंकित जैन ने कार्यशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले के समस्त 25 मंडलों में स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किए है। कार्यशाला में एडवोकेट राजकुमार जैन, पार्षद रमेश पारीक, सौरभ कनौजिया, कमलेश यादव, भाजयुमो टोंक शहर अध्यक्ष पंकज चावला, दीपक व्यास मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.