>>: Digest for August 21, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

हिण्डोली. क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती व खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने विद्युत निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर 2 घंटे तक धरना दिया। सुबह 10 बजे ग्राम चतरगंज, हिण्डोली, बरवास, धनपुरा सहित कई ग्रामीण जुलूस के रूप में विद्युत निगम कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीण कार्यालय के मेन गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कार्यालय के भीतर सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता विजेंद्र पहाडिय़ा सहित सभी कर्मचारी बैठे हुए थे। ग्रामीणों द्वारा ताला नहीं खोलने पर हिण्डोली पुलिस को सूचना दी। जिस पर तहसीलदार केसरी सिंह व थानाधिकारी मुकेश मीणा मय जाप्ता निगम कार्यालय पहुंचे। जहां पर तहसीलदार ने सहायक अभियंता से ग्रामीणों की बात करवाई, लेकिन बात नहीं बनी और ग्रामीण सक्षम अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। करीब 2 घंटे के बाद अधिशासी अभियंता आरके बैरवा मौके पर पहुंचे। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर बदलने के सहायक अभियंता को निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा नेता चंद्रप्रकाश गुंजल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, उपप्रधान मोरपाल गुर्जर, नितेश खटोड़, नरसिंह योगी आदि मौजूद रहे।
अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान
झालीजी का बराना. कस्बे सहित आसपास के गांवों में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है। उपभोक्ता रामबाबू मीणा, शिव प्रसाद योगी, भैरूलाल प्रजापत, धन्नालाल माली ने बताया कि बिजली नहीं आने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। लोगों के दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। इस संबंध में कई बार लाखेरी स्थित विद्युत निगम कार्यालय पर भी अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

नमाना. क्षेत्र में हो रहा अवैध खनन व परिवहन लोगों की जान पर बन रहा है। अवैध खनन कर रहे लोग ट्रकों में क्षमता से अधिक बड़े-बड़े पत्थरों को भरकर परिवहन कर रहे हैं। बीते रविवार रात को भी सडक़ पर चल रहे ओवरलोड ट्रक से पत्थर गिरने से तीन जनों की जान जाते-जाते बची।
गनीमत यह रही कि गिरा हुआ पत्थर सडक़ के बायीं ओर खाई में गिरा। जिससे ट्रक के पीछे चल रहे मोटरसाइकिल पर सवार तीन जने दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गए। हालात यह है कि ओवरलोड ट्रकों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले दिनों दिन बढ़ रहे हैं। कुछ महीने पहले भी नमाना बस स्टैंड पर ऐसे ही एक पत्थर लेकर जा रहे ओवरलोड ट्रक से पत्थर गिर गया था।

रात के अंधेरे में पहुंचाते हंै माल, जिम्मेदार नहीं देख रहे
गरड़दा क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है। रात के समय यहां से चोरी छुपे ट्रकों में ओवरलोड पत्थर भरकर कोटा व बूंदी पहुंचाया जाता है। वहीं सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही इलाके की सडक़ें ही क्षतिग्रस्त हो रही है। इससे ग्रामीणों में रोष है। नमाना उपसरपंच चंद्रवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि अवैध खनन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से उसका खमियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ट्रक से पत्थर बाहर गिरने से लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.