>>: Digest for August 21, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

भीलवाड़ा।
पुराने नोट औैर सिक्कों की खरीद व बिक्री के लिए ऑनलाइन ऑफर्स को लेकर रिजर्व बैंक के निर्देश पर बैंकों ने ग्राहकों को अलर्ट भेजा है। आरबीआई ने बैंकों को आदेश में कहा कि कुछ लोग रिजर्व बैंक का नाम औैर लोगो का गलत इस्तेमाल कर धोखेबाजी कर रहे हैं। इनसे सावधान रहें। झांसे में नहीं आए। बैंकों ने ग्राहकों को अलर्ट जारी कर कहा कि साइबर अपराधी फ्रॉड सेलिंग आफ ओल्ड करंसी एंड कॉइन के माध्यम से लोगों को फांस रहे हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहें। आरबीआई की ओर से किसी तरह का कमीशन, टैक्स औैर चार्ज नहीं लिया जाता है। इसके लिए किसी को अधिकृत नहीं किया गया है।
आरबीआई के नाम से फर्जी प्रपोजल वालों से सावधान रहें। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पुराने नोट औैर सिक्कों का फ्रॉड बिजनेस किया जा रहा है। पुराने सिक्कों औैर नोटों के बदले मोटी रकम मांगी जा रही है। फ्रॉडस्टर पुराने बैंक नोट्स औैर सिक्कों की खरीद बिक्री से जुड़े लेनदेन पर लोगों से फीस, कमीशन औैर टैक्स की मांग कर रहे हैं। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सोराज मीणा ने बताया कि आरबीआई किसी तरह का कमीशन, टैक्स औैर चार्ज नहीं लेता है। झांसे में नहीं फंसे औैर अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें। न अनजान व्यक्ति के खाते में पैसा जमा कराएं। मेल आईडी पर फर्जी लिंक आ रहे र्हं, जिन्हें न खोलें।

भीलवाड़ा।
रक्षाबंधन रविवार को मनाया जाएगा। शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। ग्रामीण क्षेत्रों से भी अच्छी खासी संख्या में लोग बाजार आए। आजाद चौक, सदर बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, पुराना भीलवाड़ा आदि जगहों पर कपड़ों से लेकर राखियों, मिठाइयों, पूजन सामग्री व नारियल की खूब खरीद हो रही है।
शहर के गोल प्याऊ चौराहा, बाजार नम्बर तीन, आजाद चौक समेत अन्य जगहों पर राखियों की स्टॉल्स हैं, जहां महिलाएं राखियां खरीदती दिखी। अलग डिजाइंस व स्टोनवर्क राखियां पसंद की जा रही हैं। बच्चों के लिए भी आकर्षक राखियां हैं। थोक व्यापारी ने बताया कि पिछले साल से खरीद ज्यादा है। इसकी वजह इस २ अगस्त से भीलवाड़ा का कोरोना मुक्त होना है।
लहरिया व वर्क साड़ी की मांग
ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे हैं। एक कपड़ा व्यवसायी ने बताया कि कुछ दिन से खरीदारी बढ़ी है। अभी लहरिया की मांग अधिक है। महिलाएं वर्क की साडि़यां भी पसंद कर रही हैं। इधर, मिठाइयों, नमकीन व नारियल की बिक्री भी बढ़ चुकी है। शहर के गिफ्ट्स शॉप्स पर भी तरह-तरह के गिफ्ट्स, काड्र्स, चॉकलेट पैक्स, सॉफ्ट टॉयज आदि की खरीद हो रही है।
सूखा मेवा महंगा तो घटाई मात्रा
ड्राय फ्रूट्स व्यापारी के अनुसार इन दिनों सूखे मेवे की मांग बढ़ी है। हालांकि कीमत बढऩे से लोगों ने मात्रा कम कर दी। कीमतें बढऩे का कारण अमरीका में कई खेतों में फसल को नुकसान हुआ है। भारत में ८० प्रतिशत बादाम अमरीका से आता है। अफगानिस्तान में तनाव का भी असर पड़ा है।

भीलवाड़ा।
जिले में 28 दिन बाद शुक्रवार को कोरोना ने फिर दस्तक दे दी। भीलवाड़ा के एक टेक्सटाइल उद्यमी की 11 साल की बेटी संक्रमित मिली। चिकित्सा विभाग ने उसे होम क्वारेंटीन कर दिया है। शुक्रवार को 747 सेम्पलों की जांक की गई थी। एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति भी मिला। उसे भी फिलहाल होम क्वारेंटीन कर दिया गया है।
आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि ११ साल की बालिका शास्त्रीनगर की रहने वाली है, लेकिन वह दो साल सेकपड़ा फैक्ट्री में ही बने मकान में रह रही है। यह बालिका अपने परिवार के साथ गत 14 अगस्त को उदयपुर गई। वहां से 16 अगस्त को शिकार बाड़ी गई, वहां से 17 अगस्त को भीलवाड़ा लौटे। बालिका की तबीयत ठीक नहीं होने पर परिवार के सदस्यों ने रेपिड एन्टीजन टेस्ट किया तो उसमें बालिका की रिपोर्ट सही नहीं आई तो तुरन्त ही 18 अगस्त को बालिका समेत अन्य सदस्यों की आरटीपीसीआर जांच करवाई। जांच में बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि तीन सदस्यों की निगेटिव रिपोर्ट आई है। परिवार के 7 सदस्यों को क्वारेंटीन कर दिया गया है। इन सभी की जांच 7 दिन बाद होगी। बालिका के कोरोना संक्रमित आने से फैक्ट्री कार्यरत 300 से अधिक श्रमिकों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की सख्त हिदायत दी गई है। हालांकि बालिका के परिवार के अन्य सदस्यों को कोविड का टीका लगा हुआ है।
गौरतलब है कि आखिरी बार गत 22 जुलाई को भीलवाड़ा में एक कोरोना संक्रमित मिला था, उसके बाद अब शुक्रवार को नया मरीज मिला। गत 2 अगस्त को एक भी एक्टीव केस नहीं होने से भीलवाड़ा कोरोना मुक्त हो गया था। चिकित्सा विभाग ने आमजन से पूरी सावधानी बरतने की अपील है।

भीलवाड़ा. कोरोना महामारी के कारण डेढ़ साल से कमाई की आस में बैठे रोडवेज के लिए त्योहारी सीजन नई उम्मीद लाया है। रक्षाबंधन, तीज और जन्माष्टमी तथा अन्य त्योहार पर कमाई की आस लिए रोडवेज प्रबंधन ने तैयारी शुरू की। वर्तमान में रोजाना ८५ प्रतिशत लोड फेक्टर आने से प्रबंधन खुश है। एक सप्ताह में रोडवेज की कमाई पचास प्रतिशत बढ़ गई है।

कोरोना की दूसरी लहर के बाद से रोडवेज की कमाई ठप पड़ी थी। पहले लॉकडाउन और उसके बाद शादियों में मेहमानों की निर्धारित संख्या के कारण रोडवेज का यात्रीभार न के बराबर था। इससे कमाई दूर रोडवेज के लिए कर्मचारियों की पगार और डीजल निकालना मुश्किल हो रहा था। इससे रोडवेज आम दिनों की तरह आधी कमाई भी नहीं कर पा रहा था। एक सप्ताह में भीलवाड़ा आगार की आय १२ लाख तक पहुंच गई है। हालांकि आम दिनों की आय १५ लाख तक पहुंच जाती है। रोडवेज बस स्टैण्ड पर शुक्रवार को दिनभर यात्रियों की रेलमपेल नजर आई। कई बसें ओवरलोड गुजरी। टिकट खिड़कियों पर यात्रियों की कतार नजर आई।

कोरोना को मत भूलो, गलती पड़ सकती भारी
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार के साथ आमजन आशंकित है। एेसे में रोडवेज प्रबंधन कमाई के फेर में अब भी लापरवाही बरत रहा है। गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित संख्या से ज्यादा यात्रियों को नहीं बैठाया जा सकता। जबकि कई बसें ओवरलोड होकर यात्री खड़े होकर यात्रा कर रहे है। इन्हें रोकने की परिचालक जहमत नहीं उठा रहे। कोरोना को देखते हुए यह गलत है।

वर्जन
त्योहार पर अच्छी आय की उम्मीद है। रक्षाबंधन को देखते हुए यात्रीभार अच्छा चल रहा है। लोड फेक्टर ८५ प्रतिशत तक पहुंच गया है।
- अनिल पारीक, मुख्य प्रबंधक, भीलवाड़ा आगार

...........
फैक्ट फाइल

८५ प्रतिशत
लोड फैक्टर

१२ लाख
रोजाना हो रही आय

१०५ बसें
बेड़े में शामिल

३ दिन
कमाई की उम्मीद

भीलवाड़ा. हनुमाननगर क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित सीआईएसएफ रिजर्व बटालियन परिसर में शुक्रवार शाम को छह साल के बालक की वाटर हॉर्वेस्टिंग के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
थानाप्रभारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि पटना (बिहार) निवासी शौर्य सिंह पुत्र सुमनजीत सिंह देवली स्थित रिजर्व बटालियन में मामा प्रेमसिंह के पास आया था। प्रेमसिंह बटालियन में प्लम्बर का कार्य करता है। शाम को शौर्य खेलते समय छठी रिजर्व बटालियन के परिसर स्थित वाटर हार्वेस्टिंग के गड्ढे में गिर गया। इससे वह डूब गया। हादसे का पता चलने पर आनन-फानन में बालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। उसे देवली अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। उसका शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

भीलवाड़ा. रक्षाबंधन पर सरकार ने आधी दुनिया को रोडवेज में मुफ्त सफर करने का तोहफा दिया है। महिलाएं शनिवार आधी रात से सफर कर सकेंगी। सरकार की घोषणा को देखते हुए भीलवाड़ा आगार प्रबंधन ने बीस अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। आगार के मुख्य प्रबंधक अनिल पारीक ने बताया कि शनिवार रात बारह बजे से रविवार रात बारह बजे तक रोडवेज में महिलाएं, युवतियां और बालिकाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकती है। वॉल्वो को छोड़कर रोडवेज की सभी बसों में महिलाएं सुविधा का लाभ ले सकती है। इसके लिए बुकिंग खिड़की से जीरो राशि का टिकट लेना होगा। राजस्थान की सीमा में किसी भी जिले में महिलाएं रोडवेज में जा सकती है। भीलवाड़ा आगार में इस समय १०५ बसों का बेड़ा है। इसके अतिरिक्त भी बीस बसों की व्यवस्था की है। जिस रूट पर यात्री भार ज्यादा होगा। वहां पर अतिरिक्त बसों को रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए चालक और परिचालकों को पाबंद किया है कि वो महिलाओं से टिकट की राशि नहीं लेवें।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.